डॉक्टर बनने के लिए कितना पैसा लगता है? – सरकारी व प्राइवेट कॉलेज फीस और एंट्रेंस एग्जाम | doctor banne ke liye kitna Paisa lagta hai ?

doctor banne ke liye kitna Paisa lagta hai ? | डॉक्टर बनने के लिए कितना पैसा लगता है ? : दोस्तों ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जिन्होंने इंटर की पढ़ाई करने के बाद डॉक्टर की पढ़ाई की है और डॉक्टर भी बन चुके हैं जिसके कारण आज के समय में ज्यादातर लड़के व लड़कियां डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं.

तो जिन विद्यार्थी का डॉक्टर बनने का सपना होता है उनको High School और intermediate में science stream से Biology subject का चयन करना होता है क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए आपको biology का knowledge होना बहुत ही जरूरी है.

doctor banne ke liye kitna Paisa lagta hai, डॉक्टर बनने के लिए कितना पैसा लगता है, एमबीबीएस में कुल कितना खर्च लगता है, डॉक्टर किसे कहते है ,

डॉक्टर बनना एक बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान है जो लाखों करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाता है ऐसे ही हमारे भारत देश में कई विद्यार्थी हैं जिनका सपना डॉक्टर बनने का है. लेकिन उनको यह नहीं पता है डॉक्टर बनने के लिए कितना पैसा लगता है तो आज के इस लेख में आप लोगों को डॉक्टर बनने के लिए कितना पैसा लगता है इसकी जानकारी देंगे.

डॉक्टर बनना सभी व्यक्ति के लायक नहीं है यह कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपके पास सहन करने की क्षमता और कठोर दिल होना चाहिए लेकिन यदि आप एक बार डॉक्टर बन जाते हैं तो आपके पास पैसों की कभी दिक्कत नहीं होती है. डॉक्टर बनने के लिए आपके पास कई सारे course ( BDS , BAMS , BUMS , BHMS , MBBS ) होते हैं जिनमें से आप MBBS जैसे कोर्स की डिग्री हासिल कर सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि doctor banne ke liye kitna Paisa lagta hai.

डॉक्टर बनने के लिए कितना पैसा लगता है ? | doctor banne ke liye kitna Paisa lagta hai ?

डॉक्टर बनने के लिए डॉक्टर लाइन में सबसे बेहतर MBBS का कोर्स होता है जो काफी महंगा और एक अच्छी डिग्री है लेकिन जो भी व्यक्ति यह course complete कर लेता है वह समाज में अपना नाम कमाता है और उसका करियर बन जाता है लेकिन इस कोर्स को सिर्फ वही व्यक्ति कर सकते हैं जिनके पास अधिक पैसा या फिर वह बहुत अमीर व्यक्ति है.

बहुत से ऐसे गरीब विद्यार्थी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है उनके पास पढ़ाई करने का पैसा नहीं होता है और उनका सपना डॉक्टर बनने का होता है लेकिन उनके मन में पहले से ही एक सवाल बना रहता है कि डॉक्टर बनने के लिए कितना खर्च लगेगा. तो हम आपको बता दें कि यदि आप एक MBBS का कोर्स करते हैं इसके लिए आपका खर्चा 15 से 20 लाख रूपया लग सकता है यह भारत की एक common degree है और इस course की फीस आपके कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है .

doctor

यदि आप किसी Government Medical College से यह कोर्स करते हैं तो आपको हो सकता है कि फीस कम देनी पड़े और अगर private college से करते हैं तो आपको इसकी फीस महंगी देनी पड़ेगी और आज के समय में हर व्यक्ति यही चाहता है कि वह कम से कम पैसों में अपनी पढ़ाई पूरा कर ले और अच्छा knowledge प्राप्त कर सके.

