टॉप 10 सरकारी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन मुंबई – फीस और योग्यता | Top government fashion designing colleges in mumbai

एक फैशन डिजाइनर कई किस्म के कपड़े रंगो एवं ट्रेडर्स का इस्तेमाल करके नई स्टाइल को तैयार करते हैं जानकारी के अनुसार फैशन डिजाइनर कि कला केवल कपड़ों की डिजाइनिंग तक ही सीमित नहीं है इसके अलावा हैंडबैग, फुटवियर, ज्वेलरी आदि भी फैशन डिजाइनर द्वारा डिजाइन की जाती है.

हमारे देश के बहुत से उम्मीदवारों का सपना बचपन से ही फैशन डिजाइनर बनना होता है और इसीलिए वह ट्वेल्थ उत्तीर्ण करने के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे विश्वविद्यालय कॉलेज की खोज करने लगते हैं.

government fashion designing colleges in mumbai

दोस्तों आप लोग इस बात को तो जानते ही होंगे कि प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग कोर्स का शुल्क कम है यही वजह है कि वर्तमान समय में बहुत से उम्मीदवार government fashion designing colleges in mumbai के विषय में जानकर उन कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए दाखिला पाना चाहते हैं.

मुंबई एक प्रसिद्ध शहर है जहां पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स के कई गवर्नमेंट एवं प्राइवेट फेमस विश्वविद्यालय स्थित है आज इस लेख में हम आप लोगों को मुंबई के प्राइवेट एवं सरकारी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के नाम तथा उन कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए निर्धारित किया गया औसत शुल्क की जानकारी देंगे.

मुंबई में स्थित फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के विषय में जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंक तक अवश्य पढ़ें.

government fashion designing colleges in mumbai

फैशन विशेष रूप से कपड़ों, केश, जूते और अन्य वस्त्रों के माध्यम से हमारे व्यक्तित्व को आकर्षक बनाता है जैसा कि हम जानते हैं आधुनिक समय के , लोग अपने शैली और फैशन को लेकर बहुत सावधानी बरतते हैं.

फैशन के चलन में दिन प्रतिदिन होने वाली वृद्धि के कारण वर्तमान समय में फैशन डिजाइनिंग एक लोकप्रिय कोर्स बन गया है जिसे करके लोग फैशन डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. वैसे तो भारत देश में एक से बढ़कर एक आसान डिजाइनिंग कॉलेज स्थित है.

जहां से उम्मीदवार फैशन डिजाइनिंग कोर्स करके सरकारी तथा गैर सरकारी फैशन स्टूडियो में काम कर सकते हैं यहां पर नीचे हम आप लोगों को government fashion designing colleges in mumbai की लिस्ट देने जा रहे हैं दी गई लिस्ट में से आप मनपसंद के विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं.

1. Government Fashion Design Colleges

जिन उम्मीदवारों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है वह फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज का चयन कर सकते हैं क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम होती है.

College NameTuition FeeEligibility / Exams
SNDT College Admission INR 36,000 – INR 2.07 lakhMerit-Based
NIFT Mumbai  INR 1.3 lakh – INR 11.74 lakhNIFT Entrance Exam and Merit-Based
mumbai UniversityINR 20,000MAH AAC CET
Government Polytechnic Mumbai  INR 18,000Merit-Based
Garware Institute of Career Education and Development MU AdmissionINR 1.6 lakh – INR 6.75 lakhMerit-Based

 2. Private Fashion Design Colleges

हमारे देश के लोगों का कहीं ना कहीं यह मानना है कि गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज में प्रशिक्षण ज्यादा बेहतर दिया जाता है इसीलिए आजकल के लोग सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज में पढ़ना अधिक पसंद करते हैं.fashion designer

फैशन डिजाइनिंग कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए मुंबई के सबसे फेमस प्राइवेट कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं.

College NameTuition FeeEligibility / Exams
Chhatrapati Shivaji Maharaj University  INR 80,000 – INR 3.8 lakhMerit-Based
Amity University Mumbai  INR 2.6 lakh – INR 10.56 lakhMerit-Based
Whistling Woods InternationalINR 2.1 lakh – INR 9 lakhWWI Entrance Exam
Pearl AcademyINR 7.64 lakhPearl Academy Entrance Exam and Merit-Based
INIFD AndheriINR 12 lakh – INR 20 lakhMerit-Based

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता

फैशन डिजाइनर बनने के लिए उम्मीदवारों को फैशन डिजाइनिंग कोर्स में सफलता प्राप्त करना होता है जानकारी के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए निर्धारित की गई योग्यताओं को पूरा करना होता है.

आज हम आप लोगों को यहां पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता क्या है उसकी जानकारी देने जा रहे हैं यदि आपके पास फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए योग्यताओं का अभाव है तब आप निम्नलिखित योग्यताओं को अर्जित करने के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला पा सकते हैं.

  1. फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में कदम रखने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  2. उम्मीदवारों का 12वीं का प्रतिशत 45% से अधिक होना चाहिए.
  3. देश के सर्वमान्य विद्यालय में फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित होता है इसीलिए आपको प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी करना है हालांकि फैशन डिजाइनिंग कोर्स कई प्रकार के होते हैं प्रत्येक कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम अलग-अलग हो सकते हैं.
  4. फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पहली योग्यता तो क्रिएटिविटी है डिजाइनिंग करने वालों को रंगों और डिजाइन के साथ हमेशा कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना होगा.
  5. फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को NID, DAT, UCEED और NIFT जैसी एंट्रेंस एग्जामिनेशन को भी क्वालीफाई करना पड़ता है.

फ़ैशन डिज़ाइनिंग कोर्स

जानकारी के मुताबिक मुंबई के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनिंग कॉलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा स्तरों पर विभिन्न फैशन डिजाइन कोर्स (Fashion Designing Course) उपलब्ध है उत्कृष्ट शैक्षणिक सुविधाओं के अलावा, भारत के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनिंग कॉलेज फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को समृद्ध औद्योगिक अनुभव प्रदान करते हैं.fashion designer

यहां पर हम आप लोगों को भारत देश के सबसे लोकप्रिय फैशन डिजाइनिंग कोर्स के नाम बताने जा रहे हैं जिसमें से प्रत्येक कोर्स के लिए योग्यताएं एवं परीक्षाएं भिन्न भिन्न हो सकती हैं आप नीचे दी गई लिस्ट में से मनपसंद का फैशन डिजाइनिंग कोर्स करके फैशन की दुनिया में अपना करियर बना सकते हैं.

क्रम संख्याकोर्स का नाम
1Master in Fashion Technology (M.F.Tech)
2Master in Fashion Management (MFM)
3Master in Fashion Design (M.Des)
4Diploma in Fashion Design
5Bachelor of Fashion Technology (B.F.Tech)
6Bachelor of Arts (B.A.)
7Bachelor in Fashion Design (B.Des)

फैशन डिजाइनिंग कोर्स पाठ्यक्रम

फैशन डिजाइनिंग के पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों को आधुनिक फैशन की दुनिया के लिए वस्त्र प्रेरित फैशन हस्तशिल्प सिलाई समकालीन डिजाइन के लिए आवश्यक तकनीकी के बारे में अध्ययन कराया जाता है फैशन डिजाइनिंग में सरकारी डिप्लोमा कोर्स उम्मीदवारों को कम अवधि में फ़ैशन डिजाइनिंग में दक्ष बनने का अवसर प्रदान करता है.

आप कम उम्र में भी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं इच्छुक उम्मीदवारों को फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश पाने के लिए परिधान डिजाइनिंग की व्यवहारिक शिक्षा के साथ एक विशेष ज्ञान प्रदान किया जाता है फैशन डिजाइनिंग कोर्स को पूर्ण होने में 2 वर्ष की अवधि का समय लगता है.

दोनों वर्षों में अलग-अलग पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना होता है नीचे हम आप लोगों को जानकारी के लिए फैशन डिजाइनिंग प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम की लिस्ट देने जा रहे हैं जिसका अध्ययन अध्यापन आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के लिए करना पड़ेगा.

1. फैशन डिज़ाइन – प्रथम वर्ष

Noफैशन डिज़ाइन 
1डिज़ाइन प्रक्रिया
2कपड़ा और कढ़ाई
3उन्नत सिलाई तकनीक
4डिज़ाइन प्रक्रिया एवं चित्रण
5प्रारूपण एवं पैटर्न बनाना
6परिधान विपणन एवं विनिर्माण प्रक्रिया का अध्ययन

2. फैशन डिज़ाइन – द्वितीय वर्षfashion designer

Noफैशन डिज़ाइन 
1डिज़ाइन प्रक्रिया
2कपड़ा और कढ़ाई
3डिज़ाइन प्रक्रिया एवं चित्रण
4प्रारूपण एवं पैटर्न बनाना
5उन्नत सिलाई तकनीक
6परिधान विपणन एवं विनिर्माण प्रक्रिया का अध्ययन

भारत के टॉप राज्यों में स्थित विख्यात फैशन डिजाइनिंग कॉलेज

आईएंडडी फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों में काफी ज्यादा जुनून होता है जुनून वाले छात्रों को सरकार द्वारा अनुमोदित फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम प्रदान किया जाता है सरकारी फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम 2 साल का व्यापक कार्यक्रम होता है.

 फैशन डिजाइनिंग कोर्स में फैशन से संबंधित विभिन्न प्रकार के विषय शामिल होते हैं पाठ्यक्रम के अंतर्गत समाहित किए गए विषयों का अध्ययन अध्यापन करके आपको परीक्षा में उन विषयों से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं.

