पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है ? | PhD karne ke liye kya karna padta hai ? : डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy), या संक्षेप में पीएचडी विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त उच्च शैक्षिक डिग्री है जिसे हिंदी में विद्यावाचस्पति की उपाधि कहा जाता है इस डिग्री की उपाधि प्राप्त करने वाले उम्मीवारों के नाम के आगे डॉक्टर शब्द लग जाता है.
पीएचडी की डिग्री कंप्लीट करने के लिए उम्मीदवारों को किसी एक विषय में शोध अध्ययन करना पड़ता है भारत देश के अंदर PHDद की डिग्री सभी विषयों में उपलब्ध है लेकिन पीएचडी करने के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री न्यूनतम 55% से अधिक मार्क्स में होनी चाहिए.
पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न क्षेत्र में करियर मार्ग अग्रसर हो जाते हैं पीएचडी की डिग्री लेकर आप उच्च कोटि के यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और लेक्चरर बन सकते हैं क्योंकि जानकारी के मुताबिक भारत मे एजुकेशन के फील्ड में PhD सबसे बड़ा कोर्स माना जाता है.
पीएचडी की डिग्री से अनजान विद्यार्थियों के लिए हमारा यह लेख उचित मार्गदर्शन का कार्य करेगा पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है तथा संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल पर अपनी दृष्टि बनाए रखें क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने से आपको उचित निर्देश एवं परामर्श मिलेगा.
पीएचडी कोर्स की संक्षिप्त जानकारी
यहां पर हमने आप लोगों को बहुत ही संक्षेप में पीएचडी कोर्स क्या है? कितने साल का है? कोर्स की फीस क्या है? आदि के बारे में अवगत कराने का प्रयास किया है यदि आप हमारे द्वारा दी गई इस टेबल का अध्ययन करेंगे तब आप पीएचडी के विषय में अधिक जान पाएंगे.
course level | doctorate |
Full form of PhD | Doctor of Philosophy |
Course Duration | 3-6 years |
course fees | ₹15500- ₹550000 per year |
edmison qualification | Must have more than 55% marks in Master’s degree |
Scholarship is available in PhD | Yes, scholarship is available in PhD. |
Job after PhD | Assistant Professor, Assistant Research Legal Assistant Author, Senior Consultant, Research Associate, Assistant Professor, Research Consultant, Economist, Historian |
Salary after PhD | Average ₹40000- ₹140000 per month |
पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है ? | PhD karne ke liye kya karna padta hai ?
जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश के बहुत से उम्मीदवारों का बचपन से ही सपना पीएचडी करके उच्च कोटि के फील्ड में जॉब करना होता है और इसके लिए वह पीएचडी करने का निश्चय करते हैं हालांकि दोस्तों पीएचडी करने के लिए उम्मीदवारों का यह जानना आवश्यक है.
की पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है यदि आप पीएचडी करना चाहते हैं लेकिन आपको पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है इसके विषय में जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा दिए गए निर्देश बिंदुओं को पढ़कर जान सकते हैं कि पीएचडी करने के लिए हमें क्या करना होगा.
- पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक कैंडिडेट को 12 साल की बुनियादी शिक्षा 1st -12th पूरी होना अनिवार्य हैं.
- पीएचडी करने के लिए किसी भी विषय से बैचलर डिग्री न्यूनतम 55% से अधिक मार्क्स में उत्तीर्ण होनी चाहिए.
- मास्टर डिग्री में पास होने के बाद ही आप PhD के लिए योग्य साबित होते हैं.
- मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद आप यूजीसी नेट प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
- क्योंकि टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज में पीएचडी कोर्स एडमिशन प्रवेश परीक्षा द्वारा होता है.
पीएचडी के लिए पात्रता
पीएचडी कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार है.
- यदि आप भारत में पीएचडी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए.
- उम्र सीमा की बात करें तो पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों की उम्र सीमा का कोई लेना देना नहीं होता है.
- यदि आप Prestigious कॉलेज में पीएचडी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले AILE और NET की परीक्षा देनी होगी तभी आप पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- पीएचडी में एडमिशन लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंक आने आवश्यक हैं.
- ध्यान रखने योग्य बात पोस्ट ग्रेजुएशन में उस विषय का चयन करें जिससे आप एचडी करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़े – PhD कैसे करे? योग्यता ,आवेदन ,फीस और करियर आप्शन | PhD kaise kare ?
PhD के लिए एंट्रेंस एग्जाम
पीएचडी कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है यहां पर हम आप लोगों को उन प्रवेश परीक्षा के नाम बताने जा रहे हैं जो कि भारत देश में पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को देने होते हैं प्रत्येक विश्वविद्यालय में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा एक दूसरे से भिन्न हो सकती है.
- UGC NET
- UGC JRF
- TISS – RAT
- JNU Entrance Examination
- IIT JAM
- ICMR
- DUET
- CSIR – UGC NET
- BHU RET
- AIIMS PhD Entrance Exam
PhD के प्रकार
पीएचडी कोर्स के प्रकार इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप एचडी के लिए किस विषय का चयन करते हैं यहां पर हम आप लोगों को सबसे लोकप्रिय पीएचडी कोर्स के प्रकार से अवगत कराने जा रहे हैं.
- PhD in Media Studies
- Integrated PhD
- Doctor of Science
- Doctor Of Medicine
- Doctor of Law
- Doctor of Engineering
- Doctor of Education
- Doctor of Design
- Doctor of Business Administration
- Doctor of Arts
PhD कोर्स कैसे करे ?
एचडी का फुल फॉर्म डॉक्टर का फिलासफी होता है पीएचडी कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को किसी एक विषय में व्यापक अध्ययन प्रदान किया जाता है हालांकि इस कोर्स को करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के मन में कई बार यह सवाल उठता है.
कि एचडी का कोर्स कैसे करें ऐसे में उन्हें यदि सही जानकारी ना मिले तो वह गलत फैसला लेकर अपने आगामी भविष्य को अंधकार में डाल सकते हैं इसीलिए यहां पर आज हम आप लोगों को एक कि ऐसे आर्टिकल की लिंक देने जा रहे हैं जिसके अंदर पीएचडी कोर्स कैसे करें ?
योग्यता आवेदन प्रक्रिया कोर्स में शामिल सब्जेक्ट तथा पीएचडी के लिए निर्धारित किए गए एंट्रेंस एग्जाम के विषय में भी बताया गया है अधिक जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन करें.
इसे भी पढ़े – PhD kaise kare – जाने पीएचडी की तैयारी कैसे होती है? संपूर्ण जानकरी | phd ki taiyari kaise kare
पीएचडी की तैयारी कैसे करें ?
आप में से जिस भी विद्यार्थी का प्रश्न पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता हैं उनके लिए पीएचडी कोर्स कैसे करें तथा पीएचडी की तैयारी कैसे करें यह दो आर्टिकल बेहद उपयोगी साबित होने वाले हैं क्योंकि इन दो आर्टिकल को पढ़ने से आपको पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है इसके विषय की जानकारी मिल जाएगी.
उचित तैयारी करके पीएचडी में अच्छे से अच्छे अंक लाने के लिए पीएचडी की तैयारी कैसे करें इस आर्टिकल का अध्ययन अवश्य करें तो देर किस बात की है जल्दी से हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करें और पीएचडी की तैयारी करने का बेहतर तरीका जाने.
इसे भी पढ़े – पीएचडी कितने साल की होती है? – फीस ,योग्यता ,विषय और फायदे | Phd kitne saal ki hoti hai ?
एचडी के लिए स्कॉलरशिप
वर्तमान समय में कुछ ऐसे भी इंस्टीट्यूट है जो पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं उनके नाम नीचे हमने आप लोगों को बताया है आप लोग इन इंस्टिट्यूट के तहत एचडी में भी स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप | इंस्टिट्यूट |
---|---|
Vision India Foundation (VIF) Fellowship | Vision India Foundation (VIF) |
Swiss Government Excellence Scholarships for Foreign Students | Swiss Government |
Swami Vivekananda Single Child Scholarship for Research in Social Science | UGC |
SAARC Agricultural Ph.D. Scholarships | SAAR Agricultural Center |
Rosa Luxemburg Stiftung Scholarships for International Students | Rosa Luxemburg Stiftung |
Prime Minister’s Research Fellowship (PMRF) | MHRD, Government of India |
Oxford-Weidenfeld and Hoffmann Scholarship and Leadership Programme | University of Oxford |
Jawaharlal Nehru Memorial Fund Scholarships | Jawaharlal Nehru Memorial Fund |
ICHR Junior Research Fellowships (JRF) | Indian Council of Historical Research (ICHR) |
Google Ph.D. Scholarships | |
Gates Cambridge Scholarships for International Students | Gates Cambridge Trust |
FIRM – AYUSH Research Fellowships Scheme | Forum on Indian Traditional Medicine (FITM) and Ministry of Ayush |
ESSO-NCESS Junior Research Fellowship | ESSO- National Center for Earth Science Studies |
Eiffel Scholarships in France for International Students | French Government |
DBT-JRF Fellowship | Government of India |
CSIR-UGC JRF Fellowship | Government of India |
Burning Questions Fellowship Awards | Tiny Beam Fund |
AAUW International Fellowships in the USA for Women | AAUW |
पीएचडी कोर्स की अवधि
पीएचडी करने की सोच रहे हो उम्मीदवारों के मन में कई बार यह प्रश्न उठता है कि पीएचडी कोर्स की अवधि कितनी होती है और वह अपने इस प्रश्न का संतोषजनक उत्तर प्राप्त करने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं इसीलिए हमने सोचा क्यों ना उन विद्यार्थियों को पीएचडी कोर्स की अवधि के विषय में बता दिया जाए.
दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बता दे डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी यानी की पीएचडी कोर्स, एक डॉक्टरेट स्तर का कोर्स है जिसे पूरा होने में 3-6 साल लग सकताहैं, पीएचडी कोर्स पूरा होने में लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप एचडी किस विषय से करते हैं.
यहां पर हम आप लोगों को पीएचडी कोर्स की अवधि के विषय में अधिक जानने के लिए एक आर्टिकल की लिंक दे रहे हैं जिसके अंदर पीएचडी कोर्स की अवधि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है पीएचडी कोर्स की अवधि के विषय में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल का अवलोकन करें.
पीएचडी की फीस
वर्तमान समय में भारत के सरकारी कॉलेज में PhD की फीस लगभग ₹20,000 से ₹60,000 तक हो सकती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में ₹30,000 से ₹1,55,000 तक हो सकती है दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज में पीएचडी कोर्स की फीस कम होती है.
यदि आप कम से कम फीस में पीएचडी की डिग्री लेना चाहते हैं तब आप इसके लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन कर सकते हैं इस आर्टिकल में भारत देश के विभिन्न प्रसिद्ध कॉलेज में पीएचडी कोर्स की फीस के विषय में बताया गया है जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को अवश्य पढ़ें.
College Name | Fees |
---|---|
Jamia Millia Islamia University (JMI) | 23,100 |
Indian Institute of Technology Kanpur (IIT-K) | 70,000-75,000 |
Indian Institute of Technology Delhi (IIT-D) | 40,000-45,000 |
Indian Institute of Technology Bombay (IIT-B) | 80,900 |
Indian Institute of Science Bangalore (IISC) | 105,600 |
इसे भी पढ़े – (PhD Fees) पीएचडी की फीस कितनी है ? योग्यता, एडमिशन और स्कॉलरशिप | phd ki fees kitni hai ?
पीएचडी मे कितने विषय होते है ?
दोस्तों आप पीएचडी कोर्स के लिए अपने मनपसंद विषय का चुनाव कर सकते हैं हमारे भारत देश में ऐसे कई प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी कॉलेज है जहां पर पीएचडी की डिग्री विभिन्न विषयों में उपलब्ध है जिसमें से आप अपने मनपसंद विषय का चयन कर सकते हैं.
यहां पर हम आप लोगों को पीएचडी कोर्स में शामिल होने वाले प्रमुख विषय की लिस्ट देने जा रहे हैं जो कि भारत देश के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है इसमें से आप जिस भी विषय से पीएचडी करेंगे उस विषय के विशेषज्ञ कहलाएंगे.
English | Hindi |
---|---|
Engineering | इंजीनियरिंग |
Biochemistry | बायोकेमिस्ट्री |
Biotechnology / Biotechnology | बायोटेक्नोलॉजी |
Chemistry | सायन विज्ञान |
Accounting | अकाउंटिंग |
Economics | अर्थशास्त्र |
Finance | वित्त |
Health care management | स्वास्थ्य प्रबंधन |
Organizational behavior | संगठनात्मक व्यवहार |
Statistics | सर्वेक्षण |
Physics and | भौतिकी |
Mathematics etc. | गणित |
पीएचडी कौन-कौन से विषय से कर सकते हैं ?
पीएचडी कोर्स के अंतर्गत किसी एक विषय पर शोध अध्ययन किया जाता है आज हम आप लोगों को यहां पर नीचे उन विषयों से अवगत कराने वाले हैं जिसमें से आप किसी भी मनपसंद विषय को लेकर पीएचडी कर सकते हैं.
Health and Medical Science subject | social science subject |
---|---|
Doctorate in Radiology | PhD in Geography |
Doctorate in Neuroscience | PhD in Social International Studies |
Doctorate in Medical Physics | PhD in Economic Sciences |
Doctorate in Homeopathy | PhD in Arts and Humanities |
PhD in Pharmacy | PhD in Political Science |
PhD in Nursing | PhD from Social Sagar |
Language and literature subject | Finance and Marketing subject | Engineering subject |
---|---|---|
PhD in philosophy and art | PhD in Accounting | PhD in Chemical Engineering |
PhD in History | PhD in Marketing | PhD Science from Mathematics |
PhD from Sanskrit | PhD in International Business | PhD in Electronics and Communication Engineering |
PhD in Human Resource | PhD in Materials Science | |
PhD in Finance | PhD Science in Chemistry | |
PhD in Analytics | PhD in Civil Engineering | |
PhD in Computer Science |
Top Foreign PhD Universities PhD Colleges
- Howard University
- Stanford University
- Yale University
- Massachusetts Technological Institute
- Princeton University
- National University of Singapore
- columbia university
- California Institute of Technology
- Cambridge University
- oxford university
- oxford university
- Urich University
- ETH JOHN GAH SWITZERLAND
- Imperial College London
Top University for PhD in india
- University of Hyderabad (यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद)
- University of Calcutta, Kolkata (यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता)
- Osmania University, Hyderabad (ओसमानीया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद)
- JNU (Jawaharlal Nehru University)
- JM (Jamia MilliMillia Islamia University)
- Jadavpur University (जादवपुर यूनिवर्सिटी)
- IIT Kharagpur (आईआईटी खड़गपुर)
- IIT Kanpur (आईआईटी कानपुर)
- IIT Delhi (आईआईटी दिल्ली)
- IIT Bombay (आईआईटी बॉम्बे)
- IIM Bangalore (आईआईएम बैंगलोर)
- IIM Ahmedabad (आईआईएम अहमदाबाद)
- DU Delhi University (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- BHU (Banaras Hindu University)
- Annamalai University (अन्नामलाई यूनिवर्सिटी)
- Anna University (अन्ना यूनिवर्सिटी)
- AMU (Aligarh Muslim University)
- (JIPMER) Pondicherry (जेआईपीएमईआर) पांडेचरी
- (IISc), Bangalore (आईआईएससी बैंगलोर)
- (AIIMS), Delhi (एम्स दिल्ली)
पीएचडी करने के बाद सैलरी
पीएचडी करने के बाद उम्मीदवार योग्यता अनुसार 4 लाख से लेकर 20 लख रुपए महीने कमा सकते हैं पीएचडी करने के बाद उम्मीदवारों को उनकी योग्यता एवं जॉब पोस्ट के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है विभिन्न पोस्ट पर जॉब करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी एक दूसरे से भिन्न होती है.
आज हम आप लोगों को यहां पर एक ऐसे आर्टिकल की लिंक देने जा रहे हैं जिसके अंदर पीएचडी के बाद मिलने वाली विभिन्न जॉब में सैलरी की लिस्ट दी गई है जानने के लिए दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करें.
इसे भी पढ़े – Ph.D Course – पीएचडी करने के बाद सैलरी – फायदे ,योग्यता ,फीस और एंट्रेंस एग्जाम | PhD karne ke bad salary
FAQ: पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है?
phd का फुल फॉर्म क्या होता है ?
पीएचडी के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस लेख अंतर्गत हमने आप लोगों को पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है ? तथ्य के विषय में गहन अध्ययन कराया है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है. इस प्रश्न का संतोषजनक उत्तर अवश्य ही मिल गया होगा.
उम्मीद करते हैं इस लेख में दी गई संपूर्ण जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और पीएचडी करके अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार भी रही होगी.