टैली एकाउंटिंग क्या है? योग्यता ,सिलेबस ,फीस और फायदे | tally accounting kya hai ?

टैली एकाउंटिंग क्या है ? | tally accounting kya hai : दोस्तों आज के समय में जहां हर तरह के व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा होती है वहां पर एक कुशल अकाउंटिंग सुविधा रखना व्यवसाय को कई गुना अधिक बढ़ा देता है इसीलिए इस कार्य को करने के लिए टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है.

यह एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसका कार्य व्यवसाय के लेनदेन रिकॉर्ड करना, व्यवसाय का विवरण तैयार करना होता है और यह इस कार्य को करने में बहुत ही सक्षम है आज के इस लेख में हम आपको टैली एकाउंटिंग क्या है?

टैली एकाउंटिंग क्या है, टैली एकाउंटिंग क्या है in hindi, tally accounting kya hai, tally accounting kya hai in hindi, tally me accounting kya hai, tally accounting kya hota hai, टैली एकाउंटिंग, टैली एकाउंटिंग कोर्स, एकाउंटिंग क्या है हिंदी, tally accounting kaise sikhe,

इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो चलिए आज के लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि टैली एकाउंटिंग क्या है तथा यह कैसे कार्य करता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

टैली एकाउंटिंग क्या है ? | tally accounting kya hai ?

टैली एकाउंटिंग एक व्यापक वित्तीय प्रबंधन सॉफ्टवेयर है जिसका कार्य व्यवसाय के लेनदेन और रिकॉर्ड को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करता है यह भारत का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और इसका उपयोग छोटे से लेकर बड़े व्यवसाय में किया जाता है.

इसका उपयोग करके आप व्यवसाय के डाटा को आसानी से रख सकते हैं तथा उसे कभी भी ट्रैक कर सकते हैं इसका उपयोग इसलिए भी होता है क्योंकि इसे करके हम अपने समय और धन की भी बचत करते हैं तथा यह हमारे डाटा को सुरक्षित भी रखता है इस सॉफ्टवेयर का उपयोग छोटे से लेकर बड़े व्यवसाय के मालिक कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े- Tally क्या है? कैसे सीखें ,Syllabus और फायदे | tally kaise sikhe ?

Tally एकाउंटिंग के Version

  • Tally ERP 9
  • Tally 9
  • Tally 8.1
  • Tally 7.2
  • Tally 6.3
  • Tally 5.4
  • Tally 4.5

टैली करने के लिए योग्यता क्या है ?

जो विद्यार्थी टैली का कोर्स करना चाहते हैं उनके मन में यह विचार आता है कि इस कोर्स को करने की योग्यता क्या है तो दोस्तों यह एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के लिए उम्मीदवार के पास यदि विशेष योग्यता नहीं है फिर भी वही इस कोर्स को कर सकते हैं इसमें विद्यार्थी कक्षा 10 और कक्षा 12 पास होना चाहिए उम्मीदवार किसी भी आयु सीमा में इस कोर्स को कंप्लीट कर सकता है.

computer

टैली कोर्स के विषय

यहां पर हमने उन विषयों की लिस्ट प्रोवाइड की है जो टैली कोर्स के अंदर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

  • Stock Analysis and Transfer
  • Sales and Purchase Order Processing
  • Balance sheet
  • Bank Reconciliation
  • Ledgers
  • Principles of Taxation
  • Printing of Check
  • Data synchronization
  • TDS and its calculation
  • Goods and Services Tax
  • Credit Limit
  • Cost Category and Center
  • Contra, Journal and Manufacturing Voucher
  • Company Formation
  • Accounting Fundamentals
  • Understanding VAT and Excise Duty

Tally कोर्स का सिलेबस क्या है ?

किसी भी कोर्स को करने से पहले विद्यार्थी उस कोर्स में पढाए जाने वाले सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो दोस्तों टैली कोर्स के अंदर आपको किस सिलेबस का अध्ययन किस टैली कोर्स में करना होगा सेमेस्टर वाइज सिलेबस के बारे में नीचे लिस्ट के माध्यम से बताने का प्रयास किया है.

BOOK

  • Storage and Classification of Inventory
  • Statutory and taxation GST and TDS
  • Recording advance and adjustment entries
  • Receivables and Payables Management
  • Principle of Accounting
  • Order processing
  • Maintain in GST complaints Records Using Tally
  • Inventory Management
  • Introduction to GST
  • Getting started with GST , services
  • Getting started with GST , goods
  • Generating MIS Report
  • Generating GST Report
  • Fundamentals of Accounting
  • E – Way Bill
  • Data management and technical aspects
  • Data Management
  • Banking and Payments
  • Allocated and tracking of expensive and income
  • Administration of complete order processing cycle
  • Accounting of TDS other than salary
  • Accounting day to day transaction

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े- टैली कंप्यूटर कोर्स सिलेबस – सिलेबस ,योग्यता और सैलरी | tally computer course syllabus

1. Tally Comprehensive

Volume IFundamentals of Accounts and Inventory
Volume IIAdvanced Inventory and Technological Capabilities
Volume IIIFundamentals of Transaction
Volume IVadvanced taxation
Volume VPayroll Advanced Features

2. Tally Advanced

Volume IFundamentals of Accounts and Inventory
Volume IIAdvanced Inventory and Technological Capabilities
Volume IIIFundamentals of Transaction

3. Tally Simplified

Volume 1A
  • Basic of Banking Interest Calculation and Simple Interest Calculation
  • Point of Sale Different Actual and Build Quantity
  • Getting Started with Tally and Fundamental Features
  • Creating Masters in Tally Voucher Entry and Invoicing Cost Centers and Cost Categories
  • Accounting and Inventory Management
Volume 2A
  • Service Tax Excise and Advance Feature
  • tds
  • Essentials of Taxation

4. Tally Advanced Taxation

Volume IVAdvanced Taxation
Volume VPayroll Advanced Features

टैली कोर्स की फीस

यदि हम टैली कोर्स की फीस की बात करें तो फीस आपके द्वारा किए गए टैली कोर्स और आप किस संस्थान में इस कोर्स को करते हैं वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के अनुसार फीस निर्धारित होती है लेकिन लगभग प्रत्येक टैली कोर्स की फीस ₹5,000 से लेकर ₹10,000 के बीच में होती है.

money

अलग-अलग इंस्टिट्यूट और विश्वविद्यालय में फीस अलग-अलग होती है इसीलिए आप इंस्टिट्यूट और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर फीस का सटीक अनुमान लगा सकते हैं.

टैली कोर्स करने के फायदे

टैली कोर्स करने के बहुत से फायदे होते हैं यहां पर हमने कुछ मुख्य फायदो पर नजर डाली है.

  1. टैली कोर्स करने के पश्चात आपको जो सर्टिफिकेट प्राप्त होता है आप उसे अपने CV में ऐड कर सकते हैं तथा अपनी जॉब की प्लेसमेंट को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
  2. टैली कोर्स करने का एक फायदा यह है कि आप सिर्फ सॉफ्टवेयर की मदद से अपना पूरा बिजनेस और अकाउंटिंग संभाल सकते हैं.
  3. इस कोर्स को करने के पश्चात आपको विभिन्न कंपनियों में अकाउंटेंट का कार्य आसानी से प्राप्त हो जाता है.
  4. टैली कोर्स करके आप एक बेहतरीन टैली टीचर बनकर अपनी उम्मीद से अधिक सैलरी प्राप्त कर सकते हैं.

Tally कोर्स करने के बाद सैलरी

यदि हम टैली कोर्स करने के पश्चात मिलने वाली सैलरी पर नजर डाले तो आपकी सैलरी आपके कार्य पर निर्भर करती है अर्थात यदि आप किसी बड़ी कंपनी में कार्य करते हैं तब वहां पर आपको आसानी से महीने से 15,000 से ₹30,000 तक की सैलरी प्राप्त होती है.

लेकिन यहीं पर यदि आप किसी छोटी दुकान या फिर छोटी कंपनी में अकाउंटेंट का कार्य करते हैं तब वहां पर आपको 5 से 15,000 के बीच में ही सैलरी प्राप्त होती है सैलरी आपकी अवस्था और स्थान पर निर्भर करती है.

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े- टैली कोर्स जॉब सैलरी – योग्यता, सैलरी, काम व तजुर्बा संपूर्ण जानकारी | Tally course job salary – tally course salary

FAQ: टैली एकाउंटिंग क्या है ?

टैली एकाउंटिंग किन व्यवसायों के लिए उपयुक्त है?

टैली एकाउंटिंग एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो छोटे से लेकर बड़े व्यवसायों तक इसका उपयोग किया जा सकता है इसे आप छोटी दुकानों से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यहां हमारे समय और धन की बचत करता है।

टैली एकाउंटिंग के क्या लाभ हैं?

टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके हम अपने समय और धन की बचत करता हैं तथा यहां हमारे डाटा को सुरक्षित रखता है और अपने डेटा को हम कभी भी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको टैली एकाउंटिंग क्या है इसके बारे में जानकारी दी है लेख में हमने आपको टैली एकाउंटिंग करने के लिए योग्यता, टैली कोर्स के सभी विषय और सिलेबस के साथ-साथ फीस, फायदे तथा इसे करने के पश्चात आपको लगभग कितनी सैलरी प्राप्त हो सकती है.

इन सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment