private bank me job kaise paye ? | प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं ? : आज की इस जेनरेशन के अनुसार अधिकतर कार्य कंप्यूटर के जरिए ही निरंतर किये जा रहे हैं जिसके चलते बैंकों में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है और हमारे भारत देश में बैंक में नौकरियों की काफी बढ़ती जा रही है.
अधिकांश प्राइवेट बैंकों में नौकरी प्राप्त करने के लिए एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है इसके बारे में इस लेख के माध्यम से विस्तृत पूर्वक जानकारी दी गई है प्राइवेट बैंक एक वित्तीय सेवा है जो लोगों के खाते में पैसों का लेनदेन या खाता खुलवाने में उनकी मदद करता है यानी लोगों को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है.
अगर आप प्राइवेट बैंक में नौकरी प्राप्त कर लेते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है क्योंकि प्राइवेट बैंकों में अच्छी सुविधा और अच्छी सैलरी दी जाती है अगर आपके मन में भी यही ख्याल है कि प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
प्राइवेट बैंकों में आप Bank Manager, Bank Teller, Finance Advisor, Private Banker, System Development Manager आदि जैसे पदों को प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताओं को हासिल करके नौकरी पा सकते हैं तो चलिए हम आपको प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए इसके विषय में बताते हैं.
प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं ? | Private bank me job kaise paye ?
12th कक्षा पास करने के पश्चात कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो नौकरी करने के बारे में सोचते हैं उन्ही में से कुछ छात्र जो बैंक में नौकरी करना चाहते हैं छात्रों के लिए बैंक में नौकरी करना एक आरामदायक और अच्छी नौकरी है आज के समय में बहुत से छात्र बैंक में अपना करियर बना रहे हैं.
अगर आप भी प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंकिंग कोर्स तथा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए क्योंकि कंप्यूटर कोर्स सीखने से आपको बैंक में नौकरी आसानी से मिल सकती है इसके अलावा बैंक में नौकरी पाने के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए आपको कुछ आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करना होगा जिनके बारे में यहाँ पर क्रमबद्ध तरीके से बताया गया है.
1. स्नातक डिग्री हासिल करें.
अगर आप प्राइवेट बैंक में जॉब करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए अच्छे पद को ग्रहण करने के लिए सबसे पहले आपको स्नातक डिग्री प्राप्त करना होगा क्योंकि ज्यादातर जो प्राइवेट बैंक होती हैं वह स्नातक की डिग्री मांगती है हालांकि इसके लिए उच्च पदों की नियुक्ति के लिए वित्त व्यवसाय या अर्थशास्त्र में स्नातक डिग्री को प्राथमिकता दी जाती है जबकि अन्य प्रवेश स्तर की नौकरी के लिए ऐसी कोई भी डिग्री नहीं ली जाती है.
2. उच्च शिक्षा वाला बैंकिंग कोर्स करें.
अगर आप प्राइवेट बैंक में अच्छी सैलरी और अच्छे पद वाली नौकरी करने के बारे में विचार रखते हैं तो ऐसे उम्मीदवारों को बैंक से संबंधित कोर्स या कुछ अन्य कोर्स का अध्ययन करना आवश्यक है जिससे आपको बैंकों में अच्छी सैलरी और अच्छे पद की नौकरी मिल सकती है क्योंकि अधिकांश बैंकों में सिर्फ उन्ही उम्मीदवारों का चयन किया जाता है जिन्होंने बैंकिंग से संबंधित कोर्स किया हो.
3. जॉब पोर्टल्स पर active रहे.
अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको Job Portals पर एक्टिव रहना होगा क्योंकि ज्यादातर प्राइवेट बैंक के नौकरी की आवश्यकताओं को वेबसाइट पर पोस्ट करती हैं इसलिए आपको नौकरी की आवश्यकताओं को ध्यानपूर्वक जांच करते रहना चाहिए.
यदि आपने सभी मुख्य पात्रता मानदण्डो को पूरा कर लिया है तो आप Job Portals की सहायता से बैंक में नौकरी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
4. ज्यादा से ज्यादा अनुभव प्राप्त करें.
बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इंटर्नशिप करना होता है तथा बैंक से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण करना होता है इसलिए उम्मीदवार को यह समस्त प्रकार की समस्याओं का निवारण करके कुछ अन्य वास्तविक व अनुभव प्राप्त करना चाहिए जैसे कि आप बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, निवेश या संबंधित फील्ड में एंट्रेंस की खोज शुरू कर सकते हैं.
इससे उम्मीदवार को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा और आगे चलकर यह सभी चीज आपके बहुत काम आएंगी इसलिए आप जितना ज्यादा हो सके उतना अनुभव प्राप्त करें. इससे आपको अच्छी सैलरी पैकेज मिलेगी.
5. एक प्रोफेशनल बायोडाटा तैयार करें.
आप बैंक में जिस भी पद पर नौकरी करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके मुताबिक आप अपना बायोडाटा तैयार करें और सभी इंटर्नशिप प्रोजेक्ट, शैक्षणिक योग्यता, स्वयं के किए गए कार्यों तथा आवश्यक कौशल का विवरण करें.
इसके अलावा आपको Wealth Management, Financial Markets and Customer Relationship Management के बारे में अपनी समझ का विवरण करने का प्रयास करना चाहिए और आपको एक प्रोफेशनल बायोडाटा बनाना चाहिए.
6. इंटरव्यू की तैयारी शुरू करें.
प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए आपके अंदर अच्छे कौशल होने चाहिए क्योंकि समान्यता बैंक उन्ही उम्मीदवारों की खोज करते हैं जिनके अंदर अच्छे कौशल और अच्छे विचार होते हैं ताकि वह बैंक में सभी ग्राहकों से अच्छा व्यवहार बनाए रखें और सभी की मदद कर सके.
प्राइवेट बैंकों में नौकरी पाने के लिए आपका पहले interview होता है जहाँ इंटरव्यू एक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके आत्मविश्वास, ज्ञान आदि के आधार पर तय किया जाता है उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो अन्य भर्तीकर्ताओं को संतुष्ट करने में सक्षम हो ताकि उनको जो भी पद मिला है उस पद पर वह गुणवत्ता पूर्वक अपना काम संभाल सके.
प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता
प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है हालांकि बैंक में अलग-अलग पद होते हैं और अलग-अलग पद के मुताबिक ही अलग-अलग योग्यता भी निर्धारित होती है लेकिन समान्यता कुछ योग्यताएं इस प्रकार है.
- उम्मीदवार को बैंक में नौकरी करने के लिए न्यूनतम कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
- बैंक में नौकरी के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से स्नातक डिग्री पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- बैंक में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के पास अगर कंप्यूटर की डिग्री प्राप्त है तो बैंक में नौकरी मिलने की संभावना अधिक रहती है.
यह लेख भी पढ़ें: बैंक जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें? – TOP Computer Courses | bank job ke liye konsa computer course kare?
सभी प्रकार की प्राइवेट बैंकों में नौकरी पाने का तरीका
यहां पर आपको कुछ टिप्स बताए गए हैं जिनके माध्यम से आप किसी भी प्राइवेट बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नवत बिंदुओं का पालन करें.
- आप जिस भी प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- आप उस वेबसाइट में अपना निजी अकाउंट बनाकर लॉगिन कर ले.
- Log.in करने के पश्चात आप जिस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस job को सर्च करें.
- जब आप जॉब पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको Apply now का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है.
- अप्लाई करने के पश्चात वहां पर आपको कुछ बेसिक जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस आदि का विवरण देना है.
- फिर आपको अपना रिज्यूम अपडेट करना है.
- उसके बाद आपकी योग्यता के बारे में पूछा जाएगा जहां पर आपको अपनी क्वालिफिकेशन, योग्यता आदि की जानकारी देना है.
- उसके बाद आप अपना एड्रेस डालकर उसको सबमिट कर दें.
- सभी प्रकार की प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात बैंक की कॉल या मैसेज आने का इंतजार करें.
- जब बैंक से आपको कॉल या मैसेज आता है और यदि वह आपका इंटरव्यू लेने के लिए कहते हैं तब आपको बैंक के ऑफिस में जाकर इंटरव्यू देना होगा.
- इंटरव्यू हो जाने के बाद बैंक की ओर से आपको आपकी नौकरी के मुताबिक ट्रेनिंग दी जा सकती है या फिर आपको डायरेक्ट नौकरी के लिए ज्वाइन किया जा सकता है.
- इस प्रकार की प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात आप किसी भी प्राइवेट बैंक में किसी भी पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
प्राइवेट बैंक में नौकरियों के प्रकार
क्या आपको पता है कि प्राइवेट बैंक में कौन-कौन से सेक्टर होते हैं जिनमें आप काम कर सकते हैं तो हम आपको बता दें प्राइवेट बैंकों में अलग-अलग विभाग और कार्यों में नौकरी के कई सारे अवसर उपलब्ध हैं प्राइवेट बैंक के निम्नलिखित पदों पर नौकरी करने की अवसर प्रदान करती हैं.
जिनके बारे में नीचे से सूची के माध्यम से जानकारी दी गई है आप नीचे दी गई सूची में से किसी भी पद को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Risk Analyst | Investment Banking Analyst |
---|---|
Marketing and Sales | Cybersecurity Analyst |
Loan Officer | Operations Manager |
IT/Technology Specialist | Economist/Financial Analyst |
Internal Auditor | Legal Counsel |
Financial Advisor/Wealth Manager | Commercial/Corporate Banking Relationship Manager |
Credit Analyst | Mortgage Specialist |
Compliance Officer | Data Analyst |
Branch Manager | Treasury Analyst |
Bank Teller/Customer Service Representative | Human Resources (HR) |
प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए सर्टिफिकेट कोर्स
प्राइवेट बैंक में नौकरी करने के लिए आपको 12th कक्षा के बाद बैंक से संबंधित कोर्स करने होते हैं यहां पर आपको कुछ सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बताया गया है जो की कुछ अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए नीचे कुछ सर्टिफिकेट कोर्स दिए गए हैं जिनका अध्ययन करने के पश्चात आप बैंक में नौकरी पा सकते हैं.
Sr.No. | Certificate course |
---|---|
1 | Technology and Fintech Courses |
2 | Soft Skills and Communication Courses |
3 | Risk Management Course |
4 | Regulatory Compliance Course |
5 | Private Banking Course |
6 | Investment Management Certificate (IMC) |
7 | Financial Modeling Course |
8 | Finance or Banking Degree |
9 | Estate planning courses |
10 | Chartered Wealth Manager (CWM) |
11 | Chartered Financial Analyst (CFA) |
12 | Certified Financial Planner (CFP) |
प्राइवेट बैंकों में जॉब प्रोफाइल
क्या आप प्राइवेट बैंक में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए अधिकांश बैंक आम तौर पर उम्मीदवार के अच्छे गुण और योग्यता के अनुसार ही नौकरियों की एक सूची प्रदान करते हैं जिनके बारे में यहां पर बताया गया है यहां आपको बैंक में मिलने वाली नौकरियां तथा उनकी कौन-कौन सी जिम्मेदारियां होती हैं और उनकी सैलरी कितनी होती है तथा उनके करियर संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई है जिसकी सूची नीचे उपलब्ध है.
Job Role | Responsibilities | Average Salary Range |
---|---|---|
Mutual fund agent | Mutual fund investment, client guidance | on commission basis |
Microfinance executive | Providing small loans, loan appraisal | ₹1.5 – ₹4.7 lakh |
Insurance agent | Policy sales, customer advice | on commission basis |
Debt recovery agent | Debt recovery, negotiation, legal action | ₹1.9 – ₹2.4 lakh |
Credit Processing Association | Loan Appraisal, Disbursement, Loan Appraisal | ₹3.1 – ₹6 lakh |
Business correspondent | Rural financial services, account management | ₹2.2 – ₹4.5 lakh |
Account Executive/Assistant | Financial Records, Reporting, Compliance | ₹1.1 – ₹4.8 lakh |
प्राइवेट बैंकों में सैलरी
प्राइवेट बैंकों में यदि कोई नया उम्मीदवार join होता है तो उसकी शुरुआती सैलरी लगभग ₹20,000 या इससे अधिक हो सकती है तथा इसकी सैलरी उस उम्मीदवार के अनुभव पर निर्भर करती है यदि उसको काम में अनुभव अधिक है तो उसकी सैलरी ज्यादा होगी या फिर अनुभव बढ़ने के साथ-साथ उसकी सैलरी भी बढ़ा दी जाएगी.
इसके अलावा यदि आप प्राइवेट बैंक में किसी बड़े पद पर नौकरी करते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी ₹30,000 से अधिक भी हो सकती है यह आपके पद और अनुभव पर ही निर्भर करती है.
FAQ: private bank me job kaise paye
क्या प्राइवेट बैंकों में नौकरी पाने के लिए परीक्षा देनी पड़ती है.
प्राइवेट बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?
बैंक में सबसे ऊंची पोस्ट कौन सी होती है?
बैंक मैनेजर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज का यह लेख आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा होगा क्योंकि आज के इस लेख में हमने प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं इसके विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी बताने का प्रयास किया है आज के समय में प्राइवेट बैंकों में नौकरी की मांग बढ़ती ही जा रही है इसलिए बैंकों में लोगों की अधिक आवश्यकता होती है.
जो भी व्यक्ति बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं वह अपनी योग्यताओं और कौशल को प्राप्त करके बैंक में नौकरी प्राप्त करें. यदि आप लोगों ने हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट काफी लाभदायक रहा होगा. हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को यह लेख उपयोगी साबित हुआ होगा. धन्यवाद!