ot technician course in hindi | ओटी तकनीशियन पाठ्यक्रम हिंदी में : दोस्तों क्या आप चिकित्सा क्षेत्र में करियर की तलाश कर रहे हैं? यदि हां तो ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन यानी की (OT Technician) का कोर्स करने का विचार आप कर सकते हैं OT Technician सर्जिकल टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं.
इनका कार्य ऑपरेशन थिएटर के अंदर होता है आज के इस लेख में हम ot technician course in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे- OT Technician क्या होते क्या करते हैं? OT Technician बनने के लिए योग्यताएं? यह कोर्स कैसे करें? इसकी अवधि कितनी है? इस कोर्स की फीस क्या है?
तथा OT Technician बनने के बाद करियर की संभावनाएं क्या है? आदि विषयों पर चर्चा करेंगे हमारा यह लेख उन लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है जो लोग चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. तो चलिए आज के लेख को शुरू करते हैं.
ot technician course in hindi | ओटी तकनीशियन पाठ्यक्रम हिंदी में
ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन (ot technician) वह तैयार किए गए स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ता होते हैं जो सर्जिकल टीमों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं इनका कार्य ऑपरेशन थिएटर को तैयार करना, सर्जिकल उपकरणों को जीवाणुरहित रखना यानी कि उपकरणों को धोना तथा तथा उन्हें साफ सुथरा रखना होता है.
तथा ऑपरेशन के दौरान डाक्टर तथा नर्स को सहायता प्रदान करना , मरीजों की देखभाल करना, सर्जरी के वक्त निकली चीजों को इकट्ठा करना और उन्हें पैथोलॉजी लैब में भेजना, उपकरणों की सफाई तथा उनकी देखभाल करना आदि इनका कार्य होता है.
इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 12 जीव विज्ञान से पास होना अनिवार्य है यह कोर्स 1 साल से 2 साल के अंदर होता है तथा इसमें उम्मीदवारों को शरीर रचना विज्ञान, सर्जिकल तकनीक, शरीर विज्ञान, उपकरणों का उपयोग करना, संक्रमण नियंत्रण करना आदि के बारे में पढ़ाया जाता है.
इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार सर्जिकल असिस्टेंट, ओटी मैनेजर, चिकित्सा शिक्षक, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन तथा चिकित्सा उपकरणों का विक्रेता भी बन सकते हैं. नीचे लेख में हमने आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी है.
ot technician course करने के लिए योग्यता
- ot technician कोर्स में सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है.
- ओटी तकनीशियन कोर्स में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री करने के लिए विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12 पास होना चाहिए वह भी 50% अंक के साथ तभी वह इस कोर्स को कर सकता है.
- यदि विद्यार्थी इस फील्ड के अंदर मास्टर डिग्री या PG DIPLOMA प्राप्त करना चाहता है तो उसे इसी फील्ड की बैचलर डिग्री को 55% अंक के साथ पास करना होगा.
- ot technician कोर्स को टॉप भारती यूनिवर्सिटी में करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा.
ot technician course की आवेदन प्रक्रिया
ot technician कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा जो नीचे बताए गए हैं.
- सबसे पहले तो आपको इस कोर्स को करने के लिए योग्य होना होगा योग्य बनने के लिए आपको कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम से पास करना है वह भी 50% अंक के साथ.
- कुछ यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट ऐसे होते हैं जो आपसे प्रवेश परीक्षाएं कराती हैं यदि ऐसा है तो आपको प्रवेश परीक्षा को भी पास करना होगा.
- उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरना है और सभी डॉक्यूमेंट के साथ एप्लीकेशन फीस को जमा कर देना है.
- इतना करने के पश्चात आप जिस विश्वविद्यालय या इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेना चाहते हैं वहां की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकली मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और उस मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आता है उन्हें ही सेलेक्ट किया जाता है.
- यदि सलेक्शन में आपका नाम आता है तो आपको कॉलेज जाकर पुनः एक बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होता है और कॉलेज की फीस जमा करनी होती है.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां पर आपको एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन मिलता है और कुछ में आपको मेरिट के हिसाब से एडमिशन प्राप्त होता है इसीलिए आप एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट के अनुसार अपना सिलेक्शन प्रोसेस पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़े- PhD कैसे करे? योग्यता ,आवेदन ,फीस और करियर आप्शन | PhD kaise kare ?
ot technician course के लिए सिलेबस
यहां पर हमने ot technician कोर्स के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और द्वितीय वर्ष का जो भी सिलेबस होता है उसे सारणी के माध्यम से प्रकट किया है.
प्रथम वर्ष | द्वितीय वर्ष | तृतीय वर्ष |
---|---|---|
विशेष सर्जरी के लिए बायोकैमिस्ट्री | क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी | एनेस्थीसिया |
फिजियोलॉजी | मेडिसिन रूपरेखा | सीएसएसडी प्रक्रियाएं |
प्रबंधन के सिद्धांत | बुनियादी संवेदनाहारी तकनीक | सर्जरी की मूल बातें |
पैथोलॉजी | एप्लाइड एनाटॉमी और फिजियोलॉजी | क्षेत्रीय संवेदनाहारी तकनीक |
कंप्यूटर | क्लिनिकल फार्माकोलॉजी की मूल बातें | – |
एनाटॉमी | एनेस्थीसिया के सिद्धांत | – |
– | चिकित्सा नैतिकता | – |
ot technician course की फीस
ot technician कोर्स करते वक्त विद्यार्थी को कौन से कोर्स में कितनी फीस देनी पड़ती है वह हमने नीचे सारणी के माध्यम से बताने का प्रयास किया है.
Course | फीस |
डिप्लोमा कोर्स | सेमेस्टर की फीस ₹5,000 से ₹20,000 |
बैचलर डिग्री कोर्स | सेमेस्टर की फीस ₹10,000 से ₹25,000 |
मास्टर डिग्री कोर्स | सेमेस्टर की फीस ₹15,000 से ₹40,000 |
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स | 1 साल की फीस ₹50,000 से ₹3,00,000 |
यह भी पढ़े- EMT मेडिकल कोर्स की फीस- योग्यता, Syllabus, Institute, कॉलेज, नौकरी | emt course fees in hindi
ot technician course के लिए प्रवेश परीक्षा
दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया है कि ot technician Course के अंदर बहुत से कोर्स होते हैं और प्रत्येक कोर्स को करने के लिए आपको कौन सी प्रवेश परीक्षा देनी होती है वह हमने लिस्ट के माध्यम से बताया है.
Course | प्रवेश परीक्षा |
डिप्लोमा कोर्स | Institute Level Entrance Exam and State Level Entrance Exam |
बैचलर डिग्री कोर्स | NEET |
मास्टर डिग्री कोर्स | NEET PG, AIIMS PG |
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स | University and institute level entrance examination |
ot technician course के लिए दस्तावेज
ot technician कोर्स में सफलतापूर्वक ऐडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए जो नीचे बताए गए हैं.
- Scanned passport copy
- Bank details
- Passport and student visa
- Official academic transcript
- Updated CV/Resume
ot technician course के बाद करियर
इस कोर्स को करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.
- लेबोरेटरी टेक्निशियन
- रेडियोलोजी असिस्टेंट
- रेडियोग्राफी
- रिहैबिलिटेशन वर्कर
- मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
- फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
- नर्सिंग केयर असिस्टेंट
- नर्सिंग असिस्टेंट
- नर्सरी
- डेंटल असिस्टेंट
- डायग्नोसिस
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
- ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
- ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
- एम्बुलेंस अटेंडेंट
- MRI टेक्निशियन
ot technician course के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी
जो विद्यार्थी भारत में ही इस कोर्स को करना चाहते हैं उनके लिए यहां पर हमने कुछ भारतीय टॉप यूनिवर्सिटी के नाम दिए हैं यहां से वह इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं.
- स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
- छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएसएमयू), नवी मुंबई
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स)
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली
- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
- किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, ot technician
- स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़
- अनुदान मेडिकल कॉलेज और सर जे जे अस्पताल, मुंबई
- सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल, मुंबई
- टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई
- मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
- सिम्बायोसिस स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पुणे
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- श्री रामचन्द्र उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चेन्नई
- एसआरएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, चेन्नई
- बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु
- कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, कोलकाता
- एम्स भुवनेश्वर
- एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक
ot technician course के बाद job और सैलरी
ot technician कोर्स बहुत ही प्रचलित कोर्स है और इसे करने के बाद बहुत से क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं वह कौन से क्षेत्र हैं और उनमें नौकरी प्राप्त करने के पश्चात लगभग सालाना कितनी सैलरी मिलती है? वह हमने लिस्ट के माध्यम से बताने का प्रयास किया है.
जॉब प्रोफाइल्स | औसतन सालाना सैलरी |
---|---|
सहयोगी सलाहकार | 2-6 लाख |
प्रयोगशाला तकनीशियन | 1-6 लाख |
नर्स | 1.2-8.6 लाख |
ओटी तकनीशियन | 1.8-3 लाख |
एनेस्थिसियोलॉजी सलाहकार | 2-11 लाख |
यह भी पढ़े- बीएससी के बाद बेस्ट सरकारी नौकरियां के अवसर | bsc ke baad government job
FAQ: ot technician course in hindi
एक ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन क्या करता है?
OT कोर्स क्या है?
भारत में OT कोर्स में डिप्लोमा करने के लिए कितनी फीस लगती है?
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको ot technician course in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी है जिसमें हमने आपको इस कोर्स की योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस, फीस, प्रवेश परीक्षा, दस्तावेज, कैरियर, टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी और जॉब तथा सैलरी के बारे में चर्चा की है.
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित हुई होगी धन्यवाद.