लेकिन आपको Government College में पढ़ाई करने के लिए पहले से ही neet व अन्य परीक्षाएं पास कर लेनी होती है तभी आप सरकारी कॉलेज में इस कोर्स को करने के लिए apply कर सकते हैं बहुत से कॉलेज में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा बच्चों को scholarship दी जाती है जिसके जरिए उसे फीस कम देनी पड़ती है.

चलिए हम आपको यहाँ पर डॉक्टर बनने के लिए Government Medical College और private medical college की फीस के बारे में जानकारी देते है लेकिन इसके लिए आप हमारे इस लेख के अंत तक बने रहना ताकि इस लेख से जुडी सभी जानकारी आप जान सकें.

1. सरकारी मेडिकल कॉलेज में फीस

यदि आप डॉक्टर बनने के लिए सरकारी कॉलेज से MBBS की पढ़ाई करते हैं तो हम यहां पर आपको जानकारी के मुताबिक बता दे की सरकारी कॉलेज में आपको 5 लाख से 10 लाख फीस लग सकती है और भी कई Government College होंगे जिसमे फीस कम भी हो सकती है और ज्यादा भी हो सकती है.

तो आप जिस भी कॉलेज में MBBS कोर्स करना चाहते हैं आप पहले उस कॉलेज से जानकारी प्राप्त कर ले और यदि आपको scholarship मिल जाती है तो आप कम पैसे में MBBS complete कर सकते हैं और भविष्य में एक अच्छे और बड़े डॉक्टर बनकर लोगों की जान बचाने के काबिल बन सकते हैं.

money

2. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में फीस

अब हम बात करते हैं private medical college की फीस कितनी है यदि आप आप MBBS course प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से करते हैं तो आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज की अपेक्षा इसमें अधिक फीस देनी पड़ती है हमें MBBS कोर्स की पढ़ाई के लिए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की जानकारी मिली है.

इसमें 1 साल में लगभग न्यूनतम 25 लाख फीस देनी पड़ती है और आपको MBBS कोर्स को complete करने में पूरे 1 करोड रुपए का खर्च लग सकता है और प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की अपेक्षा बेहतर पढ़ाई और knowledge दिया जाता है.

3. प्रबंधन कोटा

इसका मतलब क्या होता है जिनमे मैनेजमेंट कोटा की सुविधा उपलब्ध रहती है कुछ मेडिकल कॉलेज इस तरह के होते हैं जिनमें कॉलेज में काम करने वाले कर्मचारी के लिए सीटे reserve होती हैं अगर कर्मचारी किसी विद्यार्थी का एडमिशन करवा देता है तो कर्मचारियों को इसका कमीशन भी मिलता है.

इसका मुख्य कारण यह होता है कि यदि किसी विद्यार्थी को neet exam में कम marks मिले हैं तो उसके पास एक ही option बचता है कि वह मैनेजमेंट कोटा की सहायता से अपना एडमिशन करवा सकता है.

डॉक्टर किसे कहते है ?

डॉक्टर को चिकित्सक के नाम से भी जाना जाता है डॉक्टर शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है जिसका व्यापक रूप से अर्थ होता है – शिक्षक या प्रशिक्षक. डॉक्टर एक ऐसा सर्जन होता है जो व्यक्तियों की बीमारी को ठीक करता है उसकी जिन्दगी को बचाता है और अपने मरीजो की बहुत देख-भाल करता है.

doctor

डॉक्टर सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करते है और हमें स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करने को तथा प्रोटीनयुक्त भोजन करने की सलाह देते है.

डॉक्टर कैसे बने ? 

आज के समय में अधिकतर विद्यार्थी 12th पास करने के बाद अपना भविष्य मेडिकल लाइन में बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? और डॉक्टर कैसे बने ? तो हम यहां पर आप लोगों को डॉक्टर बनने के लिए कुछ पॉइंट बता रहे हैं उसके माध्यम से आप तैयारी कर सकते हैं.

medical checkup, doctor

  • डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको 11वीं और 12वीं class में biology subject से अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए.
  • क्योंकि अगर आप मन लगाकर पढ़ाई नहीं करेंगे तो 12वीं class में आप अच्छे अंकों से पास नहीं होंगे और डॉक्टर बनने के लिए आपको अच्छे अंक लाना मुख्य रूप से अनिवार्य है.
  • इसके बाद आपको कुछ state level की परीक्षाएं देनी होती हैं आप इन परीक्षाओं को पास करने के बाद किसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
  • कुछ ऐसे प्राइवेट कॉलेज भी हैं जिनमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.

MBBS में कुल कितना पैसा लगता है ?

यदि आप डॉक्टर बनने के लिए एक MBBS कोर्स करते हैं तो इस कोर्स को करने के लिए आपको 4 साल का समय देना पड़ता है तथा इसे complete करने के बाद आपको internship भी करनी पड़ती है जो कि डेढ़ साल की है देखा जाए तो यह पूरा 5.5 साल का कोर्स है आपको इस कोर्स के लिए इतना समय देना पड़ता है तब जाकर आप MBBS की डिग्री हासिल करते हैं.

अगर इसकी फीस के बारे में बात करे तो सरकारी कॉलेजों में mbbs की फीस लगभग 5000 – 10 लाख होती है तथा प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस लगभग 10 लाख – 60 लाख रुपये होती है प्राइवेट कॉलेज में फीस हमेशा महंगी ही रहती है लेकिन पढाई अच्छी होती है और बच्चों को अच्छा knowledge दिया जाता है.

MBBS fees in government college लगभग 5000 – 10 लाख
MBBS fees in private collegeलगभग 10 लाख – 60 लाख

डॉक्टर बनने के लिए महत्वपूर्ण योग्यताएं

डॉक्टर बनने के लिए और कॉलेज में admission लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं प्राप्त कर लेना अनिवार्य होता है इसके बारे में हमने बिंदु के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कर दी है यदि आपके पास यह सभी योग्यताएं प्राप्त नहीं है तो आप डॉक्टर बनने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है इसलिए आपको यह सभी योग्यताएं प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है.

doctor

  1. डॉक्टर बनने के लिए आपको एक अच्छी डिग्री प्राप्त करनी होती है जैसे- MBBS , BDS , BAMS , BUMS , BHMS आदि.
  2. डॉक्टर बनने के लिए आपको  12वीं class में physics, chemistry तथा biology subject से परीक्षाएं पास करनी होती हैं जिस विद्यालय में मान्यता प्राप्त हो.
  3. उसके लिए आपको 10 + 2 में बहुत अधिक मेहनत और अच्छे से पढ़ाई करनी होती है.
  4. यदि आपका डॉक्टर बनने का सपना है तो आपको 10th और 12th में न्यूनतम 60% अंक लाना बहुत ही आवश्यक है.
  5. डॉक्टर बनने के लिए पहले से ही NEET और AIPMT ( All India Pre Medical Entrance Exam ) की परीक्षाएं तथा state level की परीक्षाएं पास करनी होती हैं.
  6. डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए private college में merit के आधार पर admissionदिया जाता है यदि आपकी मेरिट अच्छी नहीं है तो आपको एडमिशन लेने में दिक्कत हो सकती है.
  7. भारत देश में ऐसे कई Medical College उपलब्ध है जिसके लिए आपको entrance exam देना होता है.

डॉक्टर बनने के लिए टॉप मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम

डॉक्टर बनने के लिए आपको MBBS जैसे कोर्स की पढ़ाई करनी होती है जिसके लिए आपको किसी मेडिकल कॉलेज में admissionलेने के लिए entrance exam देना पड़ता है तो हम यहां पर list के माध्यम से कुछ national level की परीक्षाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं जैसे –

1.NEET
2.DU MET
3.DMER
4.GGSIPU CET
5.AIIMS
6.BHU PMT
7.AFMC
8.AMU CET
9.MH SSET
10.AU ME

समाज में डॉक्टर का क्या महत्व हैं ?

डॉक्टर एक ऐसा professional व्यक्ति होता है जिसका हमारे समाज में बहुत ही महत्व दिया जाता है डॉक्टर समाज का एक सबसे बड़ा पहलू है जो की लाखों करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाता है डॉक्टर का दिल बहुत ही मजबूत और कठोर होता है. यदि हमारे समाज में कोई भी व्यक्ति डॉक्टर नहीं बनेगा तो समाज में जो भी व्यक्ति बीमार या रोगों से ग्रसित रहते हैं उनका इलाज कौन व्यक्ति करेगा इसलिए हमारे समाज में डॉक्टर का होना अति आवश्यक है.

क्योंकि जब भी हमें कोई चोट या छोटी-मोटी बीमारी या फिर किसी व्यक्ति को बुखार चढ़ जाता है तो वह तुरंत डॉक्टर के पास जाता है देखा जाए अगर इस समाज में डॉक्टर नहीं रहेंगे तो प्रतिदिन हजारों लोगों की जान चली जाएंगी जिससे हमारे देश की जनसंख्या कम पड़ जाएगी.

doctor

डॉक्टर हमारे भगवान समान होते हैं और लोगों के द्वारा समाज में भी बहुत इज्जत मिलती है डॉक्टर का मुख्य उद्देश्य यही होता है की वह बीमारियों से ग्रसित लोगों को बचाएं और सभी तरह की बीमारियों को दूर करें. डॉक्टर एक ऐसा इंसान होता है जिसके ऊपर मरीजों की बहुत ही जिम्मेदारी होती है वह अपने मरीज का बहुत देखभाल करता है और उसे अनाप-शनाप भोजन खाने से भी मना करता है ताकि कोई भी व्यक्ति बीमारी से ग्रसित ना हो और वह हमेशा स्वस्थ रहे.

कम पैसे में डॉक्टर कैसे बनें ?

जैसा कि हमने आप लोगों को ऊपर के लेख में बता दिया है कि डॉक्टर बनने के लिए कितना खर्चा लगता है तो इसका idea आपके दिमाग में आ ही गया होगा लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बहुत ही गरीब है उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है तो वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं इस वजह से हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने.

कम पैसे में डॉक्टर बनने के लिए आपको अच्छे से पढ़ाई करनी होगी क्योंकि पढ़ाई करने के अलावा लोगों के पास कोई  दूसरा option नहीं होता है तो अगर आप बहुत ही गरीब हैं और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आप मन लगाकर अपनी पढ़ाई पर focus करें और उसके साथ-साथ entrance exam की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण करें.

उसके बाद आप कॉलेज में admission ले सकते हैं आपको college में राज्य सरकार द्वारा scholarship भी मिलती है तो आप स्कॉलरशिप के माध्यम से कम पैसे में डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते हैं और एक डॉक्टर बन सकते हैं आप जितनी मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे उतना ही आपको डॉक्टर बनने के लिए एक अच्छे कॉलेज मिलने की भी संभावना रहती है.

12वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए क्या करे ?

अगर आप 12वीं पास करने के बाद डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों को प्राप्त करना बहुत ही अनिवार्य है जिसकी जानकारी हमने नीचे step by step माध्यम से बता दिया है.

1. 12वीं कक्षा में सही stream का चुनाव करें.

अगर आपका सपना 12वीं के बाद डॉक्टर बनने का है तो आपको 12वीं कक्षा में science stream का चयन करना आवश्यक है जिसमें से भौतिक, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान आदि शामिल रहते हैं डॉक्टर के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय जीव विज्ञान होती है अगर आपने जीव विज्ञान को अच्छे तरीके से पढ़ा होगा तो आपके लिए बहुत ही बेहतर है.

2. Neet exam की तैयारी करें.

12वीं पास करने के बाद डॉक्टर बनने के लिए आपको neet exam की तैयारी करना होगा यदि आप किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप पहले neet exam पास करेंगे इसमें तीन subject होते हैं – Physics, Chemistry, Biology यदि आप इन तीनों विषय की अच्छे से पढ़ाई करते हैं तो आप नीट परीक्षा में अच्छे अंकों से और ईमानदारी से करेंगे जिसके बाद आप डॉक्टर के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

3. डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कोर्स का चयन करें.

डॉक्टर बनने के लिए आपको कोई medical course चुनना होगा जैसे MBBS , BDS आदि courses होते हैं अगर आप mbbs कोर्स करेंगे तो यह 5 साल का Undergraduate course है mbbs का Full form Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery होता है इसमें practical training भी होती है तथा इसमें 1 साल की internship भी देनी पड़ती है.

4. एक इंटर्नशिप पूरा करें.

अगर आप MBBS course करते हैं या फिर कोई और कोर्स जैसे की BDS करते हैं तो इन दोनों कोर्सों में 1 साल की internship करनी पड़ती है इंटर्नशिप करने से आपको मेडिकल क्षेत्र का practical का ज्ञान मिलता है इसके दौरान आपको मरीजों की भी देखभाल करनी होती है mbbs जैसे कोर्स की डिग्री complete करने के लिए आपको internship पूरा करना बहुत ही आवश्यक होता है.

5. एक डॉक्टर के रूप में अभ्यास करना शुरू कर दें.

अगर आपने mbbs course कर लिया है तो इसके बाद आप एक डॉक्टर के रूप में अभ्यास करना शुरू कर दें लेकिन आप डॉक्टर का अभ्यास करने के लिए  किसी प्राइवेट अस्पताल में join हो सकते हैं या फिर आप personal clinic खोल कर डॉक्टर के लिए अभ्यास कर सकते हैं.

FAQ: doctor banne ke liye kitna Paisa lagta hai ?

1 महीने में डॉक्टर कितना कमाता है?

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर एक महीने में लगभग 40000 से ₹3 लाख कमाता है जिसे सभी चीजों की जानकारी होती है या फिर वह एक सरकारी डॉक्टर होता है.

डॉक्टर का सबसे छोटा कोर्स कौन सा है?

डॉक्टर बनने के लिए या डॉक्टर की डिग्री हासिल करने के लिए सबसे छोटी डिग्री बीडीएस कोर्स होता है जो की 5 साल का कोर्स होता है.

डॉक्टर को हिंदी में क्या कहते हैं?

डॉक्टर को कई नाम से जाना जाता है जैसे चिकित्सक, सर्जन, प्रोफेशनल आदि.

सरकारी डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगता है?

सरकारी डॉक्टर बनना चाहते हैं तो डॉक्टर की डिग्री देने के लिए सबसे अच्छा कोर्स mbbs का होता है जो की 5 साल का कोर्स होता है इसकी फीस लगभग आपको ₹100000 लग सकती है तथा इससे ज्यादा भी लग सकता है.

निष्कर्ष

दोस्तों हमने यहां पर आप लोगों को डॉक्टर बनने के लिए कितना पैसा लगता है इसके बारे में जानकारी दी है हमने इस लेख में ज्यादा से ज्यादा जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कर दी है यदि आप लोग हमारे इस लेखक को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे.

तो आपको डॉक्टर से संबंधित सभी तरह की जानकारी मिल जाएंगी हमने इस लेख में डॉक्टर बनने के लिए कितना पैसा लगता है, डॉक्टर किसे कहते हैं, MBBS में कुल कितना पैसा लगता है, डॉक्टर बनने के लिए महत्वपूर्ण abilities, top medical entrance exam तथा हमारे समाज में डॉक्टर का क्या महत्व है.

इन सभी चीजों की जानकारी बता दी है जो आप लोगों के लिए बहुत ही लाभ कारक है हम उम्मीद करते हैं की आप लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आएगा और लाभ कारक भी होगा. धन्यवाद!

Leave a Comment