EMT मेडिकल कोर्स की फीस- योग्यता, Syllabus, Institute, कॉलेज, नौकरी | emt course fees in hindi

ईएमटी कोर्स की फीस हिंदी में | emt course fees in hindi : EMT नमक का एक मेडिकल कोर्स है लेकिन शायद ही अपने इस मेडिकल कोर्स का नाम सुना होगा इस कोर्स का पूरा नाम Emergency Medical Technician कोर्स है या एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है जो की 2 साल 1 महीने में पूरा होता है इसमें लगभग तीन प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.

यह कोर्स इसलिए करवाया जाता है क्योंकि इस कोर्स में आपातकालीन गंभीर स्थिति में रोगियों की देखभाल से लेकर उनके ठीक होने तक की जिम्मेदारी होती है. EMT कोर्स को अधिकतर प्रशिक्षित उम्मीदवार सरकारी एवं प्राइवेट दोनों तरह से जॉब के माध्यम से करना चाहते हैं.

emt course fees in hindi, emt course in hindi, emt course fees in india, emt-a course near me, emt course fees in delhi, emt course details in hindi, ईएमटी कोर्स की फीस हिंदी में, आईटी कोर्स की फीस कितनी है, emt course fees, EMT मेडिकल कोर्स क्या है, emt medical course, emt course fees, emt course kya hai, emt course college, emt full form in medical in hindi,

अगर आप भी 12वीं पास करने के पश्चात EMT के बारे में सोच रहे है तो आज यहां पर आपको EMT मेडिकल कोर्स क्या है ? या फिर emt course fees in hindi के बारे में बताया जाएगा.

क्योंकि हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जो की मेडिकल सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आज उन सभी विद्यार्थियों के पास बहुत ही सुनहरा मौका है इस मौके का फायदा उठाकर कोर्स पूरा करने के पश्चात जॉब प्राप्त करें.

EMT मेडिकल कोर्स क्या है ? 

EMT मेडिकल कोर्स का फुल फॉर्म Emergency Medical Technician है यह कोर्स एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है जो की 2 साल 1 महीने में पूरा हो जाता है इस कोर्स में आपको एक नर्स की ट्रेनिंग दी जाती है जो कि आपातकालीन में देखभाल करने की जानकारी भी सिखाई जाती है.

doctor

यह कोर्स तीन कोर्सों में विभाजित किया गया है जिसके नाम कुछ इस प्रकार है;

  1.  EMT-B (Basic)
  2.  EMT-I (Intermediate)
  3. EMT-P (Paramedic)
full formEmergency Medical Technician
अवधि
  • “EMT – B (Basic) , Duration : 3 Months,
  • EMT – I (Intermediate) , Duration : 6 Months,
  • EMT – P (Paramedic) , Duration : 12 Months,”
योग्यता10वीं पास (कोई भी स्ट्रीम)
पाठ्यक्रम की अवधिअधिकतम. एक वर्ष
मध्यमहिंदी/अंग्रेजी
आयुकोई आयु सीमा नहीं
फीस7500 -15000 रुपये
कैरियर का दायराईएमटी के पास सरकार के अनुसार एम्बुलेंस, अस्पताल, अग्निशमन विभाग, निजी चिकित्सा परिवहन सेवाओं और बहुत कुछ सहित विभिन्न स्थानों पर काम करने के विशाल कैरियर अवसर हैं। नियम और कानून आदि.
परीक्षा मोडOnline / Offline

1.EMT-B (बेसिक)

EMT-B (बेसिक) एक प्रकार का जीवाणु रोगों की जांच करने वाला कोर्स है इस कोर्स की अवधि लगभग 3 महीने की होती है इस कोर्स में विद्यार्थी को आज एवं अंधेरे से बचने का संपूर्ण तरीका सिखाया जाता है अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी इस कोर्स को कंप्लीट करता है.

तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाता है इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आप किसी भी अस्पताल में इस नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं.

2. EMT-I (मध्यवर्ती)

EMT-I (Intermediate) कोर्स में विद्यार्थी को चिकित्सा के सभी कार्यों को समझाया जाता है जो की अस्पताल के MICU के साथ उपचार करने में मदद करते हैं इस कोर्स में EMT-B के सभी कोर्स शामिल होते हैं मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह कोर्स लगभग 6 महीने का होता है.

इस कोर्स को करने के पश्चात आप एक डिप्लोमा कोर्स को प्राप्त कर लेते हैं.

3. EMT-P (नर्स)

अगर आप EMT-P (नर्स) कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स में EMT-Basic व EMT- Intermediate के सभी विषय प्राप्त हो जाएंगे हालांकि इस कोर्स में आपको चिकित्सक से जुड़े हुए सभी कार्यों को समझाया जाता है और यह कोर्स लगभग 12 महीने का होता है इस कोर्स में आपको चिकित्सक की सभी जानकारी से अवगत कराया जाता है.

अगर आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको किसी भी अस्पताल में एक अच्छी नर्स की जॉब प्राप्त हो सकती है.

अधिक जानकारी के लिए कलात्मक पढें : सरकारी नर्स कैसे बने? योग्यता ,खर्च ,सैलरी और करियर ऑप्शन | Sarkari nurse kaise bane ?

ईएमटी कोर्स की फीस हिंदी में | emt course fees in hindi

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति EMT मेडिकल कोर्स करने के बारे में सोच रहा है तो आज हम आपको इस लेख में आपके सपने को पूरा करने का एक चांस देने वाले हैं जिसमें आपको EMT कोर्स करने की फीस क्या होती है इसके बारे में जानकारी मिलेगी ताकि आप EMT कोर्स के लिए आवेदन कर सके हालांकि जहां तक देखा जाए तो EMT कोर्स करने के लिए आपको कोर्स की अवधि के अनुसार लगभग 5500 से लेकर 15000 रुपए तक की फीस भरनी होती है.

money

लेकिन वहीं पर कुछ संस्थानों में इसकी फीस अलग-अलग होती है इसीलिए इस बात को हम तय नहीं कर सकते कि आखिर किस संस्थान में कितनी फीस तय की गई है इसीलिए कोर्स की स्थान एवं संस्था के अनुसार निर्भर करता है कि वहां की फीस कितनी होगी.

बाकी जानकारी के लिए आप अपने आसपास के मेडिकल कॉलेज या फिर इंस्टिट्यूट में जाकर पता कर सकते हैं कि आखिर EMT की फीस कितनी है या फिर ऑनलाइन फॉर्म भरने के मुताबिक भी आपको इस बात की जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि आखिर emt course fees in hindi क्या है?

Company TypeSalary (INR)
PrivateINR 80,000
GovernmentINR 1,00,000

EMT मेडिकल कोर्स की लिस्ट

EMT मेडिकल कोर्स करने के लिए आपको EMT मेडिकल कोर्स की आवश्यकता होगी जिस पर सूची के माध्यम से दी है इस कोर्स में लगभग तीन श्रेणियां विभाजित की गई है शुरू होकर 12 महीने तक की होती है करने की टोटल अवधि 2 साल 1 महीने की होती है अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं और एक अस्पताल में नर्स की एवं की क्लीनिक में जॉब करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को अवश्य करें.

हालांकि हमने आपको तीनों कोर्स की जानकारी यहां पर दे दी है जानकारी को प्राप्त करने के पश्चात आवेदन किया जा सकता है;

1. Emt Certificate Course 

1Certificate in Medical Emergency Technology
2Certificate in Emergency Medical Technician-Paramedic
3Certificate in Emergency Medical Technician Basic
4Certificate in Emergency Medical Technician Advanced
5Certificate in Emergency Medical Technician
6Certificate in Emergency Medical Services
7Certificate in Emergency and Trauma Care
8Certificate in Emergency – Cum – Ambulance Att

2. Emt Diploma Course

1Diploma in Medical Emergency Technology
2Diploma in First Aid and Emergency Care
3Diploma in Emergency Medical Technology and Trauma Care
4Diploma in Emergency Medical Technician
5Diploma in Emergency Medical Services
6Diploma in Emergency Medical Assistant
7Diploma in Emergency and Trauma Care Technician
8Diploma in Emergency and Trauma Care
9Diploma in Clinical Nurse Assistant (First Aid and Emergency Care)

3. Emt Bachelor Course 

1B.Sc. in Trauma, Emergency and Disaster Management
2B.Sc. in Health Sciences
3B.Sc. in Emergency Responder
4B.Sc. in Emergency Medicine Technician
5B.Sc. in Emergency Medical Technology
6B.Sc. in Emergency Medical Services
7B.Sc. in Allied Health Sciences
8B.Sc. in Accident and Emergency Care Technology

4. Post Graduate Course

1MD in Emergency Medicine
2M.Sc. in Emergency Medical Technology

EMT मेडिकल कोर्स योग्यता

भारत से लेकर विदेशी जगह पर ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो की डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं उसे सपने को पूरा करने के लिए वह विभिन्न प्रकार के प्रयास करते हैं लेकिन प्रयास में असफल होने के कारण उन्हें डॉक्टर बनने का मौका प्राप्त नहीं हो पता और वहीं पर कुछ व्यक्ति जो की योग्यताओं से असफल हो जाते हैं हालांकि आज हम आपके यहां पर आपके प्रयास के पहले ही EMT मेडिकल कोर्स जो की एक प्रकार का बेसिक कोर्स है जिसमें आपको नर्स एवं सामान्य चिकित्सक की जानकारी दी जाती है.

Doctor

इस कोर्स को करने के लिए कौन-कौन से योग्यताओं की आवश्यकता होगी इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

  1. EMT मेडिकल कोर्स के लिए लगभग 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए.
  2. EMT मेडिकल कोर्स करने के बाद आपको ज्यादातर लोगों से अंग्रेजी में बात करना है बाकी आमतौर पर आम भाषा में बात करना भी आपको पता होना चाहिए.
  3. इस कोर्स के दौरान जब आपकी परीक्षा आती है तो आपको मेडिकल रूप से फिट रहना है तभी जाकर आप यह परीक्षा पास कर पाएंगे.
  4. खास तौर पर इस कोर्स को करने के लिए मान्यता प्राप्त शैक्षिक योग्यता में दसवीं पास या फिर 12वीं पास करना अनिवार्य है.
  5. इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपके पास स्वास्थ्य बीमा होना अनिवार्य है हालांकि कोर्स के दौरान कुछ ट्रेनिंग सेक्टर में बीमा की आवश्यकता होती है.
EMT मेडिकल कोर्स आवेदन करे?Click Here For EMT Enquiry

Emergency Medical Technician (EMT) Courses Syllabus

बहुत से विद्यार्थियों का प्रश्न है कि आखिर EMT) Courses के लिए Syllabus कहां से प्राप्त होगा तो आज आपको इस लेख में वह भी प्राप्त हो जाएगा जिसकी सूची हमने आपको नीचे दी है.

1. स्नातक के अंतर्गत का पाठ्यक्रम

बुक के नामविषय
स्वास्थ्य देखभालजलन, आघात, और बिजली का झटका
शरीर रचनापर्यावरणीय स्वास्थ्य और विज्ञान
शरीर क्रिया विज्ञानआपातकालीन विभाग उपकरण
विकृति विज्ञानबाल चिकित्सा आपातकाल
मनोविज्ञानसर्जिकल आपात स्थिति
बुनियादी जैव रसायनकंप्यूटर अनुप्रयोग
कीटाणु-विज्ञानमेडिकल आपात स्थिति
औषधचिकित्सा नैतिकता
आपातकालीन सेवाओं का परिचयअस्पताल प्रबंधन
आपातकालीन विभाग औषध विज्ञानमनोरोग, वृद्धावस्था और प्रसूति संबंधी आपातस्थितियाँ
अंग्रेज़ीबायोस्टैटिक और अनुसंधान पद्धति

2. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों

बुक के नामविषय
आपातकालीन चिकित्सा के लिए नैदानिक एवं रासायनिक विकृति विज्ञानउष्णकटिबंधीय आपात स्थिति
आपातकालीन चिकित्सा के लिए मानव शरीर रचना विज्ञानबाल चिकित्सा आपातकाल
आपातकालीन चिकित्सा के लिए फोरेंसिक मेडिसिन और क्लिनिकल टॉक्सिकोलॉजीआपातकालीन चिकित्सा के लिए आघात
आपातकालीन चिकित्सा के लिए मेडिकल फिजियोलॉजीआपातकालीन चिकित्सा के लिए उन्नत न्यूरोसाइकियाट्री
आपातकालीन चिकित्सा के लिए बुनियादी गंभीर देखभालआपातकालीन चिकित्सा के लिए उन्नत पाठ्यक्रम
आपातकालीन चिकित्सा के लिए मेडिकल माइक्रोबायोलॉजीआपातकालीन चिकित्सा के लिए उन्नत प्रसूति एवं स्त्री रोग
फुफ्फुसीय और हृदय संबंधी आपात्कालीन परिस्थितियाँआपातकालीन चिकित्सा के लिए उन्नत सर्जरी
स्त्री रोग एवं प्रसूति संबंधी आपातस्थितियाँउन्नत नैदानिक विष विज्ञान
आंख और कान की आपात स्थितिउन्नत हृदय संबंधी आपातस्थितियाँ
आपातकालीन चिकित्सा के लिए आंतरिक चिकित्साउन्नत आघात प्रबंधन
आपातकालीन चिकित्सा के लिए इमेजिंगउन्नत बाल चिकित्सा आपातकाल
आपातकालीन चिकित्सा के लिए सामान्य दृष्टिकोणआपातकालीन चिकित्सा के लिए उन्नत आंतरिक चिकित्सा
सर्जिकल आपात स्थितिउन्नत फुफ्फुसीय आपात्कालीन परिस्थितियाँ
आपातकालीन विभाग में प्रशासन और योजना
आपदा प्रबंधन

3. सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

बुक के नामविषय
महत्वपूर्ण संकेत और निगरानी उपकरणवृद्धावस्था आपातस्थितियाँ
ईएमटी की भलाईमधुमेह संबंधी आपातस्थितियाँ
प्राथमिक मूल्यांकनबाल चिकित्सा आपातकाल
श्वसन संबंधी आपातकालीन स्थितियाँ
श्वसन और कृत्रिम वेंटिलेशनप्रसूति एवं स्त्री रोग संबंधी आपातस्थितियाँ
चिकित्सा, कानूनी और नैतिक मुद्देएलर्जी की प्रतिक्रिया
चिकित्सा शब्दावलीज़हर और अधिक खुराक की आपात स्थिति
मरीजों को उठाना और ले जानाबदल मानसिक स्थिति
जीवन – काल विकासछाती और पेट का आघात
सामान्य औषध विज्ञानआतंकवाद पर ईएमएस प्रतिक्रिया
हृदय संबंधी आपातकालीन स्थितियाँ
शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञानहेमेटोलॉजिक और रीनल इमर्जेंसीज़
वायुमार्ग प्रबंधनपर्यावरणीय आपातस्थितियाँ
पेट की आपातकालीन स्थितियाँ

Emt Course Institute

Emt Course करने के लिए आपको टॉप इंस्टिट्यूट के नाम दिए गए हैं जिनके द्वारा आप किसी भी को इंस्टिट्यूट में जाकर इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं.

doctor

क्रम संख्याEMT कोर्स करने के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट
1NIMS College of Paramedical Technology, Rajasthan
2Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER), Puducherry
3Institute of Chartered Financial Analysts of India (ICFAI), Hyderabad
4Christian Medical College (CMC), Tamil Nadu
5Apollo MedSkills, Hyderabad
6Amrita Vishwa Vidyapeetham, Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
7All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi

भारत में शीर्ष Emergency Medical Technician (EMT) कोर्स कॉलेज

भारत में टॉप (EMT) कोर्स के लिए कॉलेज कुछ इस प्रकार दिए गए हैं जिसमें आपको कोर्स के नाम भी प्राप्त हो जाएंगे जिसकी लिस्ट निम्नलिखित है.

कॉलेजCourse
हेल्थकेयर के लिए टेक महिंद्रा स्मार्ट अकादमीCertificate in Emergency Medical Technician
वीवो हेल्थकेयर
  • Certificate in Emergency Medical Technician-Advanced
  • Certificate in Basic Emergency Medical Technician
  • Certificate in Emergency Medical Technician-Paramedic
  • Certificate in Basic Emergency Medical Technician
प्रबंधन संस्थान का उद्गम स्थलEmergency Medical Technician
पैरामेडिकल विज्ञान और प्रबंधन संस्थानDiploma in Emergency Medical Technician
नर्सिंग और स्वास्थ्य विज्ञान स्कूलDiploma in Clinical Nurse Assistant (First Aid and Emergency Care)
डीपीएमआई
  • Certificate in Medical Emergency Technology
  • Diploma in Medical Emergency Technology
एन आई एम टीPost Graduate Diploma in Management
VIHMSCertificate in Emergency Medical Technician

EMT मेडिकल कोर्स करने के बाद नौकरी के अवसर

EMT मेडिकल कोर्स करने के पश्चात विभिन्न प्रकार के नौकरी के अवसर आपको प्राप्त होंगे जिनमें से आप किसी एक अवसर को प्राप्त कर नौकरी कर सकते हैं और अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं.

Doctor

क्रम संख्याEMT कोर्स करने के पश्चात नौकरी के आवश्यक
1.EMT Technician in Hospitals
2.EMT in emergency services
3.EMT in private ambulance services
4.EMT in Short-Term Transport Services
5.EMT Instructor in Educational Institutions

FAQ : emt course fees in hindi

भारत में ईएमटी कैसे बन सकता हूं?

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी EMT का कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए आपको EMT में ही एक स्नातक कोर्स पूरा करना होगा और उसके पश्चात अंडरग्रैजुएट कोर्स , पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करने के पश्चात आप EMT के आपातकालीन चिकित्सा बन जाते है. 

EMT का मतलब क्या होता है?

EMT का मतलब  Emergency Medical Technician (Basic and Advanced) कोर्स है इस कोर्स को अधिकतर विद्यार्थी आपातकालीन चिकित्सा बनने के लिए करते है.

ईएमटी योग्यता क्या है?

EMT का कोर्स करने के लिए आपको साइंस वर्ग से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से emt course fees in hindi के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है इसके अलावा हमने आपको इस कोर्स के तीनों चरणों को विस्तार रूप से बताया है और कोर्स को करने के बाद आपके पास नौकरी के अवसर कौन-कौन से रहेंगे इसकी जानकारी भी दी है.

बाकी अगर आप योग्यता एवं आवेदन करना चाहते हो तो उसका लिंक अभी है मैं इस लेख में प्रोवाइड किया है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment