वैसे तो जब भी कोई छात्र 12वीं के परीक्षा पास करता है तो वह BA, बीएससी, एमएससी, आदिक्षेत्र का चयन करता है. आप अपने करियर में उन्हें कोर्स का चुनाव करें, जिस फील्ड में आप काम करना चाहते हैं. वैसे तो ग्रेजुएशन की डिग्री बहुत सारी होती है जिसमें से एक BCA की डिग्री होती है.
बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जिनको कंप्यूटर में बहुत ज्यादा रुचि होती है जिसकी वजह से वह 12th के बाद बीसीए का कोर्स करने को सोचते हैं ऐसे में यदि आप कंप्यूटर में रुचि रखते हैं तो आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि आज के समय में कंप्यूटर से संबंध बहुत सारे कार्य देखने को मिलते हैं.
यह जानना चाहते हैं कि आखिर bca ke baad government job कौन सी लगती है तो इस लेख के माध्यम से हम आप को कुछ गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताएंगे जो बहुत ही ज्यादा फेमस है.
BCA के बाद गवर्नमेंट जॉब | bca ke baad government job
क्या आप BCA की ग्रेजुएशन डिग्री कंप्लीट कर चुके हैं और आप BCA के बाद यह जानना चाहते हैं कि आखिर BCA के बाद कौन सी गवर्नमेंट जॉब लगती है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ टॉप पोस्ट बता रहे हैं, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं :
- Railway
- Agriculture department
- Defense field
- SSC
- Income tax department
- Revenue department
- Police department
- Bank
- Civil service
1. Railway
बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जिनका सपना होता है कि वह रेलवे में अपना करियर बनाएं ऐसे में यदि आप बीसीए कंप्लीट कर चुके हैं तो आप रेलवे के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी और आरआरसी के द्वारा रेलवे में ग्रुप सी व ग्रुप डी की पोस्ट आयोजित कराई जाती है। ग्रुप सी की पोस्ट के परीक्षा आरआरबी के द्वारा होती है और ग्रुप डी की परीक्षाएं आरआरसी के द्वारा कराई जाती है।
इसकी पोस्ट कुछ इस प्रकार है :
- ट्राफिक असिस्टेंट
- कमर्शियल टिकट क्लर्क
- सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट
- जूनियर अकाउंटेंट
- स्टेशन मास्टर।
2. Agriculture department
यदि आप बीसीए कंप्लीट कर चुके हैं और किसी गवर्नमेंट जॉब की तलाश में है तो आप एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट अपना कैरियर बना सकते हैं क्योंकि इसमें टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों पद होते हैं जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में भी बहुत सारे पद होते हैं और इस फील्ड में प्रत्येक वर्ष आवेदन कराए जाते हैं और आवेदन करने के बाद आपकी परीक्षा कराई जाती है और उसके बाद आप एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जॉब कर सकते हैं.
3. Defense field
क्या आप लोग 12वीं के बाद किसी डिफेंस सेक्टर में जाना चाहते हैं या फिर आप BCA कंप्लीट करने के बाद यह जानना चाहते हैं कि कौन से सेक्टर में जॉब लग सकती है तो आप BCA कंप्लीट करने के बाद डिफेंस सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते हैं इसमें आपको सीडीएस और AFCAT जैसे पदों पर आप नौकरी कर सकते हैं इसके साथ ही एयरफोर्स इंडियन नेवी व आर्मी की रिटायरमेंट भी होती हैं.
4. SSC
एसएससी की परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष कराई जाती हैं जिसमें लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं साथ ही बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो बीसीए कंप्लीट करने के बाद भी एसएससी के लिए आवेदन करते हैं एसएससी एक गवर्नमेंट जॉब होती है जिसमें अपना कैरियर बनाना बहुत अच्छा होता है यदि आपने ग्रेजुएशन किया है, तो इसमें ग्रेजुएट की बहुत सारी पोस्ट होती हैं जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
5. Income tax department
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को हिंदी में आयकर विभाग कहा जाता है बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं जो इनकम टैक्स में जॉब करना चाहते हैं इस विभाग में आपको कंप्यूटर से संबंधित काम होते हैं ऐसे में यदि आप बीसीए कंप्लीट कर चुके हैं और एक सरकारी जॉब की तलाश में है तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आवेदन कर सकते हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कुछ पद इस प्रकार हैं :
- सीनियर टैक्स असिस्टेंट
- इनकम टैक्स ऑफिसर
- असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
6. Revenue department
रेवेन्यू डिपार्टमेंट एक सरकारी जॉब्स मानी जाती है और आप इसमें अपना करियर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके अंदर बहुत सारे पद होते हैं, जैसे कि डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क व असिस्टेंट आदि आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
7. Police Department
यदि आप पुलिस डिपार्टमेंट में जॉब करना चाहते हैं तो आप बीसीए करने के बाद इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे पद देखने को मिलते हैं जैसे कि सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल इंस्पेक्टर आदि यदि आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं आप उसे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाती है तो आप अपनी बीसीए की डिग्री लगा सकते हैं.
8. Bank
बीसीए कंप्लीट करने के बाद आप बैंक में अप्लाई कर सकते हैं कई सारे पद होते हैं जैसे कि डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, असिस्टेंट, पीओ जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इन सभी पदों की परीक्षाएं होती हैं यदि आपने बीसीए कंप्लीट किया है तभी आप इस परीक्षा को दे पाएंगे.
9. Civil services
बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जिनका सपना होता है कि वह सिविल सर्विसेज ज्वॉइन करें तो ऐसे में यदि आप सिविल सर्विसेज ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप बीसीए कंप्लीट करने के बाद आप यूपीएससी का फॉर्म भर सकते हैं और सिविल सर्विसेज ज्वाइन कर सकते हैं.
BCA का फुल फॉर्म | BCA ka full form
BCA का फुल फॉर्म Bachelor of Computer Applications और हिंदी में कंप्यूटर एप्लीकेशन से स्नातक होता हैं.
BCA क्या हैं ? | BCA kya hai ?
बीसीए एक टेक्निकल ग्रेजुएशन की डिग्री मानी जाती है ऐसे में यदि आप 12th के बाद इसको करना चाहते हैं तो आप आसानी से इसको कर सकते हैं साथ ही यह एक प्रकार की स्नातक डिग्री मानी जाती है यह कोर्स एक ग्रेजुएशन लेवल का होता है और इसमें आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जाती है और यह कोर्स 3 साल का होता है.
डीसीए में आपको कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाती है इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर का समय 6 महीने का होता है.
BCA के बाद टॉप कोर्स | BCA ke baad top course
यदि आप BCA के बाद पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि BCA के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए तो हम नीचे आप लोगों को BCA के बाद कुछ टॉप कोर्स के बारे में बता रहे हैं जो आप अपनी पसंद के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं.
क्रम संख्या | पूरा नाम | शार्ट नाम |
1. | Masters in Computer Application | MCA |
2. | Master of Business Administration | MBA |
3. | Masters in Information Management | MIM |
4. | Masters in Computer Management | MCM |
5. | Post Graduate Diploma in Computer Application | PGPCS |
6. | Information Security Management | ISM |
BCA की फीस कितनी होती हैं ? | BCA ki fees kitni hoti hain ?
यदि आप बीसीए में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन आप यह जानने की इच्छा प्रकट कर रहे हैं कि बीसीए की फीस कितनी होती है तो हम आपको बता दे की बीसीए में एडमिशन लेने से पहले तीन प्रकार के एडमिशन होते हैं जिसमें से पहले कट ऑफ यानि आपकी मेरिट लिस्ट के हिसाब से, दूसरा राष्ट्रीय लेवल और स्टेट लेवल आधार पर किया जाता है.
अपने भारत देश में बच के लगभग 40000 के आसपास कॉलेज उपलब्ध है इसीलिए इसकी फीस का कन्फर्म रेट बताना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि प्रत्येक कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है ऐसे में यदि आप किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो प्रत्येक सेमेस्टर की फीस 10 से 30000 रुपए प्रति माह होती है.
BCA टॉप कालेज लिस्ट | BCA top college list
आइए अब हम आप लोगों को बीसीए के टॉप कॉलेज की लिस्ट के बारे में बताते हैं जैसा कि आप सभी लोग से जानते हैं कि बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होते हैं, जिनको कॉलेज के बारे में सही से जानकारी नहीं होती है.
जिसकी वजह से वह किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं और बाद में उन लोगों को या सामना करना पड़ता है कि यह कॉलेज सही है या नहीं जिसकी वजह से उनका साल खराब भी हो सकता है नीचे हम आप लोगों को कुछ टॉप कॉलेज की लिस्ट देंगे जिसमें से आप अपने नजदीकी किसी भी कॉलेज में एडमिशन आसानी से ले सकते हैं.
क्रम संख्या | कॉलेज नाम | कॉलेज का पता |
1. | Amity University | Noida |
2. | St Joseph’s University | Bengaluru |
3. | Maharani Lakshmi Ammanni College for Women | Bengaluru |
4. | Institute of Information Technology and Management (IITM) | Uttar Pradesh |
5. | Dr.SNS Rajalakshmi College Of Arts and Science | Tamil Nadu |
6. | Rajiv Academy For Technology And Management | Mathura |
7. | Management Education & Research Institute (MERI) | Delhi |
8. | Vellore Institute of Technology | Tamil Nadu |
9. | BBK DAV College for Women | New Delhi |
10. | Vivekananda Institute of Professional Studies | New Delhi |
FAQ : bca ke baad government job
BCA की सैलरी कितनी होती हैं ?
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट के सैलरी कितनी होती हैं ?
BCA में कितने सब्जेक्ट्स होते हैं ?
निष्कर्ष
इसलिए को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग यह जान चुके होंगे कि bca ke baad government job कौन-कौन सी लगती है, साथ ही इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को बीसीए का फुल फॉर्म व बीसीए के टॉप कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी साथ ही अगर आप बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर आप यह जान सकते हैं कि बीसीए के बाद कौन सी जॉब से लगती है तथा बीसीए में एडमिशन कैसे लिया जाता है व सबसे अच्छे कौन से कॉलेज होते हैं ?