दोस्तों एक समय था जब विद्यार्थी अध्ययन अध्यापन कार्य पूरा कर डिग्री प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन सुदूर तक साइकिल चलाकर जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि वर्तमान समय में लगातार बढ़ती technology के कारण निरंतर कुछ ऐसे परिवर्तन हो रहे हैं जिनकी वजह से विद्यार्थियों का शिक्षण संस्थानों से दूर रहकर भी डिग्री प्राप्त करना पारंगत हो गया है.
क्योंकि हाल ही में UGC (University Grants Commission / विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को दूरस्थ निवास करने वाले विद्यार्थियों के लिए Online डिग्री प्रदान करने की सुविधा चलाई है अब कोई भी विद्यार्थी बिना विद्यालय गए घर बैठे Online डिग्री अपने पते पर प्राप्त कर सकता है.
इसके लिए उसे Online डिग्री के लिए आवेदन कैसे करते हैं. इसके विषय की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए आज हम इस लेख में ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें टॉपिक के विषय में विस्तार से बताएंगे आप में से जिस भी व्यक्ति को Online डिग्री प्राप्त करने का सही तरीका जानना है.
उसके लिए हमारा यह लेख बेहद फायदेमंद होने वाला है तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें ? एवं Online डिग्री प्राप्त करने के लिए किस तरह की प्रक्रिया निर्धारित की गई है इसके विषय में विस्तार से जानते हैं.
ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें ?
2017 के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में कुल विश्वविद्यालय की संख्या 789 बताई गई है इसके अलावा भारत सरकार द्वारा बहुत से कॉलेज एवं स्टैंड अलोन भी लोगों को अध्ययन अध्यापन कर ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए संचालित किए गए हैं जहां तक हम जानते हैं हमारे दादा और बाबा के जमाने में उन्हें पढ़ने के लिए 20-25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था.
जिसकी वजह से उस समय के विद्यार्थियों को पढ़ने में बहुत ज्यादा समस्याएं आती थी आर्थिक स्थिति भी उस समय इतनी ज्यादा सुदृढ़ नहीं हुआ करती थी कि लोग पढ़ने के लिए साइकिल से विद्यालय जा सके इसलिए कालांतर मे डिग्री प्राप्त करना विद्यार्थियों के लिए कठोर परिश्रम से युक्त था.
पैसों की तंगी एवं विद्यालय दूरस्थ होने की वजह से बहुत से लोग पढ़ भी नहीं पाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है आज के समय में डिग्री प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल के चक्कर लगाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है अगर आपका कॉलेज या फिर University जिसमें आप पढ़ते हैं.
वह आपके घर से बहुत दूर है तो आप इसके लिए उस University की वेबसाइट पर जाकर Online डिग्री प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं जब आपका आवेदन सुचारू रूप से हो जाएगा तो आप form भरते समय जिस भी पाते को भरें होगे University उस पते पर डिग्री भेज देगा.
ऑनलाइन डिग्री के लिए ऑफिशल वेबसाइट
भारत में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां पर ऑनलाइन डिग्री देने की सुविधा उपलब्ध है यहां पर हम आप लोगों को कुछ सर्वमान्य विश्वविद्यालय की लिंक दे रही है जहां से पढ़कर आप मनचाहे कोर्स की ऑनलाइन डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
official website | website link |
CCS University | ccsuniversity.ac.in |
GNOU | ignou.ac.in |
JNU Delhi | JNU Delhi |
BHU | BHU |
UoH | UoH |
IISc | IISc |
Online डिग्री प्राप्त करने के लिए अप्लाई कैसे करें ?
वर्तमान समय में पढ़ लिखकर किसी भी Course की डिग्री प्राप्त करने के लिए University में Student को धक्के खाने की जरूरत नहीं है अब Student अपनी University से online degree भी अपने निवास स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं Online डिग्री प्राप्त करने के लिए उस University की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ता है.
यहां पर हम Online डिग्री प्राप्त करने के लिए किस तरह अप्लाई करते हैं इसका एक स्पष्ट तरीका बताने जा रहे हैं आप में से जिस भी व्यक्ति को घर बैठे डाक द्वारा अपने पते पर डिग्री चाहिए वह हमारी इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकता है हालांकि भारत देश की बहुत सी University में Online डिग्री प्रदान करने की सुविधा नहीं है.
इसीलिए सबसे पहले यह निर्धारित करें कि आप जिस University में पढ़ते हैं उस University में Online डिग्री प्रदान करने की सुविधा है भी या नहीं अगर आपकी University में यह सुविधा चल रही है तो आप बिना झिझक Online डिग्री प्राप्त करने का लाभ उठा सकते हैं.
- घर बैठे Online डिग्री प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप जिस University में अध्यापन कर रहे हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं .
- जब आप University की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे तब आपसे वहां पर आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो,पता एवं व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी जिसे सबमिट करना है.
- तत्पश्चात जब आप पूछी गई जानकारी को सबमिट कर देगें तो आप form भरते समय जिस भी mobile number को भरें होगे उस पर एक OTP Password भेज दिया आएगा जिसे आपको OTP Password वाले ऑप्शन में सबमिट कर देना है.
- इतनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद Student Help Desk में जाकर Provide information to get only original degree के लिए अपलोड कर देना है.
- आवेदन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी होने के पश्चात कुछ ही दिनों में डाक द्वारा आपका डिग्री प्रमाण पत्र आपके निर्धारित पते पर भेज दिया जाएगा.
भारत में Online डिग्री देने वाले विश्वविद्यालय के नाम एवं Course
भारत देश में कुल 789 विश्वविद्यालय हैं इन विश्वविद्यालयों की समस्त गतिविधियां UGC यानी कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की देखरेख में होता है इस विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय पर Student की सुविधा के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं हाल ही में इसने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए Online डिग्री प्रदान करने का निश्चय किया.
UGC आयोग ने यह सुविधा स्वयं से संबंधित विश्वविद्यालय को प्रदान की है लेकिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यह शर्त है की जो विश्वविद्यालय 5 वर्ष से ज्यादा समय से संचालित है वही विश्वविद्यालय का लाभ उठा सकते हैं इस विश्वविद्यालय की शर्त की वजह से बहुत से विद्यालय इस सुविधा से वंचित भी है.
serial number and position | Universities offering online degrees | names of online degree courses |
1. University, Noida, Uttar Pradesh | एमिटी University, नोएडा उत्तर प्रदेश (Amity University, Noida, Uttar Pradesh) |
|
2. Patil Vidyapeeth, Pune, Maharashtra | डाॅ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे, महाराष्ट्र। (Dr. DY Patil Vidyapeeth, Pune, Maharashtra) |
|
3. Gandhi National University, New Delhi | इंदिरा गांधी नेशनल ओपन University, नई दिल्ली (Indira Gandhi National open University, New Delhi) |
|
4. Pune, Maharashtra | भारतीय विद्यापीठ, पुणे, महाराष्ट्र। (Bharatiya Vidya peeth, Pune, Maharashtra)। | |
5. Manipal, Karnataka | मणिपाल एकेडमी आफ हायर एजुकेशन, मणिपाल कर्नाटक। (Manipal academy of higher education, Manipal, Karnataka) |
|
Online डिग्री Course क्या है ?
Online लर्निंग में विद्यार्थियों को केवल Online activity ही कराई जाती है पुराने समय में पढ़ने के लिए स्कूल जाना अनिवार्य था क्योंकि उस समय किसी भी तरह की पढ़ाई Online संभव नहीं थी लेकिन अब बदलते युग में शिक्षा के क्षेत्र में भी सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं.
अब विद्यार्थी अपने मनपसंद विषय को मोबाइल फोन पर Internet की सहायता से Online पढ़ सकते हैं हालांकि UGC विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शिक्षा की गतिविधियों पर नियंत्रण रखते हुए इनमें लगातार सुधार कर रहा है.
अब भारत देश में ऐसे कई विश्वविद्यालय संचालित किये जा रहे हैं जहां पर विद्यार्थी Online पढ़ाई पूरा करने के पश्चात डिग्री प्रमाण पत्र के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं ऊपर हमने इस लेख में Online डिग्री Course देने की सुविधा प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय के नाम एवं उनमें अध्ययन अध्यापन कराई जाने वाली विषयों के विषय में भी जानकारी दी है.
हालांकि Online डिग्री Course प्रदान करने की सुविधा भारत देश के समस्त विद्यालयों में नहीं है लेकिन जिन भी विश्वविद्यालय में यह सुविधा प्राप्त है वह अपने विद्यार्थियों को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने का मौका देते हैं.
Online डिग्री के लिए कैसा Course चुनना चाहिए ?
एक सफल कैरियर बनाना प्रत्येक विद्यार्थी का सपना होता है ज्यादातर विद्यार्थियों की यह इच्छा होती है कि वह पढ़ लिखकर अपने जीवन में सफलता हासिल करें इसके लिए वे निरंतर पढ़ाई करते हैं जहां तक हम जानते हैं कई बार विद्यार्थी कठोर परिश्रम करने के पश्चात भी अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं.
इसका कारण यह होता है कि वह पढ़ाई तो खूब कर लेते हैं लेकिन डिग्री Course का चुनाव करते समय उन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं जिनसे उनकी जिंदगी परिवर्तित हो सकती है Online या फिर ऑफलाइन किसी भी डिग्री की पढ़ाई करते समय जब कभी भी Course का चुनाव करें तो कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका ध्यान में रखना बेहद आवश्यक होता है.
अगर आप Online डिग्री Course चुनते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आप गलत Course का भी चयन कर सकते हैं जो कि आपकी सफलता में बाधा उत्पन्न कर सकता है इसीलिए जब कभी भी जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी डिग्री की Online पढ़ाई करने के विषय में सोचे तो निम्नलिखित बातों को ध्यान में अवश्य रखें.
- Online Course का चयन करते समय सबसे ध्यान रखने योग्य बात हमेशा उस विषय का चयन करें जिसमें आपकी रुचि हो.
- सब्जेक्ट कांबिनेशन का ध्यान दें ऐसे विषय का चुनाव करें जिससे भविष्य में फायदा हो.
- देश में बहुत से विश्वविद्यालय Online डिग्री Course की पढ़ाई कर Online डिग्री भी प्रदान करने की सुविधा दे रहे हैं बेस्ट विश्वविद्यालय का चुनाव करें ?
- अगर आपके घर में कोई भी व्यक्ति ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है तो ऐसे में किसी शिक्षक या फिर जिस व्यक्ति ने Online पढ़ाई की है उससे पूछ ले.
- Online डिग्री लेने से ज्यादा अनिवार्य पढ़ाई करना भी होता है इसीलिए केवल डिग्री लेने पर अपना पूरा फोकस ना करें पाठ्यक्रम को भी समय-समय पर पढ़ते रहे.
Online डिग्री प्राप्त करने के फायदे
Online डिग्री प्राप्त करने से होने वाले फायदे कुछ किस प्रकार हैं.
- बिना विद्यालय गए आप घर बैठे हैं Internet माध्यम द्वारा डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- आप जब चाहे डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं केवल आपको आवेदन प्रक्रिया का ज्ञान होना चाहिए ?
- विद्यालय न जाने की वजह से अध्ययन अध्यापन के टेंशन का आभाव.
- Online डिग्री प्रदान करने की सुविधा कुछ विद्यालयों में निशुल्क भी है.
- Online डिग्री वही व्यक्ति प्राप्त करने की सोचते हैं जिनका निवास स्थान विश्वविद्यालय से दूरस्थ होता है ऐसे में आपका आर्थिक खर्च भी कम होगा.
Online डिग्री प्राप्त करने के नुकसान
Online डिग्री प्राप्त करने के नुकसान यहां बताया जा रहा है.
- कई बार Online डिग्री के लिए अप्लाई करने पर भी निश्चित पते पर नहीं पहुंच पाती है.
- Online डिग्री प्राप्त करने के लिए विद्यालय जाने की जरूरत नहीं होती है इसीलिए विद्यालय की गतिविधियों की सही जानकारी का अभाव रहता है.
- अगर कोई व्यक्ति Online पढ़ाई करने के बाद Online डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो ऐसे में उसके और शिक्षक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध का अभाव रहता है.
- Online डिग्री प्राप्त करनेके बहुत ज्यादा नुकसान नहीं है लेकिन विद्यालय न जाना विद्यार्थी के लिए उचित नहीं है क्योंकि विद्यालय जाने से विद्यार्थी को प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है जो की घर बैठे नहीं मिल सकता है.
- Internet द्वारा पढ़ाई पूरा कर डिग्री प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी विद्यालय नहीं जाते हैं इससे उनके दोस्तों के बीच पारस्परिक सहयोग की भावना कम रहती है.
FAQ: ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें ?
क्या ऑनलाइन डिग्री लेना ठीक है ?
क्या भारत में ऑनलाइन डिग्री उपलब्ध है ?
ऑनलाइन शिक्षा को सबसे अच्छा क्यों माना जाता है ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आप इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें ? टॉपिक के विषय में जानकारी दी है इसी क्रम में हमने आप लोगों को Online डिग्री प्राप्त करने के लिए अप्लाई कैसे करते हैं.
Online डिग्री प्राप्त करने के फायदे एवं नुकसान Online डिग्री Course से जुड़ी जानकारी भी इस लेख में हमने आप लोगों को विस्तार पूर्वक दी है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा. तो आप लोगों को Online डिग्री प्राप्त करने का तरीका ज्ञात हो गया होगा.
हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई इस लेख में जानकारी आप सभी को समझ में आई होगी और Online डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहायक भी रही होगी.