11वीं और 12वीं आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट है? – आर्ट के फायदे ,नुकसान और करियर | arts me kitne subject hai ?

Arts me kitne subject hai ? | आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट है : प्रत्येक विद्यार्थी अपनी करियर को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहता है इसलिए वह अक्सर अपनी विषयों को लेकर और अपनी स्ट्रीम को लेकर सवाल किया करते हैं कि आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट है ?

उनकी विभिन्न सब्जेक्टों के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं वह इन विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी पहले से ही प्राप्त करना चाहते हैं ताकि उनके आने वाले करियर में कोई भी किसी भी प्रकार की रुकावट ना आ सके और वह अपने करियर में बेहतर विकल्प को चुने .

इसलिए उन्हें विषय से संबंधित तथा आर्ट स्ट्रीम से संबंधित जानकारी पहले से ही प्रदान करनी चाहिए आर्ट विषय एक कला का विषय है इसमें विद्यार्थी को अपनी कला और कौशल दिखाने का पूर्ण रूप से मौका मिलता है.

arts me kitne subject hai ?, arts me kitne subject hote hai in english,12th arts me kitne subject hote hai in english,

आर्ट स्ट्रीम को कला का क्षेत्र कहा जाता है जिस विद्यार्थी में कुछ करने का जज्बा होता है वही कला के क्षेत्र में उतरता है कला का क्षेत्र एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो अपने आप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस क्षेत्र के करण ही विद्यार्थियों कोआगे बढ़ने का मौका मिलता है और वह अपने मनपसंद विकल्प को चुनकर अपना कैरिअर बनाते हैं यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट है ?

तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़े  इस लेख के माध्यम से आपको आर्ट  विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी. 

Arts me kitne subject hai ? | आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट है ?

कला विषय मानव तथा उसके संस्कृत से संबंधित है यह सबसे कम पसंद की जाने वाली विषय में मानी जाती थी परंतु अब इसके कला और कौशल को देखते हुए इसने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्राप्त की है. क्योंकि यह विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर बनाने की अवसर प्रदान करता है B.A और M.A जैसे कला पाठ्यक्रमों को अध्ययन करने तथा आगे बढ़ाने में पुरानी स्ट्रीम में मानी जाती है.

book

UG और PG जैसे सरिता में प्रवेश लेने के लिए विषयों से संबंधित जानकारी को रखना अति आवश्यक होता है कला विषय को एक अनुशासन के रूप में विस्तारित किया गया है कला विषय के अंतर्गत कई सारी विषय उपलब्ध होती है.

उनमें से मुख्य विषय पांच होती है जिनका अध्ययन करना आवश्यक होता है कला विषय के अंतर्गत मुख्य विषय हिंदी राजनीति विज्ञान अर्थशास्त्र अंग्रेजी इतिहास तथा भूगोल जैसी विषय प्रमुख मनी गई हैं और इन विषयों को आदि क्षेत्र में पढ़ना अनिवार्य है.

1.राजनीति विज्ञान
2.मनोविज्ञान
3.इतिहास
4.भूगोल
5.अंग्रेज़ी
6.हिन्दी
7.अर्थशास्त्र
8.इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस
9.फ़ैशन डिज़ाइन
10.फिजिकल एजुकेशन
11.एंटरप्रेन्योरशिप
12.फैशन स्टडीज़
13.म्यूजिक
14.गृह विज्ञान
15.समाज शास्त्र
16.संस्कृत

1. राजनीति विज्ञान

राजनीति विज्ञान को अंग्रेजी भाषा में पॉलिटिकल साइंस कहते हैं यह विषय देश और विदेश की राजनीतिक चीजों के बारे में अध्ययन करता है इस विषय के अंतर्गत इतिहास और उसके वर्तमान में चल रही गतिविधियों के बारे में अध्ययन किया जाता है.

2. मनोविज्ञान

फिजियोलॉजी को ही मनोविज्ञान कहा जाता है यह आठ विषय के अंतर्गत विषय होती है यह एक महत्वपूर्ण और रोचक विषय होती है मनोविज्ञान में दिमाग का विस्तार पूर्वक अध्ययन किया जाता है. इसमें मन तथा दिमाग के बारे में पूर्ण रूप से इलाज कैसे होता है इसके बारे में अध्ययन किया जाता है.

3. इतिहास

इतिहास एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रचलित विषय है या आर्ट स्ट्रीम के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं में अध्ययन करने के लिए होती है यह छात्रों द्वारा काफी मात्रा में ली जाने वाली विषय होती है. इस विषय का अध्ययन करने से हमें देश और विदेश के समाज के इतिहास और घटनाओं के बारे में पता चलता है.

4. भूगोल

भूगोल की विषय बहुत ही छोटी कक्षाओं से आर्ट स्ट्रीम के अंतर्गत चली आ रही है यह विषय काफी रोमांचक विषय होती है इस विषय के अंदर पृथ्वी तथा देश और विदेश की भौगोलिक स्थितियों के बारे में बताया जाता है या एक रिसर्च क्षेत्र और शिक्षक क्षेत्र के लिए होती है.

5. अंग्रेज़ी

अंग्रेजी भाषा बहुत ही महत्वपूर्ण और बोलचाल की भाषा है या भाषा विभिन्न क्षेत्रों में बोली जाती है इस भाषा का बोलचाल की भाषा तथा देश और विदेश में प्रयोग में लाया जाता है. इस भाषा का अध्ययन शिक्षा के स्तर को प्रदर्शित करता है इस भाषा को सीखने के बाद आप किसी से भी अंग्रेजी में बात कर सकते हैं और अंग्रेजी माध्यम से जो नौकरियां उपलब्ध होती हैं.

उनको ले सकते हैं यह दो प्रकार की होती हैं इंग्लिश लिटरेचर और इंग्लिश लैंग्वेज यह दोनों ही महत्वपूर्ण होती हैं.

6. हिन्दी

हिंदी भाषा एक अलौकिक भाषा होने के साथ-साथ हमारे भारत की राजभाषा है और यह भाषा प्रत्येक नागरिक को बोलना पसंद है हिंदी विषय का अध्ययन छोटी क्लासों से ही शुरू कर दिया जाता है. क्योंकि बहुत सारे ऐसे स्कूल होते हैं जो हिंदी माध्यम से होते हैं इसलिए विद्यार्थियों को हिंदी आना बहुत ही अनिवार्य होता है हिंदी विषय आर्ट विषय के अंतर्गत बहुत ही प्रमुख विषय होती है यह प्रत्येक कक्षाओं में पढ़ाई जाती है.

7. अर्थशास्त्र

अर्थशास्त्र को अंग्रेजी भाषा में इकोनॉमिक्स कहते हैं इस विषय में फाइनेंशियल चीजों के बारे में सिखाया जाता है यह विषय आर्ट विषय के अंतर्गत आता है. अर्थशास्त्र का अध्ययन सभी विद्यार्थी पिछली कक्षाओं में कर चुके हैं परंतु यह स्नातक तक चलती है और इसका अध्ययन गहराई से कराया जाता है.

अर्थशास्त्र का रिसर्च क्षेत्र के अंतर्गत योगदान होता है या अंतरराष्ट्रीय बाजार एवं उनके नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान करता है.

8. इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस

इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस की बात करें तो यह विषय लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिजिटल तथा सॉफ्टवेयर के बारे में अध्ययन करवाती है. इस विषय के अंतर्गत सॉफ्टवेयर चीजों को कैसे बनाया जाता है और उसका प्रयोग किन-किन चीजों में लाया जाता है इसके बारे में बताया जाता है.

यह कंप्यूटर क्षेत्र में योगदान देने वाली महत्वपूर्ण सब्जेक्ट होती है कंप्यूटर लैंग्वेज के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग और सेल्स मार्केटिंग जैसी जानकारी भी इस विषय के द्वारा प्रदान की जाती हैं.

9. फ़ैशन डिज़ाइन

फैशन डिजाइन एक ऐसी विषय है जिसमें किसी कलाकारी से जुड़ी होती है एक प्रकार से देखे तो यह फैशन डिजाइन करना एक कलाकार का ही रूप है. फैशन डिजाइन में कपड़ों के ब्रांड और उनकी डिजाइन तैयार करना इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आ रही सामग्रियों में जो डिजाइन प्रयोग में लाई जाती है वह फैशन डिजाइन विषय के अंतर्गत ही पढ़ाई जाती है और सिखाया जाता है.

10. फिजिकल एजुकेशन

यदि फिजिकल एजुकेशन की विषय के बारे में बात करें तो इसका मतलब शारीरिक शिक्षा से जुड़ा होता है यह थ्योरी की दौरान प्रैक्टिकल में ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. आर्ट में फिजिकल एजुकेशन के अंतर्गत कंपलसरी सब्जेक्ट नहीं होते हैं क्योंकि यह पेपर ऑप्शनली पेपर होता है और यह छात्रों के ऊपर निर्भर करता है.

वह इस विषय को लेते हैं या नहीं यह एक बेहतर विकल्प होता है पढ़ाई के लिए और करियर को बेहतर बनाने में मदद करता है.

11. एंटरप्रेन्योरशिप

एंटरप्रेन्योरशिप का मतलब स्टार्टअप शब्द से होता है आर्ट स्ट्रीम के अंतर्गत या विषय बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होती है यह विषय एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में अध्ययन करती है और एक बेहतर से बेहतर स्टार्टअप करने के लिए सुझाव देती है.

12. म्यूजिक

म्यूजिक एक ऐसी विषय है जो 8 विषय का हिस्सा है जिस तरह से अन्य विषयों में अध्ययन करने के लिए पाठ्यक्रम होता है उसी प्रकार म्यूजिक में भी अध्ययन करने के लिए विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम उपस्थित होते हैं. इसमें थ्योरी भी होती है और यह संगीत से जुड़े होते हैं इसमें राग , ताल , धुन, सुर आदि के बारे में अध्ययन किया जाता है.

13. गृह विज्ञान

गृह विज्ञान एक ऐसी विषय है जिसके अंतर्गत पालन पोषण, गृह निर्माण. अर्थव्यवस्था, मानव विकास, वस्त्र तथा परिधान और घर से संबंधित पालन पोषण से संबंधित खाना बनाने तथा रहन-सहन से संबंधित चीजों के बारे में अध्ययन करता है यह विषय बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होती है.

14. समाज शास्त्र

समाजशास्त्र एक ऐसा विषय है जिसमें समाज से जुड़ी विभिन्न प्रकार की चीजों के बारे में अध्ययन करता है जैसे कि समाज निर्माण में समाजशास्त्र का अध्ययन किया जा सकता है या फिर समाज का निर्माण कैसे हुआ है. ऐसी कौन सी चीज हैं जो समाज को प्रभावित करती हैं इन्हीं महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है समाजशास्त्र के द्वारा यह एक महत्वपूर्ण विषय होती है विद्यार्थियों के लिए जिस विद्यार्थी आसानी से पढ़ सकते हैं.

15. संस्कृत

संस्कृत भाषा देवनागरी लिपि में लिखी गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाषा है यह भाषा देश-विदेश के प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में आर्ट स्ट्रीम के अंतर्गत पढ़ाई जाती है. इस विषय में लिखी गई प्रत्येक शब्द संस्कृत में होते हैं जिसका अर्थ हिंदी में समझाना होता है संस्कृत भाषा बहुत ही प्राचीन भाषा है विद्यार्थियों को इस भाषा का अध्ययन अवश्य ही करना चाहिए.

संस्कृत भाषा का अध्ययन करने से आपको बहुत सारे लाभ हो सकते हैं जैसे आप संस्कृत का हिंदी में अर्थ भी जान सकते हैं और  रामचरितमानस पाठ आसानी से कर सकते हैं.

आर्ट विषय क्या है ?

आर्ट्स शब्द साहित्य से जुड़ा हुआ है जिसे हिंदी में कल का क्षेत्र भी कहा जाता है आर्ट में कई सारी विषयों का एक समूह होता है और उसके अंतर्गत कई सारी विषय उपलब्ध होती है. आर्ट्स सब्जेक्ट सोशल और इकोनामिक जैसी चीजों को आगे बढ़ाने के लिए इसमें अपनी बात करते हैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं यह विद्यार्थियों को कला और कौशल का क्षेत्र प्रदान करता हैं .

कला विषय के अंतर्गत इतिहास , भाषा, दर्शन ,प्रदर्शन और साहित्य जैसे कला से लेकर धर्म तथा कानून और संचार इन सभी क्षेत्रों में अपने क्षेत्र को प्रभावित किया है और उसका विस्तार किया है.

academic

यह या विश्लेषणात्मक और आलोचनात्मक के साथ-साथ सोच और सामान्य ज्ञान का भी अध्ययन करता है इसके अंतर्गत समाज, संस्कृति, मानव जाति आदि चीजों के बारे में जानने और सीखने की विशेषताएं उपलब्ध है. कई अन्य कर्म से भी महत्वपूर्ण मानी जाती है और कल के क्षेत्र में एक अच्छी शिक्षा का योगदान देती है से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं दी गई है जो कुछ इस प्रकार है-

1.अभिव्यक्ति
2.संस्कृत सराहना
3.रचनात्मक
4.भावनात्मक बुद्धिमत्ता
5.आलोचनात्मक सोच

कक्षा 11 में आर्ट में कितने विषय होते हैं ?

कला विषय के अंतर्गत कई सारे कला और साहित्य मानविकी और प्रदर्शन कला के अंतर्गत आते हैं यह विषय विद्यार्थियों को करियर विकल्पों की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करता है.

books

इसके साथ ही यह विषय आलोचनात्मक सोच और रचनात्मक सोच के साथ-साथ सामान्य ज्ञान को बढ़ाने और उसे केंद्रित करने के लिए मदद करता है. इस प्रकार कक्षा 11 में आर्ट में कई सारे विषय उपलब्ध होते हैं जिन्हें पढ़ने विद्यार्थियों के लिए आवश्यक होता है कक्षा 11 की आर्ट की विषय कुछ इस प्रकार है-

1.राजनीति शास्त्र
2.समाजशास्त्र
3.अर्थशास्त्र
4.मनोविज्ञान
5.भूगोल
6.इतिहास

ऊपर दी गई प्रत्येक विषय कक्षा 11 में विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा और आलोचनात्मक सोच को बढ़ाने के लिए आवश्यक होता है.

कक्षा 12 में आर्ट में कितने विषय होते हैं ?

कक्षा 12 में विद्यार्थी को कई सारी विषय उपलब्ध होती है उन विषयों में से छात्र को वही विषय चुनने होते है जो उसे पढ़ने में अच्छी लगती है या जिसमें छात्र की रुचि होती है. कक्षा 12 में आर्ट की बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं. यह विकल्प आपको विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में कैर्रियर बनाने के लिए होते हैं .

यदि आर्ट विषय की बात आती है तो वह चाहे कक्षा 11 हो या इंटरमीडिएट हो प्रत्येक कक्षाओं में एक ही विषय को विभिन्न प्रकार से पढ़ाया जाता है.

student

इसके अलावा कक्षा 12 के विषयों में से जो पाठ्यक्रम होता है वह इंटरमीडिएट के कक्षा में कुछ बहुत बदल सकता है इसके अलावा आर्ट विषय के अंतर्गत वही विषय उपलब्ध होती है जो आप शुरू से पढ़ते आ रहे हैं.

1.इतिहास
2.मनोविज्ञान
3.राजनीति शास्त्र
4.मानव शास्त्र
5.अर्थशास्त्र
6.भूगोल

स्नातक में आर्ट के विषय

कक्षा 12 को उतरन करने के बाद छात्र कक्षा 12 के बाद किसी भी कला के क्षेत्र में जा सकता है ग्रेजुएशन उपलब्ध विषयों का चयन करके विद्यार्थी अपनी स्ट्रीम से मनपसंद विषय को ले सकता है. आर्ट स्ट्रीम में इस प्रकार बहुत सारी विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम की विषय उपलब्ध होती है जो इस प्रकार है –

1.बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग
2.प्रदर्शन कला में स्नातक
3.बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)
4.राजनीति विज्ञान में बी.ए
5.अर्थशास्त्र में बी.ए
6.बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीसीए)
7.कला स्नातक + विधायी कानून में स्नातक (बीए + एलएलबी)
8.इतिहास में बी.ए
9.अंग्रेजी में बी.ए

कला विषय में अतिरिक्त विषय

कला विषय के अंतर्गत कई अनिशारी भी वैकल्पिक विषय शामिल होती है जिन्हें छात्रों को करने के लिए चुनना होता है क्योंकि आर्ट विषय कक्षा 11 और कक्षा 12 जैसी कक्षाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाती है. तथा बड़ी से बड़ी संख्या में व्यावसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध होते हैं कुछ वैकल्पिक विषय कला के क्षेत्र में कुछ इस प्रकार शामिल है –

1.कंप्यूटर विज्ञान
2.अंग्रेजी
3.हिंदी
4.गृह विज्ञान
5.वाणिज्य कला
6.नृत्य
7.संस्कृत
8.मूर्ति कला
9.संगीत
10.अंक शास्त्र

कला विषय से संबंधित कोर्सेज

कला विषय के अंतर्गत बैचलर आफ एजुकेशन और टीचर ट्रेनिंग की डिग्री लेकर कला विषयों के अंतर्गत एक बेहतर विकल्प देता है इसी प्रकार बैचलर ऑफ आर्ट की डिग्री विभिन्न क्षेत्रों में पढ़ाई करने पर उपलब्ध है .

book

इसी प्रकार संगीत के क्षेत्र में भी आप स्थापित की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं जिसे बैचलर ऑफ म्यूजिक के नाम से जाना जाता है स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के लिए आप फैशन इंडस्ट्री के लिए फैशन डिजाइन का कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा कई अन्य सारे क्षेत्र है जिसमें आप पढ़ाई करके डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं मुझे कुछ महत्वपूर्ण कोर्स बताए गए हैं जिनके द्वारा आप स्नातक की पढ़ाई करके इन क्षेत्रों में डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं.

1.संगीत
2.फैशन डिजाइनर
3.शिक्षा
4.नाट्य कला
5.ग्राफिक डिजाइन
6.

आर्ट सब्जेक्ट्स में करियर विकल्प | Art subjects me carrier vikalp

आर्ट विषय को पढ़ने के बाद विद्यार्थी के जीवन में कई सारी विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं जो उनके करियर को व्यवस्थित कर सकते हैं क्योंकि आर्ट स्ट्रीम में एक बहुत बड़ी विषयों की श्रृंखला होती है जो कल के क्षेत्र के रूप में जाने जाते हैं. कला के विभिन्न क्षेत्रों में सीखने और अपनी रुचि कौशल को दिखाने के विभिन्न क्षेत्र उपलब्ध होते हैं इसी प्रकार कल के क्षेत्र में अपनी करियर को बेहतर बनाने के लिए कुछ विकल्प इस प्रकार है –

1.प्रबंधन
2.फैशन डिजाइनिंग
3.मीडिया
4.पर्यटन और होटल प्रबंधन
5.कानून
6.पत्रकारिता
7.अध्यापन

ग्रेजुएशन के बाद आर्ट स्ट्रीम में करियर

आर्टिस्ट्री विद्यार्थियों के भीतर विकास विधान करती है उसमें विद्यार्थी स्नातक और व्यावसायिक तकनीकी पार्टी प्रमुख अध्ययन पूर्ण रूप से करता है और उसमें अपने मनपसंद विकल्प को चिंता हो इससे वह कल के क्षेत्र में अपने करियर को स्थापित कर सकते हैं.

कला के क्षेत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ नृत्य और संगीत जैसे कोर्स भी उपलब्ध होते हैं इसके अलावा इतिहास वास्तुकला तथा भाषा और साहित्य, मीडिया का भी क्षेत्र उपलब्ध है.

busness

छात्रों को लॉ क्षेत्र में भी विकल्प मिलता है इसके अलावा कानूनी प्रकाशन गधा स्कूलों में अच्छा दिन ए जैसे विकल्प का चयन आसानी से किया जा सकता है कल के क्षेत्र में विद्यार्थी अपना करियर बेहतर से बेहतर बना सकते हैं और विभिन्न अभिनेत्री के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

आर्ट विषय से पढ़ने के फायदे

आर्ट विषय से पढ़ने के बहुत सारे फायदे उपलब्ध है विद्यार्थी आर्ट विषय को पढ़कर किसी भी क्षेत्र में अपने करियर को स्थापित कर सकता है वह अपनी मनपसंद क्षेत्र को चुनकर उसमें नौकरी कर सकता है और अलग-अलग क्षेत्र में जानकारी एकत्रित कर सकता है –

  1. यह कला के विषय में सृजनात्मक का विकास और चित्रकला तथा संगीत, नृत्य और अन्य कला कौशल से अपने विचारों को और भावनाओं को व्यक्त करता है तथा कला में सफलता और आत्मविश्वास को बढ़ता है .
  2. इसके माध्यम से आप अनेक प्रकार के रास्ते ढूंढने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाते हैं और अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाते हैं.
  3. इस भावनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो भावनात्मक संतुलन में पूर्ण रूप से मदद करता है .
  4. तथा सांस्कृतिक और विरासत के माध्यम से संस्कृत चीजों का मूल्यांकन और भी अच्छे से समझ सकते हैं.
  5. इस प्रकार से आर्ट विषय से पढ़ने के कई सारे फायदे मिल सकते हैं .

आर्ट विषय के पढ़ने से होने वाले नुकसान

  1. जिस प्रकार अन्य विषय अपनी पढ़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हैं उसी प्रकार आर्ट विषय भी अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
  2.  आर्ट विषय के पढ़ने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है परंतु यदि आप कल के क्षेत्र में अपनी कला और कौशल को ना करते हुए अपने समय को व्यर्थ कर रहे हैं तब आपको इसके नुकसान के परिणाम सामने मिलेंगे .
  3. यदि मात्रा आप इसे केवल ना पढ़ने के लिए इस विषय को ले रहे हैं तो यह आपके करियर पर बहुत बड़ा प्रभाव डालेगा.
  4. इस विषय को पढ़कर आप किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं परंतु यदि आपने इसे नहीं पढ़ा है तो आप अपने करियर को बनाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते हैं.

इस प्रकार कला का कोई भी क्षेत्र या फिर अन्य कोई क्षेत्र में पढ़ रहा विद्यार्थी और उसके आने वाले कल में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा यदि वह समय से पढ़ाई करेगा प्रतिदिन पढ़ाई करेगा और अपनी पढ़ाई पर पूर्ण रूप से ध्यान देगा.

FAQ: arts me kitne subject hai ?

BA करने से कौन कौन सी नौकरी मिलती है?

बीए करने से बहुत सारी नौकरियां के विकल्प उपलब्ध होते हैं जैसे आप टीचर लाइन में जा सकते हैं या फिर कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि सभी क्षेत्रों में नौकरी के विकल्प उपलब्ध हैं.

आर्ट्स और साइंस में क्या अंतर है?

साइंस विषय की बात करें तो साइंस विषय एक रिसर्च और फैक्स का विषय है अगर आर्ट्स की बात करें तो यह एक फंक्शन भी हो सकता है इसमें हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पॉलिटिकल साइंस जैसी विषय शामिल होती हैं परंतु साइंस विषय की बात करें तो साइंस एक ऐसा विषय है जो, इंजीनियरिंग, डॉक्टर, साइंटिस्ट आदि के लिए हो सकता है .

आर्ट्स के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है?

आर्ट्स के क्षेत्र में छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम में से कुछ कोर्स इस प्रकार हैं BA, BSW , BCOM , BDS ,B.Ed, BLIS , BMC आदि विषय आर्ट्स के लिए बहुत ही बेस्ट विषय कोर्स है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को आर्ट  विषय के अंतर्गत कितने विषय आते हैं ? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जैसा की आर्ट विषय में कई सारी विषय उपलब्ध होती हैं.

जो विद्यार्थी आर्ट विषय लेना चाहते है वह आर्ट विषय में अपनी मनपसंद विषय को चुन सकता है और उस विषय से अपने करियर में आगे बढ़ सकता है साथ ही आपको यह भी बताया गया है की आर्ट स्ट्रीम से पढ़ने के फायदे क्या है ? और उसके नुकसान क्या है ?

इसके अलावा आपको आर्ट स्ट्रीम से पढने से करियर के बेहतर विकल्प के बारे में भी बताया गया है की कैसे आप विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य को और अपने कौशल को दिखा सकते है और अपने करियर को बना सकते है.

Leave a Comment