merchant navy training fees | मर्चेंट नेवी ट्रेनिंग फीस : कुछ ऐसे छात्र होते हैं जो एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिसमें उनका कम समय बर्बाद हो लेकिन उसी कम समय में अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सके और अच्छी सैलरी, बेहतर कैरियर तथा एक शानदार जीवन व्यतीत कर सके तो हमने ऐसे ही छात्रों के लिए यहां पर मर्चेंट नेवी के बारे में जानकारी दी है,
क्योंकि मर्चेंट नेवी के अंतर्गत कई अलग-अलग कोर्स है जिन्हें आप 12वीं के पश्चात तथा ग्रेजुएशन करने के पश्चात भी आवेदन कर सकते हैं और मर्चेंट नेवी कोर्स के दौरान आपको दुनिया भर की यात्रा करने का एक सुनहरा मौका मिलता है यही कारण है कि अधिकतर विद्यार्थी मर्चेंट नेवी में शामिल होना चाहते हैं.
मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए क्वालिफिकेशन कम से कम 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से 60% मार्क्स होने चाहिए जो छात्र मर्चेंट नेवी कोर्स करते हैं उन्हें देश की सेवा करने का मौका और वर्दी पहनने का मौका मिलता है.
जैसा कि आप लोगों का सवाल है कि merchant navy training fees कितनी है तो यह अलग-अलग कोर्स के ऊपर निर्भर करती है कि इसकी फीस क्या है तो चलिए हम जहां पर आप लोगों को मर्चेंट नेवी ट्रेनिंग फीस के बारे में बताते हैं इसके लिए आप हमारे इस लेख के अंत तक बन रहे.
मर्चेंट नेवी मूल रूप से एक विशिष्ट देश की आपूर्ति करने वाले पंजीकृत व्यापारी जहाज का एक बेड़ा है कई अलग-अलग शिपिंग कंपनियों द्वारा प्रबंधित इन जहाजों का नौकायन, संचालन और इनकी देखभाल से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न रैंको के नाविकों और अधिकारियों की आवश्यकता होती है.
उसके अलावा इन शिपिंग कंपनियों द्वारा cargo ship, cruise liner, hovercraft, tanker जैसे अलग-अलग समुद्री जहाज पर काम करने के लिए मर्चेंट नेवी अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है मर्चेंट नेवी लोकप्रिय रूप से जाना जाता है इसलिए अधिकतर छात्र मर्चेंट नेवी की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं.
अगर आप भी मर्चेंट नेवी शामिल होना चाहते हैं लेकिन आप यह जानकारी चाहते हैं कि मर्चेंट नेवी ट्रेनिंग फीस क्या है तो आपको यहां पर मर्चेंट नेवी कोर्स फीस के बारे में नीचे सूची के माध्यम से जानकारी दी गई है जो कुछ इस प्रकार है.
Merchant Navy Course | Fees |
---|---|
B.Sc in Marine Science | ₹2,25,000 से ₹10,00,000 |
B.Tech in Marine Engineering | ₹9,00,000 से ₹19,00,000 |
Bachelor of Marine Engineering | ₹5,55,000 से ₹6,45,000 |
Diploma in Marine Science | ₹4,00,000 से ₹8,00,000 |
Electro-Technical Officer | ₹3,55,000 से ₹4,10,000 |
GP rating | ₹1,50,000 से ₹4,50,000 |
अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: भारत में मर्चेंट नेवी कोर्स की फीस- क्यों करे? ,योग्यता ,प्रकार और सब्जेक्ट | merchant navy course fees in india
लखनऊ में सर्वश्रेष्ठ 5 मर्चेंट नेवी कोचिंग संस्थान
मर्चेंट नेवी में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए हमने यहां पर लखनऊ के टॉप 5 मर्चेंट नेवी कोचिंग संस्थान के बारे में बताया है आप नीचे दिए गए संस्थान में से किसी एक संस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करके मर्चेंट नेवी कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Capella Maritime Career Institute (CMCI)
- Across Sea Maritime Academy & Marine Services Pvt Ltd
- K Columbus – The Merchant Navy Institute
- Cavalier India
- Shree Defence Academy
12वीं के बाद मर्चेंट नेवी कोर्स
यदि आप मर्चेंट नेवी में शामिल होकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं के बाद मर्चेंट नेवी कोर्स चार प्रकार के होते हैं जिन्हें आप 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात करने के लिए आवेदन कर सकते हैं सभी कोर्स के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड और शर्तें आधारित है आप इन्हें शर्तों के आधार पर नीचे दिए गए कोर्स में से किसी भी एक कोर्स को करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं.
1. समुद्री विज्ञान में डिप्लोमा
अगर आप 12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में शामिल होना चाहते हैं तो आप समुद्र विज्ञान में डिप्लोमा जो की 1 साल का Pre-C Course होता है यह डिप्लोमा हासिल करने के लिए IMU CET तथा अलग-अलग नौवहन कंपनियाँ द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रायोजन परीक्षा में आपको शामिल होना पड़ेगा.
इस कोर्स की फीस लगभग 4 लाख से 8 लाख रुपए के आसपास होती है और यह फीस सिर्फ एक साल की DNS के लिए होती है सभी कॉलेज में इसकी फीस अलग-अलग हो सकती है क्योंकि कॉलेज की सुविधाओं को देखते हुए ही कॉलेज की फीस निर्धारित होती है.
समुद्री विज्ञान में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कुछ मुख्य पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है जिनका विवरण नीचे बिंदुओं के माध्यम से दिया गया है.
- समुद्री विज्ञान में डिप्लोमा कोर्स के लिए पीसीएम के साथ लगभग 60% से अधिक मार्क्स होने चाहिए तथा एईएमए के लिए 70% मार्क्स आवश्यक है.
- उम्मीदवार के 10 + 2 कक्षा में अंग्रेजी विषय के साथ 50% से अधिक मार्क्स होने चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
2. समुद्री विज्ञान में बी.एससी
मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए इच्छुक भूमि द्वारा 12वीं कक्षा पास करने के बाद समुद्री विज्ञान में बीएससी कोर्स कर सकते हैं या 3 साल का एक स्नातक कार्यक्रम है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी समुद्री विज्ञान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करता है.
इस कोर्स में नौवहन कंपनियां प्रायोजन की अपेक्षा प्लेसमेंट के जरिए विद्यार्थियों का चयन करती है इसकी फीस लगभग 3 वर्षों के लिए 225000 से 10 लाख के आसपास औसत शुल्क होती है.
समुद्री विज्ञान में बीएससी करने के लिए कुछ मुख्य पात्रताएं निम्नलिखित हैं जिन्हें प्राप्त करना आपके लिए आवश्यक है.
- उम्मीदवार के पीसीएस विषय में 60% से अधिक मार्क होने चाहिए.
- 10वीं या 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय के साथ 50% से अधिक मार्क्स होना अनिवार्य है.
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष के लगभग होनी चाहिए.
3. बी.टेक मरीन इंजीनियरिंग
बीटेक मरीन इंजीनियरिंग 12वीं कक्षा के बाद मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए एक स्नातक पाठ्यक्रम है जो 4 साल का होता है जो छात्र जहाज पर प्रशिक्षण समुद्री इंजीनियर बनने के इच्छुक है वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है इसमें भी छात्रों को शिपिंग कंपनी में प्लेसमेंट हासिल करने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव से होकर गुजरना पड़ता है.
इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को IMU CET में भाग लेना होगा. उसके बाद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं इस कोर्स की फीस लगभग 4 वर्ष के लिए 9 लाख से 19 लाख रुपया है लेकिन अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आपका करियर अच्छा बन जाता है.
बीटेक मरीन इंजीनियरिंग शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को पहले कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होता है जो की निम्नलिखित है जिसके बारे में नीचे बताया गया है.
- B.Tech मरीन इंजीनियरिंग करने के लिए उम्मीदवार के पीसीएम % 60% मार्क से अधिक होने चाहिए.
- अन्य कोर्स की तरह इस कोर्स के लिए भी 10वीं या 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय के साथ 50% से अधिक marks से होना आवश्यक है.
- इस कोर्स में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
4. जीपी रेटिंग
उम्मीदवार मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए सबसे कम अवधि वाला जीपी रेटिंग कोर्स कर सकते हैं जो कि डिप्लोमा कोर्स होता है इस कोर्स को कॉमर्स वाले विद्यार्थी भी कर सकते हैं इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए किसी भी सामान्य प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं है.
बल्कि छात्रों को अलग-अलग कंपनियों और कॉलेज में प्रवेश परीक्षा तथा इंटरव्यू देने के लिए हाजिर होना पड़ेगा. इस कोर्स की औसत शुल्क डेढ़ लाख से 4,50,000 रुपए हैं.
पात्रता
- जीपी रेटिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry, Maths सब्जेक्ट के साथ पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में लगभग 40% से अधिक मार्क्स होने चाहिए.
- यह कोर्स करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
ग्रेजुएशन के बाद मर्चेंट नेवी कोर्स
अगर आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं और मर्चेंट नेवी में शामिल होकर अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए ग्रेजुएशन के बाद मर्चेंट नेवी के अंतर्गत दो मर्चेंट नेवी कोर्स है जिन्हें आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं.
यदि आप एक इलेक्ट्रिकल ऑफिसर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो मर्चेंट नेवी में ईटीओ कोर्स एक बेहतरीन कोर्स है आप इलेक्ट्रिकल ऑफिसर बनने के लिए इस कोर्स का चयन कर सकते हैं हमने इसके बारे में नीचे विस्तृत जानकारी दी है.
1. इलेक्ट्रो-तकनीकी अधिकारी
जो भी विद्यार्थी मर्चेंट नेवी के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल ऑफिसर बनकर काम करना चाहते हैं उनके लिए इलेक्ट्रो तकनीकी अधिकारी एक बेहतरीन विकल्प है यह कोर्स विद्यार्थियों को मर्चेंट नेवी में एक Trainee Electrical Officer बनने की अनुमति प्रदान करता है.
यह एक कम समय में पूरा होने वाला 1 वर्ष का कोर्स होता है अगर हम इसकी फीस के बारे में बात करें तो इसकी फीस लगभग 3,55,000 से 4,10,000 के आसपास होती है.
ETO कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को कुछ आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य है जैसे-
- उम्मीदवार के पास 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है.
- इसके साथ-साथ उम्मीदवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग या नौसेना वास्तुकला में स्नातक की डिग्री जिसमें न्यूनतम 55% मार्क्स होने चाहिए.
- इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
2. स्नातक समुद्री इंजीनियरिंग
यदि कोई उम्मीदवार मर्चेंट नेवी में स्नातक समुद्री इंजीनियरिंग कोर्स करता है तो उसको इस कोर्स के दौरान जहाज इंजन के इंजन तथा जहाज पर मशीनरी से संबंधित चीजों के बारे में सिखाया जाता है यह 1 वर्ष में पूरा होने वाला कोर्स है.
मर्चेंट नेवी के अंतर्गत इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए किसी भी कॉलेज में आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग सर्टिफिकेट और प्रायोजन पत्र होना मुख्य रूप से अनिवार्य है नहीं तो आपको प्रवेश नहीं मिल पाएगा. इस कोर्स की औसतन फीस लगभग 5 लाख 55 हजार से 6 लाख 45 हजार है.
आवश्यक पात्रता
- उम्मीदवार 12वीं कक्षा किसी भी stream से 50% मार्क के साथ पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार को अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
- उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए बल्कि इससे कम होनी चाहिए.
- इस कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक के डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है.
मर्चेंट नेवी कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेज
यहां पर आप लोगों को मर्चेंट नेवी कोर्स प्रदान करने वाले फिर से कॉलेज की लिस्ट दी गई है आप इनमें से किसी भी एक कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करके मर्चेंट नेवी कोर्स करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं हालांकि आपको इन सभी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा क्योंकि अधिकतर प्रवेश परीक्षा में आए अंकों के आधार पर ही कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.
College Name | Place |
---|---|
Welsh Academy of Maritime Studies | Chennai |
TS Rahman | Mumbai |
Tolani Maritime Institute (TMI) | Pune |
Samudra Institute of Marine Studies | Mumbai |
Maharashtra Academy of Naval Education and Training (MANET) | Pune |
International Maritime Institute (IMI) | Delhi |
Institute of Technology and Marine Engineering (ITME) | Kolkata |
Indian Maritime University (IMU) | Chennai |
Coimbatore Marine College (CMC) | Coimbatore |
BP Marine Academy Navi | Mumbai |
अधिक जानकारी के लिए यह लेख भी पढ़ें: भारत में मर्चेंट नेवी सरकारी कॉलेजों की फीस और सैलरी | Merchant Navy Government Colleges Fees
मर्चेंट नेवी के बाद नौकरियां
अगर आप 12वीं पास करने के पश्चात मर्चेंट नेवी के अंतर्गत कोई भी कोर्स का अध्ययन करते हैं तो आपको नौकरी मिलने के चांसेस बहुत ही अधिक रहते हैं मर्चेंट नेवी कोर्स करने के बाद मिलने वाली नौकरियों के बारे में नीचे बताया गया है आप नीचे दिए गए सेक्टर में से किसी भी फील्ड में नौकरी करके अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं.
- Master Chief
- Catering officer
- General steward
- Airlines Manager
- Airlines Maintenance Manager
- Marine Engineering Instructor
- Operations Manager
- Trainee Navigation Officer
मर्चेंट नेवी में कितना वेतन है?
मर्चेंट नेवी के लिए क्या पढ़ाई करनी चाहिए?
मर्चेंट नेवी में कितने मार्क्स चाहिए?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा की हमने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को merchant navy training fees तथा इससे संबंधित जानकारी बता दी है मर्चेंट नेवी से संबंधित मर्चेंट नेवी कोर्स करने के लिए कॉलेज तथा मर्चेंट नेवी के बाद मिलने वाली नौकरियां और मर्चेंट नेवी कोर्स, फीस संरचना आदि के बारे में इस लेख में बताया गया है जो आप लोगों के लिए काफी लाभदायक होगा.
यद्यपि आप लोगों ने हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. धन्यवाद!