एलएलबी का एडमिशन कब होता है ? | LLB ka admission kab hota hai ? : आजकल के समय में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनको वकील बनना बेहद पसंद है और वह वकील के रूप में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता है की वकील बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है तथा इसके फॉर्म कब भरे जाएंगे आदि.
तो आज के लेख में हम आपको वकील से संबंधित जानकारी देंगे लेकिन यदि आप एक वकील बनना चाहते हैं तो आपके लिए एलएलबी कोर्स बहुत ही बेहतर विकल्प है यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री है एलएलबी में आपको कानून की धाराओं से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है.
अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं तो इसके बाद आप एक वकील बन सकते हैं इसके लिए आप 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में एलएलबी के लिए दाखिला ले सकते हैं लेकिन आप लोगों का सवाल है कि एलएलबी का एडमिशन कब होता है. तो चलिए हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से एलएलबी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां बताते हैं तथा एलएलबी का एडमिशन कब होता है इसकी भी जानकारी देते हैं.
एलएलबी का एडमिशन कब होता है ? | LLB ka admission kab hota hai ?
एलएलबी जो एक विधि की डिग्री है जिसका full form bachelor of law होता है आप इंटर के पश्चात् एलएलबी के लिए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं यह 5 वर्ष का कोर्स होता है लेकिन यदि आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कोर्स करते हैं तो यह 3 साल का कोर्स होता है.
एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT ( Common Law Admission Test ) की परीक्षा देनी पड़ती है यह परीक्षा जून या जुलाई के महीने के समय होती है यदि कोई student clat की परीक्षा पास कर लेता है तो उसे भारत में नेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाता है और उसको एलएलबी कोर्स करने में आसानी हो जाती है.
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए 12वीं पास करने के पश्चात एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा पास करना बहुत जरूरी होता है.
जो जून या जुलाई के महीना में होती है इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं परीक्षा देने के लगभग 2 – 3 महीने बाद इसका रिजल्ट आ जाता है यदि आप परीक्षा में पास है तो आप एलएलबी में एडमिशन ले सकते हैं और अगर फेल है तो एडमिशन नहीं ले सकते हैं इसलिए कोई भी उच्च लेवल का कोर्स करने से पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना बहुत ही जरूरी होता है.
कुछ ऐसे प्राइवेट कॉलेज होते हैं जिनमें एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की कोई आवश्यकता नहीं होती है वहां पर आपको डायरेक्ट ऐडमिशन मिल जाएगा लेकिन अगर आप सरकारी कॉलेज से एलएलबी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना बहुत ही आवश्यक है.
एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए CLAT exam की मुख्य तारीख
आयोजन | CLAT 2024 की तारीख |
CLAT 2024 Start of online application | 01 july, 2024 |
क्लैट 2024 आवेदन पत्र जमा करने की last date | 10 December 2024 |
परिणाम की घोषणा | 10 December 2024 |
final answer key जारी की जाएगी | 9 December 2024 (जारी) |
provisional answer की जारी की जाएगी | 4 December 2024 |
answer key के विरुद्ध आपत्तियाँ उठाने के लिए window | 4 से 5 December 2024 |
clat 2024 exam date | 3 December , 2024 (संपन्न) |
CLAT 2024 Admit Card Availability | 21 november 2024 |
Registration for CLAT 2024 counseling | December 11 to December 20, 10 am to 10 pm |
एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए क्लैट परीक्षा
जैसा कि हम जानते हैं कि एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए CLAT की परीक्षा आयोजित की गई है तो आपको इसके लिए पहले CLAT की परीक्षा पास करनी होगी यह एक नेशनल लेवल की परीक्षा होती है और इस परीक्षा का आयोजन मई, जून के महीनों में होता है .
जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया है वही इस परीक्षा में एप्लीकेशन कर सकते हैं यह परीक्षा अधिकतर जुलाई के महीनें में ली जाती है इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं इसलिए आप इस परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करें ताकि आपको अच्छा कॉलेज मिल सकें और फीस भी कम देनी पड़े.
इसका result आ जाने के एलएलबी के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए काउंसलिंग बुलाई जाती है इसमें अंकों के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन किया जाता है. काउंसलिंग करते समय उम्मीदवार को संस्थान में मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज को अपने साथ ले जाना होता है तत्पश्चात आपके सभी डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाता है उसके बाद आपको आपके मनपसंद कॉलेज में एलएलबी के लिए एडमिशन मिल जाता है.
CLAT परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता
CLAT की परीक्षा के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं होना बहुत ही जरुरी होता है जो इस प्रकार से है –
- Class 10 Marksheet (जन्म तिथि प्रमाण)
- Class 12 Marksheet (शैक्षणिक योग्यता)
- Caste Certificate (यदि लागू हो)
- printout of CLAT application
- clat admit card 2024
- clat score card 2024
- NRI Certificate (यदि लागू हो)
- Sponsored NRI Certificate (यदि लागू हो)
- Domicile Certificate (यदि लागू हो)
एलएलबी के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम
जहाँ तक मुझे पता है की llb की पढाई के लिए अधिकतर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कुछ एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किये जाते है एंट्रेंस एग्जाम से यह पता चलता है कि उम्मीदवार llb के लिए एक अच्छा और होनहार स्टूडेंट है इस कोर्स के लिए कॉलेज की ओर से आयोजित किये जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस तरह से है.
SR.no. | LLB ke liye entrance exam |
1. | CLAT ( Common Law Admission Test ) |
2. | LSAT ( Law School Admission Test ) |
3. | AIBE |
4. | AILET ( All India Law Entrance Test ) |
5. | DU LLB |
एलएलबी में एडमिशन कैसे ले ?
- एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए.
- तत्पश्चात एलएलबी के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानी की CLAT की परीक्षा देनी होगी जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है.
- इस परीक्षा को पास करने के बाद आप एलएलबी के लिए किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन ले सकते हैं.
- अगर आप इंटर के बाद एलएलबी करते हैं तो यह 5 साल का कोर्स है और अगर ग्रेजुएशन के बाद करते हैं तो 3 साल का ही कोर्स है.
- यदि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो 3 साल के एलएलबी बैचलर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

एलएलबी के लिए जरुरी दस्तावेज
LLB में एडमिशन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है जैसे –
- 10th certificate
- 12th certificate
- passport size photo
- passport photo copy
- english language proficiency test scores
- Statement of Purpose (SOP)
- All official academic transcripts and grade cards
- Letter of Recommendation or LOR
- Updated Resume
एलएलबी के बाद व्यावसायिक विकल्प
आप एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के तत्पश्चात आपके पास कई सारे क्षेत्र में अपना करियर बनाने के अवसर मिलते हैं आप अपना करियर किसी भी क्षेत्र में बना सकते हैं जो इस प्रकार है.
1. | bank lawyer |
2. | assistant prosecution |
3. | Legal Officer |
4. | insurance lawyer |
5. | Law Department |
6. | color |
7. | legal adviser |
8. | Other LA related posts |
9. | criminal lawyer |
10. | lecturer |
एलएलबी कोर्स कितने साल का होता है ?
यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसे करने के बाद आप एक वकील बन सकते हैं इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं जैसा कि मुझे पता है यह मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है तो हम यहां पर दोनों के बारे में व्यापक रूप से जानकारी देंगे.
1. 3 Year General LLB Course
इस कोर्स को कोई भी व्यक्ति नॉर्मल तरीके से पढ़ाई कर सकता है यह कोर्स उन व्यक्तियों के लिए जरूरी रहता है जिनको सिर्फ कानून से संबंधित विषयों के बारे में जानना होता है.
2. 5 Year Honors LLB Course
यह कोर्स वही उम्मीदवार करते हैं जिनको जिंदगी में अपना कैरियर बनाना रहता है यह व्यक्तियों के लिए 5 साल का एलएलबी कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है. इस कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवार को किसी भी विषय को बहुत ही व्यापक रूप से पढाया जाता है यानी कि गहरा अध्ययन कराया जाता है ताकि उम्मीदवार को उस विषय के सभी topic अच्छे से कवर हो जाए और वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके.
अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: एलएलबी कितने साल का होता है? – सिलेबस ,फीस ,योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया | llb kitne saal ka hota hai ?
एलएलबी की 1 साल की फीस कितनी होती है ?
अगर हम एलएलबी की फीस के बारे में बात करें तो यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी के तौर पर निर्भर होती है क्योकि सभी कॉलेजों में एलएलबी की फीस अलग-अलग होती है प्राइवेट कॉलेज में महंगी फीस रहती है और सरकारी कॉलेज में फीस कम रहती है. तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन करवाते हैं जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की एलएलबी की 1 साल की फीस लगभग 20 हजार से 1,50 हजार तक होती है.
अगर हम एलएलबी कोर्स की फीस के बारे में बात करें तो इस कोर्स को पूरा करने में आपको लगभग 3 लाख से 5 लाख रूपया लग सकता है तथा इससे ज्यादा भी खर्च हो सकता है क्योंकि फीस के अलावा भी कुछ अन्य खर्च होते हैं. हम यहां पर आपको प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में एलएलबी की फीस के बारे में जानकारी देते हैं.
1. प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी की फीस
प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी की फीस सरकारी कॉलेज की अपेक्षा अधिक रहती है इसकी फीस साल में लगभग 70000 से 150000 हो सकती है तथा इससे ज्यादा भी हो सकती है.
2. सरकारी कॉलेज में एलएलबी की फीस
अगर हम सरकारी कॉलेज में एलएलबी की फीस के बारे में बात करें तो इसकी फीस प्राइवेट कॉलेज के हिसाब से बहुत ही कम रहती है सरकारी कॉलेज में इसकी फीस आपको साल में 20 से 50000 लग सकती है और कम ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि एलएलबी की फीस कॉलेज के अनुसार निर्धारित रहती है.
इसके अलावा आप अपने आसपास के नजदीकी कॉलेज में एलएलबी फीस के बारे में जानकारी कर सकते हैं उस हिसाब से ही आप कॉलेज में इसके लिए एडमिशन ले सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें: LLb fees एलएलबी की फीस कितनी है? TOP कॉलेज लिस्ट और फीस | llb ki fees kitni hai
12 के बाद एलएलबी कैसे करें ?
अगर आप एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद सबसे पहले आपको एडमिशन के लिए कॉलेज जाना होगा और कॉलेज द्वारा जो भी परीक्षाएं आयोजित की गई है उन परीक्षाओं को पास करके आप एडमिशन ले सकते हैं क्योंकि सभी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग तरह के नियम लागू होते हैं.
12वीं कक्षा के बाद एलएलबी के लिए कॉलेज में एडमिशन दो प्रकार से मिलता है.
1. मेरिट के आधार पर
यदि कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है तो आपके बारे में कक्षा में 45 परसेंट से ऊपर अंक होने चाहिए अगर आपकी परसेंटेज नहीं है तो हो सकता है की कॉलेज की ओर से जितनी भी सिम आयोजित की गई है वह सीटें फुल हो जाने के बाद आपको एडमिशन मिलने का कोई अवसर ही ना बचे.
2. एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर
कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जिनमें एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन दिया जाता है तो आपको एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होगी एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा में आपके दसवीं और 12वीं कक्षा की विषयों से ही प्रश्न पूछे जाते हैं तथा कुछ प्रश्न जनरल नॉलेज से पूछे जाते हैं.
आप 12th पास करने के पश्चात एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम को पास कर ले एंट्रेंस एग्जाम निकालने के बाद आपको एलएलबी में एडमिशन मिल जाता है और इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपको कॉलेज की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. जिसके अनुसार आप कहीं पर भी नौकरी कर सकते हैं या फिर आपको आगे की तैयारी करना है तो आगे की पढ़ाई की तैयारी कर सकते हैं.
एलएलबी कितने प्रकार के होते हैं ?
एलएलबी मुख्यतः सात प्रकार के होते हैं जिसकी पढाई करने के बाद आप निजी क्षेत्रों में कंपनियों एवं बैंकों में कानूनी अधिकारी के रूप में नौकरी कर सकते है LLB कितने प्रकार के होते है इसकी जानकारी नीचे दी गयी तालिका में बता दी है.
Sr.no. | Types of LLB |
1. | बैंकिंग लॉ (Banking Law) |
2. | पेटेंट अटॉर्नी (Patent Attorney) |
3. | क्रिमिनल लॉ (Criminal Law) |
4. | फैमिली लॉ (Family Law) |
5. | कॉरपोरेट लॉ (Corporate Law) |
6. | टेक्स लॉ (Tax Law) |
7. | साइबर लॉ (Cyber Law) |
सबसे अच्छा एलएलबी कौन सा है ?
जैसा कि हमने ऊपर के लेख में बताया है एलएलबी के प्रकार के बारे में तो उनमें से कुछ सबसे अच्छे पॉपुलर कोर्स माने जाते हैं जैसे – जो Cyber Law , Tax Law , Corporate Law इत्यादि इसके अलावा एक अन्य कोर्स Patent Attorney का कोर्स होता है जिसे एलएलबी के लिए सबसे अच्छा और पॉपुलर कोर्स माना जाता है.
तथा कुछ लोग Criminal Law को सबसे अच्छा कोर्स मानते हैं लेकिन इसमें कुछ ना कुछ खतरा बना रहता है आप banking law कोर्स भी कर सकते हैं यह भी एक एलएलबी का बहुत अच्छा कोर्स है इस कोर्स को अधिकतर उम्मीदवारों ने complete किया है और अलग – अलग क्षेत्रों में नौकरी कर रहे है.
सरकारी एलएलबी कैसे करें ?
अगर आप सरकारी एलएलबी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा इससे एक फायदा होता है कि आपको 5 साल की जगह पर 3 से 4 साल का ही कोर्स करना पड़ेगा और ग्रेजुएशन में आपको 45% से अधिक अंक भी लाना होगा इसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.
एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज द्वारा clat की परीक्षा आयोजित की गई है तो आपको पहले क्लैट की परीक्षा देनी होगी इसके बाद ही आप एलएलबी में एडमिशन ले सकते हैं.
वकील बनने के लिए आयु
यदि आप एक वकील बनना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी उम्र सीमा निश्चित नहीं है आप किसी भी समय वकील के लिए एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं लेकिन BCCI के नियमों के अनुसार 5 वर्ष के एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु लगभग 20 वर्ष निर्धारित की गई है.
अगर बात करें 3 साल के एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने के लिए तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए या बीसीसीआई के नियम के मुताबिक निर्धारित आयु है. एक अच्छा वकील बनने के लिए एलएलबी कोर्स करने के बाद आपको अनुभव का ज्ञान जरूरी होता है इसलिए आप इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद कहीं पर भी अपना काम शुरू कर दे ताकि आपको थोड़ा बहुत अनुभव प्राप्त हो और आप एक अच्छे वकील बनने के लायक बन जाए.
India me BA LLB course wale college
हमने यहां पर टेबल के माध्यम से बा एलएलबी कोर्स करने के लिए भारत में होने वाले कॉलेज के बारे में जानकारी दी है.
Sr.no. | LLB college in india |
1. | Heritage Law College |
2. | National Law University |
3. | Sinhgarh Law College |
4. | University College of Law |
5. | Kingston Law College |
6. | Padma Law College |
7. | ILS Law College |
8. | Guru Gobind Singh Indraprastha University |
9. | Symbiosis Law School |
10. | Yashwantrao Chavan Law College |
एलएलबी के लिए सबसे सस्ता लॉ कॉलेज
एलएलबी के लिए सबसे सस्ते लॉ कॉलेज के बारे में बात करें तो भारत में कई ऐसे कॉलेज है जो बहुत ही सस्ते हैं लेकिन एक सबसे सस्ता कॉलेज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जो बनारस में स्थित है और इसमें फीस भी कम देनी पड़ेगी वहां की फीस लगभग 10000 है इतनी ही फीस में आपका एलएलबी कोर्स कंप्लीट करा दिया जाता है.
लेकिन यदि आप भारत के सरकारी कॉलेज में एलएलबी करते हैं तो फीस काफी कम रहती है और अगर यही प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक देनी पड़ती है.
एलएलबी करने के लिए आप अपने आसपास के कॉलेज में जानकारी कर सकते हैं क्योंकि अगर आप कहीं दूर के कॉलेज में पढ़ाई करने जाते हैं तो वहां पर आपको hostel रूम लेना पड़ता है तो आपका खर्चा अधिक बढ़ जाता है इससे आपका बराबर का ही खर्च आता है इसलिए आप अपने आसपास के कॉलेज में ही एडमिशन ले ताकि आपको कोई अन्य खर्चें न झेलना पड़े.
FAQ: एलएलबी का एडमिशन कब होता है ?
एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है ?
एलएलबी में कौन कौन से विषय होते हैं?
एलएलबी की फीस कितनी है ?
एलएलबी में पास होने के लिए पेपर में कितने नंबर चाहिए?
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को एलएलबी का एडमिशन कब होता है इसकी सम्पूर्ण जानकारी बता दी है तथा इससे सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे – एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए क्लैट परीक्षा , CLAT परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता , एलएलबी में एडमिशन कैसे ले ? , एलएलबी के लिए जरुरी दस्तावेज , आयु , फीस , नौकरी , एलएलबी के लिए कॉलेज इत्यादि ज्यादा से ज्यादा जानकारी शेयर दी है.
हम उम्मीद करते है कि यदि आप हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख शुरुआत से लेकर अंत तक पढेंगे तो आपको LLB से जुडी सभी जानकारी समझ आ जाएगी और यह जानकारी आपको महत्वपूर्ण साबित होगी. धन्यवाद !