जाने डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री : डॉक्टर के प्रकार, 10 टॉप मेडिकल कॉलेज | Doctor ki sabse choti degre

डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री | Doctor ki sabse choti degre : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आप लोगों को यह बताएंगे कि डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री कौन सी होती है क्योंकि बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर कम समय में डॉक्टर कैसे बन जाए व वह कौन सा तरीका है जिसके माध्यम से हम लोग कम समय में डॉक्टर बन के लोगों की मदद कर सकते हैं.

डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो ट्वेल्थ पास करने के बाद एमबीबीएस, डिप्लोमा, बी फार्मा, डी फार्मा आदि जैसी डिग्रियों को प्राप्त करने लगते हैं वैसे तो यह डिग्रियां बहुत ही ज्यादा काम आती है लेकिन इन डिग्रियों को प्राप्त करने के लिए आपको बहुत सारा पैसा व समय देना होता है.

यदि आपके पास पैसा हुआ समय है तो आप इन डिग्रियों को प्राप्त कर सकते हैं. वहीं पर अगर आप लोग ज्यादा पैसा और ज्यादा समय न खर्च करते हुए डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप BDS का कोर्स कर सकते हैं बीडीएस का कोर्स एक एमबीबीएस का कोर्स होता है जो की बहुत ही कम समय में कोई भी छात्र कर सकता है.

आप इस लेख को सूरत से लेकर अंत तक जरूर पड़े ताकि आपको यह पता चल सके कि डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री कौन सी होती है तो लिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं :

डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री | Doctor ki sabse chhoti degree

बहुत सारे छात्रों का सपना होता है कि वह डॉक्टर बने और लोगों की सेवा करें बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो ट्वेल्थ के बाद से ही डॉक्टर की पढ़ाई करना शुरू कर देते हैं अगर आप दर्द के बाद डॉक्टर की पढ़ाई करने जाते हैं तो आपको बहुत सारे फील्ड मिलेंगे जिसमें से आपको किसी एक कैरियर को चुनना होगा ऐसे में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो एमबीबीएस या फिर किसी अन्य डिग्री का चयन करते हैं.

doctor

लेकिन वहीं पर कई सारे ऐसे छात्र होते हैं जिनका मन में यह सवाल रहता है कि आखिर कम समय में डॉक्टर कैसे बना जाए, तो उन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है कि वह BDS, MBBS आदि की तैयारी करें क्योंकि ये कोर्स 5 साल का होता है और इसमें 1 साल का इंटर्नशिप भी शामिल होता है.

5 साल की पढ़ाई करने के बाद आप मुख्य रूप से डॉक्टर बन जाएंगे और उसके बाद आप लोगों की सेवा आसानी से कर पाएंगे लिए नीचे हम आप लोगों को यह बताते हैं कि आखिर डॉक्टर बनने के सबसे छोटी डिग्री कौन सी होती है और उसमें कितना समय लगता है ?

  1. MBBS
  2. BUMS
  3. BYNS
  4. BDS
  5. BAMS
  6. BHMS

ऊपर जो भी डिग्री बताई गई है वह सभी स्नातक डिग्रियां हैं ऐसे में यदि आप इनमें से किसी एक डिग्री का चयन करते हैं तो आप कम समय में डॉक्टर बन सकते हैं और इन सभी डिग्रियों को डॉक्टर की डिग्री कहा जाता है इनमें बस इतना अंदर होता है कि इनके सब्जेक्ट अलग-अलग होते हैं यदि आप बीडीएस का कोर्स करते हैं तो आप डेंटिस्ट के डॉक्टर बनते हैं.

यदि आप BAMS का कोर्स करते हैं तो एक आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनते हैं और BHMS का कोर्स करने पर आप एक होम्योपैथिक डॉक्टर बनते हैं.

1. MBBS

जब भी डॉक्टर बनने की बात आती है तो हर छात्र के मन में सबसे पहले एमबीबीएस का नाम आता है एमबीबीएस एक ऐसी पढ़ाई है जिसके माध्यम से आसानी से डॉक्टर की पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं. इसका पूरा नाम Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery होता हैं.

Doctor banne ke liye 10vin Ki Baat Kya Karen ?

इस कोर्स को करने के लिए आपको नीट का कोर्स करके गुजरना होगा एमबीबीएस कोर्स की समय सीमा 5 साल होती है और इसको कंप्लीट करने के बाद आप सर्जरी और मेडिसिन prescription कर सकते हैं.

2. BUMS

इस कोर्स को करने के बाद आप चिकित्सक या यूं कहें कि आप यूनानी तरीकों से चिकित्सा करने वाले डॉक्टर बन पाएंगे. इस कोर्स को करने के लिए आपको नीट के परीक्षा पास करनी होगी और इस कोर्स के समय सीमा 5.5 वर्ष होती है इसके बाद ही आप एक संपूर्ण डॉक्टर कहलाएंगे और इसका पूरा नाम Bachelor of Unani Medicine and Surgery होता हैं.

3. BYNS

इस मेडिकल कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Yoga and Naturopathy Sciences होता हैं और इस कोर्से को करने के बाद आप लोग योग और naturopathy बनते हैं और इस कोर्स की प्रक्रिया अन्य कोर्स के अपेक्षा सामान होती हैं.

4. BDS

इस कोर्स को भी पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले NEET की पढ़ाई करनी होगी. इसका पूरा नाम Bachelor of dental surgery होता है इसके नाम से ही पता चलता है कि आप इस कोर्स को करने के बाद आप दांतों के डॉक्टर बनेंगे इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने और इंटर्नशिप पूरी हो जाने के बाद आप दांत के डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं.

5. BAMS

DOCTOR डाक्टर

अगर आप चाहे तो 12th के बाद इस मेडिकल कोर्स में सीधा एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन उससे पहले आपको नीट की परीक्षा देनी होगी, इस कोर्स को करने के बाद आप एक डॉक्टर के रूप लोगों की मदद करेंगे और इस कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery होता है साथ ही इस कोर्स की कुल समय सीमा 5.5 होती हैं.

6. BHMS

इस कोर्स को आप चाहे तो 12th के बाद प्रवेश ले सकते हैं लेकिन इस कोर्स में भी आपको neet की परीक्षा से होकर गुजरना होगा और इस कोर्स की समय सीमा 5.5 साल की होती हैं. इस मेडिकल कोर्स को करने के बाद आप एक होम्योपैथिक डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं और इस मेडिकल कोर्स का पूरा नाम Bachelor of homeopathic medicine and surgery होता हैं.

डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं ?

बहुत सारे लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर अनेकों प्रकार के होते हैं ऐसे में हम आप लोगों को नीचे कुछ डॉक्टर की लिस्ट दे रहे हैं जिसमें से आप यह पता कर सकते हैं कि डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं :

doctor

  1. Allergist/Immunologist
  2. Anesthesiologist
  3. Colon and Rectal Surgeons
  4. Critical Care Medicine Specialists
  5. Emergency Medicine Specialists
  6. Endocrinologists
  7. Gastroenterologists
  8. Geriatric Medicine Specialist
  9. Gynecologist
  10. Hospice and Reproductive Medicine Specialists
  11. Physiatrists
  12. ऑडियोलॉजिस्ट
  13. कार्डियोलॉजिस्ट
  14. जनरल फिजिशियन
  15. डर्मेटोलॉजिस्ट
  16. डेंटिस्ट

डॉक्टर बनने के लिए टॉप मेडिकल कॉलेज

नीचे हम आप लोगों को यह बताएंगे कि डॉक्टर बनने के लिए सबसे अच्छे कौन से मेडिकल कॉलेज होते हैं तो लिए इसके बारे में जानते हैं :

क्रम संख्याकॉलेज का नामकॉलेज का पता
1All India Institute Of Medical SciencesNew Delhi
2B.J. Medical College and Civil hospitalAhmedabad
3Rajendra Institute of Medical SciencesRanchi
4Jhargram Government Medical College & HospitalJhargram
5Post Graduate Institute of Medical Education & ResearchChandigarh
6Madras Medical CollegeTamil Nadu
7IPGMER and SSKM HospitalKolkata
8Vydehi Institute of Medical Sciences & Research CentreBangalore
9Institute of Medical Sciences and Sum HospitalBhubaneswar
10K. J. Somaiya Medical College & Research CentreMumbai

FAQ : डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी हैं ?

डॉक्टर बनने के लिए सबसे बड़ी डिग्री PHD यानी डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी होती हैं.

MBBS के नीचे कौन सी डिग्री होती है ?

MBBS के नीचे की डिग्री MMST यानि मास्टर्स इन मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी होती हैं.

कौन-सा डॉक्टर बनने में कम साल लगते हैं ?

मेडिकल डॉक्टर और ऑस्टियोपैथिक डॉक्टर बनने में कम साल लगते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग यह जानते होंगे कि आखिर डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री कौन सी होती है अगर कोई भी छात्र 12th में होता है और उससे यह सवाल पूछा जाता है कि आप इसके बाद क्या करना चाहते हैं तो बहुत सारे छात्रों के मन में सबसे पहले डॉक्टर बनने का ख्याल आता है.

ऐसे में अगर आप कम समय में डॉक्टर बनना चाहते हैं तो ऊपर बताई गई जानकारी के हिसाब से आप किसी भी मेडिकल कोर्स का चयन कर सकते हैं अगर आप मेडिकल के किसी भी फील्ड में जाएंगे तो आपको कम से कम डॉक्टर बनने के लिए 5 साल इससे काम किसी भी मेडिकल कोर्स में नहीं लगते हैं.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो कि यदि आपका कोई भी दोस्त डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहता है तो आप उसके साथ यह लेख जरूर शेयर करें.

Leave a Comment