कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सैलरी – प्रकार ,कोर्स ,योग्यता और जॉब | Computer Science engineering salary

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सैलरी | Computer Science engineering salary : आज के समय में हर छात्र सोचता है कि हम कोई अच्छी नौकरी करें उसके साथ ही कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सैलरी कितनी होती है ? वैसे तो आज के समय में सारी चीज डिजिटल होती जा रही है. जिसकी वजह से अगर कोई छात्र कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करता है तो उसकी नौकरी लगने के बहुत ही ज्यादा चांस रहते हैं.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सैलरी | Computer Science engineering salary

कई सारे 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस की तैयारी करने लगते हैं लेकिन वहीं पर कई सारे छात्र ग्रेजुएशन के बाद कंप्यूटर साइंस की तैयारी करते हैं ऐसे में यदि आप लोग 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की तैयारी करना शुरू कर देते हैं तो आपकी नौकरी लगने के बहुत ही ज्यादा चांस रहते हैं.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कंप्यूटर साइंस का कोर्स काफी कठिन माना जाता है और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद कंप्यूटर साइंस की तैयारी करते हैं तो आप उसके बाद भी आसानी से कर सकते हैं वैसे भी आज के समय में सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती है.

अगर आप कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि कंप्यूटर इंजीनियर कौन होते हैं, कितने प्रकार के होते हैं व कंप्यूटर इंजीनियरिंग की सैलरी कितनी होती है तो आप इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सैलरी | Computer Science engineering salary

वैसे तो कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने के बाद आपको कितने सैलरी मिलती है. यह कंपनी और आपकी प्रोफाइल के अनुसार होती है, साथ ही कुछ कंपनियां ज्यादा पैसे देती हैं और कुछ कंपनियां कम पैसे देती हैं तो ऐसे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद कितनी सैलरी मिलती है या अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.

अगर कोई छात्र कंप्यूटर साइंस के माध्यम से डाटा साइंटिस्ट एंट्री करना सीख जाता है तो उसको 5 लाख सालाना सैलरी मिलती है और वहीं पर अगर आप कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करते हैं तो आपको 10 लाख से 30 लाख सालाना सैलरी के तौर पर मिलते हैं.

वर्षों का अनुभवऔसत वार्षिक वेतन
प्रवेश स्तर (<1 वर्ष)$76,000
प्रारंभिक कैरियर (1-4 वर्ष)$82,250
मध्य कैरियर (5-9 वर्ष)$95,000
अंतिम कैरियर (10-19 वर्ष)$102,000

शिक्षा के अनुसार वेतन

शिक्षा के अनुसार वेतन कुछ इस प्रकार मिलता है :

शिक्षा का स्तरऔसत प्रति घंटा वेतनऔसत वार्षिक वेतन
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस$41$103,000
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में विज्ञान स्नातक$29$92,000
कंप्यूटर विज्ञान के डॉक्टरेट$48$131,000
कंप्यूटर साइंस में एसोसिएट$16$65,000

सबसे ज्यादा वेतन देने वाले राज्य

कंप्यूटर साइंस इंजीनियर को सबसे ज्यादा वेतन देने वाले राज्य कुछ इस प्रकार है :

राज्यरोज़गारऔसत वार्षिक वेतन
ओरेगन7,780$136,150
कैलिफोर्निया19,910$169,970
नेवादाएन/ए135880
वर्जीनिया3,590$139,180
वाशिंगटन1,830$166,980

कंप्यूटर इंजीनियर कौन होते हैं ?

कंप्यूटर इंजीनियर मुख्य रूप से अलग-अलग क्षेत्र में काम करते हैं, कुछ कंप्यूटर इंजीनियर नेटवर्क, मैनटैनिंग, सिस्टम, इंफ्रास्ट्रक्चर की डेवलपिंग का काम करते हैं. इसके साथ ही वह स्पेशल सॉल्यूशन या नई टेक्नोलॉजी का डिजाइन भी तैयार करते हैं.

computer

इसके साथ ही कुछ कंप्यूटर इंजीनियर डिटेल, रिसर्च, डिजाइनिंग आदि कामकरते हैं जैसे कि यदि आप एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं और आपको फोन प्रोसेसर राउटर आदि जैसी डिजाइनर को बनाना आता है तो आपको सैमसंग इटेल जैसी कंपनियां कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में अपॉइंटमेंट करती हैं.

कंप्यूटर इंजीनियर के प्रकार

कंप्यूटर इंजीनियर दो प्रकार के होते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, तो आईए जानते हैं कि इनका क्या काम होता है :

1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल को बनाते हैं इसके साथ ही कई तरह की प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से एप्लीकेशन तैयार करते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंप्यूटर के साथ-साथ कंप्यूटर भाषा और कोडिंग के बारे में भी अच्छी खासी जानकारी होती है जिससे वह लोग आसानी से कई तरह के सॉफ्टवेयर तैयार कर देते हैं.

2. हार्डवेयर इंजीनियर

हार्डवेयर इंजीनियर पर होते हैं जो कंप्यूटर के सभी प्रकार के पार्ट्स जैसे की मदरबोर्ड, माउस, सीपीयू, कीबोर्ड आदि पर प्रशिक्षण डिजाइन विकास और नेटवर्किंग का काम करते हैं.

टॉप कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स

अगर आप कंप्यूटर इंजीनियर का कोर्स करके एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आज के समय में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के कई सारे कोर्स उपलब्ध है इसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं अगर आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग के कोर्स नहीं पता है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ कोर्स की लिस्ट दे रहे हैं :

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

  1. B.Tech in Computer Science
  2. B.Tech in Information Technology
  3. BEE in Computer Science
  4. BEE in Information Technology
  5. BSc in Computer Science
  6. BSc IT
  7. Diploma in Computer Science
  8. MBA in Computer Science
  9. MBA in Information Technology
  10. MSc Computer Science
  11. M Tech Computer Science
  12. Phd. Computer Science

कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए योग्यता

कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में आप लोग बनाने के लिए इच्छुक है तो आपको अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग प्रकार की मान्यता प्राप्त कोर्सेज को करना होगा जैसे भी बैचलर मास्टर के लोगों कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है :

  1. कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्रोग्राम प्राप्त करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ से पास होना अनिवार्य है.
  2. इंजीनियरिंग के कुछ कॉलेजों में JEE mains, JEE Advanced की परीक्षाएं पास करनी होती है और कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटी अपनी स्वयं की परीक्षाएं आयोजित करती है और देश में वोटो के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्धारित ग्रेड की आवश्यकता पूरी करनी होती है.
  3. कंप्यूटर इंजीनियरिंग के पीजी प्रोग्राम के लिए आपके पास संबंधित क्षेत्र से बैचलर डिग्री प्रथम श्रेणी होना अनिवार्य है, साथ ही कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन करती है.
  4. विदेश में कई सारी यूनिवर्सिटी मास्टर कोर्स के लिए GRE व बैचलर डिग्री के लिए SAT स्कोर की मांग करती है.
  5. विदेश में कुछ यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए TOEFL व IELTS टेस्ट स्कोर प्रोफिशिएंसी के प्रमाण पत्र के रूप में परीक्षाएं आयोजित करती है. TOEFL में आपका स्कोर 100 या उससे अधिक और IELTS आपका स्कोर 7 या इससे अधिक होना चाहिए.

कंप्यूटर साइंस से कौन सी जॉब मिलती हैं ?

कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल लगता है कि आखिर कंप्यूटर साइंस करने के बाद हम लोगों को कौन-कौन सी नौकरियां मिलते हैं तो अगर आप कंप्यूटर साइंस करते हैं तो आपको कई तरह की नौकरियां मिलती है लेकिन उसके लिए आपको उसे लेवल की पढ़ाई भी करनी होती है.

collage

अगर आप बेसिक कंप्यूटर साइंस की डिग्री प्राप्त करते हैं तो आपको बेसिक लेवल की नौकरी मिलेगी अगर वहीं पर आप कंप्यूटर साइंस में एचडी करते हैं तो आपको अच्छी खासी नौकरी मिलती है तो नीचे हम आप लोगों को कंप्यूटर साइंस करने के बाद कौन-कौन सी जॉब मिलती हैं उसके बारे में लिस्ट के माध्यम से दे रहे हैं :

आईटी प्रोजेक्ट मैनेजरIT Project Manager
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑडिटरInformation Technology Auditor
इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्टInformation Security Analyst
एप्लीकेशन डेवलपरApplications Developer
कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन रिसर्च साइंटिस्ट्सComputer and Information Research Scientists
कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम मैनेजरComputer and Information Systems Manager
कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्टComputer Network Architect
क्वालीटी एश्योरेंस एसोसिएट/एनालिस्टQuality Assurance Associate / Analyst
डेटा आर्किटेक्टData Architect
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटरDatabase Administrator
डेटाबेस डेवलपरDatabase Developer
नेटवर्क इंजीनियरNetwork Engineer
प्रोजेक्ट मैनेजरProject Manager
बिजनेस इंटेलीजेंस एनालिस्टBusiness Intelligence Analyst
मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपरMobile Applications Developer
यूएक्स डिजाइनरUX Designer
वेब डेवलपरWeb Developer
सिस्टम्स एनालिस्टSystems Analyst
सीआरएम सिस्टम एनालिस्टCRM System Analyst
सॉफ्टवेयर डेवलपरSoftware Developer
हार्डवेयर इंजीनियरHardware Engineers

कंप्यूटर साइंस के टॉप कॉलेज

कई सारे छात्र ऐसे होते हैं जिनको कंप्यूटर साइंस का कोर्स करना होता है लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता होता है कि कंप्यूटर साइंस में भी सबसे अच्छा कौन सा कॉलेज है जिसकी वजह से वह लोग कंप्यूटर साइंस करने का मन नहीं बना पाते हैं.

COLLEGE

ऐसे में यदि आपको भी कंप्यूटर साइंस के कॉलेज के बारे में जानकारी नहीं है तो आप लोगों को कंप्यूटर साइंस के कुछ टॉप कॉलेज की लिस्ट देंगे. वैसे तो आज के समय में अपने भारत में कई सारे ऐसे कॉलेज है जो कंप्यूटर साइंस का कोर्स उपलब्ध कराते हैं.

क्रम संख्याकॉलेज का नामकॉलेज का पता
1.नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीत्रिची
2.इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजीदिल्ली
3.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आईआईटीबैंगलोर
4.बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसपिलानी
5.वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीवेल्लोर
6.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीहैदराबाद
7.इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजीहैदराबाद
8.एलएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजीजयपुर
9.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीबॉम्बे
10.आर्यावर्त ग्रऊप ऑफ़ एजऊकेशनल इंस्टीटऊशन्सलखनऊ

FAQ : कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सैलरी

कौन सा इंजीनियरिंग कोर्स सबसे अच्छा होता है ?

ट्वेल्थ के बाद विज्ञान के छात्र के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का कोर्स सबसे अच्छा माना जाता है.

कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ना पड़ता है ?

कंप्यूटर साइंस में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मानव कंप्यूटर इंटरैक्शन, कंप्यूटर सिस्टम, बायोइनफॉर्मेटिक्स, न्यूमेरिकल एनालिसिस, नेटवर्क सिक्योरिटी, प्रोग्रामिंग भाषाएं, डेटाबेस सिस्टम, ग्राफिक्स और कंप्यूटिंग के प्रिंसिपल्स पढ़ना होता है.

कंप्यूटर साइंस में क्या सिखाया जाता है ?

कंप्यूटर साइंस में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया जाता है.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सैलरी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कंप्यूटर साइंस कंपनी अलग-अलग देती है. इसलिए इसके बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर पाना मुश्किल होता है.

कई सारे छात्र कंप्यूटर साइंस में बनाना चाहते हैं तो ऊपर बताई गई जानकारी के माध्यम से आप आसानी से कंप्यूटर साइंस का कोर्स कर सकते हैं उसके साथ आप यदि जान सकते हैं कि कंप्यूटर इंजीनियर का क्या काम होता है व कंप्यूटर इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं ?

अगर आपका कोई दोस्त कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है या करना चाहता है तो आप उसके साथ इस लेख को जरुर शेयर करें ताकि उसको भी कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सके. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी.

Leave a Comment