PhD kaise kare – जाने पीएचडी की तैयारी कैसे होती है? संपूर्ण जानकरी | phd ki taiyari kaise kare

phd ki taiyari kaise kare ? | पीएचडी की तैयारी कैसे करें ? : दोस्तों आज हम आप लोगों को PhD की तैयारी कैसे करें ? इसके बारे में जानकारी देंगे क्योंकि बहुत से लड़कों का सपना होता है कि वह सरकारी नौकरी या एक अच्छी नौकरी join करें आजकल तो सभी लोग ऊंचे स्तर पर कार्य करना चाहते हैं और ज्यादा पैसा कमाना भी चाहते हैं तो ऐसे ही लोगों में से कई ऐसे लड़के हैं जिनका सपना PhD की तैयारी करना है.
phd ki taiyari kaise kare , पीएचडी की तैयारी कैसे करें , PhD ke liye Qualification , PhD करने के फायदे , PhD के लिए योग्यता ,

PhD एक most popular course है जिसे करने से आपके नाम के आगे डॉक्टर शब्द लग जाता है जिससे आपको समाज में इज्जत मिलने लगती है और आपका मान सम्मान भी बढ़ जाता है. तो आज हम आप लोगों को बताएंगे कि PhD की तैयारी कैसे करें ? और इसके साथ-साथ PhD करने के लिए कौन-कौन सी qualification होना आवश्यक है ? तथा इसका course कितने साल का होता है ? .

यह सभी जानकारी इस लेख में मिल जाएंगी लेकिन आपको इसके लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा तभी आप PhD से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और आपको PhD की तैयारी करने के लिए आसानी हो जाएगी. तो चलिए हम आपको PhD की तैयारी कैसे करें ? इसके बारे में जानकारी देते हैं.

PhD क्या है ? | What is PhD ?

PhD का पूरा नाम Doctor of Philosophy है यह एक most popular course है PhD का मतलब होता है किसी एक विषय में expert हो जाना यदि आप PhD कोर्स करते हैं तो आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है यह 3 से 6 साल का कोर्स होता है.

इस course को complete करने के बाद आप एक ऊंची पोस्ट तक पहुंच सकते हैं और PhD करने की एक खास बात यह है कि अगर आप किसी college में professor बनना चाहते हैं तो आपके पास PhD course की degree होना आवश्यक है.
Full Form of PhD Doctor of Philosophy
Doctor of Philosophyडॉक्टर की उपाधि
PhD की अवधि 3 वर्ष से 6 वर्ष
योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक प्राप्त.
PhD पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रवेश परीक्षा द्वारा
PhD की फीस  50,000 से 2,00,000 रु. तक
PhD करने के बाद सैलरी 4 लाख से 14 लाख प्रति महीना
PhD करने के बाद नौकरी असिस्टेंट प्रोफेसर, लेखक, वरिष्ठ सलाहकार, रिसर्च एसोसिएट अर्थशास्त्री, इतिहासकार, वकील
PhD में स्कॉलरशिप
10000 से 25000

PhD की तैयारी कैसे करें ? | Phd ki taiyari kaise kare ?

यदि आप PhD की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दिन रात एक करना होगा तभी जाकर आप इसकी तैयारी अच्छे तरीके से कर पाएंगे इसके लिए आपको बहुत ही लगन और मेहनत से पढ़ाई करनी होगी आपको ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई पर देना होगा. क्योंकि यह कोई मामूली course नहीं है जिसे आप आसानी से हासिल कर लेंगे क्योंकि जब आप किसी चीज को करने का सपना देखते हैं तो उसकी तैयारी करना शुरू करते हैं वैसे भी जब आप किसी अच्छे लेवल पर जाना चाहते हैं.

Graduation kya hota hai

तो आपको उसके लिए कठिन से कठिन मेहनत करनी होगी क्योंकि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि PhD करने के लिए कितनी मेहनत लगती है अगर आप अपने नाम के आगे doctor लगाना चाहते हैं तो अभी से कड़ी मेहनत करना शुरू कर दे. जिससे आप एक अच्छे डॉक्टर बनने के लायक हो जाएंगे और आप अपने आप पर गर्व महसूस करेंगे हमने नीचे आप लोगों को PhD की तैयारी करने की कुछ महत्वपूर्ण बिंदु की जानकारी दे दी है आप लोग देख सकते हैं-

  1. PhD करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि आप किस subject में interest रखते हैं.
  2. PhD करने के लिए आपके पास 12th की मार्कशीट होना बहुत आवश्यक है.
  3. PhD करने के लिए मास्टर की डिग्री जिसमें 55% से 60% अंक लाना अनिवार्य है.
  4. PhD की तैयारी करने के लिए कोई उम्र निश्चित नहीं है लेकिन आप 20 से 25 वर्ष के बीच की उम्र में PhD कोर्स करें.
  5. यह कोर्स करने के लिए आपको entrance exam पास करना बहुत ही आवश्यक है.
  6. यदि आपका सपना PhD करने का है तो आप college के दौरान ही किसी एक विषय पर अच्छी पकड़ रखनी चाहिए.
  7. इसे करने के लिए आप अपने PhD कर रहे दोस्तों से PHD की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  8. PhD की तैयारी करने के लिए आप अपने teacher से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  9. इसको करने के लिए आप अभी से ही UGC Net के पुराने पेपर को अवश्य देखें और solve करने की कोशिश करें.
  10. इसके बाद आप PhD करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हो जाएंगे और आपका सपना साकार हो जाएगा.

PhD के कितने सब्जेक्ट होते हैं ? | PhD ke kitne subject hote hai ?

अगर आपको या नहीं पता है कि PHD में कितने subject होते हैं तो हमने यहां पर PHD में कौन-कौन से subject होते हैं इसके बारे में नीचे जानकारी प्राप्त कर दी है जैसे-
  • PhD in Management
  • PhD in Mathematics
  • PhD in Physics
  • PhD in Economics
  • PhD in Psychology
  • PhD in Finance

PhD करने के लिए टॉप कोर्सेज | PHD karne ke liye top course

हमने यहां पर कुछ Top PhD courses के बारे में जानकारी दी है जिसको आप लोग पढ़ ले और इन सभी दिए गए कोर्सों में से किसी एक subject से PhD कर सकते हैं जो आपको समझने में और पढ़ने में आसान लगती हो.

1. Best PhD Course in Business and Management

1.PhD in Commerce
2.PhD in Business Administration
3.PhD in Management
4.PhD in Accounting and Financial Management
5.PhD in Marketing/Brand Management

2. Best PhD course in medical

1.PhD in Medicine
2.PhD in Paramedical
3.PhD in Medical Physics
4.PhD in Pathology
5.Doctorate of Medicine (Cardiology)
6.PhD in Physiology
7.PhD in Neuroscience
8.Doctor of Medicine in Homeopathy
9.PhD in Radiology

3. Best PhD course in Science stream

1.PhD in Bioscience
2.PhD in Chemistry
3.PhD in physics
4.PhD in zoology
5.PhD in Mathematics
6.PhD in Mathematics
7.PhD in Bioinformatics
8.PhD in Environmental Science and Engineering
9.PhD in Clinical Research

PhD करने के फायदे | PhD karne ke fayde

PhD कोर्स करने के अनेकों फायदे होते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ ले :
  1. PhD करने के बाद आप किसी भी कॉलेज या स्कूल में professor की भूमिका निभा सकते हैं.
  2. PhD कोर्स एक ऊंचे लेवल की डिग्री है जिसे करने से आपका नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है.
  3. PhD करने के बाद आप कॉलेज में पढाने के अलावा research तथा analysis कर सकते हैं.
  4. PhD करने के बाद आपको अपने क्षेत्र का सारा ज्ञान प्राप्त होता है.
  5. इसको करने के बाद आपको अच्छी job मिलती है और अच्छी खासी salary भी मिलती है.
  6. यदि आप डी PhD course Net तथा Gate exam clear करने के बाद करते हैं तो आपको scholarship पाने का मौका मिलता है.
  7. इसे करने के बाद आप जिस भी subject में रुचि रखते हैं उस विषय में expert हो जाते हैं और उसका आपके पास अच्छा ज्ञान प्राप्त होता है.
  8. PhD करने के बाद आपको देश विदेश में काम करने का अवसर मिलता है.

PhD के लिए योग्यता | PhD ke liye qualification

PhD करने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी जरूरी है इसके बारे में हमने नीचे विस्तार पूर्वक बता दिया है जैसे-

PhD Kaise Kare

  1. PhD के लिए आपको सबसे पहले 12th class पास करना जरूरी है.
  2. PhD करने के लिए आपका graduation complete होना चाहिए.
  3. PhD के लिए आपके पास master की डिग्री अनिवार्य रूप से होना आवश्यक है तथा मास्टर की डिग्री में 55% से कम percentage नहीं होने चाहिए.
  4. PhD करने के लिए आपको entrance का exam पास करना होगा अभी आप PHD कर सकते हैं.
  5. PhD में प्रवेश लेने के लिए आपको UGC NET test पास करना होगा.
  6. PhD करने के लिए कोई उम्र निश्चित नहीं है.

PhD के लिए आवश्यक दस्तावेज | PhD ke liye Required Documents

PHD में प्रवेश करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है जैसे-

  • आधार कार्ड फोटोकॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • 6 पासपोर्ट साइज फोटो
  • यूजी और पीजी डिग्री मार्क्स कार्ड
  • कक्षा 10 एवं 12 की मार्कशीट
  • अंतिम डिग्री प्रमाणपत्र
  • कार्य अनुभव पत्र
  • दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों के 3 सेट
  • पिछले नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

PHD के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज | Top universities for PHD

यदि आप PhD की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आपको confusion है कि हम कौन से university से PHD करें ताकि अच्छे अंकों से result आए और अच्छा पढ़ाया जाता हो तथा हमें अच्छी knowledge की जानकारी प्राप्त हो. तो हमने यहां पर कुछ भारत की सर्वश्रेष्ठ universities की जानकारी दी है आप लोग नीचे के लेख में पढ़ सकते हैं.

University, SCHOOL

1.University of Cambridge
2.University of Chicago
3.University of Oxford
4.Harvard University
5.Duke University
6.Imperial College London
7.University of Toronto
8.Princeton University
9.Stanford University
10.Massachusetts Institute of Technology (MIT)
11.University College of London
12.University of California

PhD के लिए फीस कितनी है ? | PhD ke liye fees kitni hai ?

यदि आप PhD कम पैसों में करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सरकारी स्कूल में admission ले सकते हैं सरकारी स्कूल में PhD की फीस 15 से 30000 तक है. लेकिन आपको government college में एडमिशन इतनी आसानी से नहीं मिल पाएगा इसके लिए आपको Neet का paper पास करना होगा तभी आपको सरकारी कॉलेज में admission मिलेगा.
note
अगर बात की जाए प्राइवेट कॉलेज में फीस कितनी है तो प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत ही महंगी है private college में PhD कोर्स की फीस 1 लाख से 5 लाख हर साल पड़ती है तो आप अपने मुताबिक PhD की पढ़ाई करने के लिए सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

PhD करने के बाद job और सैलरी | PhD karne ke bad job and salary

यदि आप PhD की पढ़ाई कर लेते हैं तो आपको PHD करने के बाद नौकरी मिलने के कई सारे chance रहते हैं और कई अलग-अलग प्रकार की नौकरी भी मिलती है और उसके साथ-साथ आपको अच्छी खासी सैलरी भी दी जाती है.
तो हमने यहां पर PhD करने के बाद करने वाली जॉब और उनकी सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल के माध्यम से जानकारी देती है आप लोग नीचे दी गई टेबल को पढ़ ले.
PhD Kaise Kare
Job NameMonth’s Salary
असिस्टेंट प्रोफेसर4 लाख से 8 लाख
रिसर्च साइंटिस्ट6 लाख से 12 लाख
कंप्यूटर इंजीनियरचार लाख से 9 लाख
एसोसिएट प्रोफेसर4 लाख से 8 लाख
सलाहकार8 लाख से 10 लाख
वैज्ञानिक लेखक 7 लाख से 9 लाख
 वरिष्ठ सलाहकार8 लाख से 12 लाख
मेडिकल टेक्नोलॉजी4 लाख से 7 लाख
वकील4 लाख से 7 लाख
अर्थशास्त्री7 लाख से 11 लाख
इतिहासकार5 लाख से 9 लाख

PHD कर रहे छात्र की आवश्यक जिम्मेदारी | PHD kar rahe student ki essential responsibility

अगर आप पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको पीएचडी करने के साथ-साथ कुछ जिम्मेदारियां संभालना बहुत ही जरूरी है क्योंकि पीएचडी करना कोई आम बात नहीं है यह इसलिए कि इसमें छात्रों को कई सारी जिम्मेदारी देखनी पड़ती है जैसे-

  1. आपको अपने विषय से संबंधित सभी तरह की जानकारी और उसे अच्छी तरीके से समझना आना चाहिए.
  2. आप अपनी विषय की जानकारी प्राप्त करके दूसरे व्यक्ति को समझाना अर्थात प्रस्तुत करना आना चाहिए.
  3. आपको अपनी समस्याएं या किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए active होना चाहिए.
  4. आपको अपने कुशल भाव तरीके से सभी प्रकार की जानकारी इकट्ठा करना और इंटरव्यूज का आयोजन करना पता होना चाहिए.
  5. छात्रों को सभी projects को सरल तरीके से प्रस्तुत करने के योग्य होना चाहिए.
  6. छात्र को समय के अनुसार अपनी परिस्थितियों को सुलझाना और सभी परीक्षाओं से निपटने की क्षमता होनी चाहिए.
  7. आपकी communication skills अच्छी होनी चाहिए
  8. आपके अंदर पूरे आत्म सम्मान के साथ दूसरों की मदद करने की यानी नेतृत्व करने की योग्यता होनी चाहिए.

PHD कर रहे छात्रों के लिए टॉप स्कॉलरशिप इंस्टिट्यूट | PHD kar rahe students ke liye top scholarship institute

हमने यहां पर आप लोगों के लिए top scholarship institute  के बारे में जानकारी दी है जिसमें आपको स्कॉलरशिप अवश्य मिलेगी जैसे-

Scholarship Institute
SAARC Agricultural Ph.D. Scholarships SAAR Agricultural Center
Prime Minister’s Research Fellowship (PMRF) MHRD, Government of India
Eiffel Scholarships in France for International Students French Government
CSIR-UGC JRF Fellowship Government of India
Jawaharlal Nehru Memorial Fund Scholarships Jawaharlal Nehru Memorial Fund
DBT-JRF Fellowship Government of India
Swiss Government Excellence Scholarships for Foreign Students Swiss Government
Google Ph.D. Scholarships Google

FAQ: phd ki taiyari kaise kare ?

पीएचडी कितने वर्ष का होता है?

आप चाहे जिस भी कॉलेज में पीएचडी की पढ़ाई करें लेकिन पीएचडी की पढ़ाई पूरा करने में 4 से 5 साल लग जाता है.

पीएचडी का पूरा नाम क्या है?

PHD का पूरा नाम DOCTOR OF PHILOSPHY  है.

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए उत्तीर्ण अंक क्या है?

phd की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको कम से कम 50% से 55% अंक जरूर होने चाहिए.

phd करने के बाद एक महीने में कितनी सैलरी मिलती है?

phd करने के बाद इसकी एक महीने की सैलरी 4 लाख से 14 लाख मिलती है.

निष्कर्ष

दोस्तों PhD की पढ़ाई करना कोई आम बात नहीं है या कोई मामूली course नहीं है इसे करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है PhD करने के लिए आपको पूरे लगन के साथ दिन और रात एक करनी पड़ती है लेकिन आज के समय में जो भी व्यक्ति पीएचडी कर लेता है.

उसके लिए बहुत ही अच्छा होता है PhD करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं और यह एक ऊंचे पद की पढ़ाई है जिसमें अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है जिससे आपका कैरियर बन जाता है.

तो दोस्तों हमने यहां पर phd ki taiyari kaise kare तथा इसकी qualification , इसकी फीस और PhD करने के बाद मिलने वाली job तथा salary इसके फायदे इन सभी चीजों की जानकारी उपलब्ध कर दी है PhD की एक खासियत है कि आपको किसी एक subject का अच्छा knowledge प्राप्त हो जाएगा.

आप जिस भी subject में expert होंगे आपको उस विषय की पूरी जानकारी मिल जाएगी और PhD पूरा कर लेने के बाद लोग आपको मान सम्मान और इज्जत देते हैं हम उम्मीद करते हैं कि यदि आप लोग हमारा यह लेख अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को हमारा यह लेख जरूर पसंद आएगा और उपयोगी होगा. धन्यवाद!

Leave a Comment