बीएड की फीस कितनी है?- प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेज, योग्यता, फायदे | b ed ki fees kitni h

b ed ki fees kitni h? | बीएड की फीस कितनी है? : जिन विद्यार्थियों का सपना शिक्षक बनने का है अगर वह विद्यार्थी B.Ed करने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें B.Ed की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त होना आवश्यक है टीचिंग लाइन में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों को B.Ed कोर्स करना प्रमुख रूप से अनिवार्य माना जाता है.

b ed ki fees kitni h, बीएड की फीस कितनी है

इसके बाद ही विद्यार्थी टीचिंग लाइन में अपनी करियर की शुरुआत कर सकते हैं इसके अतिरिक्त B.Ed कोर्स करने से एक फायदा यह भी होता है कि विद्यार्थियों को सरकारी कार्यालय में नौकरी मिलने की संभावना काफी अधिक रहती है इसलिए विद्यार्थी बीएड कोर्स को करना उचित मानते हैं.

देश भर में कई सारे B.Ed कोर्स करने के लिए प्राइवेट व सरकारी कॉलेज उपलब्ध हैं जहां से आप B.Ed कोर्स को अध्ययन करके एक शिक्षक बनने के योग्य हो सकते हैं लेकिन जैसा कि आपका सवाल है b ed ki fees kitni h ? तो इसके बारे में हम सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में होने वाली B.Ed की फीस के बारे में बात करेंगे तो चलिए B.Ed की फीस कितनी है? के विषय में विस्तार से जानते हैं.

B.Ed कोर्स क्या है?

B.Ed यानी Bachelor of Education जो की 2 साल का बैचलर डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को अध्यापक बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है अगर कोई उम्मीदवार प्राइमरी या प्राइवेट स्कूल में Teacher बनना चाहता है तो उसे यह कोर्स करना मुख्य रूप से अनिवार्य है क्योंकि अगर आपने B.Ed कोर्स नहीं किया है तो आप किसी भी Teacher के परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं है.

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें: B.Ed कितने साल का होता है? – फीस ,विषय ,योग्यता ,सैलरी और प्रवेश प्रक्रिया  | bed kitne saal ka hota hai ?

b ed ki fees kitni h? | बीएड की फीस कितनी है?

अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है और उसके बाद B.Ed कोर्स करके एक शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना चाहते  हैं तो यह आपके करियर के लिए बहुत ही बेहतर विकल्प है लेकिन कुछ ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो B.Ed कोर्स करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके विषय में नहीं पता होता है कि B.Ed की फीस कितनी है?.

note

देखा जाए तो B.Ed कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है लेकिन हम आपको यहां पर सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में B.Ed कोर्स की फीस के बारे में बताने वाले हैं ताकि आप अपने मुताबिक B.Ed कोर्स करने के लिए कॉलेज का चयन कर सके.

Type Of College1st Year Fees2nd Year Fees
Private college fees₹45000 (लगभग)₹25000 (लगभग)
Government college fees₹15000 (लगभग)₹12000 (लगभग)

सरकारी कॉलेज में B.Ed की फ़ीस

देश भर में B.Ed करने के लिए बहुत से कॉलेज मौजूद है सभी राज्यों में अलग-अलग कोर्स की अलग-अलग फीस होती है उसके मुताबिक ही B.Ed कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है इसके अलावा इस कोर्स के दौरान अनुचित और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है.

अगर बात की जाए कि सरकारी कॉलेज में B.Ed की फीस के बारे में तो प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सभी सरकारी कॉलेज में B.Ed की फीस कम होती है सामान्य तौर पर इसकी फीस लगभग 20,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक होती है तथा कम ज्यादा भी हो सकती है.

College nameFee (INR)Place
Ranchi University2,350Ranchi
Mahatma Gandhi University – [MGU]3,165Kottayam
Loreto College28,440Kolkata
Lady Shri Ram College for Women – [LSR]19,530New Delhi
Jamia Millia Islamia University-[JMI]6,900New Delhi
Guru Gobind Singh Indraprastha University – [GGSIPU]67,700New Delhi
DAV College – [DAV]51,250Kanpur
Calicut University – [CU]3,530Calicut
Banaras Hindu University (BHU)60,000
Delhi University (DU)10,000
Chhatrapati Shahuji Maharaj University50,000Kanpur

प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फ़ीस

देखा जाए तो सरकारी कॉलेज के मुताबिक प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक महंगी रहती है प्राइवेट कॉलेज में छोटे-मोटे कोर्स करने पर भी अच्छा खासा पैसा वसूला जाता है प्राइवेट कॉलेज की फीस कॉलेज के प्रदर्शन, सुविधा, प्रवेश परीक्षा आदि बातों पर निर्भर करती है आमतौर पर प्राइवेट कॉलेज में B.Ed कोर्स की फीस 2,50,000 रुपए के आसपास होती है.

teacher

यहां पर हमने B.Ed कोर्स प्रदान करने वाले कुछ प्राइवेट कॉलेज की लिस्ट तथा उसकी फीस संरचना के बारे में जानकारी दी है B.Ed कोर्स की फीस के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कॉलेज की official portal पर जाकर देख सकते हैं.

College nameFees/per yearPlace
SRM University₹ 1,30,000—-
Sri Ravi Shankar Teachers Training Institute₹ 60,000Madhya Pradesh
Sharda University₹ 1,51,000Greater Noida
Mansarovar College of Education₹ 70,000—–
Manav Rachna University₹ 2,32,000—–
Lovely Professional University₹ 1,00,000Punjab
Kamla Nehru College₹ 80,000Madhya Pradesh
Jaipur National University (JNU)₹ 60,000Jaipur
Integral University₹ 1,20,000Lucknow
Dayanand Dinanath College₹ 1,00,000Kanpur
Chandigarh Group of Colleges₹ 50,000Chandigarh
Aryavarta Institute of Higher Education₹ 10,000Lucknow

बिहार में B.Ed की फीस

अगर कोई उम्मीदवार बिहार के नजदीकी क्षेत्र में रहकर बिहार के कॉलेज में पढ़ाई करना चाहता है तो बिहार में कई सरकारी व प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है जहां पर B.Ed कोर्स की फीस काफी कम होती है यहां पर आपको बिहार में B.Ed कोर्स प्रदान करने वाले कुछ शीर्ष कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई है आप इनमें से किसी भी कॉलेज में B.Ed कोर्स करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं.

College nameFees/per yearPlace
Mahavir College₹20,000Jayanagar
Government Teacher Training Institute₹25,000Begusarai
Dr. Jagannath Mishra Government Bihar Teacher Training Institute₹26,000Muzaffarpur
Aryabhatta Teacher Training College₹22,000Nalanda
Aryabhatta Teacher Training College₹ 25,000Samastipur

दिल्ली के पास होने वाले कॉलेज में B.Ed की फीस

यद्यपि कोई विद्यार्थी दिल्ली क्षेत्र के निकट वाले कॉलेज में B.Ed कोर्स करना चाहता है तो हमने यहां पर दिल्ली के निकट होने वाले कुछ लोकप्रिय B.Ed कॉलेज और उनके फीस स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी है जिसकी सूची नीचे उपलब्ध है.

CollegeTotal Tuition Fees (INR)
Indira Gandhi National Open University (IGNOU)55,000
Delhi University (DU)90,000
Central University of Hyderabad (CCSH)1,00,000

दिल्ली के प्राइवेट कॉलेज में B.Ed कोर्स की फीस

दिल्ली के कुछ प्राइवेट कॉलेज जो कि बीएड कोर्स प्रदान करते हैं जिनमें से हमने यहां पर कुछ शीर्ष कॉलेज और उनके फीस संरचना के बारे में नीचे दी गई सूची के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कर दी है.

CollegeTotal Tuition Fees (INR)
Manipal Academy of Higher Education (MAHE)2,00,000 – 3,00,000
Lovely Professional University (LPU)2,00,000 – 4,00,000
Galgotias University1,00,000
Amity University, Noida2,00,000 – 4,00,000

मेरठ में B.Ed कोर्स की फीस

अगर कोई विद्यार्थी मेरठ के आसपास क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करना चाहता है तो मेरठ में ऐसे कई सारे कॉलेज उपलब्ध हैं जो की बेड कोर्स करवाते हैं अगर बात करें की मेरठ में बीएड कोर्स की फीस कितनी है तो आमतौर पर मेरठ में बीएड कोर्स की फीस लगभग ₹30,000 प्रति वर्ष है.

बीएड कोर्स करने की योग्यता

B.Ed कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है जिनके बारे में नीचे बताया गया है यदि आप नीचे बताई गई सभी योग्यताओं को पूरा कर लेते हैं तो आप B.Ed कोर्स करने के योग्य हो जाते हैं.

  1. B.Ed कोर्स के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है.
  2. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है जिसमें न्यूनतम 55% मार्क्स होने अनिवार्य हैं.
  3. B.Ed के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु  35 वर्ष निर्धारित की गई है.
  4. B.Ed करने के लिए अनुचित एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जाती है.

B.Ed करने के फायदे

यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का संदेह है कि आखिर बीएड करने से क्या फायदा होता है तो मैं आपको बता दूं कि बीएड करने से उम्मीदवारों को कई सारे फायदे होते हैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है.

teacher

  1. B.Ed करने से उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी मिल सकती है.
  2. यह कोर्स करने के बाद उम्मीदवार किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  3. इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार कोचिंग सेंटर खोलकर अपना करियर बना सकते हैं.
  4. इस कोर्स के दौरान उम्मीदवारों को शिक्षण से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है.
  5. B.Ed कर लेने से विद्यार्थियों को या फायदा होता है कि वह कॉलेज में प्रोफेसर पद प्राप्त करने के लिए आगे की पढ़ाई कर सकता है.

B.Ed में होने वाले सब्जेक्ट कौन-कौन से हैं?

अगर कोई उम्मीदवार B.Ed में होने वाले सब्जेक्ट के बारे में जानकारी चाहता है तो नीचे दी गई लिंक पर अवश्य क्लिक करें जिससे आपको B.Ed में होने वाले सभी विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: बी एड में कितने सब्जेक्ट होते है? – (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) विश्वविद्यालयों, संस्थानों, नियम और पाठ्यक्रम | b ed me kitne subject hote hai

FAQ: b ed ki fees kitni h

ग्रेजुएशन के बाद b ED कितने साल का होता है?

अगर कोई उम्मीदवार ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद B.Ed कोर्स करता है तो ग्रेजुएशन के बाद B.Ed 2 साल का कोर्स होता है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार प्राइमरी स्कूल के शिक्षक का एग्जाम देने के योग्य हो जाते हैं.

B Ed की 1 साल की फीस कितनी होती है?

अगर बात की जाए B.Ed की 1 साल की फीस कितनी है तो बीएड कोर्स में पहले वर्ष की फीस लगभग ₹15000 है तथा दूसरे वर्ष की फीस लगभग ₹12000 के आसपास है.

बी एड में कितने सब्जेक्ट लेने होते हैं?

B.Ed में लगभग 9 से 10 सब्जेक्ट होते हैं लेकिन जिन विषयों से आपने ग्रेजुएशन पूरा किया है उन्ही विषयों के अनुसार आपको B.Ed में दो टीचिंग से संबंधित विषय का चयन करना होता है.

B.Ed का फुल फॉर्म क्या होता है?

B.Ed का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ डिग्री जो की एक ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद 2 साल का कोर्स होता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आप लोगों का सवाल था कि b ed ki fees kitni h ? तो हमने अपने इस लेख के माध्यम से B.Ed की फीस कितनी है के विषय में विस्तृत रूप से समस्त जानकारी उपलब्ध की है इसके अलावा सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में बीएड कोर्स की फीस तथा B.Ed कोर्स क्या है इसके फायदे व योग्यताएं आदि के बारे में इस लेख के द्वारा चर्चा की है.

यदि आप लोगों ने हमारे इस लेख का शुरू से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो आप लोगों को आपके द्वारा किये गये सवालों का जवाब मिल गया होगा हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हुई होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment