ITI copa computer course- पात्रता ,फायदे ,सिलेबस और नौकरी | copa computer course

copa computer course | कोपा कंप्यूटर कोर्स : क्या आप कंप्यूटर के बारे में नॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं? या फिर कंप्यूटर का कोर्स करके डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, वेब डेवलपर के रूप में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो दोस्तों copa computer course आपके लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है.

copa computer course, copa computer course syllabus, copa computer course in hindi, copa computer course kya hai, copa computer course online, copa computer course online test in hindi, copa computer course details, copa computer course fees, what is copa in iti course, copa computer course details in hindi,

इसका फुल फॉर्म कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट है इस कोर्स में आपको कंप्यूटर ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग की नॉलेज दी जाती है तथा विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर की भाषाएं भी सिखाई जाती हैं इस कोर्स को करके आप छोटी से बड़ी कंपनी में अच्छी खासी सैलरी के साथ नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं.

आज के लेख में हम आपके copa computer course के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे तो चलिए आज के लेख को शुरू करते हैं.

copa computer course | कोपा कंप्यूटर कोर्स

कोपा जिसका फुल फॉर्म कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट है यह एक कंप्यूटर कोर्स है जो विद्यार्थियों को कंप्यूटर ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग के बारे में नॉलेज प्रदान करता है यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है जो विद्यार्थी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाह रहे हैं.

इस कोर्स को करके विद्यार्थी कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसिंग, डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली आदि इसके अलावा इस कोर्स में C++, Java, Python जैसी भाषाये भी सिखाई जाती हैं इस कोर्स की अवधि मात्र एक वर्ष होती है.

इसे कक्षा 10 या कक्षा 12 पास विद्यार्थी कर सकता है इसे करके विद्यार्थी डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, वेब डेवलपर आदि के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकता है और अपने भविष्य को बेहतर बना सकता है.

Course nameITI COPA
Course Duration1 year
TradeNon engineering
Exam patternYEARLY
AbilityAfter 10th (MIN. MARKS 35%)
Hiring processDirect Recruitment (Based on 10th Marks)
Fees4000 to 30000
JobsIn works like data work, software and computer operator

ITI कोपा पाठ्यक्रम पात्रता

computer

  1. कॉपर कंप्यूटर कोर्स करने हेतु विद्यार्थी की उम्र 14 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए.
  2. copa computer course को करने के लिए विद्यार्थी को सर्वप्रथम कक्षा 10 पास करना होता है.

यह भी पढ़े- ITI salary list – आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ? | ITI karne ke bad kitni salary milti hai

ITI कोपा पाठ्यक्रम की अवधि

यह कोर्स 1 वर्ष का होता है जिसे दो सेमेस्टर में बांटा गया है प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है इसमें विद्यार्थी को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और थियोरेटिकल नॉलेज दी जाती है.

ITI कोपा करने के फायदे क्या है ?

दोस्तों कोपा कोर्स कंप्यूटर कोर्स है इसीलिए इस कोर्स को करने के पश्चात बहुत से फायदे मिलते हैं जो नीचे स्टेप वाइज बताए गए हैं.

  1. ITI कोपा कोर्स 1 वर्ष का ही होता है इसीलिए आप इसे कम समय में कर सकते हैं और अच्छी नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं.
  2. यह एक ऐसा कोर्स है जिसे विद्यार्थी कक्षा 10 पास होने के बाद कर सकता है.
  3. इस कोर्स को करने के पश्चात विद्यार्थी डाटा एंट्री के रूप में कार्य कर सकता है.
  4. इसमें कंप्यूटर प्रोग्राम के बारे में नॉलेज दी जाती है इसीलिए इस नॉलेज को प्राप्त करके उम्मीदवार छोटी से बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में अच्छी खासी सैलरी के साथ नौकरी प्राप्त कर सकता है.
  5. इस कोर्स की फीस बाकी कंप्यूटर कोर्स के मुकाबले बहुत ही कम होती है.
  6. इस कोर्स को करने के पश्चात विद्यार्थी सीएससी या MPONLINE जैसे कार्य भी कर सकता है.
  7. इसे करने के पश्चात आप कॉलेज या विश्वविद्यालय में कंप्यूटर के टीचर के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

ITI कोपा कोर्स करने के पश्चात ऊपर कुछ टॉप फायदे बताए गए हैं इसके अलावा भी बहुत से फायदे होते हैं.

ITI कोपा सिलेबस

आईटीआई कोपा कोर्स का सिलेबस क्या है? वह नीचे बताया गया है.

book

  1. सुरक्षित कार्य अभ्यास
  2. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम (इंस्टॉलेशन)
  3. कंप्यूटर घटकों का परिचय
  4. कंप्यूटर की मूल बातें और सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन
  5. Python and Java Programming language
  6. PowerPoint
  7. Networking -Topology, Server, LAN, WAN, OSI
  8. MySQL
  9. MS Word
  10. MS Excel
  11. Internet – web Browser, Search engine
  12. HTML , CSS , JavaScript
  13. E-Commerce
  14. DOS & Linux Operating system
  15. Cyber security
  16. Cloud Computing

यह भी पढ़े- सरकारी आईटीआई की फीस कितनी है? -एडमिशन ,करियर ,जॉब और सैलरी | government iti ki fees kitni hai

ITI कोपा कॉलेजों की सूची

यहाँ पर ITI कोपा कॉलेजों की सूची दी गई है.

  1. एसएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, बेंगलुरु
  2. मिलेनियम ITI इंदौर
  3. किंडल एजुकेशन
  4. ITI अहमदाबाद
  5. ज्ञानदीप ग्रुप ऑफ एजुकेशन
  6. सरकारी ITI मुंबई
  7. सरकारी ITI दिल्ली
  8. सरकारी ITI बैंगलोर
  9. उत्कृष्ट संस्थान और कौशल भारत प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर
  10. अशोका ITI अहमदाबाद

ITI कोपा प्रवेश प्रक्रिया

ITI कोपा कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कुछ स्टेप का पालन करना होता है जो नीचे बताए गए हैं.

computer

  1. इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है जो की ऑनलाइन भरा जाता है.
  2. फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी को अपना कॉलेज चुनना होता है वह सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज का चयन कर सकता है.
  3. अब विद्यार्थी के कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
  4. मेरिट लिस्ट तैयार होने के पश्चात कॉलेज का एक अलोटमेंट लेटर जारी होता है.
  5. इसके जारी होने के पश्चात विद्यार्थी को कॉलेज जाकर अपने दस्तावेजों की जांच करनी होती है.
  6. जैसे ही विद्यार्थी के दस्तावेजों की जांच हो जाती है उसे कॉलेज में एडमिशन प्राप्त हो जाता है और वह इस कोर्स को कर सकता है.

यह भी पढ़े- 12वीं के बाद आईटीआई पाठ्यक्रम – प्रवेश कॉलेज, योग्यता, शुल्क और जॉब सैलरी | iti subject list

ITI कोपा पाठ्यक्रम शुल्क

दोस्तों ITI कोपा कोर्स की फीस की बात करें तो यह फिर से आपके इंस्टिट्यूट पर निर्भर करते हैं कि आप सरकारी इंस्टिट्यूट में यह कोर्स कर रहे हैं या फिर प्राइवेट इंस्टिट्यूट में. हालांकि सरकारी इंस्टिट्यूट में प्राइवेट इंस्टिट्यूट के मुकाबले फीस बहुत ही कम होती है.

यदि आप यह कोर्स किसी सरकारी इंस्टिट्यूट में करते हैं तब आपको 500 से लेकर ₹5000 तक की फीस देनी पड़ती है और प्राइवेट में 5000 से 50000 तक या फिर इससे भी अधिक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है.

ITI कोपा पाठ्यक्रम नौकरियों की सूची

Career

  1. वेब डेवलपर
  2. तकनीकी सहायता कार्यकारी
  3. कार्यकारी प्रबंधक
  4. सॉफ्टवेयर परीक्षक
  5. प्रोग्रामिंग सहायक
  6. कार्यालय सहायक
  7. नेटवर्क व्यवस्थापक
  8. आईटी टेक्निशियन
  9. डेटाबेस प्रशासक
  10. तथ्य दाखिला प्रचालक
  11. कंप्यूटर ऑपरेटर-सह-कार्यालय सहायक
  12. कंप्यूटर ऑपरेटर
  13. कंप्यूटर लैब सहायक
  14. कंप्यूटर प्रशिक्षक
  15. सहायक प्रोग्रामर

ITI कोपा पाठ्यक्रम नौकरियों का वेतन

इस कोर्स को करने के पश्चात आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छी खासी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं यदि हम एवरेज सैलेरी की बात करें तो शुरुआती महीना में उम्मीदवार को 12000 से 15000 रुपए की सैलरी प्राप्त होती है और जैसे-जैसे उसका अनुभव बढ़ता जाता है.

सैलरी भी अनुभव के साथ 20000 से ₹30000 तक हो जाती है यह मासिक सैलरी है इस कोर्स को करने के पश्चात जूनियर प्रोग्रामर की एवरेज सैलेरी 25000 से ₹40000, कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी 18000 से 28000 और डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी 15000 से ₹25000 मंथली होती है.

यह भी पढ़े- ITI Course Details – आईटी कोर्स कितने साल का होता है? | IT course kitne saal ka hota hai ?

FAQ: copa computer course

ITI COPA क्या है?

यह एक वेकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है जो उम्मीदवारों को प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर ऑपरेटर के बारे में जानकारी देता है इसका फुल फॉर्म कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट है.

ITI COPA कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता है?

कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी की आयु 14 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए और विद्यार्थी कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है.

ITI COPA कोर्स कितने साल का होता है?

यह 1 साल का कंप्यूटर कोर्स है जिसे दो सेमेस्टर में बांटा गया है प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है.

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने copa computer course के बारे में जानकारी हासिल की है यह 1 साल का कोर्स है जिसे कक्षा 10 पास विद्यार्थी कर सकते हैं इस कोर्स की फीस ₹4000 से ₹30000 तक होती है इसे करने के पश्चात विद्यार्थी कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकता है.

लेख में हमने copa computer course का सिलेबस, इसके फायदे, अवधि, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ नौकरियों की सूची भी दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित हुई हो धन्यवाद.

Leave a Comment