कॉलेजराज्य
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट का फैशन डिजाइनबिहार
राइफल्स डिजाइन इंटरनेशनलचंडीगढ़
माँड आर्ट इंटरनेशनलछत्तीसगढ़
पर्ल अकेडमी मुंबई केम्पसमध्य प्रदेश
भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र नरीमन पॉइंटअरुणाचल प्रदेश
जेडी इंस्टिट्यूट एंड फैशन टेक्नोलॉजीअसम

महाराष्ट्र के फैशन डिजाइनिंग कॉलेज

महाराष्ट्र में भी कई फेमस फैशन डिजाइनिंग कॉलेज हैं हमारे देश के बहुत से विद्यार्थी महाराष्ट्र फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के नाम जानकर उन कॉलेज में कोर्स करने हेतु एडमिशन लेना चाहते हैं नीचे हमने आप लोगों को महाराष्ट्र में स्थित फैशन डिजाइनिंग कॉलेज की लिस्ट दी है जहां से आप अपने मनपसंद का फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं.fashion designer

क्रम संख्याcollege
1एक्टिंग कॉलेज
2कला महाविद्यालय
3कृषि महाविद्यालय
4एनिमेशन और मल्टीमीडिया कॉलेज
5आयुर्वैदिक कॉलेज
6कॉमर्स कॉलेज
7कंप्यूटर और आईटी कॉलेज

भारत के शीर्ष फैशन डिजाइनिंग संस्थान

यदि आप भारत के सिर्फ फैशन डिजाइनिंग विद्यालयों में एडमिशन लेकर अपने ज्ञान एवं अनुभव का उचित प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए विद्यालयों में एडमिशन लेना सबसे उचित होगा यह भारत देश के शीर्ष फैशन डिजाइनिंग कॉलेज हैं जिनमें एडमिशन लेकर आप उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

क्रम संख्याभारत के शीर्ष फैशन डिजाइनिंग कॉलेज
1शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज
2शीर्ष विश्वविद्यालय
3शीर्ष कानून विश्वविद्यालय
4शीर्ष एमबीए कॉलेज
5सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
6अंतरराष्ट्रीय स्कूल
7चिकित्सा विश्वविद्यालय
8शीर्ष प्रबंधन कॉलेज
9शीर्ष होटल प्रबंधन कॉलेज
10शीर्ष कम्युनिकेशन कॉलेज
11शीर्ष शिक्षा कॉलेज
12शीर्ष मेडिकल कॉलेज
13दिल्ली में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज
14मुंबई में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज
15चेन्नई में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज
16कोलकाता में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज
17हैदराबाद में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज
18बैंगलोर में शीर्ष लॉ कॉलेज
19दिल्ली में शीर्ष लॉ कॉलेज

फैशन डिजाइनिंग में करियर

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के पास करियर के अनगिनत अवसर उपलब्ध होते हैं यहां पर नीचे हम आप लोगों को उन पोस्ट के विषय में बताएंगे जिन पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के पश्चात उम्मीदवार कार्यरत हो सकते हैं.fashion designer

  • करियरसहायक
  • डिजाइनरफैशन
  • स्टाइलिस्टफ़ैशन
  • अभिव्यक्तिफैशन
  • डिजाइनरउत्पाद
  • विकासकर्ताखुदरा
  • प्रबंधक
  • फैशन ब्लॉगर
कौशलऔसत वार्षिक वेतन (INR)
डिजिटल डिजाइन6.10 एल
उत्पाद विकास3.74 एल
तकनीकी परिधान ज्ञान3.91 एल
एडोब इलस्ट्रेटर4.13 एल
ग्राफ़िक डिज़ाइन3.92 एल
बाजार अनुसंधान3.11 एल

 FAQ : government fashion designing colleges in mumbai

फैशन डिजाइनिंग कोर्स कहां से करें ?

वैसे तो फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए आप अपने नजदीकी सर्वाधिक विख्यात फैशन डिजाइनिंग कॉलेज का चयन कर सकते हैं.हालांकि यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए कौन से विश्वविद्यालय कॉलेज का चयन करते हैं.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी है ?

दोस्तों हमारे देश में एक से बढ़कर एक सरकारी एवं गैर सरकारी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज स्थित है प्रत्येक कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस एक दूसरे से अलग हो सकती है जानकारी के लिए हमने आप लोगों को ऊपर फैशन डिजाइनिंग कॉलेज की औसत फीस की लिस्ट दी है.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्यों करते हैं ?

फैशन की दुनिया में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स को करके विभिन्न प्रकार के फैशन डिजाइनर के रूप में अपने जीवन की शुरुआत कर सकते हैं.

निष्कर्ष

हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवलोकन करने पर आप लोगों को government fashion designing colleges in mumbai के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं.

तो आप ऊपर दिए गए मुंबई के किसी भी फैशन डिजाइनिंग संस्थान में एडमिशन लेकर अपनी मेहनत एवं ज्ञान का उचित प्रदर्शन करके फैशन डिजाइनर बनने का सपना पूर्ण कर सकते हैं हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी तथा आप लोगों के लिए अपने सपनों की दुनिया में उड़ान भरने में मददगार भी रही होगी.

Leave a Comment