यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है? – Scholarship, योग्यता, मेडिकल कॉलेज और प्रवेश | ukraine me mbbs ki fees kitni hai

हेलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस लेख में दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है इसके बारे में जानकारी देंगे जैसा कि आपको मालूम है कि भारत में यदि हम एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहे तो हमें लाख से करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन यहीं पर कुछ ऐसे देश हैं जहां पर हमें बहुत ही सस्ते में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होती है.

जैसे कि यूक्रेन यूक्रेन में भारत के तुलना में बहुत ही कम फीस होती है इसीलिए भारत के अधिकतर विद्यार्थी एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन जाना पसंद करते हैं तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे करें.

यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है , ukraine me mbbs fees kitni hai , एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है , प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस की फीस कितनी है , रूस में एमबीबीएस की फीस कितनी है , ukraine me mbbs fees kitni hai , ukraine me mbbs fees kitni hai in hindi , total fees for mbbs in ukraine ,

इन सभी विषयों के बारे में आपको इस लेख में विस्तार से जानकारी मिलेगी तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के लेख का प्रारंभ करते हैं और जानते हैं कि यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है।

यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है ? | ukraine me mbbs ki fees kitni hai ?

दोस्तों यदि हम बात यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है तो भारत की तुलना में यूक्रेन में आपको एमबीबीएस की फीस बहुत ही काम लेनी पड़ती है एमबीबीएस के कुल 6 वर्ष के कोर्स में आपको यूक्रेन में 16.25 लाख रुपए की फीस भी भरनी पड़ती है जो भारत के मुकाबले बहुत ही कम है इसके अलावा जो ट्यूशन फीस होती है.

उसे भी आप सीधे कॉलेज में ही जमा कर सकते हैं और कोई टैक्स भी नहीं लिया जाता है यहां पर नीचे लिस्ट के माध्यम से हमने आपको बताने का प्रयास किया है कि यूक्रेन के किस यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कितनी फीस ली जाती है।

Name of UniversityTuition Fees First Year PackageTuition fees from 2nd to 6th yearHostel Fee/Year
Sumy State University7500 dollar4000 dollar1000 dollar
VN Karazin Kharkiv National University8000 dollar4500 dollar1000 dollar
Lviv National Medical University8200 dollar4900 dollar1000 dollar
Bogomolets National Medical University8500 dollar4300 dollar1200 dollar
Bukovinian State Medical University7500 dollar3900 dollar700 dollar
Dnipropetrovsk State Medical Academy7000 dollar3800 dollar1000 dollar
Taras Shevchenko National University8500 dollar4500 dollar1500 dollar
Ternopil State Medical University7500 dollar4200 dollar800 dollar
Zaporozhye State Medical University7500 dollar4300 dollar1000 dollar
Kharkiv National Medical University8400 dollar4800 dollar800 dollar
Kyiv Medical University7000 dollar3500 dollar900 dollar
Black Sea National University7000 dollar3800 dollar800 dollar
Ivano-Frankivsk National Medical University7500 dollar4000 dollar1000 dollar

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति

दोस्तों यूक्रेन में विदेशी छात्रों के लिए कोई छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है यदि आपको छात्रवृत्ति की आवश्यकता है तो आप अपने ही देश में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि यूक्रेन में आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत से स्कैम देखने को मिलेंगे जो आपको छात्रवृत्ति देने का दावा करते हैं लेकिन वह एक तरीके का घोटाला होता है इसीलिए आपको उसमें नहीं फसना है और अपने पैसों से ही पढ़ाई करनी है।

PhD Kaise Kare

यूक्रेन में एमबीबीएस की अवधि

दोस्तों यदि हम यूक्रेन में एमबीबीएस की अवधि की बात करें तो इसका कार्यकाल 6 वर्ष का होता है जिसमें आपको 5 साल शिक्षा ग्रहण करनी होती है उसके बाद अगले 1 साल में आपको इंटर्नशिप करनी पड़ती है यह इंटर्नशिप आपको उन अस्पतालों में करनी पड़ती है जो विद्यालय से संबंधित होते हैं यूक्रेन में कुछ विश्वविद्यालय में ऐसे भी हैं जो सिर्फ 3 महीने की ही इंटर्नशिप कराते हैं।

यूक्रेन में एमबीबीएस का कोर्स करने की योग्यता

  1. यूक्रेन में एमबीबीएस का कोर्स करने के लिए छात्रों को माध्यमिक शिक्षा 50% अंक से प्राप्त करनी होती है।
  2. उम्मीदवारों ने कक्षा 12 कम से कम 40% अंक से पास किए हो।
  3. उम्मीदवार ने भारत के नीट परीक्षा को पास किया हो
  4. उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिए दस्तावेज

  1. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए आपके पास एक आवेदन पत्र होना चाहिए जो अच्छी तरीके से भरा हो।
  2. आपके पास कक्षा 12 की मार्कशीट होनी चाहिए।
  3. आपके पास पासपोर्ट की फोटो कॉपी होनी चाहिए।
  4. आपके हाल ही के अच्छे फोटो 3 × 4 सेमी आकार के होने चाहिए।

Document

यूक्रेन में एमबीबीएस का कोर्स क्यों करें ?

दोस्तों ऐसे बहुत से भारतीय विद्यार्थी हैं जो जानना चाहते हैं कि हमें यूक्रेन में एमबीबीएस का कोर्स क्यों करना चाहिए इसके कौन से लाभ होते हैं तो इसके कौन से लाभ होते हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है।

  1. यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस भारत की तुलना में बहुत ही कम होती है
  2. यूक्रेन के एमबीबीएस कॉलेज में अनुभव प्रोफेसर शिक्षा देते हैं।
  3. यूक्रेन के कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए TOEFL या IELTS की जरूरत नहीं होती है
  4. यूक्रेन में एमबीबीएस कोर्स की गुणवत्ता बहुत ही अधिक है।
  5. यूक्रेन द्वारा दी जाने वाली डिग्री दुनिया के हर देश में काम आती है।
  6. आप यूक्रेन के किसी भी विश्वविद्यालय में प्रत्यक्ष प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
  7. MBBS या अन्य मेडिकल डिग्री UNESCO, MCI, WHO और FAIMER द्वारा स्वीकार की जाती है
  8. यूक्रेन में 14 छात्रों की शिक्षा एक शिक्षक देता है जिससे कि उन्हें ज्यादा ज्ञान प्राप्त होता है।

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के फायदे

यदि आप यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं तो वहां पर आपको भारत की तुलना में बहुत ही कम शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। यूक्रेन के विश्वविद्यालय के ट्यूशन फीस 3500 से $5000 के बीच में होती है

  1. यूक्रेन में आपको अनुभवी प्रोफेसर और डॉक्टर से अध्ययन प्राप्त करने का मौका मिलता है
  2. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए आपको आईईएलटीएस / टीओईएफएल / जीमैट टेस्ट नहीं देने पड़ते हैं।
  3. यूक्रेन के विश्वविद्यालय में पढ़ाई करके आप विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
  4. यूक्रेन में भारत के 10000 से भी अधिक छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।
  5. यूक्रेन के विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है।
  6. यूक्रेन में आप एक ही बार में अपनी संपूर्ण फीस जमा कर सकते हैं लेकिन हॉस्टल की फीस आपको सालाना ही देनी पड़ती है शुल्क की भुगतान सीधे विश्वविद्यालय में भी कर सकते हैं

STUDY

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एडमिशन कैसे लें ?

यूक्रेन में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।

  1. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको शुल्क जमा करना है।
  2. यूक्रेन के मेडिकल कॉलेज वाले आपको एक प्रस्ताव पत्र भेजेंगे।
  3. जैसे ही आपको प्रस्ताव पत्र मिले वैसे ही आपको पहले सेमेस्टर की फीस जमा कर देनी है।
  4. फीस जमा करने के बाद आप यूक्रेन जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन करें
  5. उसके बाद अब यूक्रेन जाकर अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

यूक्रेन में एमबीबीएस के बाद कैरियर स्कोप

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद आपके सामने बहुत से करियर ऑप्शन खुलकर सामने आते हैं कुछ के बारे में तो नीचे बताया गया है

आज के इस लेख में हमने सरकारी हासिल की की यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है इसके अलावा यूक्रेन के विश्वविद्यालय में एडमिशन कैसे प्राप्त करें योग्यता क्या है आवश्यक दस्तावेज क्या है तथा शुल्क संरचना के बारे में पूरी जानकारी हासिल की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद।

business ladki

Top Medical Universities in Ukraine

1Zaporozhye State Medical University
2VN Karazin Kharkiv National University
3Ternopil State Medical University
4Sumy State University
5OO Bogomolets National Medical University
6Odessa National Medical University
7Lugansk State Medical University
8Kyiv Medical University of UAFM
9Kharkiv National Medical University
10Kharkiv International Medical University
11Ivano-Frankivsk National Medical University
12Dnipropetrovsk State Medical Academy
13Bukovinian State Medical University
14Black Sea National University

FAQ: यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है ?

सबसे सस्ती एमबीबीएस कौन से देश में होती है?

यदि हम दुनिया भर की बात करें कि दुनिया भर में एमबीबीएस की पढ़ाई कौन से देश में सबसे सस्ती होती है तो उन देशों में नेपाल, जॉर्जिया ,कजाकिस्तान , किर्गिस्तान, बांग्लादेश, फिलिपींस, यूक्रेन, चीन और रूस सबसे ऊपर आते हैं.

क्या यूक्रेन में भारतीय विद्यार्थी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं?

जी हां दोस्तों यूक्रेन में तकरीबन 5000 विद्यार्थी एमबीबीएस की पढ़ाई बहुत ही कम फीस में कर रहे हैं

एमबीबीएस करने में कितना खर्च आता है?

सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की फीस ₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक होती है वहीं पर यही फीस प्राइवेट कॉलेज में है 10.5 लाख से लेकर 60 लाख रुपए तक होती है

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है ? इसके बारे में जानकारी हासिल की है इसके अलावा लेख में हमने यूक्रेन में एमबीबीएस के लिए छात्रवृत्ति, एमबीबीएस की अवधि, योग्यता, दस्तावेज, कोर्स क्यों करें? इसके फायदे क्या है एडमिशन कैसे ले, करियर स्कोप तथा यूक्रेन के कुछ टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी की लिस्ट भी प्रोवाइड की है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment