जाने डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी होती है? | Doctor Ki Sabse Badi degree in India

डॉक्‍टर एक सामान्य चिकित्सक होते है जो लोगों को बीमारियों से बचने के लिए सलाह देते हैं डॉक्टर बनने के लिए व्यक्ति को एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई करनी पड़ती है. जिसे करके उम्मीदवार विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बन सकते हैं इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार को डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हो जाती है आज हम आप लोगों को इस लेख में डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री ,Doctor Ki Sabse Badi degree,डॉक्टर बनने के लिए योग्यता ,Doctor banne ke liye yogyata i

इसके विषय में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे आप में से जिस भी व्यक्ति को चिकित्सक या फिर सम्मानित विषय विशेषज्ञ डॉक्टर बनना है उसके लिए आज हम बहुत ही उपयोगी जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं.डॉक्टर बनने के लिए सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है एवं इस डिग्री कोर्स के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए इसके विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री

Serial numberHighest degree of doctor
1.BSMS
2.MBBS
3.BUMS
4.BYNS
5.BDS
6.BAMS
7.MD

1. MBBS

जहां तक हम जानते हैं जब कभी भी डॉक्टर बनने की बात आती है तो एमबीबीएस कोर्स का नाम सबसे पहले आता है एमबीपीएस कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery है.

डॉक्टर बनने के लिए भारत देश में एमबीबीएस कोर्स बेहद अनिवार्य है एमबीबीएस कोर्स की अवधि 5 . 5 वर्ष होती है एमबीबीएस कोर्स की फीस 50000 से लेकर 10 लाख तक हो सकती है इस कोर्स की सफल डिग्री प्राप्त करने के बाद आप देश के अंदर सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर बन सकते हैं.

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी एमबीबीएस
पाठ्यक्रम की अवधि5 साल 6 महीने
न्यूनतम आयु17 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्कसरकारी कॉलेज में 2000 से 7.5 लाख तक प्राइवेट कॉलेज में लगभग 20 लाख

 2. MD

MD का फुल फॉर्म Doctor of Medicine होता है जिसका हिंदी रूपांतरण दवाओ का शिक्षक होता है भारत देश में पीएचडी को भी डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री माना जाता है.doctor

एमडी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस कोर्स की सफल डिग्री होनी अनिवार्य है इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के बाद आप प्राइवेट एवं सरकारी डॉक्टर के रूप में अपने करियर बना सकते हैं.

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामDoctor of Medicine
पाठ्यक्रम की अवधि55. साल
न्यूनतम आयु18 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका(Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क3 लाख से भी अधिक

3. BSMS

बीएमएस कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery  है यह प्रमुख आयुर्वेदिक चिकित्सा कोर्स है इस कोर्स की अवधि 5.5 वर्ष की है जिसमें 1 वर्ष इंटर्नशिप का होता है. बीएमएस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को नेट एग्जाम देने होते हैं इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद भी आप किसी भी मनचाहे हॉस्पिटल में डॉक्टर की जॉब कर सकते हैं.

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी बीएमएस
पाठ्यक्रम की अवधि5 .5 साल
न्यूनतम आयु17 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीका  (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्कसरकारी कॉलेज NR  5,000-30,000

प्राइवेट कॉलेज NR 1,से 3 लाख

4. BUMS

बीयूएमएस डिग्री कोर्स यूनानी चिकित्सा प्रणाली से संबंधित है जैसा कि हम जानते हैं युनानी मेडिकल क्षेत्र में चिकित्सक बनने के लिए यह कोर्स बेहद अनिवार्य होता है. इस कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Unani Medicine & Surgery है . BUMS कोर्स की पढ़ाई करने के बाद आप एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर का यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
पाठ्यक्रम की अवधि5 साल 5 महीने
न्यूनतम आयु18 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्कNR 5.6 लाख

5. BYNS

BYNS का व्यापक नाम Bachelor of Naturopathy and Yogic Science है यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो प्राकृतिक उपचार विधियों और योग विज्ञान पर केंद्रित है,doctor

BYNS डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के बाद आप प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों के विशेषज्ञ होने के साथ-साथ एक डॉक्टर बनने के लिए तात्पर्य हो जाते हैं.

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामBachelor of Naturopathy and Yogic Science
पाठ्यक्रम की अवधि4.5 साल
न्यूनतम आयु18 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क2 लाख से भी अधिक

6.BDS

बीडीएस का पूरा नाम बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery) है भारत देश में बीडीएस कोर्स एकमात्र अधिकृत और मान्यता प्राप्त उच्च योग्य डेंटल कोर्स है. जिसकी पढ़ाई करने के बाद आप एक सर्जन डॉक्टर बन सकते हैं सर्जन का मतलब यह कैसे डॉक्टर होते हैं जो किसी एक विशेष अंग की जांच पड़ताल करते हैं.

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी बीडीएस
पाठ्यक्रम की अवधि5 साल
न्यूनतम आयु17 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्कसरकारी कॉलेज में 1 लाख तथा प्राइवेट कॉलेज में लगभग 30 लाख

7. BAMS

BAMS का पूरा नाम बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) है इस कोर्स की पढ़ाई 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात 5.5 वर्ष में पूरी की जा सकती है. जिसमें 1 साल इंटर्नशिप होता है वर्तमान समय में Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery का डिग्रीधारी व्यक्ति भारत में कहीं भी प्रैक्टिस कर सकता है.

विवरणब्यौरा
पाठ्यक्रम का नामबैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी बीएएमएस
पाठ्यक्रम की अवधि5.5 साल
न्यूनतम आयु17 वर्ष
पात्रताकम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
परेश का तरीकाराष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा (Neet UG)
अनुमानित पाठ्यक्रम शुल्क25000 से 3.2 लाख

डॉक्टर बनने के लिए योग्यता

डॉक्टर बनने के लिए व्यक्ति के पास कई तरह की योग्यताएं होनी अनिवार्य हैं.Doctor

Serial numberqualification
1.डॉक्टर बनने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवारों का पहला चरण 12वीं कक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ से कंप्लीट होनी चाहिए.
2.डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री की पढ़ाई करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार 12th या फिर ग्रेजुएशन में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो.
3.इसके अलावा डॉक्टर के लिए व्यक्ति के अंदर निर्धारित स्किल भी होनी चाहिए.
4.हायर मेडिकल डिग्री कोर्स में एडमिशन नीट एग्जाम एवं इंटरव्यू के आधार पर मिलता है आपको इन समस्त एग्जाम में सफल होना होगा.
5.मेरिट लिस्ट के आधार पर ही अंक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जिसमें सफल होकर आप डॉक्टर बनने के लिए सबसे अच्छी डिग्री की पढ़ाई कर सकते हैं.

डॉक्टर बनने के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्ज़ाम

भारत देश में डॉक्टर लिए किसी भी कोर्स की पढ़ाई करने की खातिर विश्वविद्यालय द्वारा कई तरह के इंटरेस्ट एग्जाम एवं प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती हैं डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों को इन प्रवेश परीक्षाओं को पास करना पड़ता है. जब वह इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लेते हैं तभी उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है डॉक्टर की डिग्री के लिए निर्धारित किए गए एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट नीचे दी जा रही है.

Serial numberEntrance exam
1.NEET
2.DU MET
3.DMER
4.GGSIPU CET
5.AIIMS
6.BHU PMT
7.AFMC
8.AMU CET
9.MH SSET
10.AU ME

डॉक्टर के लिए अन्य मेडिकल कोर्स

ऊपर हमने आप लोगों को डॉक्टर के लिए सबसे बड़ी डिग्री कौन सी होती है उसके विषय में बताया है अब हम आप लोगों को यहां पर डॉक्टर के रूप में अपना करियर बनाने के लिए विभिन्न मेडिकल कोर्स के विषय में बताएंगे.M.A kya hai

आप हमारे द्वारा बताए गए इन मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने के पश्चात भी डॉक्टर के रूप में अपने आगामी भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.

क्रम संख्यामेडिकल कोर्स
1.साइटोजेनेटिसिस्ट
2.साइकोलॉजिस्ट
3.मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन कोर्स
4.मेडिकल केमिस्ट्री
5.माइक्रो- बॉयोलिस्ट
6.बैचलर ऑफ़ साइंस इन माइक्रोबॉयोलॉजी (नॉन-क्लीनिकल)
7.बैचलर ऑफ़ साइंस इन बॉयोकेमिस्ट्री
8.बैचलर ऑफ़ साइंस इन बायोटेक्नॉलॉजी
9.बैचलर ऑफ़ साइंस इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स
10.बैचलर ऑफ़ साइंस इन जेनेटिक्स
11.बैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डियोवैस्क्युलर टेक्नोलॉजी
12.बैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डियो-पल्मनरी परफ़्युज़न टेक्नोलॉजी
13.बैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डिएक टेक्नोलॉजी
14.बैचलर ऑफ़ रेस्पिरेटरी थेरेपी
15.बैचलर ऑफ़ परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
16.बैचलर ऑफ़ नैचरोपैथी एंड योगिक साईंसिज़ (BNYS)
17.बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
18.बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
19.बायोमेडिकल इंजीनियर
20.बायोटेक्नोलॉजिस्ट
21.फिज़ियोथेरेपी
22.BSc माइक्रोबॉयोलॉजी
23.BSc कार्डियोलॉजी/ BSc कार्डियक टेक्नोलॉजी
24.BSc ऑडियोलॉजी /बैचलर इन ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी
25.BSc एनेस्थेसिया
26.BSc एग्रीकल्चरल साइंस
27.BSc इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
28.BSc इन पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी

सबसे बड़ी एकेडमिक डिग्री कौन सी है ?

डॉक्टर का फिलासफी को डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री माना जाता है डॉक्टर आप फिलॉसफी का संक्षिप्त नाम पीएचडी है इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार दवा करने वाले डॉक्टर नहीं बल्कि विषयों के विशेषज्ञ बनते हैं. देश में पीपीएचडी कोर्स की अवध 3 से 4 वर्ष के अंतराल की है इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न तरह के एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं.

डॉक्टर ऑफ लेटर्स यानी डि लिट को भी हाईस्ट एकेडमिक डिग्री माना जाता है इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास पीएचडी की सफल डिग्री होना अनिवार्य है.

हायर एजुकेशन के लिए विश्वविद्यालय

यहां पर हम आप लोगों को इंडिया के फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज के विषय में बताएंगे जहां से आप डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने वाले एमबीबीएस, पीएचडी, डिप्लोमा एवं बी फार्मा जैसे विभिन्न डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं विश्वविद्यालय की लिस्ट नीचे तालिका के माध्यम से दी जा रही है.University, SCHOOL

Serial numberCollege namecollege address
1.All India Institute Of Medical SciencesNew Delhi
2.B.J. Medical College and Civil hospitalAhmedabad
3.Rajendra Institute of Medical SciencesRanchi
4.Jhargram Government Medical College & HospitalJhargram
5.Post Graduate Institute of Medical Education & ResearchChandigarh
6.Madras Medical CollegeTamil Nadu
7.IPGMER and SSKM HospitalKolkata
8.Vydehi Institute of Medical Sciences & Research CentreBangalore
9.Institute of Medical Sciences and Sum HospitalBhubaneswar
10.K. J. Somaiya Medical College & Research CentreMumbai

डॉक्टर के प्रकार

बहुत सारे उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न उठता है कि डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं इसीलिए हम उन लोगों को यहां पर डॉक्टर के प्रमुख प्रकार के विषय में जानकारी देंगे जिसमें से आप अपने मनपसंद के डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई कर सकते हैं.

Serial numberType of doctor
1.Allergist/Immunologist
2.Anesthesiologist
3.Colon and Rectal Surgeons
4.Critical Care Medicine Specialists
5.Emergency Medicine Specialists
6.Endocrinologists
7.Gastroenterologists
8.Geriatric Medicine Specialist
9.Gynecologist
10.Hospice and Reproductive Medicine Specialists
11.Physiatrists
12.ऑडियोलॉजिस्ट
13.कार्डियोलॉजिस्ट
14.जनरल फिजिशियन
15.डर्मेटोलॉजिस्ट
16.डेंटिस्ट

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री लेने के बाद जॉब फील्ड 

बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है कि डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री लेने के बाद हम किन क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसे जॉब फील्ड के विषय में बताएंगे जिनमे आप डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री की पढ़ाई करने के जॉब कर सकते हैं.medical checkup, doctor

Serial numberJob field
1.Biomedical companies
2.Medical Foundation trust
3.Non- Profit organization
4.Hospitals
5.Polyclinic
6.Laboratory
7.Private Practice
8.Research Institutes
9.Health Center
10.Nursing Homes
11.Medical Colleges
12.biotechnology companies
13.Pharmaceutical Companies
14.Physician
15.Clinical laboratory scientist
16.Chief medical officer
17.Radiologist
18.Hospital administrator
19.Dermatologist
20.Gynecologist

हाईएस्ट सैलरी वाले डॉक्टर

यदि आप डॉक्टर बनने के इच्छुक हैं और अपने डॉक्टर के लिए निर्धारित एमबीबीएस जैसे कोर्स की पढ़ाई करके योग्यता हासिल की है तब आप विभिन्न पदों पर जॉब कर सकते हैं यहां पर हम आपको हाईएस्ट सैलरी वाली डॉक्टर की जॉब कौन सी है उनके विषय में बताएंगे.MAN

एक्सपीरियंस (वर्ष)एवरेज शुरुआती सैलरी (INR)सैलरी स्केल-अप (INR)
0-6 साल4 to 6 लाख सालाना7 to 10 लाख सालाना
6-12 साल8 to 10 लाख सालाना10 to 12 लाख सालाना
12-20 साल12 to 15 लाख सालाना15 to 25 लाख सालाना

FAQ: डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री

एमडी डॉक्टर का क्या काम होता है ?

MD चिकित्सक स्थितियों का निदान और उपचार करने, दवाएं लिखने और रोगियों को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं.

डॉक्टर बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए ?

भारत देश के अंदर डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स अनिवार्य है इसके अलावा भी कई कोर्सेज हैं जिनकी पढ़ाई करके आप डॉक्टर बन सकते हैं.

एमबीबीएस कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

वर्तमान समय में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए छात्र-छात्राओं के पास प्रारंभिक कक्षा का अंक प्रमाण पत्र फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ से होना चाहिए इसके अलावा आवश्यक है कि उम्मीदवार 10 +2 क्लास में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हो

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा डॉक्टर के रूप में अपना करियर बनाने के लिए अन्य मेडिकल कोर्स के विषय में भी बताया है. इसके साथ ही साथ हमने आप लोगों को डॉक्टर बनने के लिए योग्यता तथा संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति पड़ा होगा.

तो आप लोगों को डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री क्या है उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित होगी.

Leave a Comment