sabse best computer course | सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स : दोस्तों टेक्नोलॉजी के इस विशाल युग में कंप्यूटर की जानकारी होना सिर्फ महत्वपूर्ण ही नहीं बल्कि यह हमें रोजी-रोटी कमाने का भी अवसर प्रदान करता है जैसे आप एक अच्छे वेब डेवलपर बनाकर वेबसाइट बना सकते हैं या फिर ग्राफिक डिजाइनर के रूप में सपनों की दुनिया का आविष्कार कर सकते हैं.
ऐसे बहुत से कोर्स हैं जिन्हें करके आप अलग-अलग ज्ञान अर्जित कर सकते हैं और अपने क्षेत्र के महारथी अर्जुन बन सकते हैं लेकिन इतने सारे विकल्पों के बीच आपके लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स सबसे उपयुक्त और सही होगा इसकी जानकारी प्रत्येक इच्छुक उम्मीदवार को नहीं होती है तो उन्ही इच्छुक और टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखने वाले उम्मीदवारों के लिए हमारा यह लेख उपस्थित है.
हमारा यह लेख आपकी इसी दुविधा को दूर करेगा यहां पर आपको उपलब्ध सभी सर्वोत्तम कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानकारी मिलेगी उनकी झलक दिखलाएंगे और साथ में यह भी बताने का प्रयास करेंगे कि आप अपनी रुचि और करियर लक्ष्य के अनुसार कौन सा कोर्स चुने कौन सा कोर्स आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प होगा तो चलिए आज के लिए को शुरू करते हैं और sabse best computer course के बारे में जानते हैं।
sabse best computer course | सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स
दोस्तों यह सवाल तो सभी विद्यार्थियों का होता है की सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन सा है ताकि वह अभी से कोई बेस्ट कंप्यूटर कोर्स करके अपने भविष्य को बेहतरीन बना सके इसीलिए यहां पर हमने कुछ सर्वश्रेष्ठ और सबसे ज्यादा मांग किये जाने वाले कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया है तो आईए जानते हैं कि वह कंप्यूटर कोर्स कौन से हैं तथा उनकी विशेषताएं क्या है.
1. Diploma in Computer Science
दोस्तों प्रथम नंबर पर आता है हमारा डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस यह एक सबसे अधिक मांग वाला कंप्यूटर कोर्स है इसे करने के पश्चात विद्यार्थी अलग-अलग कंपनियों में अच्छी खासी सैलरी के साथ नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसमें विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रोग्रामिंग और हार्डवेयर जैसी चीजे सिखाई जाती हैं.
यह भी पढ़े- कंप्यूटर विज्ञान ऑनलाइन डिग्री क्या है? प्रकार ,लाभ और करियर | Online degree in computer science
2. एनिमेशन और VFX कोर्स
सुनने में अजीब लगने वाला एनीमेशन और वीएफएक्स कंप्यूटर कोर्स. दोस्तों आज के समय में बच्चे और बड़ों को एनीमेशन बहुत ही अधिक पसंद आता है तथा फिल्म इंडस्ट्री में भी इसका अधिक उपयोग किया जाने लगा है इसीलिए यदि आप एनीमेशन के शौकीन है.
या फिर आपका दिमाग क्रिएटिव है तो फिर आप इस कोर्स को कर सकते हैं तथा इसे करने के पश्चात आप फिल्म जगत में एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं यह कोर्स छोटे समय में 5 महीने का और इसका डिप्लोमा 3 वर्ष का होता है.
3. Mobile App Development
दोस्तों मार्केट में Mobile App Development की मांग सबसे अधिक है आप React Native or Flutter जैसे frameworks का उपयोग करके Android और iOS एप्लीकेशन बना सकते हैं तथा इन्हें लॉन्च कर सकते हैं यह कोर्स तीन माह से लेकर 1 साल का होता है.
4. टैली कोर्स
टैली का कोर्स भी सबसे अधिक डिमांड वाले कोर्स में से सर्वश्रेष्ठ नंबर पर आता है क्योंकि इसमें विद्यार्थियों को अकाउंट और हिसाब किताब के बारे में ज्ञान दिया जाता है इसे हम एक तरीके से अकाउंट सॉफ्टवेयर भी कर सकते हैं इस कोर्स के अवधि 3 से 4 महीने के बीच में होती है इसे करके विद्यार्थी अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर स्थापित कर सकता है.
अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े- टैली कोर्स क्या है? – कैसे करे? योग्यता, अवधि, फीस और पाठ्यक्रम | tally course in hindi
- टैली कोर्स क्या है? – फायदे ,सिलेबस ,करियर और योग्यता | Tally Course
- टैली कोर्स जॉब सैलरी – योग्यता, सैलरी, काम व तजुर्बा संपूर्ण जानकारी | Tally course job salary – tally course salary
- टैली कंप्यूटर कोर्स सिलेबस – सिलेबस ,योग्यता और सैलरी | tally computer course syllabus
- टैली कंप्यूटर कोर्स हिंदी में – क्या है और कैसे करे? योग्यता ,सिलेबस ,सैलरी और फीस | tally computer course in hindi
5. वेब डिजाइनिंग
लगातार टेक्नोलॉजी के विस्तार से मार्केट में वेब डिजाइनर की मांग में वृद्धि आई है जो विद्यार्थी बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी करना चाहते हैं वेब डिजाइनर बनना चाहते हैं वह विद्यार्थी वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं इसमें विद्यार्थियों को PHP, HTML, JavaScript coding languages आदि का ज्ञान दिया जाता है इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है और इसे विद्यार्थी छोटे समय में 3 से 6 महीने के अंदर भी पूर्ण कर सकते हैं.
6. Diploma in IT
जो विद्यार्थी कंप्यूटर के विशेषज्ञ बनाना चाहते हैं वह डिप्लोमा इन आईटी का कोर्स कर सकते हैं क्योंकि आज के समय और आने वाले भविष्य में यह सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला कंप्यूटर कोर्स है और इसकी डिमांड भी मार्केट में अधिक है और इसकी अवधि भी मात्र 3 वर्ष की है इसे करने के पश्चात विद्यार्थी कंप्यूटर का मास्टर बन जाता है.
7. Software Engineering
यदि आप कोई कंप्यूटर कोर्स करके अधिक सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं यह एक आईटी ब्रांच के अंतर्गत आने वाला कोर्स है जिसमें आपको HTML, JAVA, PHP, C/C++, Python जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अध्ययन करना होता है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार सॉफ्टवेयर बनाना और उसकी टेस्टिंग करके मेंटेन करना होता है.
सर्वश्रेष्ठ Professional कंप्यूटर कोर्स
यदि कोई विद्यार्थी कक्षा 12 पास करने के पश्चात कोई सर्वश्रेष्ठ प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहता है तो वह कौन सा कंप्यूटर कोर्स है उन्हें हमने यहां लिस्ट के माध्यम से बताया है.
- Artificial Intelligence
- Cloud Computing
- Cybersecurity
- Internet of Things (IoT)
- Machine Learning
- Data Analytics
- Web designing
- tally course
- software development course
- programming language course
- Graphic Designing Course
- digital marketing course
- Cyber Security Course and
- Computer Networking Course
- computer hard maintenance
- VFX & Animation
- basic computer course
- app development course
12वीं के बाद सबसे बेहतरीन डिग्री कंप्यूटर कोर्स
कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जो कक्षा 12 पास करने के बाद कोई बेस्ट कंप्यूटर की डिग्री वाला कोर्स करना चाहते हैं तो वह कौन से कोर्स है जिन्हें विद्यार्थी कक्षा 12 पास करने के बाद डिग्री के रूप में कर सकता है उनकी लिस्ट नीचे दी गई है.
- Bachelor of Technology ( B.Tech ) in Computer Science
- Bachelor of Science ( B.Sc. ) In IT and
- Bachelor of Science ( B.Sc. ) In Computer Science
- Bachelor of Engineering
- Bachelor of Computer Applications ( BCA )
12वीं के बाद कंप्यूटर में सबसे अच्छा मास्टर कोर्स
यहां पर कक्षा 12 पास करने के बाद विद्यार्थी द्वारा किए जाने वाले सबसे अच्छे मास्टर कंप्यूटर कोर्स की लिस्ट दी गई है.
- Information Technology में डिप्लोमा
- सीएडीडी में सर्टिफिकेट कोर्स
- वेब डेवलपमेंट में डिप्लोमा
- डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा
- कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा
- ऑफिस ऑटोमेशन में डिप्लोमा
- ई-कॉमर्स डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स
FAQ: sabse best computer course
कंप्यूटर कोर्स करने में कितना खर्च आता है?
कंप्यूटर कोर्स करने में कितना समय लगता है?
सबसे ज्यादा डिमांड वाले कंप्यूटर कोर्स कौन से हैं?
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने आपको sabse best computer course के बारे में जानकारी दी है जिसमें हमने कुछ बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स के बारे में विस्तार से और अन्य कंप्यूटर कोर्स के बारे में भी बताया है और यह भी जानकारी दी है कि 12वीं करने के पश्चात आप कौन से डिग्री कंप्यूटर कोर्स और मास्टर कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए लाभकारी और सहायक साबित हुआ होगा इसे पढ़कर भविष्य में आप अपने लिए एक बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स का चयन कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं.