यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें? – स्टेप बाय स्टेप गाइड – सिलेबस ,आवेदन ,और एग्जाम पैटर्न  | up police ki taiyari kaise kare ?

up police ki taiyari kaise kare ? | यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें ?: इस लेख के माध्यम से आप लोगों को up police की तैयारी कैसे करना होता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे लेख में बताई जाएगी. जैसा की up police तैयारी कर रहे हर विद्यार्थी को पता होना चाहिए कि यूपी पुलिस में भर्ती लेने के लिए उसे बहुत ज्यादा परिश्रम करना होता है.

उसे लिखित परीक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करनी होती है तथा वह सोचते हैं कि कब up police की भर्ती आए और वह उसके आवेदन के लिए अप्लाई कर सके. इसके लिए वह पहले से ही तैयार रहना चाहते हैं और वह अक्सर पूछा करते हैं यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें ? परन्तु जब वह पूर्ण रूप से तैयार हो जाते हैं तब यूपी पुलिस की भर्ती निकलने पर वह आवेदन कर देते हैं .

जिन उम्मीदवारों का सपना होता है up police में नौकरी करने का वह पहले से ही पूर्ण रूप से तैयार रहते हैं.

यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें, up police ki taiyari kaise kare 2023, यूपी पुलिस की तैयारी कैसे की जाती है, यूपी पुलिस तैयारी, पुलिस की तैयारी कैसे की जाए, यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें, up police ki taiyari kaise kare in hindi, mp police ki taiyari kaise kare in hindi, up police ki taiyari kaise karen, यूपी पुलिस की तैयारी घर पर कैसे करें, up police ki taiyari kaise kare, up पुलिस की तैयारी कैसे करे, up police ki taiyari ke liye best book, delhi police constable 2023 ki taiyari kaise kare, पुलिस की तैयारी कैसे की जाती है, पुलिस की तैयारी कैसे किया जाता है,

तथा जैसे ही यूपी पुलिस की भर्तियां निकलती हैं वैसे ही फॉर्म को अप्लाई कर देते हैं वह चाहे up police हो या फिर अन्य कोई परीक्षा हो इसके लिए आपको पूर्ण रूप से तैयार होने की आवश्यकता होती है. यदि आप किसी भी परीक्षा को बिना तैयारी के देते हैं तब आपको उसके बेहतर रिजल्ट बिल्कुल भी नहीं दिखाई देंगे इसलिए आपको परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है .

 यूपी पुलिस में भर्ती के लिए आप कैसे जा सकते हैं तथा फिजिकल टेस्ट की तैयारी आपको कैसे करनी है ? इसके बारे में आपको विस्तार से बताया जाएगा साथ ही आपको दौड़ के लिए क्या करना होगा.

दौड़ने की समय सीमा तथा up police में दौड़ने की कितनी निश्चित समय सीमा होती है ? इसके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी तथा परीक्षा पास करने के लिए आपको किन चीजों का ध्यान रखना है यह भी बताया जाएगा और कुछ विशेष निर्देश है.

जो उम्मीदवारों को पूर्ण रूप से ध्यान देने योग्य होते हैं तो अगर आप भी जानना चाहते है यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें? के बारे में तो आप हमारे इस लेखक को अंत तक अवश्य ही पढ़ें. इसमें आपको यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करनी है और किस तरह से करनी है इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है. 

यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें ? | up police ki taiyari kaise kare ?

यह अलग-अलग राज्यों में निकलने वाली पुलिस विभाग भर्तियाँ  होती हैं इसमें कई सारे पद होते हैं और हर साल प्रत्येक पद पर भर्तियां निकाली जाती हैं. प्रत्येक पदों पर निकलने वाली भर्ती के बारे में आधिकारिक सूचना संबंधित पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है तथा अलग-अलग पोस्ट पर भर्ती  के लिए अलग-अलग तरह की परीक्षाओं को संचालित किया जाता है .

उस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार का चयन आसानी से पुलिस में हो जाता है.

police

इन पुलिस विभाग में होने वाली भर्तियों में परीक्षा लिखित परीक्षा होती है तथा इसके साथ शारीरिक दक्षता की भी परीक्षा की जाती है क्योंकि यह करना बहुत आवश्यक होता है. इससे यह पता चलता है कि उम्मीदवार पुलिस की नौकरी के लिए योग्य है या नहीं इसके बाद फिजिकल टेस्ट होता है जिसमें उम्मीदवार को अपनी शारीरिक स्वास्थ्य का टेस्ट देना होता है पुलिस की तैयारी कैसे करनी है?

यह आपको इस लेख में विस्तार पूर्व बताया जाएगा परंतु संपूर्ण निर्भरता उम्मीदवार के ऊपर होती है क्योंकि तैयारी करना है या नहीं यह उसी के ऊपर निर्भर होता है इसके लिए उम्मीदवारों को विशेष ध्यान देना होता है. यदि उम्मीदवार up police की तैयारी करना चाहता है तो उसे परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी और वह up police की तैयारी के लिए किसी कोचिंग संस्थान की मदद ले सकता है.

अन्यथा वह अपने notes book को तैयार करके उनकी मदद से up police की तैयारी कर सकता है यदि उम्मीदवार किस कोचिंग संस्थान से यूपी पुलिस की तैयारी नहीं करना चाहता है तो वह अपने पास उपलब्ध फोन का इस्तेमाल कर सकता है.

police

फोन की मदद से वह youtube पर यूपी पुलिस से संबंधित चैनल को सर्च करके उसे पढ़ाई कर सकता है और पढ़ाई के दौरान कुछ notes भी बनाने अनिवार्य होते हैं.

क्योंकि किसी भी विषय की पढ़ाई करते समय यदि आप उसकी नोट्स बुक तैयार कर लेते हैं तब आपको तैयारी करने में मदद मिलती है किस आप लिखा हुआ भूल नहीं पाएंगे और लंबे समय तक आपको याद रहेगा तो आप इस तरह से up police की तैयारी कर सकते हैं.

1.सामान्य ज्ञान
2.सामान्य विज्ञान
3.भारत का इतिहास
4.    भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
5.भारतीय संविधान
6.वाणिज्य एवं व्यापार
7.भारतीय कृषि
8.जनसंख्या
9.भारत/विश्व का भूगोल
10.पर्यावरण एवं नगरीकरण
11.प्राकृतिक संसाधन
12.Uttar Pradesh की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
13.Uttar Pradesh में राजस्व , पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
14.Uttar Pradesh में राजस्व , पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्थामानवाधिका
15.भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
16.आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
17.विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
18.(संगठन): राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय
19.राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषय
20.पुरस्कार और सम्मान
21.GST: वस्तु एवं सेवाकर
22.साइबर काइम
23.देश / राजधानी / मुद्रायें
24.अनुसंधान एवं खोज
25महत्वपूर्ण दिवस
26.सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
27.पुस्तक और उनके लेखक

यूपी पुलिस की तैयारी के लिए कुछ महत्वूर्ण निर्देश

जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस की तैयारी करना चाहते हैं या फिर कर रहे हैं उन्हें यूपी पुलिस द्वारा निर्धारित कुछ महत्वपूर्ण निर्देशों का ध्यान रखना जरूरी होता है जो कि आपको नीचे कुछ इस प्रकार बताए गए हैं-

  • यूपी पुलिस का जो भी पाठ्यक्रम सिलेबस है उसे आपको अच्छे से तैयार कर लेना है.
  • उसके बाद पिछले वर्ष हुए अप पुलिस के परीक्षा में जो सवाल पूछे गए हैं उनको अच्छी तरह से ध्यानपूर्वक अभ्यास करके देख लेना है .
  •  नियमित रूप से समय का पालन करते हुए सारणी के अनुसार पढ़ना होता है.
  •  जो भी उम्मीदवार है जो अप पुलिस में आवेदन करना चाहता है तो तैयारी करना चाहता है उसको अपने समय पर तैयारी करने के साथ समय को ध्यानपूर्वक देखते हुए पढ़ना होगा.
  •  एक टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करना होगा तथा साथ ही यह भी ध्यान देना होगा कि कौन सा सिलेबस को कब और कैसे पढ़ना है.
  • जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस की तैयारी करना चाहता है उसे या विशेष रूप से पता होना चाहिए कि उसके शारीरिक और मानसिक संतुलन एकदम ठीक होना चाहिए.
  • वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होना चाहिए इसके लिए उम्मीदवार को रोजाना दौड़ करना चाहिए तथा योगासन करना चाहिए.

इन निर्देशों का ध्यान में रखते हुए अपने कार्य में लगे रहना है और इन निर्देशों का पालन उम्मीदवार को पूर्ण रूप से करना आवश्यक होता है तो दिए गए निर्देशों मे हम आपको विस्तार पूर्वक नीचे जानकारी प्रदान करने में जिससे कि आप up police की तैयारी अच्छे से कर सके.

Recruitment BodyUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
Exam NameUP Police Constable
CategorySyllabus
Exam LevelState Government
Mode of ExamOnline
Duration2 hours
No. of Questions150
Marking Scheme2 marks for each question
Negative Marking0.5 marks
Language of ExamHindi & English
Selection ProcessWritten Test
Document Verification & Physical Standard Test
Physical Efficiency Test
Official Websitewww.uppbpb.gov.in

यूपी पुलिस सिलेबस

उम्मीदवार यूपी पुलिस की तैयारी करना हो या अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो उसे लिखित परीक्षाओं के दौर से गुजरना पड़ता है तो उम्मीदवार को उसे परीक्षा से जुड़ी जानकारी और सिलेबस पैटर्न पर को पता करके इस पर ध्यानपूर्वाक पढ़ाई करना चाहिए .

इसी प्रकार उम्मीदवार को up police की तैयारी करने के लिए up police के सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए और यूपी पुलिस के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की पदों के लिए भर्ती ली जाती है . तो उम्मीदवार को अलग-अलग प्रकार की पदों में से जिस पद पर उम्मीदवार पुलिस की नौकरी करना चाहता है उसके लिए आवेदन कर सकता है.

M.A kya hai

परंतु उसे पुलिस के दौरान होने वाली परीक्षा में पूछे जाने वाले सिलेब्स के बारे में जानना आवश्यक होता है जैसा कि आपको बताया गया है. कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाओं को संचालित किया जाता है तो उसमे अलग-अलग सिलेबस होता है परंतु यदि पुलिस की परीक्षा की बात करें तो उसमें ज्यादातर math , rigning , Gk, Gs, आदि .

सिलेबस के आधार पर प्रश्नों को पूछा जाता है यदि विद्यार्थ पुलिस की तैयारी करना चाहता है तो सिलेबस के अनुसार पूछे गए प्रश्नों के अनुसार परीक्षा की तैयारी करेंगे.

विषयपुस्तक का नामलेखक/प्रकाशन
सामान्य हिन्दी
ल्यूसेंट की सामान्य हिंदीसंजीव कुमार
वस्तुनिष्ठ सामान्य हिंदीएसपी बख्शी
सामान्य ज्ञानल्यूसेंट का सामान्य ज्ञानडॉ. बिनय कर्ण और मानवेंद्र मुकुल
तर्कमौखिक और गैर-मौखिक तर्क के लिए एक आधुनिक दृष्टिकोणआरएस अग्रवाल
मात्रात्मक रूझानप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यताआरएस अग्रवाल

1. पिछले साल यूपी पुलिस का प्रश्न पत्र हल करें

यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे हैं उम्मीदवार up police में जिस पद की तैयारी कर रहे हैं उसे पद के जो पिछले वर्ष प्रश्न पत्र संचालित हुआ था इस प्रश्न पत्र का अभ्यास करना होगा . क्योंकि पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न पत्र का अभ्यास करने से उम्मीदवार को वर्तमान में आए हुए प्रश्न पत्र को हल करने में सुविधा होगी तथा आपको एक दो प्रश्न पिछले साल से भी पूछे जा सकते हैं.

इसलिए पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करना और उसका अभ्यास करना अति आवश्यक है.

PhD Kaise Kare

2. टाइम टेबल के अनुसार पढ़े

यदि आप नियमित तौर से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और सारणी बनाकर उसी के अनुसार कार्य कर रहे हैं तो up police की नौकरी के लिए आप योग्य हो  सकते हैं . up police की परीक्षा को पास कर सकते हैं सारणी बनाने से आपका समय भी बच जाएगा और आप समय से अपने पाठ्यक्रम पर ध्यान भी देंगे.

परीक्षा की तैयारी करते समय आपको कई विषयों का अध्ययन करना होता है इसलिए जब आप सारणी बना लेंगे तो आप उसे टाइम टेबल के हिसाब से उस विषय को पढ़ पाएंगे. अन्यथा आप एक ही विषय को पढ़ते रहेंगे तो इसी तरह आप टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करते रहे और अपने सिलेबस को पूरी तरह ध्यान देते रहे.

3. रोजाना पढ़ाई करें

बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो टाइम टेबल भी निर्धारित कर लेते हैं और उनके पास पढ़ने के लिए सिलेबस भी होता है परंतु वह एक-एक दिन छोड़कर पढ़ाई करते हैं. मतलब वह एक दिन पढ़ाई करते हैं और दूसरे दिन पढ़ाई नहीं करते हैं इसलिए आपको रोजाना पढ़ाई करनी होगी इसके लिए आप प्रतिदिन थोड़े-थोड़े syllabus को समाप्त करें .

यदि आप ज्यादा syllabus को समाप्त करने में लगे रहेंगे तब आप दूसरे दिन पढ़ाई नहीं कर पाएंगे.

1समय व्यर्थ ना करें, distractions से बचें
2शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखें
3नियमित रूप से routine बनाकर पढ़े
4Syllabus को अच्छे से देखें
5Previous year papers solve करें
6Planning के साथ पढ़ाई करें
7reasoning को सही तरीके से समझे
8GK का अध्ययन करें
9GS का अध्यन करें
10english grammar को सही करें
11math के सवाल को हल करें
12हिंदी का भी अध्ययन करें

4. समय पर ध्यान दें

ऐसा होता है की पढ़ाई करते समय विद्यार्थी सोचते हैं कि अभी नहीं थोड़ी देर में पढ़ाई कर ली जाएगी परंतु ऐसा कहते हुए बहुत सारा समय व्यतीत हो जाता है और विद्यार्थी को पता भी नहीं चलता है . आजकल वर्तमान समय में ऐसी चीज हमारे आसपास उपलब्ध होती है जिसके होने पर हमारा समय व्यर्थ होता रहता है जैसे डिजिटल चीजों का ही उदाहरण ले सकते हैं .

M.A kya hai

आपको परीक्षा के तैयारी करते समय इन सभी चीजों को अपने से दूर कर देना है तभी आप परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं और आपका समय नष्ट होने से बच सकता है ऐसा बहुत से विद्यार्थी हैं. जो अपने पास फोन का इस्तेमाल करते हैं और वहां पढ़ते वक्त भी फोन को ही देखते रहते हैं थोड़ी-थोड़ी देर पर सोशल एप्स पर एक्टिव हो जाते हैं .

उनका पढ़ाई में दिमाक भटकता रहता है इसलिए विद्यार्थियों को सोशल एप से बचना बहुत जरूरी है ताकि  वह अपना पूरा दिमाग अपनी पढ़ाई पर लगा सके.

5. पूर्ण रूप से शरीर और स्वास्थ्य पर ध्यान दें

वह चाहे पुलिस की परीक्षा की तैयारी करनी हो या फिर किसी अन्य परीक्षा की तैयारी करनी है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण रूप से स्वस्थ होना चाहिए उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की आवश्यकता होती है .

क्योंकि बिना शरीर के स्वास्थ्य के आप किसी भी परीक्षा की तैयारी निश्चित तौर पर नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको सुबह उठकर व्यायाम और दौड़ के लिए जाना चाहिए तथा खानपान में ध्यान देना चाहिए.

1Sports-Athlete such as essential knowledge
2Script
3Scientific Progress/Development
4Organizations
5Natural Resources
6Natural Resources
7Indian Languages
8Indian Economy and Culture
9Indian Agriculture
10India and World geography
11India and its adjacent countries
12Human Rights
13Environment and Urbanisation
14Currency

6. फिजिकल की तैयारी पर ध्यान दें

पुलिस की नौकरी पाने के लिए आपको लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ेगा लेकिन उसके साथ-साथ आपको फिजिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा जैसा कि यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है. पुलिस के नौकरी के लिए वैसे ही फिजिकल टेस्ट भी बहुत ही जरूरी होता है यदि आपने लिखित परीक्षा को पास कर लिया है तो आपको फिजिकल टेस्ट के लिए तैयार होना पड़ेगा .

बिना फिजिकल टेस्ट के आपको पुलिस में सिलेक्शन नहीं हो सकता है इसलिए उम्मीदवार को पुलिस की परीक्षा के तैयारी के साथ फिजिकल तैयारी भी करनी होती है. यदि यूपी पुलिस की बात करें तो इसमें कोई भी भर्ती निकालने के दौरान अधिकारी कभी सूचना में फिजिकल टेस्ट और आवश्यक शारीरिक मानदंडों से संबंधित चीजों की जानकारी रखना आवश्यक होता है.

पुरुष की हाइटसामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग168 सेमी
पुरुष की हाइटएसटी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम हाइट160 सेमी
पुरुषों के सीने की चौड़ाई

एसटी वर्ग

कम से कम 79 सेमी

सीने की चौड़ाई 77 सेमी

फुलाकर 84 सेमी

फुलाने पर 82 सेमी

महिला की हाइटसामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग

एसटी वर्ग

152 सेमी

147 सेमी , वजन 40kg

7. रोजाना दौड़ पर जाए

यदि आप पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आपको परीक्षा की तैयारी करने के साथ आप रोजाना दौड़ के लिए भी जाना चाहिए इसके लिए आप सुबह-सुबह उठकर दौड़ के लिए जा सकते हैं और आप दौड़ने के लिए शाम को भी जा सकते हैं . आप अपने समय को निश्चित करने की आपको कितने समय में कितने किलोमीटर दौड़ना है इससे आपका अभ्यास होता जाएगा और परीक्षा के दौरान जो रेस कराई जाती है उसमें आप दौड़ सकते हैं.

run

क्योंकि पुलिस की नौकरी के लिए आपको दौड़ से भी होकर गुजरना पड़ता है तो आपको किस प्रतिदिन दौड़ के लिए जाना होगा और इसका अभ्यास करना होगा ऐसे बहुत से उम्मीदवार है . जो पुलिस की तैयारी तो करते हैं परंतु दौड़ का अभ्यास नहीं करते हैं और जब वह दौड़ करते हैं तब वह वहीं पर गिर जाते हैं इससे आपको वहां से निकाला जा सकता है इसलिए पहले से ही दौड़ का अभ्यास करते रहना है .

ताकि जब आप वहां पर दौड़ के लिए जाएं तब आपको किसी भी चीज के लिए परेशानी ना हो और अच्छे से आप निश्चित समय में दौड़ को निकाल सके. पुलिस की भर्ती में कांस्टेबल पद पर जो दौड़ होती है वह 25 मिनट में 4.48 किलोमीटर और जो महिला उम्मीदवार की दौड़ने की समय सीमा होती है .

वह 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की होती है इसमें पुरुष व महिलाओं की दौड़ का समय निश्चित नहीं होता है अथवा यदि आपने किसी अन्य पद पर आवेदन किया है तो उस पद पर होने वाली दौड़ का समय अलग अलग हो सकता है.

पुरुष25 मिनट4.8 km.
महिला14 मिनट2.4 km.

यूपी पुलिस में आवेदन कैसे करें ?

यूपी पुलिस में आवेदन करने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा उसके बाद आपका यूपी पुलिस में आवेदन आसानी से हो जाएगा .

स्टेप 1-  यूपी पुलिस केयरिंग करने के लिए आपको सबसे पहले बोर्ड यानी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

स्टेप 2- भर्ती अनुभाग पर क्लिक करें क्लिक करने के उपरांत अप पुलिस की भर्ती को सेलेक्ट कर ले.

स्टेप 3-   वेबसाइट के अंदर दिए जाएंगे पैसे को ध्यान दूंगा अवश्य करें आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करें.

स्टेप 4- स्टेप सपोर्ट में आपको आवेदन करने के लिए आवेदन पर क्लिक करना होगा और उसमें व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक योग्यता आदि चीजों का विवरण देना होगा.

स्टेप 5-  दिए गए निर्देशों के अनुसार आपको अपना एक फोटो और हस्ताक्षर में अपलोड करने होंगे.

स्टेप 6- इसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान करना होगा.

स्टेप 7-  आवेदन पत्र में आपने जो जानकारी दी है उसके बारे में एक बार समीक्षा करें और पूरी जानकारी को दोबारा से देखने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 8- उसके बाद आपको आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लेना है यह आगे आने वाले समय में आपके काम आ सकता है.

यूपी पुलिस में एग्जाम पैटर्न

यह एक वस्तुनिष्ठ आधारित परीक्षा होती है इसमें यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के चार खंड शामिल होते हैं चार खंड उम्मीदवार की किताबें और समझ के ज्ञान का परीक्षण करता है. उसके अलावा वर्तमान घटनाओं तथा भारतीय इतिहास ,भूगोल और संस्कृति ज्ञान का परिक्षण होता है यह संख्यात्मक और मानसिक योग्य परीक्षण गणित कौशल , समस्या समाधान ,तार्किक शक्ति का परीक्षण करता है.

यूपी पुलिस एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार है-

UP Police Constable Exam Pattern 
Section NameNo. of QuestionsMarks
Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता)3774
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning
(मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता)
3876
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)3874
General Hindi (सामान्य हिन्दी)    3776
Total 150 300

यहां पर आपको यूपी पुलिस एग्जाम पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी गई है इसकी मदद से आप यूपी पुलिस एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर सकते हैं.

FAQ : up police ki taiyari kaise kare ?

यूपी पुलिस में कितनी उम्र है?

यूपी पुलिस में आवेदन करने के लिए कम से कम उम्र 18 होनी चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए .

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए क्या करना चाहिए? 

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए आपको लिखित परीक्षा के साथ दौड़ और फिजिकल परीक्षा पास करना जरुरी होता है .

यूपी पुलिस में कितनी पढ़ाई होनी चाहिए?

यूपी पुलिस में जाने के लिए आप 12 क्लास किसी मानता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए या फिर आप स्नातक की पढाई भी पूर्ण करके पुलिस में जा सकते है .

निष्कर्ष

यहां पर इस लेख के माध्यम से आपको पुलिस की तैयारी कैसे करें, इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे दी गई है यदि up police में भर्ती होना चाहते हैं . तो इसके लिए आपको जैसा कि ऊपर दिए गए लेख में बताया गया है कि आपको लिखित परीक्षा को पास करना होता है उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होता है.

जिसमें आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में देखा जाता है तथा उसके बाद आपकी एक दौड़ होती है जिसमें आपको निश्चित समय में उसे दौड़ को पास करना होता है . इसके बाद आपका पुलिस में सिलेक्शन हो जाता है इस प्रकार से आपको पुलिस की तैयारी करना होता है. धन्यवाद

Leave a Comment