doctor kitne prakar ke hote hai ? | डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं ? : क्या आप यह जानना चाहते हैं कि डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं तो आज के इस लेख में हम आप लोगों को डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं के विषय में पूरी जानकारी देंगे. डॉक्टर समाज में अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को डॉक्टर की आवश्यकता होती है जब भी हमारी तबीयत या हमारा स्वास्थ्य हमें ठीक नहीं लगता है तो हम तुरंत डॉक्टर से संपर्क करते हैं और डॉक्टर को हम अपनी समस्या के बारे में बताते हैं फिर डॉक्टर हमें उसके मुताबिक दवाइयां देते हैं डॉक्टर एक ऐसा इंसान होता है जो प्रत्येक दिन लाखों लोगों की जान बचाता हैं इसलिए हमारे भारत देश में डॉक्टरों का बहुत महत्व होता है.
लेकिन दोस्तों डॉक्टर तो कई तरह के होते हैं क्योंकि एक ही डॉक्टर सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज नहीं कर पाते हैं जैसे कि यदि आपको सर्दी-बुखार, खांसी आदि बीमारियां हैं तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करते हैं लेकिन यदि आप आपका दांत या मसूढ़ दर्द हो रहा है तो आप दांत वाले डॉक्टर से ही संपर्क करते हैं.
इसलिए डॉक्टर अलग-अलग प्रकार के होते हैं तो आज इस लेख में हम doctor kitne prakar ke hote hai के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे इसके लिए आप हमारे इस लेख के अंत तक बन रहे.
डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं ? | Doctor kitne prakar ke hote hai ?
क्या आपका सपना एक डॉक्टर बनने का है तो आपको डॉक्टर के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है लेकिन आप किस प्रकार के डॉक्टर बनना चाहते हैं यह बात आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं?.
क्योंकि हर प्रकार की बीमारियों का इलाज करने के लिए अलग-अलग डॉक्टर है इसलिए हम यहां पर सभी प्रकार के डॉक्टरों की सूची नीचे उपलब्ध की है आप इनमें से जिस प्रकार के डॉक्टर बनना चाहते हैं उसके लिए डॉक्टरी कोर्स की पढ़ाई करके आप डॉक्टर बन सकते हैं यहां पर आपको हर तरह के डॉक्टर की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है.
General Physician | Obstetrician |
---|---|
Nephrologists | Urologist |
Medical Geneticist | Cardiothoracic Surgeon |
Internists | Veteninarian |
Infectious Disease Specialists | Orthopedic Surgeon |
Hospice and Productive Medicine Specialists | Sleep Medicine Specialists |
Hematologists | Rheumatolosists |
Gynecologist | Pulmonologists |
Geriatric Medicine Specialist | Preventive Medicine Specialists |
Physiatrists | Neurologist |
Gastroenterologists | Radiologist |
Endocrinologists | Plastic surgeons |
Emergency Medicine Specialists | Psychiatrist |
Dermatologist | Paediatrician |
Dentist | Oncologist |
Critical Care Medicine Specialists | Podiatrist |
Colon and Rectal Surgeons | Pathologist |
cardiologist | Physiatrists |
Audiologist | Ophthalmologists |
Anesthesiologist | Otolaryngologists/ENT |
Allergist/Ammunologist | Osteopaths |
यह लेख पढ़े: जाने डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी होती है? | Doctor Ki Sabse Badi degree in India
1. General Physician (सामान्य चिकित्सक)
जनरल फिजिशियन उन डॉक्टरों को कहा जाता है जो बुखार, खांसी, सर दर्द, बदन दर्द तथा कुछ अन्य जांच एवं टीकाकरण आदि प्रकार की बीमारियों का इलाज करते हैं ऐसे डॉक्टरों को जनरल फिजिशियन या फैमिली डॉक्टर कहा जाता है ऐसे डॉक्टर कुछ अन्य बीमारियां जैसे कि मधुमेह तथा ब्लड प्रेशर आदि का इलाज करने में भी सक्षम होते हैं.
2. Audiologist (ऑडियोलॉजिस्ट)
यदि आपके कान में किसी कारणवश अचानक से दर्द होने लगता है या फिर आपको कान से संबंधित अन्य बीमारियां होती है जैसे कि कुछ लोग होते हैं जिन्हें बहुत ही कम सुनाई देता है या फिर उनको सुनाई ही नहीं देता है तो ऐसे लोग कान वाले डॉक्टर के पास अपना इलाज करवाने के लिए जाते हैं जिसे ऑडियोलॉजिस्ट कहा जाता है इस तरह के डॉक्टर मरीज के अंदर होने वाली कान से संबंधित बीमारियों का मूल्यांकन करके उसका इलाज करते हैं.
3. Dentist (दाँतों का डॉक्टर)
दांत का इलाज करने वाले डॉक्टर को डेंटिस्ट कहा जाता है जैसे कि आपके दांतों या मसूड़ों में अत्यधिक दर्द है या फिर आपको दांत निकलवाना या लगवाना हो तो आप दांत वाले डॉक्टर के पास जाएंगे ताकि वह आपकी समस्या को दूर कर सके तो ऐसे डॉक्टर ही डेंटिस्ट कहलाते हैं.
4. Gynecologist (प्रसूतिशास्री)
गायनेकोलॉजिस्ट खास तौर पर महिलाओं के लिए होता है जब भी किसी महिला गर्भावस्था में होती है या कोई अन्य बीमारी होती है तो वह तुरंत महिला डॉक्टर से संपर्क करती हैं ऐसे डॉक्टर को गाइनेकोलॉजिस्ट कहा जाता है यह डॉक्टर महिला के पीरियड्स, योनि, गर्भाशय, अतिरेक और स्तन तथा प्रजनन आदि से संबंधित लोगों का इलाज करती है इसके अलावा यदि किसी महिला की प्रेगनेंसी, डिलीवरी होने वाली होती है तो वह गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाती हैं.
5. Hospice and Productive Medicine Specialists (धर्मशाला और उत्पादक चिकित्सा विशेषज्ञ)
बहुत से ऐसे मरीज होते हैं जो बिल्कुल मौत के पगार पर होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों के लिए डॉक्टर एक पूरे समूह के साथ मरीज का इलाज करते हैं यह डॉक्टर रोगी के जीवन को बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास करते हैं ऐसे डॉक्टर को Hospice and Productive Medicine Specialists (धर्मशाला और उत्पादक चिकित्सा विशेषज्ञ) डॉक्टर कहा जाता है जो अपनी जान की परवाह न करते हुए भी रोगी की जान को बचाने में लगातार प्रयास करते हैं.
6. Ophthalmologists (नेत्र रोग)
यह डॉक्टर नेत्र से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का निवारण करते हैं कुछ ऐसे मरीज होते हैं जिनको कम दिखाई देता है या दूर की वस्तुएं नजर नहीं आती है छोटे-छोटे अक्षरों को देख नहीं पाते हैं तो ऐसे व्यक्ति नेत्र चिकित्सक के पास जाते हैं इन मरीजों के निवारण के लिए चिकित्सक चश्मा या कांटेक्ट लेंस को भी लिख सकते हैं इसके साथ-साथ यह ग्लूकोमा जैसी बीमारियों का भी निदान व निवारण कर सकते हैं.
7. Gastroenterologists (गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट)
यह डॉक्टर पेट से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करते हैं यदि आपको किसी भी प्रकार की पेट में समस्या है जैसे छोटी आंत, पित्ताशय आदि में किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर आप Gastroenterologists के पास जाते हैं और यह आपकी बीमारियों को देखते हुए कोलोनोस्कोपी, Gastroenterologists एंडोस्कोपी आदि की सहायता से जाँचते हैं फिर आपका इलाज शुरू करते है.
8. Nephrologists (गुर्दे रोग विशेषज्ञ)
किडनी का इलाज करने वाले डॉक्टर को नेफ्रोलॉजिस्ट कहा जाता है बहुत से व्यक्तियों को किडनी में पथरी या हाइपरटेंशन आदि समस्याएं हो जाती है तो तुरंत नेफ्रोलॉजिस्ट के पास जाते हैं क्योंकि किडनी से संबंधित सभी प्रकार बीमारियों का इलाज केवल और केवल किडनी वाले चिकित्सक के पास ही होता है.
9. Oncologist (कैंसर चिकित्सक)
कैंसर का इलाज करने वाले चिकित्सक को ऑंकोलॉजिस्ट कहा जाता है.
10. Cardiologist (हृदय रोग विशेषज्ञ)
यदि किसी व्यक्ति को हृदय से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी होती है और वह अपना इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तो हृदय से संबंधित बीमारियों जैसे कि हृदय की अनियमित धड़कन, हार्ट कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक के लक्षण या अन्य हृदय से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याएं दिखाई देती हैं तो ऐसी समस्याओं का निवारण करने के लिए कार्डियोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए.
11. Paediatrician (बच्चों का चिकित्सक)
छोटे-छोटे बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर को पीडियाट्रिशियन कहते हैं क्योंकि बड़ों की अपेक्षा बच्चों की शरीर प्रणाली थोड़ा अलग तरीके से कार्य करती है यही वजह है कि बच्चों को बड़ों के समान ट्रीटमेंट नहीं किया जा सकता है इसलिए बच्चों का चिकित्सक अलग होता है जो केवल और केवल बच्चों में होने वाली सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करता है.
12. Radiologist (रेडियोलोकेशन करनेवाला)
रेडियोलॉजिस्ट हुआ डॉक्टर होता है जो X-ray, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, MRI आदि को इमेजिंग तकनीक की सहायता से विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग करके मरीज के अंदर होने वाली समस्या की जानकारी के बारे में बताते हैं क्योंकि रोगी के अंदर की चीजे को जानने के लिए ही लोग X-ray, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन आदि करवाते हैं आज के समय में X-ray सबसे ज्यादा उपयोगी है.
13. Pulmonologists (श्वास-रोग विशेषज्ञ)
फेफड़ों से संबंधित इलाज करने वाले डॉक्टर को Pulmonologists कहा जाता है आपने देखा होगा कि जो व्यक्ति अधिक धूम्रपान वह शराब का नशा करते हैं तो उनके अंदर फेफड़े खराब होने की शिकायत जल्दी हो जाती है या फिर सांस लेने में तकलीफ होने लगती है आदि फेफड़ों से संबंधित कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं तो ऐसी बीमारियों का इलाज श्वास-रोग विशेषज्ञ के पास ही होता है.
14. Veteninarian (पशुचिकित्सा)
यह ऐसे डॉक्टर होते हैं जो जानवरों का इलाज करते हैं आज के समय में केवल मनुष्य को हीं नहीं बल्कि जानवरों को भी कई अलग-अलग प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं जिनका इलाज मनुष्य का इलाज करने वाले डॉक्टर नहीं कर सकते हैं जानवरों का इलाज करने के लिए अलग डॉक्टर होते हैं जिसे पशुचिकित्सा कहा जाता है.
15. Urologist (मूत्र रोग विशेषज्ञ)
जिन व्यक्तियों को पेशाब करने के दौरान मूत्राशय में जलन होने लगती है या मूत्रमार्ग में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उन्हें तुरंत मूत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए. यह डॉक्टर महिला एवं पुरुष दोनों का इलाज करते हैं.
FAQ: doctor kitne prakar ke hote hai ?
डॉक्टर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?
पेट के डॉक्टर को क्या कहते हैं?
लड़कियों के लिए किस तरह का डॉक्टर सबसे अच्छा है?
डिप्रेशन का इलाज करने वाले डॉक्टर को क्या कहते हैं?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा की आप लोग जानना चाहते थे कि डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं तो आज का यह लेख आप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा होगा कि इस लेख में हमने डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की है क्योंकि जिन छात्रों का सपना डॉक्टर बनने का होता है और वह डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं.
ऐसे छात्रों के मन में अवश्य ही यह सवाल आता होगा कि डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं यदि आप लोगों ने हमारे इसलिए को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तो आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी लाभदायक रही होगी हम उम्मीद करते हैं कि आपके लिए या पोस्ट काफी फायदेमंद रहा होगा. धन्यवाद!