डाटा एंट्री ऑपरेटर हिंदी में – योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, कॉलेज एवं फीस | data entry operator in hindi

data entry operator in hindi | डाटा एंट्री ऑपरेटर हिंदी में : आज के समय में कंप्यूटर से संबंधित जॉब के बारे में बात करें तो सबसे अच्छी जॉब डाटा एंट्री ऑपरेटर है जिसका काम विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण फाइल एवं डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर के अंदर व्यवस्थित रूप से सेव करके रखना होता है.

अगर आपका भी सपना एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने का है तो आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर के बारे में संपूर्ण जानकारी पता होनी चाहिए. अधिकांश लोग इस जॉब को पसंद करते हैं जिसके कारण वह डाटा एंट्री कोर्स करके एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करते हैं.

data entry operator in hindi , डाटा एंट्री ऑपरेटर हिंदी में

हमने आज इस लेख के माध्यम से data entry operator in hindi के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है जिन भी विद्यार्थियों के मन में डाटा एंट्री ऑपरेटर से संबंधित कोई सवाल होगा आज इस लेख के माध्यम से उन सभी सवालों के जवाब क्लियर हो जाएंगे.

क्योंकि इस लेख मैं आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है, डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने, एक डाटा ऑपरेटर की क्या जिम्मेदारियां होती है तथा डाटा एंट्री बनने के नुकसान व फायदे आदि चीजों के बारे में जानकारी देंगे तो चलिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हैं.

data entry operator in hindi | डाटा एंट्री ऑपरेटर हिंदी में

डाटा एंट्री ऑपरेटर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो व्यक्ति कंप्यूटर में डाटा यानी की सूचना को इनपुट करता है इस काम के लिए वह विभिन्न प्रकार की इनपुट डिवाइस हो का उपयोग करता है इनपुट डिवाइस के अंतर्गत Keyboard, Scanner, Barcode Reader and OMR जैसे उपकरण शामिल है.

अगर आप भी डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड और इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए इसके बाद आप यह नौकरी बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं.

डाटा क्या है?

इनपुट डिवाइस के माध्यम से कंप्यूटर में दर्ज की गई कोई भी चीज डाटा कहलाती है इसलिए कहा जाता है कि कंप्यूटर की भाषा में हर उस एंट्री को डाटा कहते हैं जिसे कीबोर्ड, माउस आदि जैसे इनपुट डिवाइसों की सहायता से कंप्यूटर पर दर्ज किया जाता है अर्थात जैसे आप कीबोर्ड की सहायता से कंप्यूटर पर किसी चीज को टाइप करते हैं तो आपने जो शब्द टाइप किए हैं वह शब्द डाटा कहलाते हैं.

computer

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए योग्यता

डाटा एंट्री बनने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य होता है जैसे-

  1. उम्मीदवार को किसी भी विषय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  2. स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है.
  3. डाटा एंट्री ऑपरेटर पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 – 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  4. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार ऑन की आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने ?

अगर आपका सपना डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने का है तो इसके लिए यहां पर आपको क्रमबद्ध तरीके से स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है अगर आप नीचे बताया गया सभी चरणों को फॉलो करते हैं तो आप डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने इसके बारे में समझ जाएंगे. और यहां पर बताई गई सभी बातों का पालन करने पर आप एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते हैं.

1. 10वीं और 12वीं कक्षा पास करें.

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको सबसे पहले 10वीं और 12वीं कक्षा अच्छे मार्क के साथ पास करना जरूरी होता है.

2. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करें.

कभी-कभी डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाती है लेकिन यह मांग नौकरी देने वाली कंपनी के ऊपर निर्भर करती है इसलिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होगी.

3. कंप्यूटर के विषय में जानें.

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने की खातिर सबसे खास बात क्या है कि आपके अंदर कंप्यूटर के बारे में अधिक ज्ञान होना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसी नौकरी है जिसमें सभी काम कंप्यूटर के द्वारा ही किए जाते हैं आपको कंप्यूटर के अंदर MS Office जिसके अंदर कुछ सॉफ्टवेयर मौजूद होते हैं.

जैसे कि MS Word, PowerPoint, Excel आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा इसके अलावा आपको Internet, Google Doc, Google Sheet तथा PDF आदि चीजों की भी जानकारी रखना आवश्यक है.

4. भाषा पर अच्छी पकड़ बनाएं.

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में अच्छी पकड़ होनी चाहिए लेकिन कंप्यूटर पर अधिकतर कार्य इंग्लिश भाषा में ही किए जाते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा आपको इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है.

5. टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए.

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को टाइपिंग करने में तेज होना चाहिए क्योंकि इस काम को करने के लिए टाइपिंग स्पीड बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर हम टाइपिंग स्पीड की बात करें तो विद्यार्थियों को कम से कम 1 मिनट में लगभग 40 शब्द टाइप करने चाहिए.

computer

 

6. डाटा एंट्री कोर्स करें.

एक डाटा एंट्री ऑपरेटर का पद हासिल करने के लिए उम्मीदवार को डाटा एंट्री कोर्स करना आवश्यक है आप इस कोर्स को सरकारी व प्राइवेट दोनों संस्थाओं से कर सकते हैं बस फर्क इतना है कि सरकारी संस्थानों में कम फीस तथा प्राइवेट संसाधनों में अधिक फीस देनी पड़ती है.

यहां पर आपको कुछ जरूरी डाटा एंट्री कोर्स के बारे में बताया गया है. जिनका अध्ययन करने के बाद आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लायक हो जाएंगे.

  • Certificate in Modern Office
  • Certificate in Data Entry Operator
  • Internet Technology Course
  • Certificate in Office Assistance cum Computer Operator

7. डॉक्यूमेंट को स्कैन करना तथा ईमेल भेजना

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने वाले उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट को स्कैन करना, ईमेल भेजना तथा इसके साथ-साथ इंटरनेट के विषय में संपूर्ण जानकारी रखना आवश्यक है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर की जिम्मेदारियां

अगर आप भी एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो डाटा एंट्री ऑपरेटर को बहुत से कार्य होते हैं जिनको पूरा करना या संभालना उनकी जिम्मेदारी होती है यहां पर हमने डाटा एंट्री ऑपरेटर की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी है कि एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को कौन-कौन सी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है.

  1. एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को ग्राहकों के द्वारा उपलब्ध किया गया डाटा को टाइप करना होता है.
  2. डेटा एंट्री ऑपरेटर की मुख्य जिम्मेदारी यह होती है कि उसे keyboard, data recorder या optical scanner का उपयोग करके डेटा को पेपर प्रारूप से कंप्यूटर फ़ाइलों में ट्रांसफर करना होता है.
  3. इसके अलावा ऑपरेटर को बिना किसी गलतियों के बड़ी सी बड़ी संख्या में आंकड़ों वाली Spreadsheet तैयार करनी होती है इसके लिए आपको एक्सेल का ज्ञान होना जरूरी है.
  4. डाटा एंट्री ऑपरेटर को कंप्यूटर पर मौजूद डाटा को अपडेट करना होता है तथा प्रतिदिन डाटा को संरक्षित करने के लिए बैकअप लेना आदि करना होता है
  5. डाटा एंट्री ऑपरेटर की जिम्मेदारी डाटा को स्रोत दस्तावेजों से तुलना कर सत्यापित करना होता है.
  6. इसके अलावा एक ऑपरेटर को यह सुनिश्चित करना रहता है की डाटा कंप्यूटर में दर्ज करने के पश्चात कागजी डाटा को व्यवस्थित तथा क्रमबद्ध किया है या नहीं. यह डाटा एंट्री ऑपरेटर की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी

यहां पर आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए प्रवेश लेने के लिए कुछ टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी दी गई है आप अपने मुताबिक किसी भी यूनिवर्सिटी से डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए प्रवेश ले सकते हैं.

Indian InstituteCity
St. Xavier’s CollegeMumbai
RIMT UniversityPunjab
Lovely Professional UniversityJalandhar
Jai Hind CollegeMumbai
Indian Academy Degree CollegeBangalore
Garden City UniversityBangalore
Devbhoomi Institute of Management StudiesDehradun
ASM College of SciencePune
Arihant Institute GroupPune
Amity UniversityMumbaiMumbai

भारतीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में यहां पर बिंदुओं के माध्यम से बताया गया है आप इन सभी चरणों को फॉलो करके यूनिवर्सिटी में डाटा एंट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको चुनी गई यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पंजीकृत करना होगा.
  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद वहां पर आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा जिसमें आपको अपना नाम और पासवर्ड डालना होगा.
  3. उसके बाद वेबसाइट में साइन इन करने के बाद आप अपने मनपसंद कोर्स का चयन करें.
  4. फिर वहां पर आपको शैक्षिक योग्यता, वर्ग तथा व्यक्तिगत जानकारी आदि के साथ आवेदन फार्म को भरना है.
  5. आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करें.
  6. इसके अलावा यदि उसे यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है तो पहले आपको प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना है.
  7. फिर रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें क्योंकि प्रवेश परीक्षा में आए अंकों के आधार पर ही आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी.

आवेदन फॉर्म जमा करने के साथ-साथ कुछ दस्तावेज जमा किए जाते हैं उन्हें दस्तावेजों के बारे में यहां पर आपको बताया गया है.

  • Scanned passport copy
  • Official academic transcripts
  • IELTS or TOEFL, required test scores
  • Professional/Academic LORs
  • S.O.P.
  • A passport and student visa
  • Essay (if required)
  • Portfolio (if required)
  • Updated CV/Resume
  • Bank details

सर्वश्रेष्ठ डाटा एंट्री नौकरियां

दोस्तों हमने यहां पर डाटा एंट्री नौकरियों के बारे में जानकारी दी है यह उसे तरह की नौकरियां हैं जिसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस आपको ग्राहक के द्वारा दी गई सारी जानकारी को MS Word, MS Excel, Notepad, PDF आदि के फॉर्म में इनपुट करना होता है.

computer

आप इन सभी कामों को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह आपके लिए बहुत ही अच्छी और आरामदायक नौकरियां है.

  1. Captcha entry job
  2. Basic typing job
  3. Copy paste
  4.  Medical coding
  5. Email processing
  6. Fill out the survey form
  7. Payroll data entry operator
  8. Catalog Data Entry Operator
  9. Content Writing,
  10. Audio To Text
  11. Captioning
  12. Copy and Paste Job
  13. Formatting And Editing Jobs

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के फायदे

अगर आप एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बनते हैं तो इसके कई सारे फायदे होते हैं जैसे.

  1. यह एक ऐसी नौकरी है जो आपको अपने कार्यक्रम के मुताबिक काम करने की सुविधा प्रदान करती हैं.
  2. अगर आपकी कंप्यूटर पर टाइप करने की स्पीड अच्छी है तो आप डाटा एंट्री जॉब करके अधिक पैसा कमा सकते हैं.
  3. अगर आप एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करते हैं तो आप अपने कंप्यूटर कौशल, संख्यात्मक तथा साक्षरता कौशल में सुधार करते हैं और ये सभी कौशल आपके उज्जवल भविष्य में एक नए करियर की शुरुआत करने में मदद करेंगे.

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के नुकसान

जाहिर सी बात है अगर किसी चीज में फायदा होता है तो उसमें कोई ना कोई नुकसान भी अवश्य होता है डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में यहां पर बताया गया है.

Computer

  1. डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी में बार-बार वही काम को एक लंबे समय तक बैठकर करना होता है जिसके कारण यह काम उबाऊं लगने लगता है.
  2. डाटा एंट्री ऑपरेटर से एक नुकसान यह है कि इसमें काम करना तो आसान है लेकिन वेतन अच्छा नहीं मिलता है.

FAQ: data entry operator in hindi

डाटा एंट्री के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

डाटा एंट्री के लिए उम्मीदवार को आईटीआई द्वारा संचालित स्टेनोग्राफर या डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करना पड़ता है क्योंकि यह कोर्स करने से इस फील्ड में नौकरी मिलने के अधिक मौके उपलब्ध रहते हैं.

डाटा एंट्री में क्या क्या सिखाया जाता है?

डाटा एंट्री के अंतर्गत विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है तथा इसके साथ-साथ विद्यार्थी कंप्यूटर ऑपरेट करना भी सीख जाते हैं इसके अलावा इस कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल, पावरप्वाइंट, टैली एकाउंटिंग जैसे आवश्यक सॉफ्टवेयर की जानकारी मौजूद है. 

सरकारी नौकरी के लिए टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

अगर आप एक सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और इसके लिए टाइपिंग स्पीड के बारे में जानना चाहते हैं तो टाइपिंग टेस्ट में पास होने के आपको अंग्रेजी टाइपिंग में 1 मिनट में लगभग 35 शब्द टाइप करने आना चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा की इस लेख में data entry operator in hindi के बारे में विस्तृत रूप से ज्यादा से ज्यादा जानकारी शेयर की गई है जिसमें हमने आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या होता है, डाटा क्या है, डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने, डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए योग्यता तथा डाटा एंट्री बनने के फायदे व नुकसान तथा इसके साथ-साथ कुछ भारतीय यूनिवर्सिटी के बारे में बताया है.

अगर आप लोगों ने हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो डाटा एंट्री ऑपरेटर से संबंधित आपके मन में जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा. धन्यवाद!

Leave a Comment