नीट क्या है पूरी जानकारी- योग्यता ,सिलेबस ,दस्तावेज और काउंसलिंग | Neet kya hai puri jankari

नीट क्या है पूरी जानकारी ? | Neet kya hai puri jankari : डॉक्टर बनने का सपना या फिर मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों को नीट की परीक्षा देनी होती है जिसका पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंटरेस्ट टेस्ट होता है.

इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराया जाता है. जो विद्यार्थी मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए आवश्यक है नीट की परीक्षा देना. लेकिन यदि हमें किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है तो हम उसमें असफल हो जाते हैं.

नीट क्या है पूरी जानकारी, नीट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में, neet ki puri jankari hindi me, नीट क्या है पूरी जानकारी in hindi, neet kya hota hai puri jankari in hindi, नीट की परीक्षा के लिए योग्यता, नीट परीक्षा का सिलेबस, नीट परीक्षा का पैटर्न, नीट परीक्षा देने के लिए दस्तावेज, नीट परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया,

इसीलिए नीट की परीक्षा देने से पहले उम्मीदवारों को नीट किया है पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए तो आज के इस लेख में हम आपको नीट क्या है पूरी जानकारी देने वाले हैं इस विषय में विस्तार से चर्चा प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख में अंत तक बने रहे.

नीट क्या है पूरी जानकारी ? | Neet kya hai puri jankari ?

नीट का मतलब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा होता है यह परीक्षा भारत के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए दी जाती है यह एक तरीके की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है जो मई के महीने में वर्ष में एक बार एनडीए के द्वारा आयोजित कराई जाती है.

इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है जिसमें उनके कम से कम 50% अंक अवश्य हो आज के समय में देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को नीट की परीक्षा देना पड़ता है.

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाती है जो की 3 घंटे की होती है यह परीक्षा बहुविकल्पीय माध्यम से ली जाती है जिसमें 180 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 50% अंक प्राप्त करने होते हैं. इस परीक्षा की शुरुआत 2013 में हुई थी.

Exam PatternDescription
Name of examNEET
Full NameFull name of NEET is National Eligibility cum Entrance Test
Exam modePen and paper based. (Candidates are given an OMR sheet to mark answers with black or blue ballpoint pen)
Duration and time3 hours 20 minutes (2:00 pm to 5:20 pm)
Language/mediumEnglish, Hindi, Assamese, Bengali, Gujarati, Marathi, Tamil, Telugu, Oriya, Kannada, Punjabi, Malayalam and Urdu.
Question typemultiple choice questions
NEET full form total Number of questionsThe total Number of questions in NEET 2023 exam is 200 but candidates have to attempt only 180 questions.
Total marks720 points
Marking scheme4 marks will be deducted for each correct answer minus 1 mark for wrong answer, 0 marks for unanswered questions

यह भी पढ़े- नीट की तैयारी घर पर कैसे करें? – नियम ,टिप्स ,योग्यता और पैटर्न | NEET ki taiyari Ghar per kaise karen?

नीट की परीक्षा के लिए योग्यता

exam

  1. नीट की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.
  2. उम्मीदवार ने कक्षा 12 जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय से कम से कम 50% अंक लेकर पास किए हो.
  3. SC/ST/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को मात्र 40% अंक ही लाने होते हैं.

नीट परीक्षा का सिलेबस

दोस्तों नीट की परीक्षा में उम्मीदवार से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं यहां पर हमने नीट परीक्षा के सिलेबस के बारे में सारणी के माध्यम से बताने का प्रयास किया है.

विषयकक्षा 11वींकक्षा 12वीं
रसायन विज्ञान
  • हाइड्रोजन
  • हाइड्रोकार्बन
  • संतुलन
  • रेडॉक्स प्रतिक्रियाएं
  • रासायनिक बंधन और आणविक संरचना
  • रसायन विज्ञान की कुछ बुनियादी अवधारणाएँ
  • पर्यावरण रसायन
  • परमाणु की संरचना
  • पदार्थ की अवस्थाएँ: गैसें और तरल पदार्थ
  • थर्मोडायनामिक्स
  • तत्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवधिकता
  • पी-ब्लॉक तत्व
  • कार्बनिक रसायन-कुछ बुनियादी सिद्धांत और तकनीकें
  • एस-ब्लॉक तत्व (क्षार और क्षारीय पृथ्वी) धातुएँ)
  • हैलोअल्केन्स और हेलोएरीन
  • समाधान
  • समन्वय यौगिक
  • सतह रसायन विज्ञान
  • रासायनिक कैनीटीक्स
  • बायोमोलेक्यूल्स
  • फिनोल और ईथर
  • पॉलिमर
  • पी-ब्लॉक तत्व
  • नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
  • तत्वों के अलगाव के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएं
  • डी और एफ ब्लॉक तत्व
  • ठोस अवस्था
  • केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड
  • एल्डिहाइड
  • इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
  • ऐल्कोहॉल
  • रोजमर्रा की जिंदगी में रसायन विज्ञान
भौतिक विज्ञान
  • भौतिक संसार और माप
  • दोलन और तरंगें
  • थोक पदार्थ के गुण
  • गुरुत्वाकर्षण
  • गतिकी
  • गति के नियम
  • कार्य
  • कणों और कठोर शरीर की प्रणाली की गति
  • ऊष्मागतिकी
  • ऊर्जा और शक्ति
  • उत्तम गैस का व्यवहार और गतिज सिद्धांत
  • विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धाराएँ
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें
  • वर्तमान विद्युत
  • प्रकाशिकी
  • परमाणु और नाभिक
  • पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति
  • धारा और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव
  • इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
जीवविज्ञान
  • मानव शरीर क्रिया विज्ञान
  • पादप शरीर क्रिया विज्ञान
  • जीवित विश्व में विविधता
  • जानवरों और पौधों में संरचनात्मक संगठन
  • कोशिका संरचना और कार्य
  • प्रजनन
  • पारिस्थितिकी और पर्यावरण
  • जैव प्रौद्योगिकी
  • जीव विज्ञान और मानव कल्याण
  • इसके अनुप्रयोग
  • आनुवंशिकी और विकास

नीट परीक्षा देने के लिए दस्तावेज

भारत में नीट की परीक्षा एक बहुत ही प्रतिष्ठित परीक्षा होती है इसीलिए इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरूरी है जो नीचे बताए गए हैं.

Document

राष्ट्रीयतादस्तावेज़
Indian citizen
  • Aadhaar Number
  • Election identity card
  • Ration card Number
  • Passport Number
  • Bank account Number
OCI/PIO
  • Passport Number
NRI
  • Passport Number
  • Aadhaar Number

नीट परीक्षा का पैटर्न

नीट की परीक्षा में उम्मीदवारों से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से रिलेटेड बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा के कुल अंक 720 होते हैं और परीक्षा का समय 3 घंटे होता है.

विषयप्रश्नों की संख्याकुल मार्क
Botany45180
chemistry45180
Physics45180
zoology45180

यह भी पढ़े- नीट का कोर्स कितने साल का होता है? – सैलरी ,योग्यता ,कोर्स और फीस | neet ka course kitne saal ka hota hai

नीट की परीक्षा में अंक कैसे दिए जाते हैं ?

नीट की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है इसीलिए आपको कम से कम गलत प्रश्नों को करना है यदि आप एक सही प्रश्न करते हैं तो आपको चार नंबर दिए जाते हैं और एक गलत जवाब देने पर आपकी एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग होती है.

STUDY

Question AttemptMarking
Right answer4
Incorrect answer-1

नीट परीक्षा में Reservation

नीट की परीक्षा में आरक्षण भारत सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीटि के अनुसार लागू किया जाता है यहां पर नीचे हमने नीट परीक्षा के आरक्षण के बारे में जानकारी दी है.

वर्गप्रतिशत
सामान्य47.50%
शारीरिक रूप से विकलांग3%
ओबीसी-एनसी27%
अनुसूचित जाति15%
अनुसूचित जनजाति7.50%

नीट की परीक्षा पास करने के लिए जरूरी किताबें

नीट की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको बहुत सारी किताबें उपलब्ध मिल जाएंगी लेकिन ऐसी भी कुछ किताबें होती हैं जिनका हर विषय के उम्मीदवार के पास होना बहुत ही जरूरी होता है जो नीचे बताई गई है.

  1. भौतिकी की अवधारणाएँ
  2. जीआरबी NEET के लिए भौतिक रसायन विज्ञान की एक पाठ्यपुस्तक
  3. ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की NCERT जीवविज्ञान
  4. MTG वस्तुनिष्ठ NCERT आपकी उंगलियों पर – जीव विज्ञान
  5. MTG नीट पीवाईक्यू बुक [हल]
  6. NCERT रसायन विज्ञान पाठ्यपुस्तकें
  7. NCERT भौतिकी पाठ्यपुस्तकें
  8. NEET-UG भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान हल किए गए पेपर
  9. NEET के लिए डीसी पांडे वस्तुनिष्ठ भौतिकी
  10. NEET के लिए ट्रूमैन्स ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी – वॉल्यूम
  11. NEET के लिए कार्बनिक रसायन विज्ञान में प्राथमिक समस्याएं

नीट परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया क्या है ?

नीट परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया के चार चरण होते हैं जो नीचे बताए गए हैं.

group study

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करते वक्त उम्मीदवारों को अपनी नीट रैंक, श्रेणी, जन्म तिथि आदि सहित सभी जानकारियां भरनी होती हैं उसके बाद उन्हें एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाता है.
  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेज को और पाठ्यक्रम को भरना होता है.
  3. इसके पश्चात एमसीसी नीट रैंक, उपलब्ध सीट, श्रेणी और अन्य कारकों के आधार पर सीटों का आवंटन किया जाता है उम्मीदवार अपनी आवंटिक सीट को स्वीकार या फिर अस्वीकार कर सकता है.
  4. जो उम्मीदवार सीटों को स्वीकार कर लेते हैं उन्हें कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना होता है इस बीच उन्हें मार्कशीट, प्रमाण पत्र, आदि दस्तावेजों को लेकर जाना होता है.
  5. रिपोर्ट करने के पश्चात उम्मीदवारों का कॉलेज में प्रवेश निश्चित हो जाता है.

यह भी पढ़े- NEET Syllabus in hindi – नीट में कितने सब्जेक्ट होते हैं? पैटर्न, किताबे | – neet me kitne subject hote hai?

FAQ: नीट क्या है पूरी जानकारी ?

NEET का पेपर कितनी बार दे सकते हैं?

नीट परीक्षा देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार अनलिमिटेड बार NEET की परीक्षा दे सकते हैं इसकी कोई समय सीमा या फिर लिमिट नहीं है.

नीट के लिए 12 वीं में कितने मार्क्स चाहिए?

नीट परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के कक्षा 12 में कम से कम 50% अंक अवश्य होने चाहिए हालांकि ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 40% अंक ही प्राप्त करने होते हैं.

नीट में कितने नंबर से पास होते हैं?

नीत यूजी की परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50% अंक प्राप्त करने होते हैं और एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 40% तथा पीडब्ल्यूडी की उम्मीदवारों को 45% अंक प्राप्त करने होते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने नीट क्या है पूरी जानकारी इसके बारे में चर्चा की है लेख में हमने नीट परीक्षा के लिए योग्यता, सिलेबस, परीक्षा देने के लिए आवश्यक दस्तावेज, परीक्षा का पैटर्न, जरूरी किताब, प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment