पीएचडी कितने साल की होती है? – फीस ,योग्यता ,विषय और फायदे | Phd kitne saal ki hoti hai ?

Phd kitne saal ki hoti hai ? | पीएचडी कितने साल की होती है : दोस्तों phd का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy है यह 3 साल की डिग्री होती है जिसे आप चाहे तो 6 साल के अंदर भी कर सकते हैं शैक्षिक क्षेत्र में यह सबसे उच्च स्तर की डिग्री होती है और इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है इस कोर्स को वही विद्यार्थी करना चाहते हैं जो करियर में प्रोफेसर या लेक्चरर आदि बनाना चाहते हैं.

phd ki fees kitni hai , phd me kitne subject hote hai , phd kya hota hai , phd ki fees kitni hai private college , पीएचडी करने के बाद सैलरी , पीएचडी करने के फायदे , पीएचडी कितने साल की होती है , phd कितने साल की होती है , पीएचडी कितने साल में होती है , phd kitne sal ki hoti hai ,

जब कोई विद्यार्थी phd का कोर्स करता है तो उसे उसकी पसंद का विषय चुनने का अवसर दिया जाता है और विद्यार्थी को उस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है यानी कि उसे उस विषय का संपूर्ण निचोड़ दिया जाता है इसे आप डॉक्टर डिग्री भी कह सकते हैं इसे करने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है और ग्रेजुएशन में उसके 55% अंक होने चाहिए.

लेख में हम आपको बताएंगे कि phd kitne saal ki hoti hai ,  phd कैसे करें इसकी फीस, स्कॉलरशिप, विषय, फायदे, योग्यता और इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने का प्रयास करेंगे तो चलिए आज के लिए को शुरू करते हैं.

Phd kitne saal ki hoti hai ? | पीएचडी कितने साल की होती है ?

कोई कहता है Phd 3 वर्ष की होती है तो कोई कहता है Phd 5 वर्ष की होती है ऐसे में phd करने वाले विद्यार्थी confuse रहते हैं कि आखिर Phd का कोर्स होता कितने वर्ष का है तो दोस्तों पहले की बात करें तो यह कोर्स मात्र 18 महीने का होता था लेकिन आज के वर्तमान समय में phd का कोर्स पूरे 3 वर्ष का हो गया है लेकिन जो विद्यार्थी कहते हैं कि phd 5 वर्ष का है तो क्या वह झूठ बोलते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

Phd 5 वर्ष का भी कोर्स है इसे ऐसे समझते हैं कि आपको Phd के कोर्स को पूरा करने के लिए किसी एक विषय पर यानी कि आपने जो विषय चुना है उस पर गहन ज्ञान प्राप्त करना होता है और कुछ विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर होते हैं तो कुछ तेज होते हैं तो जो विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर होते हैं उन्हें 3 वर्ष का समय बहुत ही कम लगता है तो उन विद्यार्थियों के लिए लगभग 5 वर्ष का समय यह कोर्स करने के लिए दिया जाता है.

यानी कि वह 5 वर्ष में भी इस कोर्स को कर सकते हैं और जो विद्यार्थी पढ़ाई में तेज होते हैं वह चाहे तो 3 वर्ष में या फिर चाहे तो 5 वर्ष में कोर्स को complete कर सकते हैं सरल शब्दों में बताएं तो phd कोर्स 3 वर्ष का ही होता है लेकिन इसका अधिकतम समय 5 वर्ष होता है। यह विद्यार्थी तथा विश्वविद्यालय पर निर्भर करता है कि वह इस कोर्स को 3 साल में या फिर 5 साल में खत्म करते हैं।

computer

Phd कैसे करें ?

जो विद्यार्थी Phd की पढ़ाई करना चाहते हैं वह जानना चाहते हैं कि हम यह पढ़ाई कैसे करें तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है कि इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपके पास मास्टर की डिग्री में कम से कम 55% अंक होने चाहिए यदि आपके पास यह है तो आप बहुत ही आसानी से इस कोर्स को करने के लिए किसी भी विश्वविद्यालय या फिर यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं

इसके लिए आपको विश्वविद्यालय या फिर यूनिवर्सिटी द्वारा जो प्रवेश परीक्षाएं ली जाती हैं उन्हें पास करना होगा उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा इंटरव्यू में पास होने के बाद आपका एडमिशन इस कोर्स में हो जाता है और एक दूसरा भी तरीका है जिसकी मदद से आप इसमें एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं वह है यूजीसी net entrance एग्जाम को पास करना होता है.

दोस्तों जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं वह phd करने के लिए GATE entrance exam को पास करके इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद उन्हें किसी एक विषय का चयन करना होता है जिससे वह इस कोर्स को करते हैं तो इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Phd के कोर्स में एडमिशन प्राप्त करके शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।

Phd की फीस कितनी होती है ?

Phd का कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थियों के मन में यह विचार आता है कि यह कोर्स इतना बड़ा है तो इसकी फीस कितनी होगी तो दोस्तों देखने में यह कोर्स जितना बड़ा है इसकी फीस उतनी ही कम है फीस की बात की जाए तो यदि आप किसी सरकारी राजकीय विश्वविद्यालय में Phd का कोर्स करते हैं तो आपको सालाना ₹10000 के आसपास फीस देनी पड़ती है.

money

यहीं पर यदि आप किसी सरकारी केंद्रीय विश्वविद्यालय में यह कोर्स करते हैं तो आपको ₹5000 की फीस और प्राइवेट विश्वविद्यालय में कोर्स करने पर आपको ₹20000 से ₹50000 की फीस देनी होती है और इस कोर्स के लिए जो एंट्रेंस एग्जाम होते हैं उनकी रजिस्ट्रेशन फीस लगभग 700 रुपए होती है बस इतना ही पैसा आपको यह कोर्स करने में लगता है।

Phd का स्कॉलरशिप

दोस्तों आर्थिक रूप से तंगी झेलने वाले विद्यार्थी Phd का कोर्स करने के लिए सरकार से स्कॉलरशिप की demand करते हैं लेकिन कुछ विद्यार्थी ही ऐसे होते हैं जिन्हें scholarship प्राप्त होता है तो वह कौन से विद्यार्थी हैं जिन्हें scholarship प्राप्त होता है

यदि आप स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको JRF/NET का एग्जाम पास करना होगा उसके बाद यदि आप Phd के कोर्स में एडमिशन लेते हैं तभी आपको Government की तरफ से 35000 से 40000 रुपए तक हर महीने scholarship प्राप्त हो सकती है।

Phd में कितने विषय होते हैं ?

दोस्तों Phd के कोर्स में उम्मीदवार को कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं आप इस लिस्ट के माध्यम से जान सकते हैं कि यदि आप Phd का कोर्स करते हैं तो आपको किन विषयों का अध्ययन करना होगा

1हिंदी
2अंग्रेजी
3इतिहास
4भूगोल
5रसायन
6विज्ञान
7विज्ञान
8मनोविज्ञान
9अर्थशास्त्र
10पॉलिटिक्स
11गणित
12संस्कृत
13उर्दू
14होम साइंस
15वाणिज्य प्रबंधन
16कानून
17सामाजिक कार्य

Phd करने के फायदे

Phd का कोर्स करने के बहुत से फायदे होते हैं यहां पर हमने आपको कुछ बेहतरीन फायदो के बारे में बताया है।

  1. phd का कोर्स किसी भी विषय में उच्चतम शैक्षणिक डिग्री है इसलिए यदि आप यह कोर्स करते है तो आप चुनी गई विषय में पारंगत हो जाते है
  2. यह कोर्स करके आप समस्याओं को आसानी से सुलझा सकतें है
  3. इसे करने के बाद आप अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ बन जाते हैं।
  4. phd करने के बाद आपको बेहतर करियर के अवसर प्रदान होते है।
  5. इसे करके आप उच्च पदों पर और अधिक वेतन के साथ काम कर सकते हैं।
  6. इसे करने के बाद रिसर्च कर सकते है और अपनी रिसर्च को न्यूज पेपर या फिर इंटरनेशनल मंच पर छपवा भी सकते है।
  7. इसे करने के बाद आप आत्मविश्वासी और एक बेहतर इंसान बनते है।
  8. इसे करने के बाद आप लेक्चरर और प्रोफेसर के रूप में जॉब कर सकते है
  9. इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है
  10. इस कोर्स को करने के बाद आप भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते है

man

Phd करने के लिए योग्यता

दोस्तों यदि आप Phd का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा यहां पर हमने आपको बताया है कि Phd का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए।

  1. उम्मीदवार को UGC NET का एग्जाम पास करना होता है।
  2. जो उम्मीदवार UGC NET के एग्जाम को पास नहीं करते हैं उन्हे कॉलेज द्वारा लिए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है।
  3. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को मास्टर की डिग्री में कम से कम 55% अंक प्राप्त करने होते हैं।
  4. यदि कोई उम्मीदवार वर्ग एससी/एसटी/ओबीसी का है तो उसे 50% अंक प्राप्त करने होते हैं।
  5. Phd का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट यानी कि मास्टर की डिग्री प्राप्त करनी होती है.

Phd की पढ़ाई के बाद क्या करें ?

Phd के पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों के मन में यह विचार आता है कि अब हम अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कौन से कदम उठाए तो दोस्तों यदि आपने Phd की पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप नीचे दिए गए क्षेत्रों में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

business ladki

  • यह पढ़ाई करने के बाद आप किसी प्राइवेट कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में टीचर के रूप में नौकरी कर सकते हैं।
  • इस पढ़ाई में आपको काफी ज्ञान मिलता है इसलिए आप रिसर्च के फील्ड में भी जा सकते हैं
  • यदि आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के बाद आप विश्वविद्यालय में एक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर सकते हैं।

Phd करने के लिए टॉप भारतीय कॉलेज

दोस्तों यदि आप phd करना चाहते हैं तो यहां पर हमने आपके लिए phd करने के वास्ते टॉप भारतीय कॉलेज के नाम दिए हैं आप इन कॉलेज में जाकर विजिट कर सकते हैं

  1. Manipal Academy of Higher Education
  2. BHU
  3. JNU
  4. Jamia Millia Islamia
  5. NIT Durgapur
  6. Indian Institute of Science
  7. Indian Institute of Technology Bombay
  8. Indian Institute of Technology Delhi
  9. PRIST University

Phd करने के बाद सैलरी

जॉबऔसत आय
स्टार्टअप मेंटोर4-5 लाख
यूनिवर्सिटी प्रोफेसर2-4 लाख
मार्केट रिसर्चर एनालिस्ट4-5 लाख
ऑथर्स3-4 लाख

FAQ: Phd kitne saal ki hoti hai ?

पीएचडी कोर्स कितने साल का होता है?

पीएचडी कोर्स 3 वर्ष से 6 वर्ष तक का होता है अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस कोर्स को 3 वर्ष में खत्म करना चाहते हैं या फिर 6 वर्ष कुछ विद्यार्थी इस 3 वर्ष में तो कुछ विद्यार्थी से 6 वर्ष के समय के उपरांत समाप्त करते हैं.

पीएचडी करने में कितना खर्च आता है?

पीएचडी करने के लिए सालाना ₹80000 से 120000 रुपए तक की फीस देनी पड़ती है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

पीएचडी में कितने विषय होते हैं?

यदि पीएचडी के विषय की बात करें तो इसमें मात्र एक ही विषय होता है और वह भी आपके द्वारा चुना गया होता है एडमिशन के समय आपको किसी एक विषय का चयन करना होता है और उस विषय से आप पूरा कोर्स करते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि phd kitne saal ki hoti hai इसके अलावा लेख में phd कैसे करें phd की फीस, स्कॉलरशिप ,phd में कितने विषय होते हैं phd करने के फायदे, योग्यता और टॉप भारतीय कॉलेज के साथ-साथ phd करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलती है इन सभी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment