डी फार्मा क्या होता है?- योग्यता, पाठ्यक्रम एवं जॉब सैलेरी | d pharma kya hota hai?

d pharma kya hota hai? | डी फार्मा क्या होता है? : जिन विद्यार्थियों का सपना डॉक्टरी लाइन में अपना करियर बनाने का होता है उन विद्यार्थियों के लिए 12th कक्षा पास करने के पश्चात डी फार्मा कोर्स करना एक बेहतर विकल्प होता है जिसके दौरान विद्यार्थियों को दवा से संबंधित, मरीजों की देखभाल से संबंधित व्यावसायिक कौशल विकास प्रदान किया जाता है.

d pharma kya hota hai, डी फार्मा क्या होता है, डी फार्मा कोर्स की फीस, डी फार्मा कोर्स का सिलेबस,

अगर आप भी डी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डी फार्मा के बारे में जानकारी प्राप्त होना बहुत ही आवश्यक है बहुत से लोगों को डी फार्मा का नाम तो पता है लेकिन डी फार्मा क्या होता है? इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम इस लेख के माध्यम से d pharma kya hota hai तथा डी फार्मा से संबंधित जानकारी देंगे.

डी फार्मा दो अवधि में पूरा होने वाला डिप्लोमा स्तर का कोर्स है जिसके लिए आपके पास 12th पास क्वालिफिकेशन होनी चाहिए तो चलिए हम आपको डी फार्मा क्या होता है इसके विषय में विस्तारपूर्वक जानते हैं पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े.

डी फार्मा क्या होता है? | d pharma kya hota hai?

डी फार्मा का पूरा नाम Diploma in Pharmacy होता है जो कि 2 साल का एक डिप्लोमा कोर्स है यह एक उच्चतम शिक्षा वाला कोर्स है जिसके दौरान औषधियों का उत्पादन, विनिर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण और उनकी व्यावसायिक उपयोगिता के बारे में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाती है.

यह कोर्स विद्यार्थियों को मरीजों की देखभाल करने की skill प्रदान करता है. यह कोर्स करने के लिए विद्यार्थी के पास क्वालिफिकेशन Physics, Chemistry, Biology विषय के साथ 10+2 पास होना चाहिए.

CourseD Pharma
full form Diploma in Pharmacy
Duration 1-2 साल
course levelडिप्लोमा
Ability PCB के साथ 10+2
Feesलगभग INR 45,000-1 लाख प्रति वर्ष
admission process मेरिट/ प्रवेश परीक्षा द्वारा आधारित
कोर्स के बाद रोजगार के अवसर
  • Consultant Pharmacist
  •  Clinical Pharmacist
  •  Dispensary Pharmacist
  •  Community Pharmacist
  •  Hospital Pharmacist Medicine
  • Management Technician
salary
  • INR 5-10 लाख/प्रति वर्ष ( भारत में)
  • INR 30-35 लाख/प्रति वर्ष (विदेशों में)
Top Recruitment Companies
  • जॉनसन एंड जॉनसन
  •  फाइजर
  •  रोश
  •  नोवार्टिस
  • मर्क एंड कंपनी
  •  ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन
  •  सनोफी एबवी

डी फार्मा के लिए योग्यता

जो विद्यार्थी डी फार्मा कोर्स करके डॉक्टर लाइन में जाना चाहते हैं उनके लिए डी फार्मा कोर्स बहुत ही बेहतर विकल्प है लेकिन यह कोर्स करने के लिए मुख्य योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य होता है इसके बारे में आपको नीचे बताया गया है उन्हें पूरा करने के बाद आप डी फार्मा कोर्स करने के योग्य हो जाएंगे.

Doctor

  1. डी फार्मा करने के लिए उम्मीदवार को 10 + 2 कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.
  2. 12वीं कक्षा विज्ञान stream से किया हो जिसमें न्यूनतम 50% मार्क्स होने चाहिए.
  3. डी फार्मा के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए.
  4. डी फार्मा में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है क्योंकि कुछ कॉलेज मेरिट के आधार पर तथा कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन देते हैं.

डी फार्मा कोर्स का सिलेबस

डी फार्मा 2 साल की अवधि वाला उच्चतम लेवल का एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमें चार सेमेस्टर 6 महीने के होते हैं हर 6 महीने में पेपर होते हैं और हर सेमेस्टर का अलग-अलग सिलेबस होता है इसके बारे में हमने नीचे सूची के माध्यम से अलग-अलग सेमेस्टर के सिलेबस के बारे में जानकारी दी है.

इसके अलावा आप ज्यादा जानकारी पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर अवश्य क्लिक करें जिसमें आपको डी फार्मा कोर्स का सिलेबस, सब्जेक्ट आदि के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Semester 1
  1. Biochemistry and Clinical Pathology
  2. Human Anatomy and Physiology
Semester 2
  1. Hospital and Clinical Pharmacy
  2. Pharmaceutical Chemistry
Semester 3
  1. Health education and community
  2. Pharmacy antibiotics
Semester 4
  1. Pharmaceutics
  2. Pharmaceutical chemistry

अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: डी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट और Syllabus- डी फार्मा क्या है? संपूर्ण जानकारी | D Pharma subject

डी फार्मा कोर्स की फीस

आमतौर पर डी फार्मा कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग-अलग होती है फिर भी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से डी फार्मा कोर्स करते हैं तो आपको 60,000 से ₹2 लाख का खर्च लग सकता है जबकि अगर आप डी फार्मा कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आप 30,000 से ₹1 लाख के बीच ही डी फार्मा कोर्स का अध्ययन पूरा कर लेते हैं.

note

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें: डी फार्मा की फीस कितनी है?- सरकारी और प्राइवेट कॉलेज फीस, सिलेबस, आवेदन, परीक्षा और सैलरी | d pharma ki fees kitni hai

डी फार्मा कोर्स के लिए टॉप सरकारी कॉलेज

यदि कोई विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात डी फार्मा कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता है तो उसके लिए विद्यार्थी को नीट की परीक्षा या अन्य प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होती है इसके बाद ही प्रवेश परीक्षा अनुसार सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिलता है.

यहां पर आपको कुछ बेहतरीन डी फार्मा कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज और कॉलेज के मुताबिक फीस की जानकारी दी गई है आप अपने मुताबिक किसी भी कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करके प्रवेश ले सकते हैं.

Name of CollegeD Pharma Fees (in INR)
TD Medical College, Alappuzha10,510
Lucknow University1.6 लाख
LM College of Pharmacy2,200
Jamia Millia Islamia1 लाख
Jamia Hamdard30,000
Government Polytechnic College, Lakhimpur23,740
Delhi Pharmaceutical Sciences and Research University40,000
CSJM2 लाख
Bundelkhand University, Jhansi1.5 लाख
Annamalai University32,760

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े: डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस – सिलेबस, दस्तावेज और करियर स्कोप, यूनिवर्सिटी | d Pharma Government College fees

डी फार्मा कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज

यहां पर डी फार्मा कोर्स करने के लिए प्राइवेट कॉलेज और उनकी फीस संरचना के बारे में बताया गया है क्योंकि जिन विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेज नहीं मिल पाता है उन विद्यार्थियों को प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेना पड़ता है सिर्फ  फर्क इतना ही रहता है कि सरकारी कॉलेज में फीस कम होती है और प्राइवेट कॉलेज में फीस अधिक होती है.

hotel management

जिसकी वजह से अधिकतर बच्चे सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने की इच्छुक रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे प्राइवेट कॉलेज भी होते हैं जिनमें सरकार द्वारा विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जिससे छात्र स्कॉलरशिप के माध्यम से और कम पैसे देकर अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं.

College nameD Pharma Fees (in INR)
SGT University, Gurgaon2.4 lakh
Savita Institute of Medical and Technical Sciences, Poonamallee1.2 lakh
Rama University, Kanpur2.5 lakh
Parul University2 lakhs
IUL1.6 lakh
GLA University2.33 lakh
Galgotias University2 lakhs
Dr. DY Patil College of Pharmacy, Akurdi12,000
Tirthankar Mahavir University2.41 lakh
Al Shifa College of Pharmacy84,000

डी फार्मा कोर्स प्रवेश परीक्षा 2024

डी फार्मा कोर्स के लिए 2024 में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानकारी नीचे सूची के माध्यम से दी गई है.

Entrance Exam NameExam Dates
NEET 05 May 2024
JEECUP16 March – 22 March 2024
CUET 15 May – 31 May 2024
गुजसेट 31 March 2024

डी फार्मा करने के बाद करियर क्षेत्र

जो भी विद्यार्थी डी फार्मा कोर्स का अध्ययन पूरा कर लेते हैं उन विद्यार्थियों का भविष्य सुधर जाता है क्योंकि डी फार्मा एक ऐसा विकल्प है जिसको पूरा करने के बाद विद्यार्थी अपने भविष्य में चिकित्सा फील्ड के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पर आपको डी फार्मा करने के बाद मिलने वाली नौकरियों और सैलरी के बारे में बताया गया है जिसका विवरण नीचे सूची के माध्यम से दिया गया है.

Job profilesAverage Salary
PharmacistINR 2.6 LPA
Pharmaceutical ExecutiveINR 3.4 LPA
Medical TranscriptionistINR 3.1 LPA
Lab AssistantINR 2.4 LPA
Scientific OfficerINR 3.7 LPA

डी फार्मा कोर्स का अध्ययन क्यों करें?

डी फार्मा कोर्स का अध्ययन करना विद्यार्थियों को इसलिए पसंद आता है क्योंकि यह कम अवधि में पूरा होने वाला कोर्स है और इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं तथा इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को व्यवहारिक कौशल विकास उत्पन्न होता है.

doctor

उसके अलावा विद्यार्थी डी फार्मा कोर्स पूरा करने के बाद अलग-अलग क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि डी फार्मा करने के बाद विद्यार्थियों के लिए नौकरी मिलने के अलग-अलग रास्ते खुल जाते हैं तथा डी फार्मा के बाद विद्यार्थी आगे की शिक्षा ग्रहण करना चाहे तो वह आगे की शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं.

डी फार्मा के लिए टॉप रिक्रूटर्स

यहां पर आपको डी फार्मा कोर्स के लिए टॉप रिक्रूटर्स में लोकप्रिय औषधि कंपनियों के बारे में नीचे सूची के माध्यम से जानकारी दी गई है.

Sr.No.D Pharmacy Top Recruiters
1Reddy’s Laboratories
2Pharma Impex Laboratories Pvt Ltd
3Pfizer
4novartis
5Ipca Laboratories Ltd
6Himalaya Drug Company
7Gleam Pharmaceuticals Pvt Ltd
8East India Pharmaceutical Works Limited
9Divi’s Laboratories
10Sun Pharmaceutical Industries Limited
11Cipla Limited
12Astra Zeneca Pharma India Limited

FAQ: d pharma kya hota hai

डी फार्मा कोर्स की फीस कितनी है?

अगर हम किसी प्राइवेट कॉलेज में डी फार्मा कोर्स के बारे में बात करें तो डी फार्मा कोर्स की फीस लगभग 50,000 से 2 लाख रुपए के आसपास होती हैं और अगर सरकारी कॉलेज से डी फार्मा कोर्स की फीस के बारे में बात करें तो इसकी फीस लगभग 30,000 से लेकर ₹1 लाख होती है.

डी फार्मा की योग्यता क्या है?

डी फार्मा में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के पास न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 कक्षा के साथ न्यूनतम 50% मार्क्स होने चाहिए.

डी फार्मा करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

डी फार्मा करने के बाद कई सारी नौकरी मिलने की चांस रहते हैं जिसमें से आप डी फार्मा करने के बाद निजी क्लीनिक खोलकर भी काम कर सकते हैं और सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं तथा दवा कंपनियों में नौकरी करने के लिए शामिल हो सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा की आप लोगों को सवाल था कि d pharma kya hota hai तो हमने अपने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को डी फार्मा क्या होता है तथा डी फार्मा से संबंधित समस्त ज्यादा से ज्यादा जानकारियां बताने का प्रयास किया है जो आपके लिए सहायक साबित होगी.

इस लेख के दौरान हमने आपको डी फार्मा की फीस, सिलेबस तथा सरकारी व प्राइवेट कॉलेज आदि चीजों के बारे में गहन अध्ययन किया है हम उम्मीद करते हैं कि यदि आप हमारे इस लेख का शुरू से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी मददगार साबित हुई होगी! धन्यवाद.

Leave a Comment