SSC CGL एसएससी में कितने पोस्ट होते है?- Post List In Hindi | ssc me kitne post hote hai?

आज के इस लेख में हम आप लोगों को क्या बताएंगे कि ssc me kitne post hote hai जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि आज के समय में हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह कोई सरकारी नौकरी करें साथ ही एसएससी एक सरकारी नौकरी होती है जिसका सपना हर एक विद्यार्थी देखता है.

एसएससी में कितने पोस्ट होते है ? | SSC me kitne post hote hai

एसएससी की परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष कराई जाती है और इसमें 10th 12th और ग्रेजुएशन की डिग्री की मांग होती है और इस पोस्ट के लिए लाखों की संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते हैं लेकिन ऐसे में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जिनको यह नहीं पता होता है कि आखिर एसएससी में कितनी पोस्ट होती है ?

अगर आपको एसएससी में कितनी पोस्ट होती है इसके बारे में नहीं पता है तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि इस लेख में हम आप लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, तो आइए जानते हैं :

एसएससी में कितने पोस्ट होते है ? | SSC me kitne post hote hai ?

एसएससी यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एक सरकारी नौकरी मानी जाती हैं. ऐसे में यदि आप कोई सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो आपको एक बार इसमें आवेदन जरुर करना चाहिए. एसएससी के आवेदन हर साल होते हैं और हर पोस्ट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन की मांग होती हैं.

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जिनको यह नही पता होता है कि आखिर एसएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है और उसके लिए क्या क्वालिफिकेशन होती हैं, तो आपको इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी होता हैं :

क्रम संख्याफुल फॉर्म शार्ट फॉर्म
1.Combined Graduate LevelCGL
2.SSC Translatorजूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
3.Stenographerआशुलेखन
4.Commission Higher Secondary LevelCHSL
5.Multi Tasking StaffMTS
6.Central Police OrganizationCPO
7.General DutyGD
8.Junior EngineerJE

1. SSC CGL

हर छात्र का सपना होता है कि वह पुलिस लाइन में अपना करियर बनाएं, अगर आप पुलिस लाइन में जाना चाहते हैं तो आप एसएससी सीजीएल में आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में आपको करियर बनाने के बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं साथ ही एसएससी सीजीएल की परीक्षा प्रत्येक वर्ष कराई जाती है.

police boy

यदि आप एसएससी सीजीएल में आवेदन करते हैं तो आपको तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा, सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और यह दोनों परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव होती हैं. यदि आप इन दोनों परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको डिस्क्रिप्टिव की परीक्षा होती है.

इसको पूरा करने के बाद आपको दौड़ करने के लिए बुलाया जाता है, यदि आप इन सभी चरणों को पूरा कर लेते हैं तो आप निम्नलिखित पदों में नौकरी कर सकते हैं.

1.AccountantOffices under C & AG
2.AssistantDepartments
3.AssistantOrganization
4.Assistant Accounts OfficerCentral Secretariat Service
5.Assistant Audit Officer—-
6.Assistant Enforcement Office—-
7.Assistant Section OfficerIntelligence Bureau
8.Assistant Section OfficerMinistry of External Affairs
9.Assistant Section OfficerMinistry of Railway
10.Assistant Section OfficerAFHQ
11.Assistant Section OfficerOther Ministers
12.Assistant Section OfficerOther ministers/Departments
13.AuditorOfficer under C & AG
14.AuditorOffices Under CGDA
15.AuditorOther Ministers
16.Divisional Account
17.Inspector—-
18.InspectorPreventive office
19.InspectorCentral Excise
20.Inspectorexaminer
21.Upper Division ClerkDate Gen Border Road Organization
22.Tax AssistantCBIC
23.Sub InspectorCentral Bureau of Narcotics
24.Statistical InvestigatorGrade -II
25.Senior Secretariat Assistant—-
26.Sub inspector—-
27.Junior Statistical Officer—-
28.Junior Accountant Tax AssistantCBDT
29.Inspector of income taxCBDT
30.Inspector Posts—-

2. SSC Translator

यह परीक्षा मुख्य रूप से भाषा से संबंधित होती है इस नौकरी में आपको भाषा का सही रूप से अनुवाद करना होता है जैसे की एक भाषा से दूसरे भाषा में अनुवाद करना तथा भाषा का सही उसे करना यदि आप इस फील्ड में इंटरेस्टेड है तो आप आपके पास किसी मान्यता प्राप्त ग्रेजुएट विश्वविद्यालय की डिग्री जरूर होनी चाहिए.

इससे रिलेटेड कुछ पोस्ट है इस प्रकार है :

  1. Junior Translator/ Junior English Translator
  2. Junior Translator/ Junior Hindi Translator
  3. Senior English Translator
  4. Senior Hindi Translator

3. SSC Stenographer

इस पोस्ट में आवेदन करने के लिए आपके पास काम से कम 12th पास की मार्कशीट जरूर होनी चाहिए यह पोस्ट मुख्य रूप से एक टाइपिंग पोस्ट मानी जाती है यदि आप इस पोस्ट के लिए इच्छुक है तो आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के बाद आपका लिखित पेपर होगा.

Student

यदि आप उसे लिखित पेपर को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपकी स्किल परीक्षा होगी लेकिन स्किल परीक्षा इतनी आसान परीक्षा नहीं मानी जाती है क्योंकि बहुत सारे छात्र स्केल टेस्ट में फेल हो जाते हैं. इससे रिलेटेड कुछ पोस्ट है इस प्रकार है :

  1. Stenographer Grade ‘C’
  2. Stenographer Grade ‘D’

4. SSC CHSL

यदि आप लोग 12tth पास है और आप किसी सरकारी नौकरी के बारे में जाना चाहते हैं तो आप एसएससी सीएचएसएल में आवेदन कर सकते हैं इसमें कैंडिडेट को रिटर्न पेपर देना होता है और इसको पास करना होता है और यह पेपर लिखित पेपर होता है जब आप इस पेपर को पास कर ले जाते हैं तो उसके बाद आपको स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.

यदि आप इन दोनों चरणों को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आप निम्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं :

क्रम संख्यापोस्ट फुल नाम पोस्ट का शार्ट नाम
1.Data Entry OperatorDEO
2.Junior Secretariat AssistantJSA
3.Lower Division ClerkLDC
4.Postal AssistantPA
5.Sorting AssistantSA
6.Upper Division ClerkUDC

5. SSC MTS

इस पोस्ट में आवेदन करने के लिए आपके पास 10th की मार्कशीट होनी चाहिए जब कोई भी विद्यार्थी यह कोर्स के लिए आवेदन करता है तो उसको ग्रुप डी लेवल के काम करने का मौका मिलता है इसके परीक्षा में आपको मैथ्य, रीजनिंग, इंग्लिश, करंट अफेयर और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं, साथ ही विद्यार्थी को कट ऑफ मार्क से ज्यादा मार्क लाने होते हैं. इसकी निम्न पोस्ट कुछ इस प्रकार है :

man

  1. Chowkidar
  2. Daftary
  3. Jamadar
  4. Junior Gestetner Operator
  5. Mali
  6. Peon
  7. Safaiwala

6. SSC CPO

यह पोस्ट एक पुलिस की होती है यदि किसी भी छात्र का सपना है कि वह पुलिस में नौकरी कर तो आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं इस पोस्ट की वैकेंसी केंद्र सरकार द्वारा निकाली जाती हैं इस पोस्ट में आपको पुलिस के सारे पद शामिल मिलेंगे. इस पोस्ट में सबसे पहले आपको लिखित पेपर देना होगा और उसके बाद आपका शारीरिक माफ दंड और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.

जिसको पास करना होता है अगर आप इन तीनों चरणों को पास कर लेते हैं तो आप एसएससी सीपीओ के लिए योग्य हो जाते हैं. एसएससी सीपीओ की कुछ पोस्ट इस प्रकार हैं :

  1. Assistant Sub- Inspector (Executive) In CISF
  2. Sub Inspector (Executive Male/ Female) In Delhi Police
  3. Sub Inspector (GD) in CAPF)

7. SSC GD

एसएससी जीडी का मुख्य उद्देश्य देश के सुरक्षा से संबंधित होता है ऐसे में यदि आप आप एसएससी जीडी का फॉर्म भरते हैं तो आपके पास कम से कम 10th पास की मार्कशीट जरूर होनी चाहिए जब आप आवेदन कर देंगे तो उसके बाद आपका लिखित पेपर होगा, जब आप लिखित पेपर को पास कर लेंगे उसके बाद आपका शारीरिक मापदंड मेडिकल टेस्ट होगा.

lawyer

अगर आप इन तीनों चरणों को पार कर लेते हैं तो एसएससी जीडी में किसी एक पोस्ट को हासिल कर पाएंगे बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो किसी न किसी चरण में अटक जाते हैं जिसकी वजह से वह लोग एसएससी जीडी को क्लियर नहीं कर पाते हैं. नीचे हम आप लोगों को एसएससी जीडी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है, इसके बारे में बताएँगे :

क्रम संख्यापोस्ट पूरा नामपोस्ट शार्ट नाम
1.Constable GD in Border Security ForceBSF
2.Constable GD in Central Industrial Security ForceCISF
3.Constable GD in Central Reserve Police ForceCRPF
4.Constable GD in Indo Tibetan Border Police ForceITBPF
5.Constable GD in National Investigation AgencyNIA
6.Constable GD in Sashastra Seema BalSSB
7.Constable GD in Secretariat Security ForceSSR
8.Rifleman GD in Assam RiflesAR

8. SSC JE

इस पोस्ट की परीक्षा आप तभी दे पाएंगे जब आपके पास कोई इंजीनियर की डिग्री जरूर होनी चाहिए अगर आपके पास नहीं है तो आप इस पोस्ट के पेपर नहीं दे पाएंगे यह पोस्ट एक ग्रुप B लेवल की पोस्ट होती है और इसी वजह से ही इसमें आपको बहुत अच्छी सैलरी भी मिलती है.

academic

ऐसे में आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि आप सिर्फ उसी पद के लिए आवेदन करें जिस पद के लिए अपने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. नीचे हम आप लोगों को SSC JE में कौन-कौन सी पोस्ट होती है उसके बारे में बताते हैं :

1.Quality Assurance, DGQA,Ministry of Defence
2.Power Research Station
3.Junior Engineer (MechanicalNational Technical Research Organisation
4.Junior Engineer (Mechanical) (Naval Quality Assurance)DGQA
5.Junior Engineer (Electrical)National Technical Research Organisation
6.Junior Engineer (Civil)National Technical Research Organisation
7.JE (Quality Surveying and Contract)Military Engineering Service
8.JE (Mechanical)Director General Border Roads
9.Junior Engineer (Electrical)Central Water
10.Junior Engineer (Electrical)Naval Ministry of Defence
11.JE (Electrical)Farakka Barrage Project
12.JE (Mechanical)Farakka Barrage Project
13.JE (Civil)Central Water Commission
14.JE (Civil)Department of Post
15.JE (Civil)Farakka Barrage Project
16.JE (Civil)Director General Border Roads
17.JE (Civil)Military Engineering Service
18.JE (Mechanical)Central Water Commission
19.JE (Electrical and Mechanical)Military Engineering Service
20.JE (Electrical)CPWD

FAQ : ssc me kitne post hote hai

एसएससी की परीक्षा कब होती है ?

एसएससी की परीक्षा प्रत्येक वर्ष कराई जाती है और यह परीक्षा साल में एक बार ही होती है.

एसएससी में वेतन कितना मिलता है ?

वैसे तो हर पोस्ट का वेतन अलग-अलग होता है लेकिन अगर बात की जाए एसएससी में वेतन कितना मिलता है तो शुरुआत में आपको लगभग 25,000 से 81,000 तक होती है यदि आपका अनुभव बढ़ जाता है तो आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होने लगती है.

क्या एसएससी CGL में इंटरव्यू होता है ?

SSC CGL की किसी भी पोस्ट पर कोई भी इंटरव्यू नहीं लिया जाता है, परीक्षा पास करने के तुरंत बाद आपको जॉब मिल जाती है.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग यह जान चुके होंगे कि ssc me kitne post hote hai, साथ इस लेख में हमने आप लोगों को यह भी बताया है कि कौन सी पोस्ट के अंदर कौन-कौन सी पोस्ट है आती हैं यदि आप किसी भी फील्ड में कोई भी जब पसंद आती है तो आप अपनी पसंद, साथ ही आप अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे में यदि आपका कोई दोस्त एसएससी की तैयारी कर रहा है और उसको यह नहीं पता होता है कि एससी में कितने पोस्ट होते हैं तो आप उसके साथ यह आर्टिकल जरूर शेयर करें ताकि उसको भी यह पता चल सके कि एससी में कितने पोस्ट होते हैं और कौन से पोस्ट में कौन-कौन सी जॉब मिलती है ?

Leave a Comment