स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने? – Step by Step Guide ,योग्यता ,कोर्स ,और सैलरी | Stree rog visheshagya doctor kaise bane ?

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने ? | Gynecologist kaise bane : 12th पास करने के पश्चात बहुत से व्यक्ति होते हैं जिनका सपना डॉक्टर बनने का होता है लेकिन उन्हें पहले से ही तय होता है कि हमें किस पद पर कार्य करना है ? और कौन से डॉक्टर बनना है? तो ऐसे में एक डॉक्टर के रूप में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद होता है.

अगर आप में से कोई भी छात्र स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनना चाहता है और महिलाओं से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण करने के इच्छुक है तो आज के इस लेख में हम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने ? इस विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे.

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने , Gynecologist kaise bane ? , स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया , योग्यता ,

स्त्री रोग विशेषज्ञ को गायनेकोलॉजी के नाम से जाना जाता है जिसके अंतर्गत मादा प्रजनन प्रणाली से जुड़ी सभी चिकित्सा पद्धति के अध्ययन के बारे में बताया और सिखाया जाता है जिसे पढ़ने के बाद आप स्त्री रोगों का उपचार वह निदान कर सकते हैं.

इसके अंतर्गत महिलाओं के इलाज के विषय में बताया जाता है तो चलिए हम आप लोगों को स्त्री रोग विशेषज्ञ कैसे बने ? इसकी जानकारी देते हैं तथा इसके अलावा इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी उपलब्ध कर देते हैं ताकि आप लोगों को स्त्री रोग विशेषज्ञ से संबंधित विषय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने ? | Gynecologist kaise bane ?

अगर आप में से कोई व्यक्ति स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक बनना चाहता है तो सबसे पहले 12वीं कक्षा science stream से पास करना होगा उसके पश्चात एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए NEET की परीक्षा देना होगा इस परीक्षा के लिए हर वर्ष आवेदन निकलते रहते है.

आप किसी भी समय एप्लीकेशन कर सकते हैं और कोशिश करे कि नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करें क्योंकि नीट की परीक्षा के आधार पर ही Medical college में प्रवेश मिलता है नीट परीक्षा पास करके आप मेडिकल कॉलेज में MBBS course के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

doctor

यह पूरा 5 साल का कोर्स होता है जिसमें 1 साल की internship भी होती है उसके पश्चात मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में गायनेकोलॉजी मास्टर्स डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं आप गायनेकोलॉजी M.S. या M.D. जैसे कोर्स से करें तत्पश्चात मास्टर डिग्री कंप्लीट होने के बाद आपको वरिष्ठ इंटर्नशिप कार्यक्रम करना होगा.

इंटर्नशिप पूरा करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में नौकरी कर सकते हैं तथा आप अपना निजी दवाखाना खोलकर भी स्त्री रोगों का इलाज कर सकते हैं.

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया

हमने आप लोगों को स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कर दी है और इसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़ता है यह सभी जानकारी उपलब्ध कर दी हैं आप लोग नीचे की जानकारी को पढ़ ले.

1. पंजीकरण करना होगा

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए सबसे पहले आपको प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आपको NEET परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा, आवेदन करने के लिए आपको एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

2. प्रवेश परीक्षा देनी होगी

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है.

book

3. योग्यता सूची के आधार पर

स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा शॉर्टलिस्टेड छात्रों की एक मेरिट सूची जारी की जाएगी.

4. काउंसलिंग के अनुसार

शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को उनकी रैंक के अनुसार कॉलेज मिलेंगे छात्रों को उस संस्थान द्वारा काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा जहां वे अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई जारी रखेंगे.

स्त्री रोग विशेषज्ञ कौन होता है ?

स्त्री रोग विशेषज्ञ को अंग्रेजी में gynecology तथा The Science of Women भी कहा जाता है जो स्त्री रोगों का निदान एवं रोकथाम करता है इसके अंतर्गत मादा प्रजनन प्रणाली से सम्बंधित चिकित्सा पद्धति के बारे में अध्ययन कराया जाता है तथा महिलाओं का इलाज के बारे में गहन अध्ययन दिया जाता है.

जिसमें मासिक धर्म या पीरियड्स , गर्भधारण , प्रसव , प्रजनन आदि समस्याएं होती है जिसका निदान स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया जाता है और इस उपचार में विधि शल्य चिकित्सा एवं चिकित्सा प्रक्रिया शामिल होती है इसके बारे में हमें अच्छे तरीके से इस्तेमाल करना सिखाया जाता है.

doctor

तो यदि आप भी एक स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको इससे पहले तीन बातें जानना मुख्य रूप से आवश्यक है तभी आप एक अच्छे स्त्री रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर बन सकते हैं जैसे –

female reproductive healthमहिला प्रजनन स्वास्थ्य
reproductive medicineप्रजनन चिकित्सा
Obstetrics and pregnancy process for deliveryप्रसव के लिए प्रसूति एवं गर्भावस्था प्रक्रिया

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए योग्यता

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए आपको एमबीबीएस जैसे कोर्सेज की पढ़ाई करना बहुत ही जरूरी है तो इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Document

  • गायनेकोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए 10th एवं 12th क्लास साइंस स्ट्रीम यानी बायोलॉजी विषय से पास करना आवश्यक है जिसमें न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए.
  • हमारे भारत देश में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सबसे पहले आपको NEET UG जैसी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने होगी.
  • इसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ के पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है जो 5 वर्ष की अवधि की हो.
  • post graduation में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको NEET PG प्रवेश परीक्षा देना होगा इसके बाद ही आप एमएस अथवा एमडी प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं.
  • यदि आप आप विदेश में गायनेकोलॉजी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो एक अच्छा IELTS/TOEFL Score अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता होना अनिवार्य है.
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपके अंग्रेजी भाषा में अंक अच्छे होने चाहिए.
  • यूके एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए आपको UKCAT/GAMSAT/BMAT/NEET आदि प्रवेश परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होंगी.
  • अपडेट किया गया बायोडाटा.
  • Statement of Purpose.
  • सिफ़ारिश पत्र या एलओआर.

गायनेकोलॉजी कोर्स कैसे करें ?

english

  1. अगर आप गायनोकोलॉजी कोर्स करने में रुचि रखती हैं तो सबसे पहले आपको science stream और PCB विषय से 12वीं पास करनी होगी.
  2. उसके बाद NEET प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें और इस परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करने का प्रयास करें.
  3. नीट परीक्षा पास करने के बाद आप एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई कर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
  4. एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद नीट पीजी के लिए आवेदन करें और इस परीक्षा को भी अच्छे अंकों से पास करें.
  5. एमबीबीएस डिग्री और नीट पीजी परीक्षा पास करने के बाद स्त्री रोग विज्ञान मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लें।
  6. मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद Senior Internship Program (वरिष्ठ इंटर्नशिप कार्यक्रम) करना होगा जो 3 साल का होता है.

U.K. में स्त्री रोग विशेषज्ञ का अध्ययन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप U.K. में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने यहां पर यूके में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में step by step जानकारी नीचे दिए गए लेख में उपलब्ध कर दी है जो इस प्रकार है.

  1. आपको बैचलर डिग्री में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को UCAS द्वार पर जाकर पंजीकरण करना होगा.
  2. उसके बाद आपको उपयोगकर्ता पहचान और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  3. अगर आप मास्टर डिग्री में एडमिशन लेने के इच्छुक है तो आपको विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा.
  4. पंजीकरण करने के बाद आपको एक पासवर्ड और यूजर आईडी प्राप्त होगा.
  5. यूजर आईडी के माध्यम से अपना खाते में प्रवेश करेंगे और सभी जानकारी को भरेंगे.
  6. पाठ्यक्रम और पात्रता की जाँच करें.
  7. आपको अपने विश्वविद्यालय के आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा.
  8. उसके बाद आपको नया पंजीकरण ईमेल या फोन नंबर के माध्यम से करना होगा.
  9. एक बार खाता सत्यापन हो जाने के बाद, अपने खाते में लॉग इन करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करें.
  10. दस्तावेज़ संबंधी आवश्यक जानकारी का विवरण करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  11. इसके बाद अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  12. अपना आवेदन पत्र जमा करें.
  13. कुछ विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो चयन के बाद आपको virtual interview (आभासी साक्षात्कार) के लिए आमंत्रित करती हैं.

अन्य देशों में प्रवेश लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया

यदि आप स्त्री रोग विशेषज्ञ का कोर्स करने के लिए अन्य देशों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई निम्न प्रक्रियाओं को समझने या जानना बहुत ही जरूरी है.

  1. सबसे पहले आपको विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा.
  2. पंजीकरण होने के बाद आपको उपयोगकर्ता पहचान और password प्राप्त होगा.
  3. उसके बाद यूजर आईडी डालकर आपको दाखिला करना है और अपने मुताबिक कोर्स का चयन करना होगा.
  4. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, Entrance Exam Score, SOP, LOR,आदि की जानकारी देना होगा.
  5. अगर आप पिछले साल किसी नौकरी में लगे हुए हैं तो उस नौकरी के विषय में जानकारी भरे.
  6. पंजीकरण शुल्क का पेमेंट करना होगा.
  7. तत्पश्चात आप आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए लोकप्रिय कोर्स

हमने यहां पर स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए कुछ कोर्स लोकप्रिय कोर्सेज के बारे में जानकारी दी है.

Sr.no.Popular course for gynecologist
1.MBBS
2.Doctor of Medicine (M.D.) in Gynecology
3.Master of Surgery (M.S.) in Gynecology
4.Post Graduate Diploma in Gynecology and Obstetrics
5.Diplomate of Medicine (D.N.B.) in Gynecology

subject

1. MBBS (एमबीबीएस)

एमबीबीएस 5 साल का कोर्स होता है जिसमें 1 साल की एंट्रेंस भी देनी पड़ती है कुल मिलाकर 6 साल का कोर्स होता है इसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी होता है या कोर्स करने के लिए आपको 12वीं class science stream से बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास होना चाहिए जिसमें न्यूनतम अंक आपके 50 % हो तभी आप एमबीबीएस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2. स्त्री रोग में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एम.डी.)

डॉक्टर ऑफ मेडिसिन कोर्स के लिए भी MBBS डिग्री होना अनिवार्य है जिसे आमतौर पर एमडी के रूप में जाना जाता है यह एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री जो  मुख्यतः 2 या 3 साल का होता हैं जो चिकित्सा ग्रेजुएट्स को घातक रोगों के अध्ययन, रोकथाम, निदान और उपचार में प्रशिक्षित करता है.

3. स्त्री रोग में मास्टर ऑफ सर्जरी (एम.एस.)

मास्टर ऑफ सर्जरी जैसे कोर्स में एडमिशन लेने के लिए भी आपके पास एमबीबीएस की डिग्री होना जरूरी है यह भी 2 साल का कोर्स होता है यह कोर्स मेडिकल के क्षेत्र में मास्टर्स कोर्स होता है एम.एस डॉक्टर वह होता है जो सर्जरी क्षेत्र के अंतर्गत मास्टर्स की डिग्री प्राप्त करता है और किसी विषय में विशेषज्ञता हासिल  करता है.

4. स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एमबीबीएस कोर्स की डिग्री होना अनिवार्य है यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है इसका उद्देश्य प्रसूति एवं स्त्री रोग विज्ञान के क्षेत्र में medical professor तैयार करना है.

5. स्त्री रोग में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डी.एन.बी.)

डीएनबी में एडमिशन लेने के लिए एमबीबीएस की डिग्री होना आवश्यक है यह 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स को शुरू करने की अनुमति राष्ट्रीय बोर्ड परीक्षा देती है.

एमबीबीएस और एमएस/एमडी करने के बाद इंटर्नशिप अवधि

अगर आप डिप्लोमा कोर्स या फिर एमएस/एमडी कोर्स करते हैं तो इसके लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम पूरा करना होता है और डिप्लोमा कोर्स करने के बाद 1 साल की इंटर्नशिप तथा एमएस/एमडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 3 साल का इंटर्नशिप प्रोग्राम पूरा करना होगा.

यह आपको व्यवहारिक ज्ञान देने में सहायता करता है, आप किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल से इंटर्नशिप कर सकते हैं, सीनियर इंटर्नशिप में शल्य चिकित्सा अभ्यास को शामिल किया जाता है ताकि आप उसका व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकें.

यह भी पढ़े: MBBS मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे होता है? – UP के टॉप कॉलेज और योग्यता | Medical College admission kaise hota hai ?

स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

हमने यहां पर आप लोगों को स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए नीचे दिए तालिका में भारत के टॉप कॉलेजों की लिस्ट दी है.

Banaras

Best collegeaddressannual fees
Maulana Azad Medical CollegeNew DelhiRs 15,000
University College of Medical SciencesDelhiRs 40,000
Kasturba Medical CollegeManipalRs 4,00,000
Institute of Medical Sciences Banaras Hindu UniversityVaranasiRs 20,000
B R Ambedkar Medical CollegeBangaloreRs 9,00,000
King George Medical UniversityLucknowRs 90,000
Christian Medical CollegeVelloreRs 45,000
D Y Patil Medical CollegeMumbaiRs 5,00,000
Armed Forces Medical CollegePune, MaharashtraRs 32,000
Annamalai UniversityTamil NaduRs 30,000

स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय

आमतौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई करने के लिए दुनिया में कई विश्वविद्यालय है लेकिन हमने यहां पर कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है.

Best Universityannual fees
University College London £12,015 (Rs 12 लाख)
University of Oxford £7,509 (Rs 7 लाख, 50 हजार)
University of Edinburgh £8,010 (Rs 8 लाख)
Maastricht University£1,522 (Rs 1 लाख, 30 हजार)
The University of New South Wales Australian$34,052 (Rs 18 लाख)
University of Sheffield £9,312(Rs 9 लाख, 30हजार)
University of Cambridge£8,309(Rs 8 लाख, 30 हजार)
National University of Ireland£24,592(Rs 21 लाख)
University of Nottingham£10,0,131 (Rs 1 करोड़)
The University of Auckland New Zealand $19,548(Rs 1 लाख)

स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की सैलरी

जो छात्र एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनकर नौकरी कर रहे हैं उनकी सैलरी की बात की जाए तो उसकी सैलरी 30000 से ₹50000 हर महीने मिलती है तथा इससे अधिक भी हो सकती है.

money

जैसे-जैसे उसका अनुभव काम में बढ़ता जाएगा वैसे ही उसके अनुभव के मुताबिक उसकी सैलरी भी बढ़ा दी जाती है यानी की हम अगर 1 साल की बात करें तो 1 साल में लगभग एक करोड रुपए कमा सकते हैं तो gynecologist की सैलरी उसके अनुभव के ऊपर निर्भर करती है.

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने में कितना समय लगता है ?

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने में लगभग 8 से 9 साल का समय लग जाता है क्योंकि इसके लिए एमबीबीएस कोर्स करना बहुत ही जरूरी होता है जिसे आप लोग 5 साल में कंप्लीट करते हैं और 1 साल का इंटर्नशिप भी देते हैं फिर एमबीबीएस कंप्लीट करने के बाद आप गायनेकोलॉजी में M.S./M.D. की पढ़ाई करते हैं.

इसमें भी 3 साल का सीनियर इंटर्नशिप प्रोग्राम कंप्लीट करना होता है जो कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण इंटर्नशिप होता है इसके तहत आपको व्यावहारिक ज्ञान दिया जाता है और अस्पताल में किस तरह से काम किया जाता है इसके बारे में बताया और सिखाया जाता है.

इंटर्नशिप के अंतर्गत सर्जिकल प्रैक्टिस को भी शामिल किया गया है ताकि आपका व्यावहारिक ज्ञान अच्छा हो सके और भविष्य में आपके काम आ सके इस तरह जब आप सभी कोर्स और इंटर्नशिप पूरी कर लेते हैं तो आप व्यावहारिक ज्ञान और सर्जिकल प्रैक्टिस अच्छे से सीख जाते हैं.

इसके बाद आप स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के योग्य हो जाते हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के लिए आपके पास एमबीबीएस और स्त्री रोग दोनों की डिग्री होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास ये दोनों डिग्रियां नहीं हैं तो आप स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं बन सकते हैं इसलिए एमबीबीएस और गायनोकोलॉजी की डिग्री होना अनिवार्य है.

एमबीबीएस करने के लिए फीस

यह 5 साल का कोर्स होता है तथा 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल होती है इस कोर्स के लिए अगर आप सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं तो आपको 10 लाख रुपए से ₹500000 फीस लग जाएगी और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो 5 साल की डिग्री हासिल करने में 50 लाख रुपए से 1 करोड़ तक फीस लग सकती है.

note

इसके अलावा यदि आप देश में नहीं बल्कि विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं तो वहां पर साल में लगभग आपको £7509 से £100131 भारतीय रुपए में 750000 से लेकर 1 करोड़ रुपए हो सकती है क्योंकि सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में अलग-अलग कोर्सेज की और अलग-अलग fees रहती है.

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े: MBBS और अन्य सभी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है? | doctor ki salary kitni hoti hai?

गायनेकोलॉजी में एम.एस./एम.डी. की फीस

यह 3 साल का कोर्स होता है और इसकी फीस भी आपके कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है कि इसकी फीस क्या है लेकिन जानकारी के अनुसार सरकारी कॉलेज में इसकी फीस ₹1 लाख से डेढ़ लाख रुपए तक है तथा प्राइवेट कॉलेज में फीस लगभग आपको ₹3 लाख तो लग ही जाएगा वैसे तो सभी कॉलेज में कॉलेज के अनुसार अलग-अलग फीस रहती है.

FAQ: स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने ?

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने में कितने साल लगते हैं?

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए पहले आपको एमबीबीएस डिग्री हासिल करनी पड़ती है जिसे 5 साल करना पड़ता है इसके बाद गायनेकोलॉजी से एमडी कोर्स करना पड़ता है जिसमें 3 साल का एंट्रेंस प्रोग्राम होता है कुल मिलाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने में आपका 8 से 9 साल लग जाता है.

स्त्री रोग विशेषज्ञ की सैलरी कितनी होती है?

जब आप किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनकर नौकरी करते हैं तो आपकी साल में लगभग सैलरी डेढ़ करोड़ होती है तथा आपके अनुभव के ऊपर यह सैलरी निर्भर करती है यदि आपका अनुभव होने वाला अच्छा है तो आपकी सैलरी ज्यादा रहेगी.

स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के क्या फायदे हैं?

यदि आप एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पद पर हैं तो इसके कई सारे फायदे हो सकते हैं इससे आपको महिलाओं से जुड़ी समस्याओं की जानकारी मिलती है और प्रैक्टिकल नॉलेज भी बढ़ता है तथा आपको अच्छी खासी नौकरी के साथ-साथ अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है.

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए कितने अंक चाहिए?

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है जिसमें उम्मीदवारों के न्यूनतम अंक 50% होना जरूरी है और 1 साल की एंट्रेंस भी पूरा होना अनिवार्य है तभी आप स्त्री रहोगे विशेषज्ञ के बनने के योग्य हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आप लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से स्त्री रोग विशेषज्ञ कैसे बने ? इस विषय की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कर दी है इसके अलावा हमने स्त्री रोग विशेषज्ञ से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बता दी है ताकि आप लोग इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सके और आपको मददगार भी साबित हो.

यदि आप लोग हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और लाभदायक रही होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment