सिंगापुर में हेल्पर की सैलरी | Singapore Mein helper ki salary : सिंगापुर घूमने, रहने एवं काम करने की दृष्टि से काफी अच्छा देश माना जाता है. सिंगापुर में प्रतिवर्ष भारत सहित विभिन्न देशों के लोग घूमने एवं काम करने के उद्देश्य से आते हैं यहां पर लोग पैकिंग, क्लीनर, होटल किचन हेल्पर, रेस्टोरेंट्स हेल्पर, वेटर, ऑफिस हेल्पर की विभिन्न जॉब कर सकते है.
साथ ही सैलरी के मामले में भी ये दुनिया के टॉप देशों में से एक है सिंगापुर देश में एक कर्मचारी को महीने में औसतन 5 लाख रुपए तक की सैलरी दी जाती है जानकारी के मुताबिक आज की डेट में भारत देश के बड़ी संख्या में लोग सिंगापुर में हेल्पर की जॉब करते हैं.
कई बार लोग दोस्त के कहने पर अचानक सिंगापुर जाने के लिए तैयार हो जाते है ऐसे में उनको सिंगापुर में हेल्पर की सैलरी के विषय में जानना चाहिए आज इस लेख में हम इसी टॉपिक से संबंधित जानकारी साझा करेंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य अध्ययन करें.
सिंगापुर में हेल्पर की सैलरी | Singapore Mein helper ki salary
सिंगापुर में कम आबादी होने के कारण वहां की कंपनी ऑफिस एवं रेस्टोरेंट जैसे वर्क स्थानों पर हेल्पर की डिमांड अधिक है साथ ही यहां पर हेल्पर को सैलरी भी अच्छी खासी प्रदान की जाती है आज के समय में सिंगापुर में भारतीय पेशेवरों के लिए प्रति माह औसत वेतन लगभग S$8,450 है.
सिंगापुर देश में मजदूरों का वेतन प्रति घंटे के हिसाब से तय किया जाता है 1 घंटे में लगभग 8 से 10 डॉलर मिलते हैं जो की 1 महीने में 1200 से 15 00 सिंगापुर डॉलर होता है यह डॉलर भारतीय रुपए में कन्वर्ट करने पर 74000 से 92 हजार के आसपास होगा.
सिंगापुर में काम करने वाले प्रत्येक हेल्पर का वेतन एक दूसरे से अलग हो सकता है क्योंकि वहां पर वेतन व्यक्ति को उसकी योग्यता एवं काम के अनुसार दिया जाता है हार्ड वर्क करने वाले हेल्पर को अधिक एवं नार्मल काम के लिए कम वेतन मिलता है.
जैसे-जैसे हेल्पर काम में दक्षता प्राप्त करता है उसकी सैलरी भी बढ़ा दी जाती है इसके साथ ही सिंगापुर में काम करने वाले हेल्पर को अकोमोडेशन, फूड मेडिकल सहित कई सुख सुविधा प्रदान की जाती है.
Singapore में job के लिए योग्यता
वैसे तो आप सिंगापुर में हेल्पर की जॉब बिना किसी योग्यता पात्रता के भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप नीचे बताई गई योग्यताएं रखते हैं तब आप सिंगापुर में हेल्पर के अलावा अन्य उच्च पोस्ट पर भी जॉब कर सकते हैं.
1 | आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक अवश्य होनी चाहिए. |
---|---|
2 | आवेदक को इंग्लिश भाषा के अलावा तमिल भाषा का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि यह भाषा वहां पर अनिवार्य है. |
3 | आवेदक के पास अच्छी कम्युनिकेशन बेहतरीन कौशल होना चाहिए जिससे कि वह वहां पर अच्छी सी जॉब कर सके. |
4 | आवेदक 10वीं और 12वीं पास हो. |
5 | आवेदक ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो ग्रेजुएट लोग सिंगापुर में हेल्पर के अलावा अन्य भी जॉब कर सकते हैं. |
Singapore में जॉब के लिए डॉक्यूमेंट
यदि आप सिंगापुर देश में जॉब करना चाहते हैं तब आपको इसके लिए नीचे बताए गए समस्त का कागजात को बनवाना होगा तभी आप सिंगापुर में हेल्पर सहित अन्य जॉब कर पाएंगे.
1 | education certificate |
---|---|
2 | Birth certificate |
3 | residence certificate |
4 | PAN card |
5 | Aadhar card |
7 | passport size photo |
8 | Passport |
9 | resume |
10 | cover letter |
सिंगापुर में हेल्पर की जॉब कैसे खोजें ?
क्या आप सिंगापुर में हेल्पर की जॉब करना चाहते हैं लेकिन आपको जॉब खोजने का स्पष्ट तरीका ज्ञात नहीं है और आप जॉब के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं यदि ऐसा तो आप सिंगापुर में हेल्पर की जॉब बहुत आसानी से हमारे द्वारा बताए गए तरीके के माध्यम से खोज सकते हैं सिंगापुर में हेल्पर की जॉब खोजने के दो प्रमुख तरीके हैं.
जॉब कंसलटेंसी के द्वारा
जॉब वेबसाइट के द्वारा
1. जॉब कंसलटेंसी के द्वारा
सिंगापुर में जॉब पाने के लिए जॉब कंसलटेंसी एक बेहतर मार्ग है जिसके माध्यम से सिंगापुर में आसानी से जॉब खोज सकते है सिंगापुर में वर्क परमिट पास हेल्पर की जॉब करने वाले उम्मीदवार के पास होना चाहिए वर्क परमिट पास आप जॉब कंसलटेंसी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
जॉब कंसलटेंसी से नौकरी खोजने का तरीका
जॉब कंसलटेंसी के माध्यम से जॉब खोजने का बेहतरीन तरीका नीचे बताया जा रहा है.
- सिंगापुर में जॉब खोजने के लिए सर्वप्रथम ऑथराइज जॉब कंसलटेंसी ऑफिस में जाकर विजिट करें तत्पश्चात गूगल के माध्यम से सिंगापुर की फेमस कंपनियों की लिस्ट निकाले.
- अब जॉब कंसलटेंसी के माध्यम से पता करें कि सिंगापुर की प्रसिद्ध कंपनियों में से किस कंपनी में हेल्पर की जॉब खाली है जगह खाली मिलने पर हेल्पर की जॉब के लिए आवेदन करें.
- सिंगापुर में प्रतिष्ठित हेल्पर की भर्ती हेतु इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं जगह खाली होने पर पहले आपको इंटरव्यू देना होगा.
- अगर आप मेडिकल योग्यता एवं इंटरव्यू में पास हो चुके हैं तब आपको आवश्यक कागजात जमा करने होंगे ऐसा करने के पश्चात आपको वर्क परमिट की योग्यता मिल जाएगी.
- ऐसा करने के बाद आपको वर्क विजा कंपनी कोई ओर से मिल जायगा इसके बाद आप जॉब कंसलटेंसी के माध्यम से फ्लाइट बुक करके सिंगापुर में जॉब के लिए प्रस्थान कर सकते हैं वहां पर पहुंचने के बाद आप कंपनी खोज कर जॉइनिंग कर सकते हैं.
2. जॉब वेबसाइट के द्वारा
सिंगापुर में जॉब खोजने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अवश्य पढ़ें.
- वेबसाइट के माध्यम से सिंगापुर में जॉब खोजने के लिए सर्वप्रथम sg.linkedin.com नामक वेबसाइट पर जाएं
- इस वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर यूजर नेम एवं पासवर्ड प्राप्त करें तत्पश्चात वेबसाइट के माध्यम से सिंगापुर में हेल्पर की जॉब खोजें.
- वेबसाइट द्वारा सिंगापुर में जॉब खोजना उम्मीदवार के लिए बहुत कठिन है सिंगापुर में कई ऐसी कंपनियां है जो लोगों को जॉब देने के नाम पर उनके साथ स्कैम करती हैं.
- जानकारी के अनुसार सिंगापुर में जॉब वेबसाइटों में अधिकतर रिक्रूटमेंट एजेंसियां ही जॉब पोस्टिंग का कार्य करती है.
- दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें फ्रॉड वेबसाइट उम्मीदवारों से सबसे पहले पैसों की मांग करती है कृपया ऐसी वेबसाइटों से दूरी बनाकर रखें.
- यदि आपको कोई ऐसी कंपनी मिल रही है जो वाकई में हेल्पर की जॉब देती है तब आप ऐसी कंपनी में इंटरव्यू के माध्यम से ज्वाइन हो सकते हैं.
- इंटरव्यू में पास होने पर आपको वर्क परमिट मिलेगा तत्पश्चात आप वीजा लेकर सिंगापुर कि उस कंपनी में जॉब के लिए जा सकते हैं.
सिंगापुर जाने का खर्चा
हमारे भारत देश के ऐसे बहुत से उम्मीदवार व्यक्ति है जो कि सिंगापुर में हेल्पर की जॉब करना चाहते हैं लेकिन उन्हें वह नहीं पता है कि सिंगापुर जाने का खर्चा कितना लगता है जानकारी के लिए हम आप लोगों को बता दें नई दिल्ली से सिंगापुर तक का सबसे कम किराया ₹10033 है.
इसके अलावा सिंगापुर पहुंचने का खर्चा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस मार्ग से सिंगापुर जा रहे हैं प्रत्येक मार्ग से सिंगापुर पहुंचने का खर्च अलग-अलग हो सकता है ऊपर हमने आप लोगों को सिंगापुर पहुंचने का सबसे न्यूनतम खर्च बताया है.
सिंगापुर जाने का खर्चा व्यापक रूप में जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन करें.
सिंगापुर की सामान्य जॉब
यहां पर हम आप लोगों को सिंगापुर शहर की सामान्य जॉब के विषय में बताएंगे जिनके लिए योग्यता पात्रता हार्ड नहीं है बल्कि यह सबसे निम्न लेवल की जॉब है जिनमे यदि आप 12वीं भी उत्तीर्ण है तो आसानी से जॉब कर सकते हैं.
1 | ड्राइवर की जॉब |
---|---|
2 | होटल में हेल्पर |
3 | सिक्योरिटी गार्ड की job |
4 | कंपनी में जॉब |
5 | ऑफिस में हेल्पर |
1. होटल में हेल्पर
दोस्तों सिंगापुर में ऐसे कई बड़े होटल है जहां पर हेल्पर की डिमांड रहती है अगर आपको होटल में जॉब करना पसंद है तब आप इसके लिए सिंगापुर के मशहूर होटल में हेल्पर की जॉब कर सकते हैं यहां पर आपको कार्य के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
2. ड्राइवर की जॉब
जहां तक हम जानते हैं कुछ लोगों को ड्राइवर के जॉब करना बेहद अच्छा लगता है ड्राइवर भी एक तरह की हेल्पर जॉब है आप सिंगापुर में जाकर ड्राइवर के रूप में हेल्पर कीजॉब करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
3. सिक्योरिटी गार्ड की job
सिक्योरिटी गार्ड के लिए उम्मीदवार का 12वीं उत्तीर्ण होना बेहद आवश्यक है 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार सिंगापुर में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब कर सकते हैं.
4. फैक्ट्री में जॉब
सिंगापुर शहर में ऐसी कई कंपनी है जहां पर हेल्पर के रूप में देश-विदेश के लोग काम करते हैं आप सिंगापुर की फैक्ट्री में भी हेल्पर की जॉब कर सकते हैं इन फैक्ट्रियों में लोगों को उनकी सामर्थ के हिसाब से काम दिया जाता है.
5. ऑफिस में जॉब
सिंगापुर के ऑफिस में भी आप कार्यरत हो सकते हैं इसके लिए आपसे शैक्षिक योग्यता मांगी जाएगी हो सकता है आपको ऑफिस में जॉब करने के लिए इंटरव्यू भी देना पड़े अगर आप समस्त योग्यताएं पूरा कर देते हैं तब आपको आसानी से सिंगापुर के ऑफिस में जॉब मिल जाएगी.
सिंगापुर में जॉब करने पर कितने रुपए सैलरी मिलती है ?
सिंगापुर में लोगों को सैलरी उनकी जॉब पोस्ट के अनुसार मिलती है नीचे हम आप लोगों को सिंगापुर की पांच सबसे प्रमुख जॉब एवं उनमे मिलने वाली सैलरी की जानकारी दे रहे हैं.
Posts | Salary |
---|---|
Chief Executive Officer | 19000 SGD |
Bank manager | 20000 SGD |
lawyer | 22000 SGD |
Judge | 27000 SGD |
FAQ: सिंगापुर में हेल्पर की सैलरी
सिंगापुर में मजदूर को कितने रुपए सैलरी मिलती है ?
सिंगापुर जाने का सबसे अच्छा मार्ग कौन सा है ?
सिंगापुर में कौन सी भाषा बोली जाती है ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को सिंगापुर में हेल्पर की सैलरी के विषय में जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा. तो आप लोगों को सिंगापुर में हेल्पर की सैलरी एवं जॉब कैसे खोजे ? इसके विषय में समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए जॉब खोजने में सहायक भी रहेगी.
Mai Singapore me job karna chahta hu
Mai Singapore me company me helper ka job karna chata hu
theek hai kisi sahi agent se mil kar bat kare dhyan de kisi frod ka sikar na bane .