यूपीएससी में करियर की अनंत संभावनाएं कौन सी हैं? | upsc me kya ban sakte hai

upsc me kya ban sakte hai ? | यूपीएससी में क्या बन सकते हैं : विद्यार्थियों के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब वह अपने करियर की तलाश करते हैं कुछ लोग मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टर लाइन में जाते हैं तो कुछ लोग पायलट बनते हैं कुछ इंजीनियर बनते हैं लेकिन उन्ही में से कुछ होते हैं.

जो हमारे भारत के भविष्य को संवारना चाहते हैं और इसमें अपना योगदान देना चाहते हैं जी हां दोस्तों हम संघ लोक सेवा आयोग UPSC के बारे में बात कर रहे हैं ऐसे बहुत से Student होते हैं जो IAS, IPS या फिर IF बनाना चाहते हैं ताकि उन्हें राष्ट्र सेवा करने का उच्चतम अवसर प्राप्त हो सके जैसा कि आपको मालूम है.

upsc me kya ban sakte hai, upsc se kya kya ban sakte hai, upsc se kya kya ban sakte hain, upsc me kya badlav hua hai, यूपीएससी से क्या बन सकते हैं, upsc exam dekar kya kya ban sakte hain, upsc ke baad kya kya ban sakte hain, upsc ki taiyari karke kya ban sakte hain, upsc se kya bante hai, upsc me kya kya subject hota hai,

कि UPSC की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और यह परीक्षा सर्वश्रेष्ठ नौकरियों के लिए होती है और जो उम्मीदवार इसमें सफल होते हैं उन्हें राष्ट्र निर्माण करने का मौका मिलता है जिनमें उन्हें विकास कार्य, नीतिगत कार्य तथा सामाजिक परिवर्तन करने होते हैं.

लेकिन दोस्तों क्या आपको मालूम है कि यूपीएससी केवल IAS, IPS या फिर IFS तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह परीक्षा आपको 20 से अधिक विभिन्न प्रकार की नौकरियां देती है तो वह कौन सी नौकरियां हैं उसके बारे में हम इस लेख में चर्चा करेंगे तो चलिए आज के लेख को शुरू करते हैं और यूपीएससी के अंतर्गत करियर की अनंत संभावनाओं को जानते हैं।

UPSC Civil Services List

  1. Indian Administrative Service (IAS)
  2. Indian Police Service (IPS)
  3. Indian Foreign Service (IFS)
  4. Indian Audit and Accounts Service, Group A
  5. Indian Civil Accounts Service, Group A
  6. Indian Defense Accounts Service, Group A
  7. Indian Corporate Law Service, Group A
  8. Indian Defense Estates Service, Group A
  9. Indian Information Service, Group A
  10. Indian Postal Service, Group A
  11. Indian P&T Accounts and Finance Service, Group A
  12. Indian Railway Protection Force Service, Group A
  13. Indian Revenue Service (Customs and Indirect Taxes), Group A
  14. Indian Revenue Service (Income Tax), Group A
  15. Indian Trade Service, Group A (Grade 3)
  16. Indian Railway Management Service (IRMS), Group A
  17. Armed Forces Headquarters Civil Service, Group B (Section Officers Grade)
  18. Delhi, Andaman Nicobar, Lakshadweep, Daman Diu, Dadar Nagar Haveli Civil Services (DANICS), Group B
  19. Delhi, Andaman Nicobar, Lakshadweep, Daman Diu, Dadar Nagar Haveli Police Service (DANIPS), Group B
  20. Pondicherry Civil Service (PONDICS), Group B
  21. Pondicherry Police Service (PONDIPS), Group B

यह भी पढ़े-  यूपीएससी के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले? – तैयारी ,पेपर ,पद और प्रक्रिया | upsc ke liye konsa subject le ?

upsc me kya ban sakte hai ? | यूपीएससी में क्या बन सकते हैं ?

यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है और इसके अंतर्गत आने वाली आईएएस अधिकारी की पोस्ट भारत की सबसे बड़ी पोस्ट में से एक है प्रत्येक वर्ष यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली जाती है और इन पदों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग 13 से 15 लाख विद्यार्थी फॉर्म भरते हैं.

इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा कितनी कठिन परीक्षा है लेकिन दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा देने वाले या फिर इसके बारे में सुनने वाले अधिकतर लोग यही जानते हैं कि इस परीक्षा को पास करके कोई भी विद्यार्थी आईएएस. आईपीएस या फिर आईएफएस अधिकारी बन सकता है लेकिन ऐसा नहीं है.

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

इसके अलावा भी यूपीएससी के अंतर्गत बहुत सारी पोस्ट है जिन्हें विद्यार्थी प्राप्त कर सकता है वह पोस्ट कौन सी हैं उनके बारे में हम नीचे लेख में बताएंगे लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि यूपीएससी को मुख्य तीन भागों में विभाजित किया गया है अखिल भारतीय सिविल सेवा, ग्रुप ए सिविल सेवा तथा ग्रुप बी सिविल सेवा.

इन्हीं तीन भागों के अंतर्गत यूपीएससी की सभी पोस्ट आती हैं तो चलिए जानते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी upsc me kya ban sakte hai ?

यह भी पढ़े- UPSC Exam ke liye Eligibility : शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा | यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता

1. All India Civil Services

यूपीएससी में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के अंतर्गत तीन मुख्य पोस्ट आती हैं जो नीचे बताई गई है.

  • Indian Administrative Service (IAS)
  • Indian Police Service (IPS)
  • Indian Foreign Service (IFS)

2. Group ‘A’ Civil Services

यहां पर हमने सिविल सर्विस के अंतर्गत आने वाली ग्रुप ए की जो भी पोस्ट होती हैं उनके बारे में बताया है.

  • Indian Foreign Service
  • Indian Audit and Accounts Service
  • Indian Civil Accounts Service
  • Indian Corporate Law Service
  • Indian Defense Accounts Service
  • Indian Defense Estates Service
  • Indian Information Service
  • Indian Ordnance Factories Service
  • Indian Communication Finance Service
  • Indian Postal Service
  • Indian Railway Accounts Service
  • Indian Railway Personnel Service
  • Indian Railway Traffic Service
  • Indian Revenue Service
  • Indian Trade Service
  • Railway Protection Force

यह भी पढ़े- 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? – रणनीति ,सिलेबस ,एग्जाम पैटर्न | 12th ke baad UPSC ki taiyari kaise kare ?

3. Group ‘B’ Civil Services

ग्रुप बी के अंतर्गत आने वाली पोस्ट नीचे बताई गई है.

  • Armed Forces Headquarters Civil Service
  • DANICS
  • DANIPS
  • Pondicherry Civil Service
  • Pondicherry Police Service

आईएएस अधिकारियों के लिए उपलब्ध पद

दोस्तों ऊपर के लेख में हमने आपको यूपीएससी के अंतर्गत आने वाली सभी पोस्ट के नाम बताएं हैं लेकिन अब हम आपको यूपीएससी की सबसे प्रमुख पोस्ट यानी कि IAS के बारे में बताएंगे और इसके बारे में चर्चा करेंगे कि IAS ऑफिसर को कौन से पद मिलते हैं.

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

  1. दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के पश्चात विद्यार्थियों को सर्वप्रथम आईएएस की ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी जाना होता है और वहां पर अपनी ट्रेनिंग पूरी करनी होती है.
  2. ट्रेनिंग को पूरी करने के बाद उम्मीदवार अलोकेटेड कैडर में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग से अपना कैरियर प्रारंभ कर सकते हैं.
  3. इसके पश्चात उनको ADM का पोस्ट दिया जाता है जिसके अंतर्गत उन्हें एक जिले या फिर एक तहसील के अंतर्गत कार्य करना होता है.
  4. कुछ उम्मीदवारों को तुरंत ही एसडीएम का पद दे दिया जाता है अगर ऐसा है तो उन्हें तहसील की पूरी कानून व्यवस्था को संभालना होता है.
  5. जब उम्मीदवारों की डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो उन्हें लगभग 3 महीने के लिए केंद्र सरकार में सहायक सचिव के पद पर कार्य करना होता है.
  6. उसके पश्चात ही उन्हे उनकी योग्यता के अनुसार डीएम के पद पर नियुक्ति प्राप्त होती है.

यह भी पढ़े- यूपीएससी की फीस कितनी है? -UPSC बुक्स और कोचिंग फीस, Online फीस | upsc ki fees kitni hai

अनुभव और समय के अनुसार मिलने वाले IAS ऑफिसर के पद

  • field posting
  • District Magistrate
  • Divisional Commissioner
  • Deputy District Magistrate
  • Additional District Magistrate

राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले पद

  • Additional Secretary-Higher Administrative Grade
  • Assistant Secretary (Assistant Secretary-Junior Time Scale)
  • Cabinet Secretary of India (Cabinet Secretary of India-Cabinet Secretary Grade)
  • Chief Secretary (Chief Secretary-Apex Scale)
  • Deputy Secretary-Junior Administrative Grade
  • Deputy Secretary-Senior Time Scale
  • Director (Director-Selection Grade)
  • Joint Secretary (Joint Secretary-Junior Administrative Grade)
  • Joint Secretary (Joint Secretary-Senior Administrative Grade)
  • Principal Secretary (Higher Administrative Grade)
  • Secretary (Secretary-Apex Scale)
  • Secretary (Secretary-Senior Administrative Grade)
  • Special Secretary (Special Secretary-Selection Grade)
  • Under Secretary (Under Secretary-Junior Time Scale)
  • Under Secretary (Under Secretary-Senior Time Scale)

यह भी पढ़े- यूपीएससी का कोर्स कितने साल का होता है? – योग्यता और संस्थान | UPSC ka course kitne Sal Ka Hota Hai?

केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले पद

  • Secretary (Secretary-Apex Scale)
  • Deputy Secretary-Junior Administrative Grade
  • Director (Director-Selection Grade)
  • Joint Secretary (Joint Secretary-Senior Administrative Grade)
  • Cabinet Secretary of India (Cabinet Secretary of India-Cabinet Secretary Grade)
  • Additional Secretary-Higher Administrative Grade
  • Assistant Secretary (Assistant Secretary-Junior Time Scale)
  • Under Secretary (Under Secretary-Senior Time Scale)

FAQ: upsc me kya ban sakte hai?

यूपीएससी परीक्षा देने की पात्रता क्या है?

यदि कोई उम्मीदवार भारतीय नागरिक है और यूपीएससी के अंतर्गत निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत है तो वह यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकता है अधिक जानकारी के लिए वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है।

यूपीएससी परीक्षा का पैटर्न क्या है?

दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है कि यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है यह परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू तीनों चरणों को पास करने के पश्चात आप इसके अंतर्गत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या UPSC की तैयारी के लिए कोचिंग लेना जरूरी है?

यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए या फिर परीक्षा की तैयारी करने के लिए किसी भी विद्यार्थी को कोचिंग लेना अनिवार्य नहीं है लेकिन कोचिंग उन्हें सही मार्गदर्शन और एक सही रणनीति प्रदान करती है जो उनके लिए काफी सहायक साबित हो सकती है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने upsc me kya ban sakte hai? इस विषय पर चर्चा की है जिसमें हमने यूपीएससी के महत्व और प्रत्येक वर्ष कितने विद्यार्थी इस परीक्षा को देते हैं तथा यूपीएससी के अंतर्गत कितनी पोस्ट आती हैं तथा किन भागों के अंदर सभी पोस्ट आती हैं के बारे में बताया है.

उम्मीद करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित हुआ होगा और इसे पढ़ने के पश्चात आप यूपीएससी की सभी पोस्ट के बारे में जान गए होंगे तथा यदि आप यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं तब आपको किस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहिए इसके बारे में भी आपको जानकारी हो गई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment