bcom course details in hindi | बीकॉम पाठ्यक्रम विवरण हिंदी में : वर्तमान समय के बदलते युग में ज्यादातर विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से अपने लिए उच्च स्तर की जॉब खोजने का प्रयत्न करते हैं प्रत्येक विद्यार्थी का सपना एक दूसरे से भिन्न हो सकता है.लेकिन यदि आपका सपना बैंकिंग सेक्टर या फिर बिजनेस क्षेत्र में जॉब करना है.
तो आपके लिए बीकॉम कोर्स बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवार विभिन्न क्षेत्रों में जॉब खोज सकते हैं हालांकि इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास निर्धारित की गई योग्यताओ का होना आवश्यक है.यदि आप बीकॉम कोर्स करके अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं.
तब आपको इसके लिए bcom course details in hindi से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता है क्योंकि इस जानकारी के अभाव में आप गलत निर्णय ले सकते हैं.जो कि आपके भविष्य को अंधकार मय बना सकती है.
एकाउंटिंग, बैंकिंग, इनकम टैक्स एवं बिजनेस से जुड़े क्षेत्र में जॉब करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार बिल्कुल सही जगह पर उपस्थित हुए हैं इस लेख का अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों को बीकॉम कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी बीकॉम कोर्स डिटेल से जुड़ी संपूर्ण उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का शुरुआत से लेकर अंत तक भली-भांति अवलोकन करें.
bcom course details in hindi | बीकॉम पाठ्यक्रम विवरण हिंदी में
बीकॉम कोर्स का फुल फॉर्म होता है बीकॉम कोर्स कॉमर्स स्ट्रीम एवं साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी 12th पास करने के पश्चात कर सकते हैं यह एक अंदर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों एकाउंटिंग कोर्स बैंकिंग फाइनेंस तथा इनकम टैक्स एवं बिजनेस के विषय में प्रशिक्षित किया जाता है.
अक्सर जिन विद्यार्थियों का सपना बिजनेस एवं फाइनेंस में अपना कैरियर बनाना होता है वह bcom course details in hindi से जुड़ी जानकारी खोजते रहते हैं आज इस लेख में हम आप लोगों को बीकॉम कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं.
यदि आप बीकॉम करना चाहते हैं तब आपके लिए हमारे द्वारा दी गई जानकारी उपयोगी साबित होने वाली है तो बिना देर किए हमारे इस आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पड़े और बीकॉम कोर्स डिटेल के विषय में अधिक जाने.
बी.कॉम फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ कॉमर्स |
---|---|
बी.कॉम प्रवेश | विश्वविद्यालय द्वारा 12वीं के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। निजी महाविद्यालयों में सीधे प्रवेश। |
बी.कॉम कोर्स अवधि | 3 वर्ष |
बी.कॉम पात्रता | 12वीं पास |
बी. कॉम औसत वेतन | शुरुआती वेतन सीमा 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक |
बी.कॉम परीक्षा प्रकार | सेमेस्टर पैटर्न |
बी.कॉम कोर्स शुल्क | 10,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच रेंज |
बी.कॉम भर्ती कंपनियाँ | आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, पीडब्ल्यूसी, एलआईसी, बजाज आलियांज, एसबीआई |
बी.कॉम पाठ्यक्रम स्तर | स्नातक |
बीकॉम के प्रकार
जहां तक बात है बीकॉम कोर्स के प्रकार की तो बीकॉम कोर्स मुख्ता दो प्रकार का होता है
1. बीकॉम जनरल
बीकॉम जनरल कोर्स के अंतर्गत भी उम्मीदवारों को ऑनर्स कोर्स के ही विषय पढ़ाए जाते हैं लेकिन इस कोर्स में उम्मीदवार किसी भी एक विषय पर स्पेशलाइजेशन नहीं करता है जबकि ऑनर्स कोर्स में विद्यार्थी को किसी एक विषय विशेष में दक्षता प्राप्त करना होता है.
2. बीकॉम ऑनर्स
बीकॉम ऑनर्स कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी सभी विषयों का अध्ययन करते हुए किसी एक विषय का व्यापक गहन अध्ययन करते हैं और उस विषय में दक्षता प्राप्त करके वह उस विषय के विशेषज्ञ बनते हैं.
बीकॉम कितने साल का होता है ?
बीकॉम 3 वर्ष की अवधि स्नातक डिग्री कोर्स है जिसमें 1 वर्ष में विद्यार्थी को दो सेमेस्टर पढ़ने होते हैं एक सेमेस्टर की अवधि 6 माह की होती है बीकॉम कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा कॉमर्स या फिर साइंस स्ट्रीम से पास होना आवश्यक है.
यदि आपने 12वीं तक की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से की है तब आप बीकॉम करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज का चयन कर सकते हैं हालांकि फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है इसीलिए आपको बीकॉम कोर्स में एडमिशन पाने के लिए प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ सकती है.
बीकॉम इंटीग्रेटेड कोर्सेज
name of integrated course | Eligibility | Duration |
Integrated B.Com+ACCA (Association of Chartered Certified Accountants) | 10+2 Entrance Examination (Conducted by the University) | 3-4 years |
Integrated BBA+MBA | 10+2 Entrance Examination (Conducted by the University) | 4-5 years |
Integrated B.Com+CIMA (Chartered Institute of Management Accountants) | 10+2 Entrance Examination (Conducted by the University) | 5 years |
Integrated B.Com+LL.B | “10+2 Business; | 5 years |
Integrated B.Com+CMA (Certified Management Accountant) | Entrance Exam like CLAT or Private” | 3-6 years |
बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?
बीकॉम कोर्स के अंतर्गत विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है जिनका अध्ययन अध्यापन इस कोर्स की सफल डिग्री प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को करना पड़ता है हालांकि बहुत से विद्यार्थियों को बीकॉम में शामिल होने वाले सब्जेक्ट के विषय में जानकारी नहीं है.
इसीलिए यहां पर हम आप लोगों को एक ऐसे आर्टिकल के विषय में बताने जा रहे हैं जिसमें बीकॉम कोर्स में शामिल होने वाले विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है जानने के लिए दिए गए आर्टिकल का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन अवश्य करें.
- maths
- information technology
- English
- Economics
- business law
- bookkeeping
- banking
बीकॉम का संपूर्ण सिलेबस
यदि आप जानना चाहते हैं कि बीकॉम फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर थर्ड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं तो आपको इसके लिए फर्स्ट ईयर बीकॉम सब्जेक्ट लिस्ट वाले आर्टिकल का अध्ययन करना होगा इस आर्टिकल में बीकॉम के प्रत्येक सेमेस्टर में शामिल होने वाले विषयों के बारे में जानकारी दी गई है तो देर किस बात की जल्दी से दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करें और बीकॉम के प्रत्येक सेमेस्टर में कितने सब्जेक्ट होते हैं के बारे में जानकारी प्राप्त करें.
first semester syllabus | second semester syllabus |
---|---|
Human Resource Management | Human Resource Management |
environment, road | environment, road |
english and business | english and business |
corporate accounting | corporate accounting |
communication interdisciplinary e-commerce | communication interdisciplinary e-commerce |
business Law | business Law |
business Economics | business Economics |
3rd semester syllabus | 4th semester syllabus |
---|---|
Interdisciplinary Issues in Indian Commerce | Quantitative Techniques and Methods |
indirect tax | marketing management |
cost accounting | Interdisciplinary Security Analysis and Portfolio Management |
Banking and Insurance | cost management |
Business Mathematics and Statistics | Audit and Secretarial Practice |
company law | advanced accounting |
fifth semester syllabus | 6th semester syllabus |
---|---|
Production and Operation Management | Social and business ethics |
Entrepreneurship and Small Business | operational research |
Financial Markets and Services | Regional aspects of Indian economy |
income tax law | direct tax law |
management production | financial management |
indian economy | Issues in Financial Reporting |
- 1st year बी कॉम सब्जेक्ट लिस्ट – बेस्ट institutes की संपूर्ण जानकारी | 1st year b.com subject name
- बीकॉम के साथ कौन सा कोर्स करें ?-टॉप कोर्स और सरकारी नौकरी | b com ke sath konsa course kare ?
बीकॉम के साथ कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं ?
जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश के बहुत से विद्यार्थी बीकॉम के साथ-साथ अन्य कोर्स भी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें उन कोर्स की तलाश होती है जिनकी डिग्री लेकर वह अपने आने वाले भविष्य को और ज्यादा उज्जवल बनाने में सक्षम हो ऐसे ही कोर्स के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप भी काम के साथ कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं इस आर्टिकल का अध्ययन कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में उन कोर्स के विषय में बताया गया है जिनकी पढ़ाई आप बीकॉम के साथ-साथ सहजता पूर्वक कर सकते हैं हालांकि बेहतर होगा यदि आप किसी एक कोर्स को कंप्लीट करने के पश्चात दूसरा कोर्स करें ऐसे में आप एक विषय का उचित अध्ययन अध्यापन कर पाएंगे.
बीकॉम के लिए योग्यता
बीकॉम कोर्स की करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना आवश्यक है.
- बीकॉम कोर्स में दाखिला पाने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा कॉमर्स या फिर साइंस स्ट्रीम से होना चाहिए.
- बीकॉम कोर्स में एडमिशन पानी के लिए उम्मीदवारों का 12वीं का प्रतिशत 50% से अधिक होना चाहिए.
- देश के फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी.
- यदि आप विदेश के यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तब आपको वहां पर IELTS या TOEFL टेस्ट भी देना होगा.
- इसीलिए यदि आप बीकॉम कोर्स करके बैंकिंग सेक्टर के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तब आपको नाइंथ क्लास से ही कॉमर्स स्ट्रीम पढ़ना चाहिए.
B.com कोर्स के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम
बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देने पड़ सकते हैं इस कोर्स के लिए आयोजित होने वाले प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस प्रकार हैं.
- IPU CET
- CUET UG
- LPUNEST
- NPAT
- BHU UET
- SET
बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना आवश्यक है प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में मांगे जाने वाले दस्तावेज एक दूसरे से भिन्न भी हो सकते हैं.
क्रम संख्या | आवश्यक दस्तावेज |
---|---|
1 | स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (Statement of Purpose) |
2 | सिफारिश पत्र या LOR |
3 | सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और ग्रेड कार्ड |
4 | वीजा |
5 | पासपोर्ट साइज फोटो |
6 | पासपोर्ट फोटोकॉपी |
7 | अपडेट किया गया रिज्यूमे |
8 | अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक |
9 | 10+2 मार्कशीट |
बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
बीकॉम कोर्स में एडमिशन आप निम्नलिखित प्रक्रिया के अनुसार ले सकते हैं.
- सबसे पहले दिए गए विश्वविद्यालय कॉलेज में से अपने मनपसंद विश्वविद्यालय का चयन करें.
- कॉलेज का चयन करने के बाद उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
- रजिस्ट्रेशन करते ही आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड मिल जाएगा.
- इतना प्रोसेस पूरा होने पर आपको साइन अप करके अपने मनपसंद कोर्स का चयन कर लेना है.
- तत्पश्चात पूछी गई जानकारी को सही-सही भरे.
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क के साथ फार्म भी जमा कर दें
- ज्यादातर विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है इसलिए सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करें.
- अब आप प्रवेश परीक्षा को पास करके बीकॉम कोर्स में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं.
बीकॉम के बाद के बेस्ट कोर्स
वैसे तो आप बीकॉम करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में जॉब खोज सकते हैं लेकिन यदि आप उच्च लेवल की जॉब करना चाहते हो तब आप इसके लिए बीकॉम करने के बाद भी पढ़ाई कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एक ऐसे आर्टिकल की लिंक देने जा रहे हैं जिसमें बीकॉम के बाद के सबसे बेस्ट कोर्स के विषय में बताया गया है बीकॉम के बाद पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवार दिए गए आर्टिकल का अध्ययन कर अवश्य करें.
बीकॉम स्पेशलाइज़ेशन लिस्ट
यहां पर हमने बिंदु अनुसार बीकॉम स्पेशलाइजेशन के विषय में जानकारी दर्शाई है.
- B.Com Statistics
- BCom Supply Chain Management
- BCom Management Studies
- B.Com Marketing
- B.Com Banking Management
- B.Com Banking and Finance
- B.Com Banking and Insurance
- B.Com Business Administration
- BCom Business Economics
- B.Com Foreign Trade Management
- B.Com Finance
- B.Com Financial Management
- B.Com Financial Accounting
- B.Com Professional
- B.Com Tourism and Travel Management
- bcom taxation
- BCom Tax Process and Practice
- BCom Corporate Secretaryship
- BCom Capital Market
- BCom Computer Science
- B.Com Computer Application
- B.Com Applied Economics
- B.Com Accounting and Finance
- B.Com E-Commerce
- B.Com Insurance Management
- B.Com Economics
- B.Com Accountancy
- B.Com Accounting
बीकॉम के बाद कौन सी जॉब मिलती है ?
बीकॉम करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं कि बीकॉम के बाद कौन सी जॉब मिलती है तब आपको इसके लिए हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करना होगा क्योंकि इस आर्टिकल में बीकॉम के बाद कौन सी जॉब मिलती है उनके विषय में विस्तार से बताया गया है.
बीकॉम के बाद नौकरियां | शीर्ष भर्तीकर्ता | औसत वेतन |
---|---|---|
यूपीएससी और एसएससी | UPSC, SSC | रु 4.5 LPA से रु 13 LPA |
पब्लिक सेक्टर बैंकिंग | SBI, IBPS, PNB, RBI | रु 5 LPA से रु 12 LPA |
बिज़नेस एनालिस्ट | EY, KPMG, Deloitte, PWC | रु 3.5 LPA से रु 5.5 LPA |
फाइनेंसियल रिस्क मैनेजर | Deutsche Bank, Deloitte, RBS, HSBC, Citigroup | रु 10 LPA से रु 18 LPA |
डिजिटल मार्केटर | Deloitte, Accenture, Oracle, Gartner | रु 4.5 LPA से रु 10 LPA |
अकाउंटेंट | Banks, Corporate Sector Companies, etc | रु 3.5 LPA से रु 18 LPA |
बीकॉम करने के फायदे
बीकॉम जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ कॉमर्स है 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम वाले विद्यार्थी बैंकिंग सेक्टर में अपना बेहतरीन करियर बनाने के लिए इस कोर्स का चयन करते हैं बीकॉम करने वाले विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग सेक्टर में विभिन्न जॉब मार्ग प्रशस्त हो जाते हैं.
उसके अलावा वह अन्य क्षेत्र में भी जॉब कर सकते हैं यदि आप बीकॉम करने के फायदे जानना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन कर सकते हैं इस आर्टिकल में बीकॉम करने से होने वाले फायदे के विषय में विस्तार से बताया गया है.
बीकॉम के लिए प्रसिद्ध विदेशी विश्वविद्यालय
यदि आप विदेश के फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज से बीकॉम करना चाहते हैं तब आप नीचे दिए गए अपने मनपसंद विदेशी कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं हालांकि इसमें से आपको प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी.
- लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
- सिडनी विश्वविद्यालय
- कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान
- हार्वर्ड विश्वविद्यालय
- कोलंबिया विश्वविद्यालय
- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
- एमआईटी
- ओटागो विश्वविद्यालय
- कैंटरबरी विश्वविद्यालय
- बीकॉम के लिए योग्यता
सर्वाधिक विख्यात भारतीय बीकॉम यूनिवर्सिटी कॉलेज
हमारे भारत देश में भी ऐसे फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज स्थित है जहां पर वाणिज्य में डिग्री उपलब्ध है आप हमारे द्वारा बताए गए किसी भी फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल कर सकते है हालांकि प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में बीकॉम कोर्स की फीस एक दूसरे से अलग हो सकती है.
- हंसराज कॉलेज – न्यू दिल्ली
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स – न्यू दिल्ली
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- लखनऊ यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान – जयपुर
- यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई
- यूनिवर्सिटी आफ कालीकट मल्लपुरम
- बीबीडी यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
- प्रेसीडेंसी कॉलेज, बेंगलुरु
- पंजाब यूनिवर्सिटी
- निजाम कॉलेज -हैदराबाद
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़
- गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी – बैंगलोर
- क्रिस्ट यूनिवर्सिटी
- एन आई एम एस यूनिवर्सिटी – जयपुर
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स कोर्स के बीच अंतर
बहुत से विद्यार्थियों को बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स कोर्स के बीच का अंतर समझ में नहीं आता है इसीलिए वह इस बात को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूज होते हैं यहां पर हमने आप लोगों को बहुत ही संक्षिप्त तरीके से बीकॉम और बीकॉम आनर्स कोर्स के बीच का अंतर बताया है.
योग्यता | गणित के साथ 10+2 में 50% से अधिक | गणित के साथ 10+2 में 50% से अधिक |
फीचर | B Com (Hons.) | B Com |
जॉब प्रोफाइल्स | -अकाउंटेंट -अकाउंट एग्जीक्यूटिव -ऑपरेशन्स मैनेजर –CA –फाइनेंशियल एनालिस्ट | -सेल्स एग्जीक्यूटिव -ऑफिस एग्जीक्यूटिव -रिसर्च असिस्टेंट -असिस्टेंट मैनेजर |
जॉब अवसर | बी कॉम की तुलना में बी कॉम बेहतर नौकरी के अवसर प्रदान करता है। | हालांकि बी कॉम के बाद नौकरी के कई अवसर हैं, लेकिन एक छात्र के एमबीए करने के बाद एक अच्छी नौकरी पाने की संभावना काफी बेहतर होती है। |
कोर्स उद्देश्य | यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो फाइनेंस, अकाउंटेंसी और टैक्सेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं। | बी कॉम प्रोग्राम का निर्माण बिज़नेस मैनेजमेंट और उद्यमिता के क्षेत्र में एक छात्र के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया गया है। |
अवधि | 3 वर्ष | 3 वर्ष |
FAQ: bcom course details in hindi
कौन सा बीकॉम कोर्स सबसे अच्छा है?
आर्ट्स वाले बीकॉम कर सकते हैं क्या?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख में हमने आप लोगों को bcom course details in hindi के विषय में विस्तार से जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन किया होगा तब आप लोगों को बीकॉम कोर्स से जुड़ी समस्त उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और अपके आगामी भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार रही होगी.