डी फार्मा कॉलेज इन राजस्थान – योग्यता, फीस, कैरियर और कॉलेज | D Pharma College in Rajasthan

क्या आप लोग राजस्थान से है या फिर आप लोग राजस्थान से डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं और डी फार्मा कॉलेज इन राजस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसा कि आप सभी को पता हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में काफी ज्यादा उन्नति देखने को मिल रही हैं.

जिसकी वजह से बहुत सारे युवा मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, मेडिकल क्षेत्र युवाओं के लिए अपना करियर बनाने के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है. हम लोग मेडिकल क्षेत्र के एक शानदार कोर्स के बारे में बात कर रहे हैं इसके बारे में आप लोगों ने जरूर सुना होगा उसका नाम है डी फार्मा.

d pharma govt colleges in rajasthan, d pharma college in rajasthan fees, डी फार्मा कॉलेज इन राजस्थान, डी फार्मा क्या है

डी फार्मा क्या होता है और डी फार्मा करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? इसके बारे में अक्सर छात्र जानने की इच्छा प्रकट करते हैं, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आप लोगों के बीच में इस लेख को लेकर आए हैं जिसके माध्यम से हम आप लोगों को डी फार्मा से संबंधित कई सारी चीजों के बारे में उल्लेख करेंगे.

जिससे की आपको डी फार्मा कॉलेज इन राजस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सके, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है.

डी फार्मा कॉलेज इन राजस्थान

क्या आप लोग राजस्थान से हैं या फिर आप राजस्थान में डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं. लेकिन आपको यह नहीं पता है कि डी फार्मा के सबसे अच्छे कॉलेज राजस्थान में कहां पर है, तो इसके बारे में प्रत्येक छात्र को पता होना बहुत ही आवश्यक होता है.

COLLEGE

अगर आप लोग किसी भी अच्छे कॉलेज में प्रवेश ले लेते हैं, तो आपको वहां पर कई सारी चीजों के बारे में अध्ययन करने का मौका मिलता है, साथ ही वहां पर आपको कई सारी नई-नई चीज के बारे में अध्ययन कराया जाता है. इसके साथ भी आप लोगों का कॉन्फिडेंस लेवल भी पड़ता है, आइए हम आप लोगों को डी फार्मा कॉलेज इन राजस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कराते हैं :

फार्मेसी विभाग, मेवाड़ विश्वविद्यालयगंगरार, चित्तौड़गढ़
फार्मेसी विभाग, महर्षि अरविंद विश्वविद्यालयमुंडियारामसर, बिंदायका औद्योगिक क्षेत्र के पास
फार्मेसी विभाग, महर्षि अरविंद विश्वविद्यालयमुंडियारामसर, बिंदायका औद्योगिक क्षेत्र के पास
फार्मेसी विभाग, माधव विश्वविद्यालयमाधव हिल्स, बनास रिवर ब्रिज टोल के सामने, एन.एच. 27, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जिला
फार्मेसी विभाग, श्याम विश्वविद्यालयविला. देहलाल तह. लालसोट
फार्मेसी विभाग, महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालयएसपी 2-3, कांत कलवार रोड, रीको इंडस्ट्रीज़ एरिया, एनएच टी8, अचरोल के पास,
फार्मेसी विभाग, महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटीमहाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी कैंपस, ढांड, थ-आमेर, जयपुर-दिल्ली एन.एच. नंबर 11सी
फार्मेसी विभाग, जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ (मानित विश्वविद्यालय)प्रतापनगर
फार्मेसी विभाग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयफ़तेहपुरा रोड, वाटिका, सांगानेर
दीपशिखा कॉलेज ऑफ फार्मेसीआईएसआई-17, रीको इंस्टीट्यूशनल एरिया, सीतापुरा
डी.आर.पी. फार्मेसी कॉलेजराधा नगर, फाउंड्री नगर,
फार्मेसी कॉलेज, श्री खुशाल दास विश्वविद्यालयसूरतगढ़ रोड, टोल प्लाजा के पास,
सीएलजी फार्मेसी कॉलेजजवाई बांध रोड, सुमेरपुर
चारभुजा केमिस्ट कॉलेज, आईएएसई डीम्ड यूनिवर्सिटी की ऑफ कैंपस घटक इकाई(पीओ)मेड़ता
कैरियर प्वाइंट स्कूल ऑफ फार्मेसी कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटीएनएच 12 आलनिया झालावाड़ रोड
बॉम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसीमानकसर,
बॉम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसीबंसल नर्सिंग चैरिटेबल ट्रस्ट, मानकसर की एक इकाई
बीएलएम कॉलेज ऑफ फार्मेसीविला. राजोता, तह. खेतड़ी
बियानी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेजग्राम चम्पापुरा, कलवार रोड,
भारती फार्मेसी कॉलेजभारती शिक्षा संस्थान परिसर, एनएच-52, रींगस
भारती इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज2, एम.एल. नाथवाला, हनुमानगढ़ रोड
बीना इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (प्रताप विश्वविद्यालय)सुंदरपुरा, चंदवारी, दिल्ली-मुंबई राजमार्ग,
बीना इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेजसुंदरपुरा, चांदवारी, दिल्ली-मुंबई हाईवे
बाबा मुंगीप्पा कॉलेज ऑफ फार्मेसीपिलानी
बी. एन. इंस्ट. फार्म का. अनुसूचित जाति।पुराना स्टेशन रोड
बी.एन. गर्ल्स कॉलेज ऑफ फार्मेसीपुराना स्टेशन रोड
बी.एन. कॉलेज ऑफ फार्मेसीपुराना स्टेशन रोड
एशियन कॉलेज ऑफ फार्मेसीपुलिस अन्वेषण भवन के पास, बड़ी मेन रोड
आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ फार्मेसीछतरी रोड, चाचियावास, बी/एच महिला कल्याण विकास मंडल
आर्य कॉलेज ऑफ फार्मेसीएसपी-40, कुकास इंडस्ट्रियल (आरआईआईसीओ), एनएच-8, दिल्ली रोड, कुकास
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, एपेक्स यूनिवर्सिटीअचरोल, तह – आमेर, दिल्ली रोड
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंससेक्टर-5, वी.टी. रोड, मानसरोवर
एपेक्स कॉलेज ऑफ फार्मेसीफ़तेहपुर रूपवास,
अमन फार्मेसी कॉलेजढोलाखेड़ा, तह-उदयपुरवाटी,
अलवर फार्मेसी कॉलेजनॉर्थ एक्सटेंशन, एमआईए
आलोक कॉलेज ऑफ फार्मेसीबदला रोड, फतहपुरा, गिज़वा
आकाशदीप कॉलेज ऑफ फार्मेसीसेक्टर-11, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर
ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसीआरटीओ के पास, चित्रकोट नगर एक्सटेंशन।
अग्रवाल फार्मेसी कॉलेज (ओपीजेएस विश्वविद्यालय)शिव कॉलोनी के पास, (पीओ) मेड़ता सिटी
अग्रवाल फार्मेसी कॉलेजशिव कॉलोनी के पास, (पीओ) मेड़ता सिटी, जिला।
जोधपुर फार्मेसी कॉलेजग्राम नारनिडी, झंवर रोड, बोरानाडा के पास
जयपुर स्कूल ऑफ फार्मेसीमहाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी कैंपस, ढांड, तहसील – आमेर
जयपुर कॉलेज ऑफ फार्मेसीआईएसआई-15, रीको इंस्टीट्यूशनल एरिया, सीतापुर, टोंक रोड
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालयरसायनिकी विभाग,
फार्मेसी संस्थान श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालयविद्यानगरी, झुंझुनू-चूरू रोड, गांव व पोस्ट चुडेला, जिला।
फार्मेसी संस्थान (माधव विश्वविद्यालय)पिंडवाड़ा (सिरोही), माधव हिल्स, सामने। बनास टोल, एनएच-27, डाकघर: भारजा, तहसील-पिंडवाड़ा, जिला
इंडियन कॉलेज ऑफ फार्मेसीबनियान रोड, हिंगोटिया,
हिल ग्रोव कर्नल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसीबी/एच महावीर अस्पताल। कोलीवारा रोड,
ज्ञान विहार स्कूल ऑफ फार्मेसीमहल जगतपुरा
गुरुकुल फार्मेसी कॉलेजआईपीबी-13, रीको इंडस्ट्रीज़ एरिया, राणपुर

डी फार्मा क्या हैं ?

डी फार्मा का फुल फॉर्म डिप्लोमा एंड फार्मेसी होता है और इस कोर्स के माध्यम से आपको आपको आज के समय में बढ़ती बीमारियों और अन्य चीजों के बारे में कराया जाता है इसके साथ भी इस कोर्स की समय सीमा 2 साल की होती है साथ ही इस कोर्स के माध्यम से आपको लोगों की बीमारी के लिए कौन सी दवाई देनी है ?

इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाती है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होना आवश्यक होता है यह कोर्स भी मेडिकल के क्षेत्र में डिप्लोमा की डिग्री होती है.

डी फार्मा की फीस

जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि आज के समय में हर चीज पर पैसे की बढ़ोतरी होती जा रही है इस तरह अगर आप लोग किसी भी कोर्स को करने जाते हैं तो वहां पर भी आपको कई सारे की चीज बात करके पैसे लेते हैं इसके बारे में हर छात्र का पता होना अति आवश्यक है.

money

अगर डी फार्मा की फीस की बात की जाए तो प्रत्येक कॉलेज में इस कोर्स की फीस अलग-अलग होती है इसलिए इस फीस के सटीक जानकारी मिल पाना काफी मुश्किल होता है लेकिन जयपुर निर्भर करता है कि आप कौन से कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं क्योंकि अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर आपको कम पैसे देने पड़ते हैं.

लेकिन वहीं पर अगर आप लोग किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर आपको ज्यादा पैसे देने की आवश्यकता होती है ऐसे में बी फार्मा की फीस 2 लाख के आसपास होती है यह फीस एक अनुमानित है.

डी फार्मा की योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास प्रकार की योग्यताएं होना अति आवश्यक है जो कि इस प्रकार हैं :

  1. डी फार्मा का कोर्स करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की कक्षा का पास होना अति आवश्यक है.
  2. 12वीं की कक्षा में साइंस स्ट्रीम से आपके काम से कम 50% मार्क्स जरूर होने चाहिए.
  3. इस कोर्स को करने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 17 साल जरूर होनी चाहिए.

डी फार्मा के बाद कैरियर

क्या आप लोग डी फार्मा का कोर्स कर चुके हैं और उसके बाद नौकरी करना चाहते हैं. कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर हम लोग डी फार्मा का कोर्स करने के बाद कौन से क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं. वैसे तो आप लोगो को पता ही होगा कि डी फार्मा एक मेडिकल का क्षेत्र होता है.

teacher

इसलिए आप लोग इस कोर्स को करने के बाद किसी मेडिकल के क्षेत्र में ही नौकरी पा सकते हैं आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं इसके बारे में हम आप लोगों को नीचे विस्तार से बताएंगे :

1Academic Pharmacist
2clinical Pathology
3Clinical Pharmacy Specialist
4Community Pharmacy
5Compounding Pharmacist
6Consultant Pharmacist
7hospital pharmacy
8Industrial Pharmacist
9Industrial Pharmacy
10Informatic Pharmacy
11Informatics Pharmacist
12Managed Care Pharmacist and Military Pharmacist
13Pharmacist
14Regular Affair Pharmacist
15toxicologist

 FAQ : डी फार्मा कॉलेज इन राजस्थान

डी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी होती है ?

अगर डी फार्मा की 1 साल की फीस की बात है तो इसकी फीस ₹45,000 से 100,000 की आस-पास होती है.

डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है ?

डी फार्मा को कोर्स करने के बाद आप लोग किसी प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटल में काम कर सकते हैं, साथ ही आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं.अगर डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में बात करें तो 40,000 से 60,000 के आस पास होती है.

डी फार्मा में कितने विषय होते हैं ?

डी फार्मा के प्रथम वर्ष में मुख्य रूप से छह विषय होते हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पढने के बाद आप लोग डी फार्मा कॉलेज इन राजस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को डी फार्मा क्या है व डी फार्मा की कोर्स की फीस कितनी होती है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है. अगर आप लोग भी फर्म को कोर्स करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से बी फार्मा को कोर्स कर सकते हैं.

लेकिन बी फार्मा का कोर्स करने के लिए आपका 12वीं में साइंस स्ट्रीम से होना अति आवश्यक है. अगर आप लोग साइंस स्ट्रीम से होते हैं, तो आप इस कोर्स करने के योग्य माने जाते हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment