12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाएं? – योग्यता, कोर्सऔर सैलरी | bank me job kaise paye

bank me job kaise paye ? | बैंक में जॉब कैसे पाएं ? : हमारे भारत देश में हर वर्ष लाखों छात्र-छात्रा बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी करते हैं देश में दो तरह की बैंक होती हैं एक प्राइवेट और एक सरकारी दोनों तरह की बैंकों में नौकरी को हासिल करने के लिए बैंकिंग परीक्षा देना होता है जिसके लिए कुछ छात्र कोचिंग भी करते हैं.

बैंकिंग परीक्षा IBPS द्वारा आयोजित की जाती है जिसका फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection होता है जो तीन चरणों में आयोजित की गई है छात्र को बैंक में जॉब पाने के लिए क्वालिफिकेशन 12th कक्षा के साथ-साथ ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए.

बैंक में जॉब कैसे पाएं , Bank me job kaise paye

बैंक में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता आयोजित की गई है इसलिए आपको बैंकिंग नियम पुस्तिका को पढ़ना जरूरी होता है अगर आप भी 12th कक्षा पास कर चुके हैं और बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि लेख के माध्यम से हम आपको bank me job kaise paye के बारे में बताएंगे.

इसके अलावा बैंक में जॉब पाने के लिए आवश्यक कोर्स तथा कुछ कंप्यूटर कोर्स और बैंक में जॉब पाने के लिए योग्यता आदि के बारे में जानकारी देंगे. इसके लिए आप हमारे लेख के अंत तक बन रहे तो चलिए bank me job kaise paye इसके विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हैं.

बैंक में जॉब कैसे पाएं ? | Bank me job kaise paye ?

अगर आप बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ आवश्यक चरणों का पालन करना होगा जो निम्नलिखित है:

1. 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करें.

बैंक में जॉब पाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं की परीक्षा को पास करना आवश्यक होता है.

2. स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करें.

उम्मीदवार को 12th कक्षा पास करने के बाद स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है स्नातक डिग्री जैसे- B.A, B.Sc तथा B.Com आदि वैसे तो बैंकिंग कोर्स के लिए बीकॉम कोर्स का महत्व अधिक होता है जिसमें बैंक से संबंधित चीजों के बारे में अध्ययन कराया जाता है.

3. बेसिक कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त करें.

उम्मीदवार को बेसिक कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त होना चाहिए क्योंकि बैंक में नौकरी करने के लिए कंप्यूटर का नॉलेज होना अत्यंत जरूरी है इसके अलावा आप बैंक में नौकरी करने के लिए आवश्यक कंप्यूटर कोर्स का अध्ययन कर सकते है ताकि आपको जॉब मिलने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.

computer

4. बैंकिंग परीक्षा की तैयारी शुरू करें.

उम्मीदवार को स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद बैंकिंग परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि वह अपने मकसद में जल्दी कामयाब हो सके.

5. बैंकिंग के लिए बड़ी परीक्षा की तैयारी करें.

बैंकिंग की तैयारी के लिए आप बड़ी लेवल की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं जैसे आईबीपीएस और एसबीआई.

6. समय समय पर बैंकिंग परीक्षा के फॉर्म भरे.

उम्मीदवार को समय-समय पर बैंकिंग परीक्षा के फॉर्म भरना जरूरी होता है जिसमें कुछ बैंक ऐसी होती है जो आईबीपीएस के जरिए परीक्षा आयोजित करती है तथा कुछ बैंके अलग से भी परीक्षा आयोजित करती हैं परीक्षा की तैयारी आपको पहले से करना होता है.

7. परीक्षा नियम पुस्तिका को अवश्य पढ़ें.

सभी बैंकों में परीक्षा के अलग-अलग नियम व कानून होते हैं इसलिए उम्मीदवार को परीक्षा नियम पुस्तिका को पढ़ना जरूरी होता है क्योंकि इसे पढ़ने से उम्मीदवार को परीक्षा के सभी कार्यक्रम और उसके नियमों के बारे में जानकारी पता चलती है.

यह लेख भी पढ़े : प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं? – जानकारी के साथ जॉब प्रोफाइल | private bank me job kaise paye ?

बैंक में जॉब के लिए बैंकिंग कोर्स

जो भी उम्मीदवार बैंक में जॉब करने के लिए सोच रहे हैं उन उम्मीदवारों को पहले कुछ आवश्यक बैंकिंग कोर्स करने की आवश्यकता होती है इसके अलावा बैंक में जॉब करने के लिए आप बेसिक कंप्यूटर के साथ-साथ बैचलर कोर्स भी कर सकते हैं यहां पर कुछ बैचलर कोर्स के बारे में बताया गया है जिनका अध्ययन करने के पश्चात आप बैंक में जॉब कर सकते हैं.

  1. B.Sc banking and finance
  2. MSc in Banking and Finance
  3. BBA in Finance and Banking
  4. MBA in Banking and Finance
  5. BCom in Banking and Finance
  6. BCom in Banking Management
  7. BCom in Insurance Management

बैंकिंग परीक्षा के लिए कुछ मुख्य विषय

बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार को बैंकिंग परीक्षा पास करना आवश्यक होता है यहां पर आपको कुछ आवश्यक विषयों के बारे में बताया गया है जिनका अध्ययन करने के बाद आप किसी भी बैंकिंग परीक्षा को पास कर सकते हैं जो निम्नलिखित है :

BOOK

  1. Computer Knowledge
  2. Reasoning Ability
  3. Quantitative Aptitude
  4. General Awareness about Economy and Banking
  5. English

बैंक में जॉब पाने के लिए योग्यता

बैंक में जॉब पाने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य होता है जैसे-

  1. उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय से 10+2 पास होना चाहिए.
  2. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी stream से 50% marks के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
  3. इसके अलावा उम्मीदवार को बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त होना चाहिए.
  4. बैंक में जॉब करने के लिए कुछ डिप्लोमा कोर्स करने जरुरी होते हैं जिन्हें अधिक मान्यता दी जाती है जैसे – ADCA, DCA, और PGDCA, Copa तथा ITI आदि.
  5. बैंक में जॉब करने के लिए उम्मीदवार के अन्दर अच्छे गुण होने चाहिए.

बैंक जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप पहले से ही कंप्यूटर कोर्स कर ले क्योंकि बैंकों में सभी काम कंप्यूटर के द्वारा ही किए जाते हैं इसलिए कंप्यूटर सीखना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा.

computer

हम यहां पर आपको कुछ कंप्यूटर कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें से आप कोई भी कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं.

  1. कुछ बेसिक कंप्यूटर कोर्स जैसे- DCA, ADCA तथा PGDCA आदि.
  2. Basic Application Course
  3. Tally Accounting Course
  4. ADFA Computer Course
  5. कंप्यूटर कोर्स में बड़ी डिग्री जैसे- BCA, MCA, BE तथा BTECH आदि.

बैंक में नौकरी पाने के लिए आवश्यक गुण

बैंक में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के अंदर आवश्यक गुण होने चाहिए जो कुछ इस प्रकार है.

  • Customer service
  • Problem solving
  • Confidence
  • Teamwork
  • Analytical thinking
  • Reliability
  • Determination
  • Banking related technical skills
  • Communication

बैंक में नौकरी पाने के लिए सुझाव

बैंक में नौकरी पाने के लिए यहां पर कुछ निम्नलिखित सुझाव दिए गए हैं जो आपके लिए मददगार है.

  • बैंक में नौकरी पाने के लिए आप बैंक में काम करने वाले लोगों से संपर्क बनाएं और लोगों से अपने करियर की सलाह लेने तथा बैंक में नौकरी के बारे में जानकारी प्राप्त करें. बैंक के लोगों के साथ संपर्क बनाने से आपको नौकरी मिलने में मदद मिल सकती है.
  • उम्मीदवार सार्वजनिक व प्राइवेट दोनों ही सेक्टर के बैंकों में इंटरव्यू पास करने की संभावना को उत्तेजित करने के लिए स्नातक डिग्री के दौरान इंटर्नशिप करने के बारे में सोचे क्योंकि इससे आपको बैंकिंग क्षेत्र में अधिक अनुभव प्राप्त होता है और यह आपको एक उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है.
  • उम्मीदवार को एक जानकार banking professional के रूप में स्थापित करने के लिए अपना एक ब्लॉग शुरू करना चाहिए जिसमें बैंकिंग समाचार और विभिन्न निवेश विचारों के विषय में जानकारी प्रस्तुत करें. इसके अलावा आप इंटरव्यू के दौरान अपने ब्लॉग के बारे में बातचीत कर सकते हैं.

बैंक में मिलने वाली जॉब प्रोफाइल तथा सैलरी

सभी अलग-अलग बैंकों में काम करने वाले व्यक्तियों की सैलरी अलग-अलग होती है इनकी सैलरी इनकी योग्यता, कौशल तथा अनुभव पर निर्भर करती है यहां पर  कुछ बैंक में काम करने वालों अधिकारी तथा उनकी सैलरी के बारे में बताया गया है.

JOB ProfileAverage Salary
Bank officerRs. 2,21,984 प्रति वर्ष
Bank ClerkRs. 3,70,853 प्रति वर्ष
Relationship BankerRs. 2,49,794 प्रति वर्ष

FAQ: bank me job kaise paye

बैंकिंग का कोर्स कितने साल का होता है?

आमतौर पर सभी बैंकिंग कोर्स लगभग 2 से 3 साल के कोर्स होते हैं जैसे-BA in Banking and Finance - (3 years) BBA Banking and Finance - (3 years) MBA in Financial Management - (2 years) BCom Banking and Insurance - (3 years)

BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

अगर आपने बीए कंप्लीट कर लिया है तो इसके बाद आप शिक्षक, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर आदि में अपना कैरियर बना सकते हैं इसके अलावा आप सिविल सेवा जैसी नौकरयों- IPS, IAS तथा कलेक्टर आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं

बैंक में कौन सी परीक्षा आसान है?

वैसे तो बैंक में होने वाली परीक्षाएं आसान नहीं होती हैं लेकिन हम यहां पर बैंक में जो सबसे आसान और सर्वोत्तम परीक्षा है वे परीक्षाएं जैसे- IBPS Clerk, RBI Assistant, SBI Clerk, IBPS RRB Office Assistant आदि.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से आप लोगों को बैंक में जॉब कैसे पाए, बैंक जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स, बैंक में जॉब करने के लिए बैंकिंग कोर्स, बैंक में जॉब पाने के लिए योग्यता, आवश्यक गुण तथा बैंक में जॉब पाने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपके लिए काफी लाभदायक है.

यदि आप लोगों ने हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी. हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रहा होगा. धन्यवाद!

Leave a Comment