MCA kya hota hai ? | एमसीए क्या होता है : एमसीए जिसे हम मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कहते हैं यह एक ऐसा कोर्स है जो आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी देता है इस कोर्स को करने के पश्चात विद्यार्थी कंप्यूटर के प्रयोग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेता है.
यह एक दो साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री है और इस कोर्स को ग्रेजुएशन के पश्चात विद्यार्थी टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए करते हैं इस कोर्स को करके आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस, कंप्यूटर नेटवर्किंग के बारे में समझना के साथ-साथ और भी बहुत कुछ सीख सकते हैं.
कक्षा 12 करने के पश्चात जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं और तकनीकी की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह एमसीए कोर्स करने के बारे में विचार करते हैं आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि MCA kya hota hai ?
इसका सिलेबस क्या है? फायदे इस कोर्स को करने के पश्चात करियर ऑप्शन और सैलरी कितनी मिलती है इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे तो चलिए आपका आदि वक्त जाया ना करते हुए आज के लेख को शुरू करते हैं.
MCA kya hota hai ? | एमसीए क्या होता है ?
एमसीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है यह 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर के बारे में जानकारी देता है इस कोर्स में विद्यार्थी को प्रोग्रामिंग भाषाओं जैसे जावा, पायथन, सी++, डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, वेब डेवलपमेंट, कंप्यूटर नेटवर्किंग और भी बहुत कुछ सिखाया जाता है.
इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट आदि के क्षेत्र में अपना कैरियर बन सकता है और इसे करने के पश्चात आप मास्टर ऑफ फिलॉसफी (एमफिल) या डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) जैसे कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं.
MCA full form | Master of Computer Application |
---|---|
Related Full Form | Bachelor of Science in Information Technology, Bachelor of Computing, Bachelor of Computer Science |
MCA course duration | 2-3 years |
Types of MCA Course | Full-time, online and distance |
MCA entrance exam | TANCET, WBJEE JICA, UPSEE, TSICET |
MCA eligibility | Graduation with 50% and must have Mathematics as a subject of study |
MCA Top College | Christ University, NIT Warangal, JNU, Delhi University |
MCA fees | Rs 30,000 – Rs 2,00,000 |
MCA jobs | Frontend Developers, Backend Developers, Web Designing, Networking Field |
यह भी पढ़े- BCA के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट ,फीस और टॉप कालेज की लिस्ट | bca ke baad government job

एमसीए की योग्यता क्या है ?
- एमसीए करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10 और कक्षा 12 पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार ने बीएससी/ बीसीए/ बीकॉम या BA गणित से पास किया हो.
- स्नातक में उम्मीदवार के 50 से 60% अंक अवश्य हो.
एमसीए कोर्स का सिलेबस
एमसीए में कौन से विषय पढ़ाई जाते हैं एमसीए कोर्स का सिलेबस क्या है उसके बारे में नीचे लिस्ट के माध्यम से बताया गया है.
वेब टेक्नोलॉजी | Java प्रोग्रामिंग |
---|---|
मैथमेटिकल फाउंडेशन | इन्फो सिस्टम्स एनालिसिस डिज़ाइन & इम्प्लीमेंटेशन |
बिज़नेस प्रोग्राम लैब | – |
प्रोग्रामिंग फंडामेंटल्स | स्टैटिस्टिकल कंप्यूटर |
प्रोग्रामिंग & डेटा स्ट्रक्चर | इंट्रोडक्शन टू मैनेजमेंट फंक्शन्स |
नेटवर्क प्रोग्रामिंग | ऑप्टिमाइजेशन टेक्नीक्स |
कंप्यूटर कम्युनिकेशन नेटवर्क्स | ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड एनालिसिस और डिज़ाइन |
ऑपरेटिंग सिस्टम्स | ओरल और वायरलेस कम्युनिकेशन्स |
इंट्रोडक्शन इन IT | कंप्यूटर आर्गेनाईजेशन & आर्किटेक्चर |
Unix & विंडोज लैब | डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स |
एमसीए करने के फायदे
- एमसीए कोर्स करने के पश्चात व्यक्ति अपना स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकता है और स्वयं की कंपनी ओपन कर सकता है.
- इसे करने के पश्चात आप छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी आईटी कंपनी में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
- इस कोर्स को करने के पक्ष उम्मीदवार Software developer, System analysis, System developer, Software consult in IT company आदि के रूप में अपना करियर शुरू कर सकता है.
एमसीए कोर्स में विशेषज्ञता
यदि कोई विद्यार्थी एमसीए कोर्स करना चाहता है तो उसे इस कोर्स में पढ़ाई जाने वाली विशेषज्ञता के बारे में भी जानना चाहिए जो नीचे बताई गई है.
- हार्डवेयर मैनेजमेंट
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
- सिस्टम्स डेवलपमेंट
- सिस्टम मैनेजमेंट
- सिस्टम इंजीनियरिंग
- मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम्स (MIS)
- मल्टीमीडिया सिस्टम
- बिग डेटा मैनेजमेंट
- फुल-स्टैक डेवलपमेंट में MCA
- नेटवर्किंग
- ट्रबलशूटिंग
- क्लाउड कंप्यूटिंग
- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
- इंटरनेट वर्किंग
- इंटरनेट एप्लिकेशन
- VLSI डिज़ाइन
एमसीए करने के बाद करियर ऑप्शन
एमसीए कोर्स करने के पश्चात विद्यार्थियों के सामने बहुत से करियर ऑप्शन आते हैं वह अपनी इच्छा अनुसार कैरियर चुन सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं यहां पर हमने कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन और उनकी सैलरी के बारे में सारणी के माध्यम से बताने का प्रयास किया है.
पद का नाम | कौशल | वेतन |
वेब डिजाइनर |
| 2.4 लाख प्रति वर्ष |
वेब डेवलपर |
| 2.8 लाख प्रति वर्ष |
एथिकल हैकर |
| 9.5 लाख प्रति वर्ष |
सिस्टम विश्लेषक |
| 7.0 लाख प्रति वर्ष |
ऐप डेवलपर |
| 6.0 लाख प्रति वर्ष |
व्यापार विश्लेषक |
| 6.5 लाख प्रति वर्ष |
एमसीए के पश्चात सैलरी
एमसीए कोर्स करने के पश्चात एक एमसीए विद्यार्थी को सालाना 5 से 6 लाख रुपए तक की सैलरी बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है लेकिन यह सैलरी कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे की आप किस पद पर किस जगह पर कार्य कर रहे हैं.
तथा आपके पास कितना एक्सपीरियंस है और कितनी स्किल है यह कई मुख्य कारक है जो व्यक्ति की सैलरी को ऊपर नीचे करती हैं औसतन सैलरी 5 से 6 लाख सालाना है.
एमसीए करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी
भारत में एमसीए का कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी के नाम नीचे लिस्ट के माध्यम से दिए गए हैं.
- वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई, वीआईटी विश्वविद्यालय
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी वारंगल), वारंगल
- बिट्स, मेसराय
- पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- कोयंबटूर प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईटी), कोयंबटूर
- एमिटी विश्वविद्यालय, पटना
- एनआईटी, तिरुचिरापल्ली और राउरकेला
- इंजीनियरिंग कॉलेज गिंडी, अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
एमसीए के लिए आवेदन कैसे करें ?
एमसीए कोर्स में आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप का पालन करना होता है जो नीचे बताए गए हैं.
- सबसे पहले आपको अपनी पसंद की एक यूनिवर्सिटी का चयन करना है और फिर उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक पासवर्ड और यूजर नेम प्राप्त हो जाता है आपको उसे सुरक्षित रखना है.
- उसके पश्चात पासवर्ड और यूजर नेम के माध्यम से वेबसाइट पर साइन इन कर लेना है.
- अब आपको अपने वर्ग, शैक्षिक योग्यता आदि के साथ आवेदन पत्र को सही से भरना है.
- आवेदन पत्र भरने के पश्चात उसे जमा कर देना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
- कुछ विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है यदि ऐसा है तो आपको उसके लिए आवेदन करना है और फिर काउंसलिंग की प्रतीक्षा करनी है.
FAQ: mca kya hota hai ?
MCA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
एमसीए करने से कौन सी जॉब मिलती है?
MCA की सैलरी कितनी होती है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको mca kya hota hai ? इसके बारे में जानकारी दी है लेख में हमने एमसीए के योग्यता, सिलेबस, एमसीए करने के फायदे, एमसीए का कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन, सैलरी और आवेदन कैसे करें.
इन सभी विषयों पर चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.