LLB kitne saal ka hota hai ? | एलएलबी कितने साल का होता है : एलएलबी Law से संबंधित क्षेत्र के सपने साकार करने के लिए एक बेहतरीन डिग्री कोर्स है जिसके तहत आप कानून से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपने लिए जॉब खोज सकते हैं. लेकिन दोस्तों एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए यह जानना बेहद आवश्यक है कि आखिर llb kitne saal ka hota hai ? जानकारी के मुताबिक एलएलबी कोर्स 3 एवं 5 वर्ष की अवधि का होता है.
अगर आप इंटर के पश्चात एलएलबी कोर्स करते हैं तब आप इस कोर्स को 5 वर्ष की अवधि में पूरा कर पाएंगे लेकिन आप ग्रेजुएशन करने के पश्चात इस कोर्स को मात्र 3 वर्ष की अवधि में ही पूरा कर सकते हैं. तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए llb kitne saal ka hota hai ? इस तथ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं
एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ लॉ (Bachelor of Law) होता है यह एक विधि यानी कि कानून से संबद्ध डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार वकील ,लीगल कंसल्टेंट जैसी जॉब कर सकते हैं. एलएलबी कोर्स की अवधि 3 से 5 वर्ष की होती है एलएलबी करने के लिए आप इंटर में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं इसके लिए कोई एक विशेष स्ट्रीम को आवश्यक नहीं बताया गया है.
एलएलबी कितने साल का होता है ? | LLB kitne saal ka hota hai ?
विधि से संबंधित फील्ड में अपने सपने को साकार करने के लिए उम्मीदवारों को एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करनी पड़ती है प्रत्येक उम्मीदवार के पास एलएलबी कोर्स के 2 एवं 5 वर्ष की अवधि का ऑप्शन मौजूद रहता है.
बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न उठता है कि एलएलबी कोर्स 3 वर्ष का करना चाहिए या फिर 5 वर्ष का इसीलिए यहां पर हम आप लोगों को llb kitne saal ka hota hai ? उसके विषय में व्यापक रूप से जानकारी देने जा रहे हैं.
1. पांच साल का एलएलबी कोर्स
5 वर्ष के एलएलबी कोर्स को इंटीग्रेटेड एलएलबी के नाम से जानते हैं इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स की पढ़ाई स्टूडेंट 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात तुरंत कर सकते हैं यह कोर्स ग्रेजुएशन के साथ-साथ 5 वर्ष की अवधि में पूरा हो जाता है.
इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट
बीए एलएलबी
बीबीए एलएलबी
बीकॉम एलएलबी
बीएससी एलएलबी
बीए एलएलबी (ऑनर्स)
बीबीए एलएलबी (ऑनर्स)
बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स)
बीएससी एलएलबी (ऑनर्स)
अलग-अलग सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन रख सकते हैं.
2. 3 साल का एलएलबी कोर्स
3 साल का एलएलबी कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को इंटर के पश्चात ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी पड़ती है ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद वह जब एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेते हैं तब एलएलबी कोर्स की अवधि मात्र 3 वर्ष की होती है. 3 वर्ष के एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार लॉ से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपने बेहतर करियर का निर्माण कर सकते हैं एलएलबी कोर्स उम्मीदवारों को अलग-अलग तरह के जॉब ऑप्शन प्रदान करता है.
एलएलबी कोर्स को मुख्यता दो भागों में विभाजित किया गया है एलएलबी ऑनर्स कोर्स एवं एलएलबी जनरल कोर्स इन दोनों कोर्स के बीच बहुत ज्यादा अंतर तो नहीं है फिर भी एलएलबी जनरल कोर्स की तुलना में ऑनर्स कोर्स को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.
1. अवधि 5 वर्ष एलएलबी ऑनर्स कोर्स
एलएलबी ऑनर्स कोर्स करने के लिए उम्मीदवार इंटर के पश्चात तुरंत इस कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं एलएलबी ऑनर्स कोर्स में उम्मीदवार किसी एक विशेष विषय को लेकर आगे बढ़ते हैं. एवं उस विषय में दक्ष बन जाते हैं एलएलबी जनरल कोर्स की तुलना में एलएलबी ऑनर्स कोर्स की मार्केटिंग वैल्यू अधिक है.
2. अवधि 3 वर्ष लब जनरल कोर्स
एलएलबी जनरल कोर्स की अवधि मात्र 3 वर्ष की होती है लब जनरल कोर्स एक सामान्य लॉ से संबंधित अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई उम्मीदवार ग्रेजुएशन फाइनल करने के पश्चात कर सकते हैं. इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद भी उम्मीदवार विधि से संबंधित क्षेत्र में अपने लिए बेहतरीन जॉब ऑप्शन खोज सकते हैं.
LLB के प्रकार
बैचलर आफ लॉ एलएलबी कोर्स मुख्यतः तीन प्रकार का होता है यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी के प्रमुख प्रकार के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.
LLB के प्रकार
कोर्स अवधि
BBA LLB
5 वर्ष
BA LLB
5 वर्ष
BSc LLB
5 वर्ष
एलएलबी के लिए अनिवार्य स्किल
यदि आप एलएलबी के लिए अनिवार्य स्किल के विषय में जानते हैं तब आप एलएलबी की पढ़ाई बेहतर रूप से कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी के लिए अनिवार्य स्किल कौन सी है उनके विषय में बताने जा रहे हैं.
क्रम संख्या
स्किल
1
to be patient
2
time management
3
Legal Research and Analysis
4
keep an eye on the case
5
Confidence and Resilience
6
communication skills
7
business awareness
8
academic ability
एलएलबी का संपूर्ण सिलेबस
एलएलबी लॉ यानी कानून की एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई करने के पश्चात आप लॉ से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी कोर्स के सिलेबस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.
हमारे देश के फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एलएलबी में अध्ययन अध्यापन कर रहे छात्रों की आर्थिक सहायता हेतु समय-समय पर विश्वविद्यालय आयोग द्वारा छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जाती हैं.
यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी के लिए छात्रवृत्ति के विषय में जानकारी दे रहे हैं.
छात्रवृत्ति का नाम / Name of the Scholarship
Scholarship Provider /छात्रवृत्ति प्रदाता
फ़ायदे/Benefits
LLB Scholarships
University of Birmingham
£3000 [INR 2.59 lakhs]
Law School Scholarships and Grants
University College London
£1,000 -12,000 [INR 86k – 12 lakhs]
Gates Cambridge Scholarship
University of Cambridge
£500 – £2,000 [ INR 50k – 2 lakhs]
Dickson Poon Undergraduate Law Scholarship Programme
King’s College London
£18000-36000 [INR 15 – 30 lakhs]
Commonwealth Master Scholarships
Government of the UK
£15,600 [INR 15.6 lakhs]
Chevening Scholarship
Government of the UK
£18,000 [INR 18 lakhs]
एलएलबी के लिए फेमस भारतीय लॉ यूनिवर्सिटी
हमारे देश में ऐसे कई फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं जहां पर लॉ यानी की विधि से संबंधित कानून की पढ़ाई की डिग्रियां उपलब्ध हैं जहां से आप law जैसे किसी भी विधि की डिग्री की पढ़ाई कर सकते हैं. नीचे उन फेमस भारतीय लॉ यूनिवर्सिटी के नाम बताए जा रहे हैं आप अपने मनपसंद के विश्वविद्यालय का चयन कर सकते हैं.
Universities
Annual Fee (INR)
National Law School of India University
2.13 lakh
National Law University
1.63 lakh
NALSAR University of Law
2.42 lakh
Chandigarh University
1.20 lakh
Kalinga University
1.30 lakh
एलएलबी कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी
यहां पर हम आप लोगों को विदेश के फेमस यूनिवर्सिटी के नाम बताने जा रहे हैं जहां से आप एलएलबी कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है की आप पढ़ने के लिए भारतीय या फिर विदेशी में से किस विश्वविद्यालय का चयन करते हैं.
Universities
annual tuition fees
Stanford University, US
USD 60,000 (INR 45 lakh)
Cambridge Universities, UK
GBP 33,000 (INR 33 lakh)
Oxford Universities, UK
GBP 37,850 (INR 37.85 lakh)
Chicago Universities, US
USD 58,266 (INR 43.70 lakh)
Yale Universities, US
USD 45,330 (INR 34 lakh)
Duke Universities, US
USD 41,000 (INR 30.75 lakh)
New York Universities, US
USD 47,000 (INR 35.25 lakh)
University College London, UK
GBP 42,000 (INR 42 lakh)
Harvard Universities, US
USD 67,720 (INR 50.79 lakh)
London School of Economics and Political Science
GBP 22,690 (22.69 Lakh)
एलएलबी की फीस कितनी है ?
अपने आगामी भविष्य का निर्माण करने के लिए एलएलबी कोर्स उम्मीदवारों को बेहतर विकल्प प्रदान करता है लेकिन इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है. यहां पर हम आप लोगों को हम भारत देश में एलएलबी कोर्स की फीस सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में कितनी है उसके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.
1. प्राइवेट कॉलेज
College Name
Fees
M. S. Ramaiah College of Law – [MSRCL], Bangalore
INR 8 lakh
Lloyd Law College, Greater Noida
INR 9 lakh
Kalinga Institute of Industrial Technology – [KIIT], Bhubaneswar
INR 17 lakh
Kalinga Institute of Industrial Technology – [KIIT], Bhubaneswar
INR 17 lakh
ILS Law College, Pune
INR 95,700
ICFAI Law School, Hyderabad
INR 12 lakh
Symbiosis Law School, Pune
INR 8.45 lakh
Christ University, Bangalore
INR 10.90 lakh
Bharati Vidyapeeth New Law College – [NLC], Pune
INR 64,050
.Institute of Law, Nirma University – [ILNU], Ahmedabad
INR 15.65 lakh
2. सरकारी कॉलेज
College Name
Fees
National Law University Odisha – [NLUO], Cuttack
INR 12.34 lakh
National Law University – [NLU], Jodhpur
INR 12.26 lakh
National Law Institute University – [NLIU], Bhopal
INR 9.57 lakh
IT Kharagpur
INR 3.55 lakh
Gujarat National Law University – [GNLU], Gandhinagar
INR 8.92 lakh
Faculty of Law, University of Delhi, New Delhi
INR 16,284
Faculty of Law, Jamia Millia Islamia University, New Delhi
INR 52,000
Faculty of Law, Banaras Hindu University, Varanasi
INR 5,618
The West Bengal National University of Juridical Sciences – [NUJS], Kolkata
INR 11.60 lakh
Andhra University, Dr. B. R. Ambedkar College of Law, Visakhapatnam
INR 30,000
एलएलबी के लिए आवश्यक दस्तावेज
एलएलबी यानी कि बैचलर आफ लॉ कोर्स की पढ़ाई करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के पास आवश्यक दस्तावेज का होना बेहद अनिवार्य है यहां पर हम आप लोगों को उन आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी आवश्यकता आपको एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए होगी.
1
Statement of Purpose (SOP)
2
Letter of Recommendation or LOR
3
All official academic transcripts and grade cards
4
Visa
5
passport size photo
6
passport photo copy
7
Updated Resume
8
english language proficiency test scores
LLB के लिए योग्यता
यदि आप एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आपके पास एलएलबी के लिए अनिवार्य योग्यताएं नहीं है तो आप कभी भी एलएलबी कोर्स की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.
इसके लिए आपके पास निर्धारित योग्यताओं का होना बेहद अनिवार्य है यदि आप सोच रहे हैं कि एलएलबी के लिए कौन सी योग्यताएं मांगी जाती हैं तो आपको इस विषय की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से मिलने वाली है.
क्रम संख्या
अनिवार्य योग्यताएं
1
विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक.
2
लॉ प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (LNAT) एग्जाम के अंकों की ज़रूरी होती है.
3
भारत में LLB करने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं है.
4
भारत में LLB करने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं है.
5
अगर छात्र एलएलबी की तीन साल का पढाई करना चाहते हैं तो उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरुरी है.
6
LLB कोर्स को आगे बढ़ाने के इच्छुक बारहवीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में (किसी भी स्ट्रीम) में कम से कम 45% अंक प्राप्त करने चाहिए.
एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षाएं
जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तहत प्रत्येक फेमस विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया कुछ चरणों पर आधारित होती है ऐसे में उम्मीदवारों को कई तरह की प्रवेश परीक्षाएं देनी पड़ती हैं. जब वह इन प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं तभी उन्हें विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन मिलता है यहां पर हम आप लोगों को प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट दे रहे हैं.
1
CLAT
2
AILET
3
LSAT
4
DU इंट्रेंस
5
AIBE
6
ILSAT
7
ILI CAT
एलएलबी में प्रवेश प्रक्रिया
भारत देश के फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एलएलबी कोर्स में एडमिशन उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से मिलता है नीचे हम आप लोगों को एलएलबी कॉलेज में एडमिशन के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है.
उसकी जानकारी दे रहे हैं आप हमारे द्वारा बताई गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके किसी भी फेमस Vishwavidyalay College में एडमिशन ले सकते हैं.
क्रम संख्या
एडमिशन प्रक्रिया
1
सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
2
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा.
3
फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं.
4
अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
5
इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6
यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी.
LLB के लिए बेस्ट पुस्तकें
पुस्तकों के अभाव में किसी भी कोर्स की पढ़ाई उचित प्रकार से नहीं की जा सकती है इसीलिए यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी कोर्स की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की लिस्ट देने जा रहे हैं. जिन्हें आप अपने नजदीकी किसी भी पुस्तकालय से खरीद कर पढ़ सकते हैं यह पुस्तक आपके अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होने के लिए मददगार साबित होंगी.
बहुत से उम्मीदवारों का यह मत है कि एलएलबी के बाद हम किन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी के पश्चात लॉ से जुड़े करियर के विभिन्न ऑप्शन देने वाले हैं.
जिसमें आप अपनी योग्यता अनुसार नौकरी करने के लिए स्वतंत्र है.
क्रम संख्या
जॉब करियर
1
sovereign commissioner
2
Senior Legal Officer
3
Senior Law Officer
4
Other Law Related Posts
5
office clerk
6
Legal Officer on Board
7
legal officer
8
Legal General Manager
9
Legal Chief General Manager
10
Legal Advisor
11
Legal Advisor
12
lecturer
13
Law Department
14
Junior Judicial Assistant
15
insurance lawyer
16
family lawyer
17
Deputy Legal Manager
18
criminal lawyer
19
clerk
20
claims manager
21
civil lawyer
22
bank advocate
23
Assistant Prosecution
24
Assistant Court Secretary
FAQ: llb kitne saal ka hota hai ?
एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है ?
एलएलबी का पूरा नाम बैचलर आफ लॉ है यह एक कानून से संबद्ध डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई करके आप कानून से संबंधित क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं.
एलएलबी ऑनर्स कोर्स कितने वर्ष का होता है ?
एलएलबी ऑनर्स कोर्स 5 वर्ष की अवधि का होता है एलएलबी ऑनर्स कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवार इंटर के पश्चात डायरेक्ट एलएलबी में दाखिला ले सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज से लेकर के माध्यम से हमने आप लोगों को llb kitne saal ka hota hai ? इस तथ्य से जुड़ी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है इसके अलावा एलएलबी कोर्स से जुड़े अन्य उपयोगी तत्वों के विषय में भी बताया है. यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन किया होगा तो आप लोगों को एलएलबी कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी .
हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.