m.ba course details in hindi | एम.बी.ए पाठ्यक्रम विवरण हिंदी में : क्या आप सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं क्या आप व्यावसायिक दुनिया में अपना एक नया नाम बनाना चाहते हैं तो दोस्तों MBA का कोर्स आपके लिए बहुत ही लाभकारी कोर्स है MBA जिसे हम मास्टर आप बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कहते हैं.
यह कोर्स आपके व्यवसाय की दुनिया में सफल होने के बारे में आवश्यक ज्ञान और रणनीति प्रदान करेगा इस कोर्स को करने के पश्चात आप स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके अलावा यह आपको कई तरीके की नौकरियां प्राप्त करने के लिए भी योग्य बनाता है.
इसे करने के बाद आप अच्छी खासी नौकरी प्राप्त करके बेहतरीन सैलरी हासिल कर सकते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको m.ba course details in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे.
m.ba course details in hindi | एम.बी.ए पाठ्यक्रम विवरण हिंदी में
एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है यह एक दो साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होती है जो आपको व्यावसायिक दुनिया के बारे में जानकारी प्रदान करता है आज के समय में छात्रों को यह डिग्री बहुत ही प्रिय है क्योंकि इसमें उन्हें मैनेजमेंट के बारे में सीखने को मिलता है.
इसको करने के लिए विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री से पास होना चाहिए यह पूरा कोर्स 2 साल का होता है जिसे 4 सेमेस्टर में बांटा गया है कुछ संस्थाएं ऐसी है जो पार्ट टाइम MBA का कोर्स भी कराती है यदि इस कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषयों की बात करें.
तो इसमें विद्यार्थियों को वित्त प्रबंधन, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट, रणनीति प्रबंधन, अर्थशास्त्र, नेतृत्व आदि के बारे में जानकारी दी जाती है m.ba course details in hindi के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे के लेख को पढ़ें.
एमबीए कोर्स के लिए योग्यता
MBA का कोर्स करने के लिए विद्यार्थी के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जो नीचे बताई गई हैं.
- सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी के एंट्रेंस एग्जाम में कम से कम 650 से 690 अंक हो.
- सर्वप्रथम विद्यार्थी कम से कम कक्षा 12 पास होना चाहिए.
- विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन पास किया हो और ग्रेजुएशन में विद्यार्थी के कम से कम 50% अंक आवश्यक हो.
- जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में है वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन दिए गए समय के अंदर ही उन्हें ग्रेजुएशन की डिग्री कॉलेज में जमा करनी होती है.
अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े – एमबीए करने के लिए योग्यता – फीस, सिलेबस, फायदे और टॉप कॉलेज | mba karne ke liye yogyata
MBA कितने प्रकार के हैं ?
MBA कोर्स के कितने प्रकार होते हैं वह नीचे बताया गया है.
- मॉडुलर MBA प्रोग्राम
- मिनी MBA प्रोग्राम
- ब्लेंडिड लर्निंग प्रोग्राम
- फुल टाइम एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम
- पार्ट टाइम MBA
- डिस्टेंस लर्निंग MBA प्रोग्राम
- एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम/ EMBA प्रोग्राम
- इवनिंग (सेकंड शिफ्ट) MBA प्रोग्राम
- MBA डुअल डिग्री प्रोग्राम
- 2 साल का फुल MBA प्रोग्राम
यह भी पढ़े- एमबीए कितने साल का होता है? – सिलेबस ,फीस ,योग्यता और कॉलेज | MBA kitne Sal Ka Hota Hai ?
MBA कोर्स का सिलेबस क्या है?
दोस्तों MBA कोर्स में टोटल 4 सेमेस्टर होते हैं और उन चारों सेमेस्टर में विद्यार्थियों को कौन से विषय पढ़ने होते हैं वह नीचे सेमेस्टर वाइज बताए गए हैं.
सेमेस्टर 1
बिज़नेस कम्युनिकेशन | मार्केटिंग मैनेजमेंट |
---|---|
फाइनेंशियल एकाउंटिंग | मैनेजरियल इकोनॉमिक्स |
कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम | क्वांटिटेटिव मेथड |
ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर | ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट |
सेमेस्टर 2
मैनेजमेंट साइंस | मैनेजमेंट एकाउंटिंग |
---|---|
बिज़नेस रिसर्च मेथड | ऑपरेशन मैनेजमेंट |
इकोनॉमिक्स एनवायरनमेंट ऑफ़ बिज़नेस | प्रोडक्शन ऑपरेशन्स एंड SCM |
आर्गेनाइजेशन इफेक्टिवनेस एंड चेंज | लीगल आस्पेक्ट्स ऑफ़ बिज़नेस |
सेमेस्टर 3
लीगल एनवायरनमेंट ऑफ़ बिज़नेस | डिजिटल मार्केटिंग |
---|---|
बिज़नेस एथिक्स एंड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी | स्ट्रेटेजिक एनालिसिस |
इलेक्टिव कोर्स III | इलेक्टिव कोर्स IV |
इलेक्टिव कोर्स II | इलेक्टिव कोर्स I |
सेमेस्टर 4
कॉर्पोरेट गवर्नेंस | एन्त्रेप्रेंयूर्शिप डेवलपमेंट |
इलेक्टिव कोर्स 4 | इलेक्टिव कोर्स 5 |
इलेक्टिव कोर्स 2 | इलेक्टिव कोर्स 3 |
इलेक्टिव कोर्स 1 | साइबर सिक्योरिटी |
अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े – एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? – सिलेबस ,एंट्रेंस एग्जाम ,आवेदन और दस्तावेज | MBA mein koun-koun se subject Hote Hai ?
एमबीए करने के लिए गाइड
MBA कोर्स करने वाले विद्यार्थी सोचते हैं कि एमबीए को करने के लिए हमें किन-किन चरणों का पालन करना होगा तो यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड दिया जा रहा है.
- MBA में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी विषय से कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी करनी है.
- उसके पश्चात आपको किसी भी विषय से यानी कि अपने मनपसंद विषय से ग्रेजुएशन पास करना होता है लेकिन ग्रेजुएशन में आपके लगभग 50% अंक अवश्य आए हो तभी आप यह कोर्स कर सकते हैं.
- एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको इंटरेस्ट एग्जाम को उत्तीर्ण करना होता है लेख में आपको इस कोर्स को करने के लिए किन एंट्रेंस एग्जाम को देना होता है वह बताया गया है.
- प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर आपको MBA का एडमिशन मिल जाता है और कॉलेज दे दिया जाता है.
MBA कोर्स में स्पेशलाइजेशन
एमबीए कोर्स में स्पेशलाइजेशन की लिस्ट नीचे दी गई है.
- रिसोर्स मैनेजमेंट
- मार्केटिंग
- फाइनेंस
- ऑपरेशन मैनेजमेंट
- इनफार्मेशन मैनेजमेंट
- इंटरनेशनल बिज़नेस
स्पेशलाइजेशन के अनुसार सिलेबस
स्पेशलाइजेशन के अनुसार MBA का सिलेबस क्या है? वह नीचे दिया गया है.
1. MBA फाइनेंस
- मैनेजरियल एकाउंटिंग
- फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट
- फाइनेंशियल रिपोर्टिंग
- पोर्टफोलियो मैनेजमेंट
2. MBA मार्केटिंग
- ह्यूमन रिसोर्स
- मार्केटिंग मैनेजमेंट
- बिज़नेस मैनेजमेंट
- कंज्यूमर बिहेवियर
3. MBA IT
- बिग डेटा
- डेटा माइनिंग
- मैनेजमेंट में कंप्यूटर एप्लिकेशंस
4. MBA HR
- सर्विस सेक्टर में HRM
- मैनेजिंग रिडंडेंसी
- फंडामेंटल्स ऑफ HR मैनेजमेंट
- परफॉरमेंस मैनेजमेंट
MBA करने के फायदे क्या है?
दोस्तों आज के समय में MBA का कोर्स बहुत ही अधिक विद्यार्थी कर रहे हैं तो जो विद्यार्थी MBA को करना चाहते हैं वह जानना चाहते हैं कि इस कोर्स को करने के पश्चात हमें कौन से लाभ प्राप्त होंगे तो वह लाभ नीचे बताए गए हैं.
- MBA कोर्स करने के बाद विद्यार्थी पीएचडी कर सकता है और पीएचडी करने के पश्चात वह आसानी से टीचर के पद पर कार्य कर सकता है.
- इस कोर्स को करने के बाद आप बिजनेस के बारे में काफी कुछ जान जाते हैं जिसके बाद आप स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं
- इस कोर्स को करने के पश्चात विद्यार्थियों को कंसलटिंग, ई-कॉमर्स, फाइनेंस आदि के क्षेत्र में आसानी से जॉब प्राप्त हो जाती है.
- MBA का कोर्स करने के बाद आप मैनेजर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं.
MBA की फीस कितनी है?
दोस्तों सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज में MBA कोर्स की फीस बहुत ही अधिक होती है यदि आप भारत में MBA कोर्स कर रहे हैं तब आपको सालाना 10 लाख से 30 लाख तक की फीस देनी पड़ सकती है.
लेकिन यदि आप IIM में यही कोर्स कर रहे हैं तो आपको वहां पर सिर्फ 15 से 28 लाख तक की फीस देनी होती है हालांकि यदि आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तब आपको सरकारी कॉलेज मिल जाता है और वहां पर आपको कम फीस देनी पड़ती है.
अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े – एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा? – सिलेबस, फीस, योग्यता, टॉप कॉलेज, सैलरी | mba karne me kitna paisa lagega
एमबीए में आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले आपको अपनी पसंद की किसी एक यूनिवर्सिटी का चयन करना होगा.
- उसके पश्चात चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
- रजिस्ट्रेशन करते वक़्त आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे आपको सुरक्षित रखना है.
- उसके पश्चात वेबसाइट पर साइन इन करना है और आप जिस कोर्स को करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है.
- कोर्स को सेलेक्ट करने के बाद आवेदन फार्म को सही तरीके से भरना है.
- आवेदन फार्म को भरने के पश्चात जमा कर देना है और शुक्ल का भी भुगतान करना है.
- यदि यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होगा तो आपको प्रवेश परीक्षा के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना है.
- उसके पश्चात रिजल्ट आने के बाद आपको काउंसलिंग की प्रतीक्षा करनी है.
- उसके पश्चात प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें आपका नाम आएगा यदि आपका नाम आता है तो आपका एडमिशन यूनिवर्सिटी में हो जाता है
टॉप भारतीय एमबीए कॉलेज
यदि कोई विद्यार्थी MBA का कोर्स करना चाहता है तो वह किन कॉलेजों में एडमिशन ले सकता है यानी की टॉप भारतीय MBA के कोर्स करने वाले विश्वविद्यालय कौन है वह नीचे बताए गए हैं.
- नार्मल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, MBA
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद।
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर
- XLRI जमशेदपुर ज़ेवियर रिलेशन्स इंस्टिट्यूट
- XIMB जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर
- SIBM सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट
एमबीए परीक्षा की प्रवेश परीक्षाएं
MBA कोर्स करने के लिए और प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को कुछ प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होता है वह नीचे बताई गई है इस कोर्स को करने के लिए कितने प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं होती हैं.
- Xavier Aptitude Test (XAT)
- Open Management Admission Test (IGNOU OPENMAT)
- Mumbai Business School Entrance Exam (MBS)
- Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)
- Graduate Record Examinations (GRE)
- Graduate Management Admission Test (GMAT)
- Common Management Admission Test (CMAT)
- Common Entrance Test (CET)
- Common Admission Test (CAT)
- Asia Pacific Institute of Management Exam (APIME)
एमबीए प्रवेश परीक्षाएं के टॉपिक
MBA कोर्स को करने के लिए जो प्रवेश परीक्षाएं होती हैं उनमें किन टॉपिक के सवाल पूछे जाते हैं वह टॉपिक नीचे बताए गए हैं.
- लॉजिकल रीजनिंग
- लैंग्वेज कंप्रीहेंशन
- जर्नल अवेयरनेस
- क्वानटेटिव टेक्निक्स
MBA करने के बाद करियर विकल्प और सैलरी
MBA का कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को किन क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है और उन क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त करने के पश्चात उन्हें लगभग कितनी सैलरी मिलती है वह नीचे लिस्ट के माध्यम से हमने बताने का प्रयास किया है.
जॉब प्रोफाइल्स | सालाना औसत सैलरी (INR) |
---|---|
मैनेजर | 26.50-28.10 लाख |
प्लानिंग Director | 24.48-26.20 लाख |
प्रोजेक्ट मैनेजर | 35.64-36.80 लाख |
जनरल मैनेजर | 75.12-77 लाख |
असिस्टेंट BD मैनेजर | 32.60-33.30 लाख |
HR मैनेजर | 7.65-8.30 लाख |
BD मैनेजर | 86.25-88 लाख |
अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े – (MBA) एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? – योग्यता ,फायदे ,फीस और सब्जेक्ट | mba karne ke baad kitni salary milti hai ?
FAQ: m.ba course details in hindi
एमबीए कितने प्रकार के होते हैं?
- फुल टाइम MBA
- पार्ट टाइम MBA
- ड्यूल डिग्री MBA
- डिस्टेंस MBA
- ऑनलाइन MBA
- एग्जीक्यूटिव MBA आदि.
MBA के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?
एमबीए करने में कितना खर्च आता है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको m.ba course details in hindi के बारे में जानकारी दी है जिसमें हमने MBA क्या है? MBA का सिलेबस, इसके प्रकार, एमबीए करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड, कॉलेज, फायदे इस कोर्स की फीस, आवेदन प्रक्रिया क्या है इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की है.
यदि आपने हमारे लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको सभी विषयों पर जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित हुआ हो धन्यवाद.