UPSC – देश में सबसे ज्यादा आईएएस किस राज्य से बनते है UP, बिहार या राजस्थान | sabse jyada ias wala state

Sabse jyada ias wala state | सबसे ज्यादा आईएएस वाला स्टेट : दोस्तो डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट लगभग हर स्टेट में मिल जाते हैं लेकिन एक ऐसा पद है जिसको पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और दिन रात जागकर किताबों से दोस्ती करनी पड़ती है हर साल लाखों युवा नौजवान दिल लगाकर आईएएस की तैयारी करते हैं.

तब जाकर आईएएस की कुर्सी मिलती है उनका सिर्फ एक ही मकसद होता है आईएएस बनकर देश के लिए कुछ करना लेकिन क्या आपको मालूम है कि sabse jyada ias wala state कौन सा स्टेट है जहां पर सबसे ज्यादा आईएएस बनते हैं.

सबसे ज्यादा आईएएस वाला स्टेट,sabse jyada ias dene wala state,sabse jyada ias dene wala state, IAS की संख्या में मुख्य 10 राज्य ,

अगर आपको यह मालूम नहीं है और आप इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह पर है दोस्तो आईएएस की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इसे पास करने के लिए बहुत अधिक पढ़ाई भी करनी पड़ती है इसीलिए आईएएस अफसर हर स्टेट में नहीं मिलते हैं.

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि sabse jyada ias wala state कौन सा है यदि आप इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है.

तभी आप यह जान पाएंगे कि सबसे ज्यादा आईएएस ऑफिसर किस स्टेट के युवा जवान बनते हैं तो दोस्तों आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि sabse jyada ias wala state कौन सा है.

सबसे ज्यादा आईएएस वाला स्टेट | Sabse jyada IAS wala state

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है तो जाहिर सी बात है कि उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा युवा नौजवान नौकरी करने वाले राज्यों में से एक है वही दूसरे नंबर पर बिहार आता है बिहार में भी सबसे ज्यादा नौकरी करने वाले युवा जवान मौजूद है.

लेकिन अगर बात करें कि सबसे ज्यादा आईएएस वाला स्टेट कौन सा है तो वह स्टेट उत्तर प्रदेश है उत्तर प्रदेश राज्य से सबसे ज्यादा युवा नौजवान आईएएस अफसर बनते हैं आंकड़ों के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सबसे ज्यादा जनसंख्या होने के कारण ही उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा आईएएस देने वाला राज्य बना है.

उत्तर प्रदेश717

दूसरा सबसे ज्यादा आईएएस वाला स्टेट

दूसरे नंबर पर बिहार का नाम आता है सिविल सर्विस एग्जाम की परीक्षा देने वाला हर दसवां शख्स बिहार राज्य से आता है इसीलिए सबसे ज्यादा आईएएस देने वाले राज्य में से बिहार दूसरे नंबर पर आता है बिहार के कमरौली गांव को आईएएस अफसरों का गांव कहा जाता है क्योंकि इस गांव की आबादी 32 सौ के करीब है और इस गांव से 7 नौजवान आईएएस अफसर बने.

police car

बिहार 452

2021 आईएएस अफसर का रिजल्ट

दोस्तों हम आपको बता दें कि सिविल सर्विस एग्जाम 2021 में IAS का पद संभालने के लिए 180 प्रत्याशियों का चयन किया गया जिसमें से 24 प्रत्याशी राजस्थान के हैं 2021 में राजस्थान में उत्तर प्रदेश को पीछे करके सबसे ज्यादा आईएएस की कुर्सी लेने वाला स्टेट बना है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आईएएस अफसर बनते थे उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसर की कमी का कारण उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को बताया जाता है दोस्तों नीचे हमने आपको एक सारणी दी है आप इस सारणी के माध्यम से यह समझ सकते हैं कि sabse jyada ias wala state कौन है.

राज्यIAS ऑफिसर्स की संख्या
राजस्थान24
उत्तर प्रदेश19
दिल्ली16
बिहार14
महाराष्ट्र13
मध्य प्रदेश12

IAS की संख्या में मुख्य 10 राज्य

दोस्तों हमने एक सारणी के माध्यम से आपको बताया है कि सबसे ज्यादा आईएएस किस राज्य से बने हैं.

राज्यसंख्या
उत्तर प्रदेश731
बिहार462
राजस्थान 376
तमिलनाडु334
आंध्र प्रदेश267
महाराष्ट्र260
पंजाब233
दिल्ली 218
हरियाणा192

राजस्थान से सबसे ज्यादा आईएएस अफसर क्यों बने ?

दोस्तों जब इस बात की जांच की गई थी सबसे ज्यादा आईएएस अफसर राजस्थान से ही क्यों बने हैं तो यह रिसर्च सामने आई है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा आईएएस अफसर बनने का कारण वहां के बेहतरीन कोचिंग सेंटर हैं.

वहां के बेहतरीन कोचिंग सेंटरों में आईएएस की तैयारी बहुत बेहतरीन तरीके से कराई जाती है और दूसरा कारण युवाओं के बीच आईएएस बनने के लिए बढ़ती जागरूकता है आईएएस अफसर बनने के लिए सबसे पहले एक सोच का होना जरूरी है और वह सोच राजस्थान में लगातार बढ़ती जा रही है.

