डी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट और Syllabus- डी फार्मा क्या है? संपूर्ण जानकारी | D Pharma subject

डी फार्मा सब्जेक्ट | D Pharma subject : हमारे भारत के सभी विद्यार्थियों के मन में एक अच्छा कोर्स करने का विचार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ही उत्पन्न होने लगता है इसीलिए उन विद्यार्थियों के मन में मेडिकल लाइन कोर्स करने का विचार रहता है जिसके लिए कुछ विद्यार्थी डी फार्मा कोर्स करने का विकल्प खोजते हैं.

डी फार्मा सब्जेक्ट, D Pharm Syllabus in Hindi, d pharma subject 1st year, भारत मे D Pharma कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

डी फार्मा कोर्स मेडिकल साइंस के छात्रों के लिए पहली पसंद होती है इसीलिए अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं डी फार्मा एक प्रकार का कोर्स है जिसको डिप्लोमा इन फार्मेसी के नाम से जाना जाता है कोर्स की अवधि लगभग 2 साल की होती है अगर डी फार्मा कोर्स की क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें लगभग 10 + 2 क्वालिफिकेशन ली जाती है.

Required Subject की मांग लगभग चार की होती है जिसमें Physics, Chemistry, Biology and Mathematics आदि की होती है अब अगर आप में से कोई भी व्यक्ति डी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहता है तो वह हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े तभी उसे डी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट और सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त हो पाएगी.

course nameD Pharma
full form‘Diploma in Pharmacy’
Course Duration2 years
Minimum Qualification10+2
Required SubjectsPhysics, Chemistry, Biology and Mathematics
course feesAround Rs 10,000 to Rs 2 lakh
average starting salaryEstimated from Rs 1 lakh to Rs 10 lakh
job profileMedical Store, Hospital Pharmacist, Production Chemist etc.

डी फार्मा सब्जेक्ट | D Pharma subject

यदि भी आप में से कोई भी व्यक्ति डी फार्मा कोर्स करने के लिए सब्जेक्ट लिस्ट के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर डी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप डी फार्मा कोर्स के लिए तैयार हो सकते हैं.

english

यदि आप में से कोई भी विद्यार्थी डी फार्मा कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए सब्जेक्ट लिस्ट का चुनाव करना होगा डी फार्मा करने के लिए लगभग 2 साल दिए जाते हैं 2 साल में आपको 4 सेमेस्टर मिलते हैं जिसका सिलेबस हमने आपको नीचे विस्तार पूर्वक दिया है.

Pharmacology and Toxicologyफार्माकोलॉजी और विष विज्ञान
Pharmacognosy-IIफार्माकोग्नॉसी- II
Pharmacognosy Labफार्माकोग्नॉसी लैब
Pharmacognosy – Iफार्माकोग्नॉसी – I
Pharmaceutics Labफार्मास्यूटिक्स लैब
pharmaceutical jurisprudenceफार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र
Pharmaceutical Chemistry-II Labफार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II लैब
Pharmaceutical Chemistry-IIफार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II
Pharmaceutical Chemistry-I Labफार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I लैब
Pharmaceutical Chemistry-Iफार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I
Human Anatomy and Physiology-Iह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी- I
Human Anatomy and Physiology – IIह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी – II
Hospital and Clinical Pharmacy Labअस्पताल और क्लिनिकल फार्मेसी लैब
Hospital and Clinical Pharmacyअस्पताल और नैदानिक ​​​​फार्मेसी
Health Education and Community Pharmacy-IIस्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- II
Health Education and Community Pharmacy-I)स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- I)
Health Education and Community Pharmacyस्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी
Drug Store and Business Managementड्रग स्टोर और व्यवसाय प्रबंधन
Biochemistry and Clinical Pathology Labबायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी लैब
Biochemistry and Clinical Pathologyबायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी
apothecaryऔषध बनाने की विद्या
Antibiotic medicinesएंटीबायोटिक दवाओं

D Pharm Syllabus in Hindi

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी डी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने का सोच रहा है तो उसके लिए डी फार्मा सिलेबस इन हिंदी के बारे में जानना अनिवार्य है डी फार्मा कोर्स लगभग 2 साल का होता है जिसमें चार सेमेस्टर में पढ़ाई करवाई जाती है हर सेमेस्टर में आपको अलग-अलग विषयों का अध्ययन करने का मौका प्राप्त होता है.

student

इसीलिए हम आपको नीचे डी फार्मा के सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप डी फार्मा कोर्स बहुत ही आसानी से बिना किसी डर के कर सकते हैं।

1. पहला सेमेस्टर

1ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी- I ( Human Anatomy and Physiology- I )
2स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- I ( Health Education and Community Pharmacy- I )
3बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी ( Biochemistry and Clinical Pathology )
4फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I लैब ( Pharmaceutical Chemistry-I Lab )
5फार्माकोग्नॉसी लैब ( Pharmacognosy Lab )
6फार्माकोग्नॉसी – I ( Pharmacognosy – I )

 2. दूसरा सेमेस्टर

1फार्मास्यूटिक्स लैब ( Pharmaceutics Lab )
2फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II लैब ( Pharmaceutical Chemistry-II Lab )
3फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I ( Pharmaceutical Chemistry- I )
4फार्माकोलॉजी और विष विज्ञान ( Pharmacology & Toxicology )
5ड्रग स्टोर और व्यवसाय प्रबंधन ( Drug Store and Business Management )
6अस्पताल और नैदानिक ​​​​फार्मेसी ( Hospital and Clinical Pharmacy )

3. तीसरा सेमेस्टर

1ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी – II ( Human Anatomy and Physiology – II )
2स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी ( Health Education and Community Pharmacy )
3बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी लैब ( Biochemistry and Clinical Pathology Lab )
4फार्माकोग्नॉसी- II ( Pharmacognosy- II )
5एंटीबायोटिक दवाओं ( Antibiotics )

4. चौथा सेमेस्टर

1स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- II ( Health Education and Community Pharmacy- II )
2फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र ( Pharmaceutical Jurisprudence )
3फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II ( Pharmaceutical Chemistry-II )
4औषध बनाने की विद्या ( Pharmaceutics )
5अस्पताल और क्लिनिकल फार्मेसी लैब ( Hospital and Clinical Pharmacy Lab )

D Pharma Qualification

डी फार्मा कोर्स लगभग 2 साल का होता है जिसमें विभिन्न प्रकार की योग्यता का होना अनिवार्य होता है कुछ महत्वपूर्ण मापदंड हमने आपको नीचे शेयर किए हैं जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से डी फार्मा कोर्स कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक अवश्य करें.

computer

  1. डी फार्मा कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा साइंस वर्ग से उतरी करनी होगी तभी आप डी फार्मा कोर्स के लिए एडमिशन ले पाएंगे.
  2. डी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको लगभग 16 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से डी फार्मा कोर्स को प्रवेश करना होगा.

D Pharma course kitne Sal Ka Hota Hai ?

आप में से कोई भी विद्यार्थी इस बात की जानकारी चाहता है कि डी फार्मा कोर्स करने में कितने साल लगते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि डी फार्मा कोर्स लगभग 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है जो कि लगभग 2 साल का होता है इसमें अलग-अलग विषयों का पाठ करना होता है डी फार्मा कोर्स हमेशा उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर अलग-अलग जगह पर नौकरी पाने का मौका प्राप्त होता है.

लेकिन अगर उम्मीदवार चाहे तो डी फार्मा कोर्स करके खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

D Pharma कोर्स की फीस कितनी होती है ?

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति D Pharma कोर्स की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी चाहता है तो इसके लिए हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारा यह लेख आपको शुरू से अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इसमें हमने आपको D Pharma फीस से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी दी है.

जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से D Pharma कोर्स करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं और परीक्षा सैलरी आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसीलिए हमारे इस लिंक को क्लिक करें और D Pharma की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

D Pharma कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है ?

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति D Pharma कोर्स करने के बाद किसी सरकारी या फिर प्राइवेट विभाग में नौकरी की तलाश में है तो आज हम आपके यहां पर D Pharma कोर्स करने के बाद मिलने वाली कुछ महत्वपूर्ण नौकरियां के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप D Pharma कोर्स करने के पश्चात सरकारी और प्राइवेट विभाग में बहुत ही आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Research Associateरीसर्च एसोसिएट
Regulatory Affairs Executiveरेगुलेटरी अफेयर्स एक्जीक्यूटिव
quality control analystक्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट
pharmacistफार्मासिस्ट
pharmacistफार्मासिस्ट
pharmaceutical technologistफार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजिस्ट
Pharmaceutical Sales Executiveफार्मास्युटिकल सेल्स एक्जीक्यूटिव
Pharmaceutical Production Operatorफार्मास्युटिकल प्रोडक्शन ऑपरेटर
Pharmaceutical Marketing Executiveफार्मास्युटिकल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
medical representativeमेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
Medical and pharmaceutical reporterमेडिकल तथा फार्मास्युटिकल रिपोर्टर

D Pharma करने के बाद कितनी सैलरी है?

हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो कि इस बात की जानकारी चाहते हैं कि आखिर डी फार्मा करने के बाद हमें जॉब के लिए कितनी सैलरी दी जाएगी यह सवाल हर एक विद्यार्थी के मन में होता है क्योंकि उसे लगता है कि तीन से चार साल का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद अगर मुझे एक अच्छी जॉब और सैलरी ना प्राप्त हो तो यह कोर्स हमारे लिए बहुत ही बेकार है.

इसीलिए आज हम उन सभी छात्रों को बताना चाहेंगे कि डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको जो भी जॉब प्राप्त होती है उसकी सैलरी आपके अनुभव और आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी हम आपको एक धनजी के तौर पर बताएंगे कि आखिर डी फार्मा विशेषज्ञ को जॉब के तौर पर कितनी सैलरी दी जाती है.

money

डी फार्मा कोर्स प्राप्त करने के पश्चात जब भी विद्यार्थी को नौकरी मिलती है तो उसे लगभग उसे नौकरी में 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक सालाना सैलरी दी जाती है यद्यपि आप किसी सरकारी विभाग में नौकरी करते हैं तो इसकी फीस इससे दुगना होगी लगभग 3 लाख से लेकर 6 लाख रुपए तक की सालाना फीस दी जाती है.

लेकिन अगर आपका अनुभव लगातार बढ़ता जाता है तो उसी हिसाब से आपकी सैलरी कंपनी वाले बढ़ते जाएंगे।

भारत मे D Pharma कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

दोस्तों अगर आप में से कोई भी व्यक्ति भारत के टॉप D Pharma कोर्स के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर D Pharma का कोर्स करने के लिए कौन से कॉलेज सबसे ज्यादा बेस्ट है उसकी जानकारी देने वाले हैं यद्यपि आप में से कोई भी छात्र D Pharma करने के लिए एक बढ़िया कॉलेज की खोज में है तो नीचे हमने आपके लिए भारत के टॉप डिप्लोमा कोर्स के 10 बेस्ट कॉलेज शेयर किए हैं जिसमें एडमिशन लेकर आप उचित कोटि शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

1Jamia Hamdard, New Delhi
2Maharaja Sayajirao University, Vadodara
3Jamia Hamdard University, Himachal Pradesh
4All India Institute of Medical Sciences, New Delhi
5Lucknow Kite Institute of Pharmacy, Lucknow
6Depth Institute of Pharmacy, Gujarat
7IIT-Banaras Hindu University, Varanasi
8Maulana Azad Medical College, Delhi
9Bangalore Medical College, Bangalore
10Bharati Vidyapeeth, Pune

FAQ : डी फार्मा सब्जेक्ट

D फार्मा करने से क्या होता है?

डी फार्मा करने में कितना पैसा लगता है?

डी फार्मा करने के लिए आपको लगभग ₹100000 तक की लागत लगती है लेकिन अगर भारत में डी फार्मा कोर्स की फीस की बात की जाए तो वह लगभग INR 45,000-1 लाख प्रति वर्ष देनी होती है इसके अलावा अगर विदेशी फीस की बात करें तो 10 से 20 लख रुपए प्रतिवर्ष होती है.

डी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है?

डी फार्मा कोर्स की अवधि लगभग 2 साल की होती है जिसमें लगभग 6 सेमेस्टर होते हैं और 6 सब्जेक्ट होते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से डी फार्मा सब्जेक्ट लिस्ट के बारे में जानकारी दी अगर आपने हमारे इसलिए को अच्छे से पढ़ा है तो आपको डी फार्मा सिलेबस और उसकी फीस के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी डी फार्मा क्वालिफिकेशन में आपको लगभग 16 वर्ष की आयु और 12वीं कक्षा साइंस वर्क से उत्तीर्ण ली जाती है डिप्लोमा कोर्स लगभग 2 साल का होता है.

जिसमें चार सेमेस्टर में पढ़ाई करवाई जाती है अगर आपने हमारे इसलिए को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment