bba me kon kon se subject hote hai ? | बीबीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? : 12वीं उतीर्ण करने के बाद अधिकांश विद्यार्थियों का सपना अपने मनपसंद फील्ड में जॉब करना होता है और इसके लिए वह उसी के मुताबिक कोर्स का चयन करते हैं यदि आपने 12वीं कक्षा की पढ़ाई वाणिज्य या फिर विज्ञान वर्ग से की है.
तब आप बिजनेस के क्षेत्र में अपना सफल करियर बनाने के लिए bba कोर्स का चयन कर सकते हैं बीबीए में छात्रों को जिन विषयों का अध्ययन करने की आवश्यकता है उनमें प्रबंधन के सिद्धांत, व्यावसायिक गणित और सांख्यिकी, संचालन अनुसंधान का परिचय, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, कार्मिक प्रबंधन और उद्योग संबंध और विपणन प्रबंधन शामिल हैं.
जिसमें से उम्मीदवार अपने मनपसंद विषयों का चयन कर सकते हैं यदि आप बीबीए कोर्स करके अपने आगामी भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख उपयोगी साबित होने वाला है. क्योंकि इस लेख में आपको bba me kon kon se subject hote hai तथा संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी मिल जाएगी बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल पर अपनी दृष्टि बनाए रखें.
-Marketing Industry
-Banking
-sales territory
-Consultancy
-Media
average salary
INR 2.75-7 lakh (annually)
Admission
-Merit based
-entrance examinations
Duration
3 years
bba me kon kon se subject hote hai ? | बीबीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?
bba जिसका व्यापक नाम बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है इस कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवारों को कुछ इस तरह के बिजनेस के विषय में प्रशिक्षित किया जाता है यदि आप बिजनेस से संबंधित क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं.
तब आपके लिए बीबीए कोर्स सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में लाखों विद्यार्थियों का सपना उच्च स्तर का बिजनेस करना होता है और वह अपने इस सपने को साकार करने के लिए वह बीबीए कोर्स करने का निश्चय करते हैं.
ऐसे में उनके मन में यह प्रश्न उठता है की bba me kon kon se subject hote hai जिनका अध्ययन अध्यापन हमें इस कोर्स में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के लिए करना होगा और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि जानकारी के अभाव में आप गलत विषय का चयन कर सकते हैं.
तो यदि आपको bba me kon kon se subject hote hai तथा अन्य उपयोगी जानकारी प्राप्त करना है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योकिं इस लेख में आपके BBA कोर्स से जुड़ी बेहद उपयोगी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए bba कोर्स में शामिल होने वाले विषय के बारे में जानते हैं.
supply chain management
Operations Management
marketing strategies
marketing
management principles
international trade
Human Resource Management
general management
figures
entrepreneurship
Economics
civics
business math
business Law
business ethics
business economics
brand management
accounting
बीबीए कोर्स का संपूर्ण सिलेबस
बीबीए कोर्स 3 वर्ष की अवधि का होता है जिसे 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है एक वर्ष में दो सेमेस्टर होते हैं नीचे हमने आप लोगों को सेमेस्टर वाइज बीबीए कोर्स का सिलेबस तालिका के माध्यम से दिया है.
1. प्रथम वर्ष
Semester – 1
Semester – 2
Management Perspective 1
business economics
business statistics
Management Perspective II
trade organization
Administrative Practice
Accountancy I
Accountancy II
IT fundamentals
IT applications in business
Human Communication in Business
Environmental Awareness 1
2. द्वितीय वर्ष
Semester – 3
Semester – 4
Management Perspective III
IT Applications in Business 2
Business Law 1
Business Law II
Cost Accounting 1
Cost Accounting II
Environmental Awareness II
Management Perspective IV
entrepreneurship
Organizational Effectiveness and Change
human factor in business
operations research
3. तृतीय वर्ष
Semester – 5
Semester – 6
Management Perspective 2
Taxation Law II
management accounting
audit
Taxation Law 1
Management Support System
Capital Markets I
Management Perspective VI
E-Business and Internet
project
Institutional Support for Business
Capital Markets II
विशिष्ट कोर्स बीबीए विषय
Principles of Management
Business Economics
Introduction to Operations Research
Business Economics
Financial & Management Accounting
Production & Material Management
Business Mathematics & Statistics
कोर्स के अनुसार बीबीए के विषय
यहां पर हमने आप लोगों को कोर्से के अनुसार बीबीए में शामिल होने वाले विषयों की लिस्ट दी है निम्नलिखित में से आप जिस भी कोर्स का चयन करेंगे उसके अंतर्गत शामिल होने वाले विषयों का आपको अध्ययन करना होगा.
Course
bba subject
BBA LLB
1. Jurisprudence
2. family law
3. professional organizations
4. Intellectual Property
5. Corporate Governance
6. Accounting and Finance
7. adr
8. Mergers and Acquisitions
9. Environmental Laws
BBA in Marketing
1. Market Research and Analysis
2. retail markets
3. Supply Chain Management
4. Financial Accounting
5. Product and Brand Management:
6. Customer Relations
7. Understanding Consumer Behavior
BBA in Information Technology
1. Programming Languages
2. Web Designing and Development
3. Business Management and IT
4. Business Ethics and Communication
5. computer networks
6. Software Development
7. Network Security
BBA in Event Management
1. Event Advertising and Promotion
2. Brand and Media Management
3. Hospitality and Tourism
4. planning process
5. Public Relations
6. Communication Skills
BBA in Banking and Finance
1. Financial Risk Management
2. business communication
3. Corporate and Banking Law
4. International Banking
5. Resource Mobilization
6. Managerial Economics
BBA in Artificial Intelligence
1. Data Science
2. Python Basics
3. cognitive psychology
4. Operations Management
5. Principles and Applications of AI
6. Business Analytics
7. Blockchain Basics
विशिष्ट वैकल्पिक बीबीए विषय
प्रत्येक कक्षा में कुछ वैकल्पिक विषय होते हैं जिनका चयन किया जाता है यह बीबीए कोर्स के वैकल्पिक विषय है जिनमें से आप अपने मनपसंद विषय का चुनाव कर सकते हैं.
Finance
Human Resource Management
Marketing
बीबीए के बाद के कोर्स
जैसे कि आप सभी लोग को जानते ही हैं की बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो BBA का कोर्स करने के बाद उन लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर हम लोग BBA के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं.
बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो BBA का कोर्स करने के बाद किसी फील्ड में नौकरी करने लगते हैं या फिर वह लोग अपनी आगे की पढ़ाई को कंटिन्यू करना चाहते हैं जिसकी वजह से वे लोग बा के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं इसके बारे में सर्च करते हैं तो नीचे हम आप लोगों को बा के बाद कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के नाम बताएंगे जो कि इस प्रकार हैं :
बीबीए यानी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एक उच्च स्तर का बिज़नेस सम्बंधित कोर्स है जिसके लिए यदि योग्यता ना हो तो उम्मीदवार इस कोर्स की पढ़ाई करने से वंचित रह सकते हैं इसीलिए आज हम आप लोगों को बीबीए कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यताओं के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.
यदि आपके पास यह योग्यताएं नहीं है तो आप इस कोर्स को नहीं कर पाएंगे इसीलिए बेहतर होगा आप प्रारंभ से ही बीबीए कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यताओं को अर्जित करने का प्रयास करें क्योंकि इस कोर्स में दाखिला साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी ले सकते हैं.
बीबीए कोर्स के लिए कौन-कौन सी योग्यताओं का होना अनिवार्य है इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करें.
आप लोगों को यह तो पता ही होगा कि आज के समय में अगर हम लोग किसी भी कोर्स को करने जाते हैं तो वहां पर हम लोगों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है अगर हम लोग उसे परीक्षा को पास कर लेते हैं तो हम लोग उसे कोर्स को आसानी से कर सकते हैं.
अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि BBA में प्रवेश लेने के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं देनी होती है तो नीचे हम आप लोगों को प्रवेश परीक्षा के नाम बताएंगे जो कि इस प्रकार हैं :
CET GGSIPU BBA
SET BBA
IPMAT
DU JAT
बीबीए के लिए टॉप भारतीय विदेशी विश्वविद्यालय
जैसा कि आप लोग जानते हैं सभी विद्यार्थियों का सपना एक दूसरे से भिन्न होता है कोई गवर्नमेंट कॉलेज से बीबीए करना चाहता है तो कोई प्राइवेट से हमारे देश में कई फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज है जहां से आप बीबीए कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. यहां पर हम आप लोगों को विदेशी यूनिवर्सिटी कॉलेज की लिस्ट भी दे रहे हैं यदि आपकी आर्थिक स्थिति संपन्न है तो आप बीबीए कोर्स की पढ़ाई विदेश में भी जाकर सकते हैं हालांकि भारत की तुलना में विदेश में बीबीए की फीस अधिक हो सकती है.
Top Indian Colleges
Top foreign universities
Wilson College, Mumbai
University of Tasmania
Shailesh J Mehta School of Management, Mumbai
University of Kent
S. P. Jain Institute of Management and Research, Mumbai
University of Waikato
National Institute of Management, Rajasthan
York University
National Institute of Industrial Engineering, Maharashtra
बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जिनको BBA के कोर्स की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानने की इच्छा रहती है. भारत व विदेश में BBA का कोर्स कराया जाता है जिससे प्रत्येक संस्थान की फीस अलग-अलग होती है इस प्रकार से BBA की फीस कितनी होती है ?
इसके बारे में सटीक जानकारी दे पाना मुश्किल होता है तो नीचे हम आप लोगों को BBA कोर्स की अनुमानित फीस बताएंगे जो कि इस प्रकार हैं :
Course
Average Annual Fee (INR)
online bba
27-30 thousand
full time bba
3-6 lakhs
Part-Time BBA
45-60 thousand
बीबीए कोर्स के लिए अनिवार्य स्किल
बीबीए कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के अंदर निम्नलिखित प्रकार का कौशल होना आवश्यक माना जाता है
जानकारी के मुताबिक बीबीए कोर्स 3 वर्ष का है जो कि सेमेस्टर प्रणाली द्वारा संचालित किया जाता है 6 महीने का एक सेमेस्टर होता है ऊपर हमने आप लोगों को बीबीए कोर्स की सिलेबस के विषय में बताया है बीबीए कोर्स की अवधि के विषय में अधिक जानने के लिए दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करें.
बीबीए कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों के लिए गवर्नमेंट एवं प्राइवेट फील्ड में जॉब के विभिन्न मार्ग अग्रसर हो जाते हैं नीचे हमने आप लोगों को बीबीए करने के बाद में मिलने वाले औसत वेतन की लिस्ट दी है यदि आप बीबीए के बाद गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं.
तब आप उसके लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन कर सकते हैं इस आर्टिकल में बीबीए के बाद गवर्नमेंट जॉब से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है.
job profile
Average Annual Salary (INR)
Executive Assistant
2.5-3 lakhs
events Manager
4.5-6 lakhs
accounts Manager
4-5 lakhs
Travel and Tourism Manager
3.5-5 lakhs
marketing executive
6-8 lakhs
brand manager
5-7 lakhs
Business Development Executive
3-5 lakhs
FAQ: bba me kon kon se subject hote hai
bba में कितने विषय होते हैं ?
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) एक वर्ष में दो सेमेस्टर होते हैं जिसमें प्रथम वर्ष में कुल 11 विषय (कोर और वैकल्पिक) मिलकर शामिल हैं.
बीबीए में क्या पढ़ाया जाता है ?
इस कोर्स में एडमिशन कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी ले सकते हैं बीबीए कोर्स के अंतर्गत छात्रों को मैनेजमेंट और बिजनेस के बारे में विस्तार से पढ़ाना और समझाना होता है.
बीबीए कोर्स करने में कितना खर्च आता है ?
बीबीए कोर्स की फीस गवर्नमेंट एवं प्राइवेट कॉलेज में एक दूसरे से अलग होती है इसके अलावा यदि आप बीबीए करने के लिए विदेश के यूनिवर्सिटी कॉलेज का चयन करते हैं तब आपको वहां पर ज्यादा पैसे देने होंगे.
निष्कर्ष
आज हमने आप लोगों को इस लेख में bba me kon kon se subject hote hai के विषय में जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तब आप लोगों को bba कोर्स में शामिल होने वाले विषय तथा कोर्स से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद ही रही होगी.