इसीलिए सबसे ज्यादा आईएएस अफसर निकालने वाला स्टेट राजस्थान बना है.

4 साल में राजस्थान से कितने आईएएस अफसर बने ?

दोस्तो यदि आपके मन में यह सवाल है कि 4 साल में राजस्थान से कितने आईएएस अफसर बने तो हम आपको बता दें कि पिछले 4 सालों में 84 आईएएस अफसर मात्र राजस्थान से हैं 2019 में आयोजित की गई आईएएस की परीक्षा में 19 उम्मीदवार राजस्थान से चयनित किए गए थे.

2020 में 22 उम्मीदवार राजस्थान से चयनित किए गए और 2021 में 24 उम्मीदवार राजस्थान से चयनित किए गए हालांकि दोस्तों हम आपको बता दें कि 2020 में उत्तर प्रदेश से 30 उम्मीदवार आईएएस की परीक्षा में पास होकर आईएएस अफसर बने हैं आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करने में दूसरा हाथ राजस्थान का रहा है.

10 सालों का रिकॉर्ड

दोस्तो वर्ष 1986 से 2006 के बीच सबसे ज्यादा आईएएस अफसर चुने जाने वाले स्टेट में बिहार सबसे आगे रहा है क्योंकि 1588 आईएएस अफसर में से 108 आईएएस अफसर सिर्फ बिहार से ही चयनित किए गए थे 2007 से 2016 के बीच इन 10 सालों में आईएएस 1664 अफसर में से 125 आईएएस अफसर सिर्फ बिहार से बने हैं.

kagaj List panne

दोस्तों 1987 से 1996 के बीच आईएएस अफसर की की भर्ती के लिए 982 उम्मीदवारों को चयनित किया गया जिनमें से 159 उम्मीदवार मात्र बिहार से थे.

वर्षबिहारकुल उम्मीदवारों की संख्या
200607406
200717451
200813635
200929765
201028852
201126888
201227 881
201340963
201441963
2015481092
2016451092

आईएएस अफसर की फैक्ट्री किस गांव को कहा जाता है ?

यूपी में स्थित एक छोटा सा गांव माधोपट्टी को आईएएस अफसर की फैक्ट्री कहा जाता है क्योंकि यहां पर 75 परिवारों ने देश के कुल 46 आईएएस अफसर दिए हैं दोस्तों यूपीएससी यानी कि देश की सबसे कठिन परीक्षा उत्तर प्रदेश का माधोपट्टी गांव अपना इतिहास बना रहा है.

इस गांव के आसपास ना ही कोई कोचिंग सेंटर है और ना ही अधिक सुख सुविधाएं हैं इसके बावजूद युवाओं में बढ़ती आईएएस को लेकर जागरूकता मिसाल देने योग्य है जहां पर दिल्ली आईएएस में बेहतरीन कोचिंग सेंटर है और दिल्ली का महानगर सिविल सर्विस परीक्षा की कोचिंग के लिए मशहूर है.

वहीं पर उत्तर प्रदेश का माधोपट्टी गांव दिल्ली को पूरी तक टक्कर देने की कोशिश कर रहा है इससे यह स्पष्ट होता है कि बेहतरीन कोचिंग सेंटर सबसे ज्यादा आईएएस अफसर नहीं पैदा करती है बल्कि युवाओं में बढ़ती हुई जागरूकता और मेहनत सबसे ज्यादा पैदा करती है.

FAQ: Sabse jyada ias wala state

सबसे ज्यादा आईएएस किस गांव से बनते हैं ?

सबसे ज्यादा आईएएस लखनऊ के 300 किलोमीटर दूर जौनपुर जिले के एक छोटे से गांव माधव पट्टी में सबसे ज्यादा आईएएस अफसर बनते हैं.

सबसे ज्यादा आईएएस अफसर कौन सा कॉलेज देता है ?

भारत मैं कार्य कर रहे सबसे ज्यादा आईएएस अफसर दिल्ली के विश्वविद्यालय से पढ़े है इसीलिए दिल्ली के विश्वविद्यालय को सबसे ज्यादा आईएएस अफसर देने वाला कॉलेज कहा जाता है.

भारत के पहले आईएएस अफसर कौन थे ?

सत्येंद्र नाथ टैगोर को भारत का पहला आईएएस अफसर अधिकारी कहा जाता है.

भारत में सिविल सर्विस परीक्षा की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी ?

दोस्तों भारत में सिविल सर्विस परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजों द्वारा 1855 में कर दी गई थी.

2021 में सबसे ज्यादा आईएएस किस राज्य से बने ?

2021 के आंकड़े के मुताबिक सबसे ज्यादा आईएएस अफसर राजस्थान के बने राजस्थान में उत्तर प्रदेश और दिल्ली को टक्कर देते हुए अपना नाम सबसे ऊपर कर लिया है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि sabse jyada ias wala state कौन सा है यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा है तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो.

तथा आप जिस जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख पर आए हो आपको वह जानकारी प्राप्त हो गई हो दोस्तों यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले. यदि आपके मन में इस लेख से लेकर कोई भी सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में वश्य पूछे हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए सदा तत्पर रहते हैं sabse jyada ias wala state को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment