बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस और Top Medical Colleges | BSc nursing Sarkari College fees

हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस के बारे में जानकारी देने वाले हैं बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने में कितना खर्च आता है दोस्तों इस तरह के सवाल मेडिकल क्षेत्र में अधिक से अधिक उम्मीदवारों के मन में आते रहते हैं जो भी विद्यार्थी नर्सिंग फील्ड में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहा है.

उसका यह विचार बहुत ही ज्यादा सर्वोच्चतम है बीएससी नर्सिंग भारत में सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रम में से एक है जो की विभिन्न वातावरण में उम्मीदवार को प्रशिक्षित करता है या कोर्स हमारे भारत में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है इसीलिए आज हम इस लेख में इस विषय पर मुख्य रूप से बात करेंगे.

बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस ,BSc nursing Sarkari College fees,bsc nursing course and fees,bsc nursing govt college cut off

कि बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी मेडिकल लाइन में अपना करियर बनता है तो वह नर्सिंग काम के योग्य बन जाता है जो कि किसी भी अस्पताल या फिर क्लीनिक में जाकर नौकरी प्राप्त कर सकता है.

नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार के लिए कोर्स की फीस के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है फीस के साथ-साथ हम आपको इसमें बीएससी नर्सिंग क्या है इसका संक्षिप्त विवरण अवश्य देंगे लेकिन इसके लिए आपको हमारा यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस के बारे में जानकारी प्राप्त हो पाएगी.

तो आईए जानते हैं कि बीएससी नर्सिंग क्या है और उसकी सरकारी फीस क्या है;

B.SC Nursing क्या है ?

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए इच्छुक है तो आज हम उसे यहां पर बीएससी नर्सिंग की फीस बीएससी नर्सिंग क्या है इसके बारे में संक्षिप्त विवरण देने वाले है अगर बीएससी नर्सिंग को आसान भाषा में समझा जाए तो यह एक प्रकार का डॉक्टरी कोर्स है जिसमें उम्मीदवारों एक नॉर्मल डॉक्टर की ट्रेनिंग दी जाती है.

Doctor

यानी कि मरीजों की देखभाल करना और अन्य मेडिकल के दूसरे कामों के लिए नर्सेज की आवश्यकता होती है बीएससी नर्सिंग एक प्रकार का डिग्री कोर्स है जिसमें आपको मरीज से जुड़ी हुई दवाइयां के बारे में और उनकी देखरेख के बारे में बताया जाता है.

हमारे भारत में बीएससी नर्सिंग 4 साल का यूजी कोर्स होता है जिन भी विद्यार्थियों के पास विज्ञान में अत्यधिक डिग्री प्रदान होती है और प्रमाणित शिक्षा द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण देने के लिए उम्मीदवार के पास आठ सेमेस्टर होते हैं।

बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस | BSc nursing Sarkari College fees

किधर भी आप में से कोई भी विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता है तो आज हम आपके यहां पर भारत में बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा किस प्रकार होती है या फिर प्रवेश के समय योग्यताएं क्या-क्या होती हैं इन सभी विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं हमारे भारत में बीएससी नर्सिंग प्रवेश के लिए entrance exam के नंबरों पर तय करता है कि आप भारत के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे या नहीं.

हमारे भारत में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में निम्नलिखित JIPMER, AJEE, AUAT, SUAT, BHU, UET की तैयारी करनी होती है यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग का कोर्स सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं तो उन्हें इस बात की खबर होनी चाहिए कि आपकी फीस कम होती है.

हालांकि हर सरकारी कॉलेज की फीस अलग-अलग होगी इसके बारे में हमने आपको नीचे तालिका में दिया है।

College NameCourse Fee
VMMC New DelhiINR 37,625
SVIMS TirupatiINR 27,700
PGIMER ChandigarhINR 5,850
JIPMER PondicherryINR 11,410
Grant Medical College, MumbaiINR 19,100
GMCH ChandigarhINR 9,500
GGSIPU New DelhiINR 1,02,000
BHU VaranasiINR 2,381
Annamalai UniversityINR 56,580
AIIMS DelhiINR 1,685

बीएससी नर्सिंग फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज b.sc nursing fees

यदि आप में से कोई भी विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर बताने वाले हैं कि सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है. सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की 1 साल की फीस लगभग 15000 से 25000 रुपए तक की होती है।

अगर वहीं पर बीएससी नर्सिंग कोर्स 4 साल की अवधि की बात की जाए तो उसकी फीस लगभग 60000 से लेकर ₹1 लाख तक ली जाती है यहां पर हमने आपको कॉलेज में ली जाने वाली रकम के बारे में बताया है फीस के अलावा पढ़ाई के खर्चे में आप जितना भी खर्च करेंगे वह सब अलग से खर्च होगा अगर आप अपने घर से बाहर पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो आपको रहने का खर्च खाने-पीने और अन्य चीजों का खर्च अपने पास से खर्च करना होगा.

money

इस प्रकार बीएससी नर्सिंग कोर्स के अलग-अलग प्रकारों पर निर्भर करता है चाहे आप सरकारी हो या फिर निजी कॉलेज आपकी धनराशि सभी प्रकारों में अलग-अलग होगी. यद्यपि आप निजी नर्सिंग कॉलेज के शुल्क के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी चाहते हैं तो आज हम आपके यहां पर बता दें कि बीएससी निजी कॉलेज में लगभग प्रतिवर्ष 50000 से लेकर 3 लाख तक रुपए फीस के रूप में लिए जाते हैं जबकि सरकारी कॉलेज में इससे अधिक विकल्प प्रदान करते हैं जिससे छात्रा 50000 से कम के लिए अपनी बीएससी नर्सिंग डिग्री पूरी कर सकता है.

अगर आप 4 साल से चंडीगढ़ दिल्ली वाराणसी आदि जैसे अलग-अलग देश में जाकर बीएससी नर्सिंग कोर्स कर रहे हैं तो उसकी कोर्स फीस के लिए सिर्फ आपको 1000 से लेकर 5000 तक का शुल्क देना होता है प्रवेश परीक्षा में लगभग 10 + 2 में योग्यता आधारित होती है.

बीएससी नर्सिंग फीस स्थान के अनुसार

आज हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए बीएससी नर्सिंग कॉलेज राज्य और राज्य नर्सिंग काउंसलिंग से संबंधित संस्थान लेकर आए हैं यहां पर हम आपको बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की फीस और बीएससी नर्सिंग के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आए हैं यहां पर हम आपको चयनित क्षेत्र की फीस और उसे कॉलेज का पूरा नाम बताने वाले हैं और उसी के साथ यहां पर हम आपको कॉलेज की फीस और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम शुल्क की सूची भी देंगे.

जिसके माध्यम से आप अलग-अलग राज्यों में बीएससी नर्सिंग के लिए अपनी सुविधा अनुसार जा सकते हैं.

1. BSc Nursing Fees in Karnataka

CollegeFees
PR Nursing InstitutionsINR 1,95,000
Manipal Academy of Higher EducationINR 1,75,000
Koshys College of NursingINR 6,250
Kasturba Medical College, MangaloreINR 1,75,000
Bangalore Medical College and Research InstituteINR 43,840

2. BSc Nursing Fees in Madhya Pradesh

CollegeFees
Sophia Nursing College, GwaliorINR 50,000
Shri Krishna University, ChhatarpurINR 84,500
RKDF University, BhopalINR 90,000
Rabindranath Tagore University, BhopalINR 1,20,000
People’s University, BhopalINR 99,000
Nandvandan College of Nursing, JabalpurINR 70,000
Jabalpur Institute of Nursing Sciences and Research, JabalpurINR 55,000
ITM UniversityINR 90,000
Chirayu Medical College and Hospital, BhopalINR 69,500

3. Nursing Fees Specializations Wise

यदि आप में से कोई भी उम्मीदवार नर्सिंग कोर्स में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो यह करियर उन सभी उम्मीदवारों के लिए लोकप्रिय पाठ्यक्रम में से एक है जिन भी उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा पास कर ली है उन्हें किसी भी विशेष पाठ्यक्रम में दाखिला लेने से पहले नर्सिंग पाठ्यक्रम का अवलोकन अवश्य करना चाहिए नर्सिंग सेक्टर में फीस और करियर के अवसर की तुलना बहुत अधिक होती है.

यद्यपि आप में से कोई भी उम्मीदवार निम्नलिखित तालिका को पड़ता है तो उसे लोकप्रिय नर्सिंग पाठ्यक्रम शुल्क और कोर्स देखने को मिलेंगे.

Nursing CourseDurationFees (INR)
Specializations Wise Nursing Course Fees
Post Basic BSc Nursing2 Years20,000 – 1,00,000
GNM2 Years10,000 – 3,00,000
Diploma in Nursing Administration1 Year10,800 – 30,000
Diploma in Neuro Nursing1 Year70,000 – 90,000
Diploma in Home Nursing1 Year25,000 – 95,000
Certificate in Home Nursing3 Years7,500 – 30,000
Certificate course in Ayurvedic Nursing1 Year27,000 – 50,000
BSc Nursing (Hons)4 Years3,000 – 5,00,000
ANM2 Years15,000 – 75,000

BSc Nursing Fees in Top Medical Colleges

यद्यपि आप में से कोई भी उम्मीदवार मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए इच्छुक है तो आज हम उसे बीएससी नर्सिंग शुल्क की सूची देने वाले हैं जिसमें आपको भारत के प्रमुख बीएससी नर्सिंग संस्थान एवं उनकी एनआईआरएफ द्वारा रैंकिंग बताई जाएगी एनएआरएफ रैंकिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को हमारे द्वारा दिए गए कॉलेज की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी उसी के पश्चात वह मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए कोर्स की मांग कर सकते हैं.

Doctor

तो चलिए आज हम आपके यहां पर प्रमुख कॉलेज की बीएससी नर्सिंग फीस, परीक्षा शुल्क, प्रयोगशाला शुल्क, लाइब्रेरी शुल्क और अन्य शुल्क के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जो की अन्य संस्थाओं की तुलना में कम होंगे. हमारे भारत में 1000 से अधिक बीएससी नर्सिंग कॉलेज होंगे जिनमें प्रवेश लेने के लिए इंटर्नशिप एग्जाम, NEET स्कोर की आवश्यकता होती है.

College NameCourse FeeAdmission Dates
SGPGIMS LucknowINR 79,800SGPGIMS BSc Nursing Admission
PGIMER ChandigarhINR 5,850PGIMER BSc Nursing Admission
NIMHANS BangaloreINR 22,550NIMHANS BSc Nursing Admission
JIPMER PondicherryINR 11,410JIPMER BSc Nursing Admission
CMC VelloreINR 23,855CMC Vellore BSc Nursing Admission
BHU VaranasiINR 2,381BHU BSc Nursing Admission
BFUHS PunjabINR 30,000BFUHS BSc Nursing Admission
AIIMS New DelhiINR 1,685AIIMS BSc Nursing Admission

बीएससी नर्सिंग कोर्स के सब्जेक्ट 

यहां पर हम आपको बीएससी नर्सिंग कोर्स के सब्जेक्ट क्या होते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे इसमें आपको 17 सब्जेक्ट मिलेंगे जिसमें से आप किसी तीन सब्जेक्ट का चुनाव करके बीएससी नर्सिंग कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं.

serial numberB.Sc Nursing Course Subjects
1.physiology
2.research project
3.Psychology
4.Sociology
5.pharmacology
6.Pathology and genetics
7.nutrition
8.Midwifery and Obstetrical Nursing
9.microbiology
10.mental health nursing
11.medical surgical nursing
12.Management of Nursing Services and Education
13.community health nursing
14.Child Health Nursing
15..biochemistry
16.anatomy
17.Theory and Practical

बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता

यहां पर हम आपको बीएससी नर्सिंग में ली जाने वाली योग्यता निम्नलिखित तरीके से बताएंगे.

Doctor

  1. बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने के लिए 12वीं कक्षा में लगभग 50 परसेंट अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
  2. 12वीं कक्षा रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान एवं इंग्लिश में लगभग 50% अंक लाना है.
  3. जिस समय आप बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने के लिए जाते हैं तो आपकी न्यूनतम आयु लगभग 17 वर्ष की होनी चाहिए.

बीएससी नर्सिंग के लिए NEET जरूरी है ?

बीएससी नर्सिंग के लिए NEET एग्जाम जरूरी होता है हालांकि यह एग्जाम हर एक विद्यार्थी के मुंह से सुना जाता है जिसे Medical entrance exams के नाम से जाना जाता है.

  1. सबसे पहले आपको बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेने के लिए NEET परीक्षा से गुजरना होगा.
  2. NEET एग्जाम में जितने भी नंबर आते हैं उसी के हिसाब से आपको कॉलेज में दाखिला दिया जाता है.

bsc nursing fees location wise

आज हम आपके यहां पर बीएससी नर्सिंग कॉलेज शुल्क स्थान देने वाले हैं किसी भी संस्थान या फिर विश्वविद्यालय में भाग लेते समय बीएससी नर्सिंग शुल्क और उसकी अधिक जानकारी यहां पर हम आपको देंगे चयन क्षेत्र में विशेष कॉलेज या विश्वविद्यालय का अध्ययन करें यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी अधिक स्थानों में बीएससी नर्सिंग शुल्क वाले कॉलेज की सूची जाता है तो आज हम आपके यहां पर विभिन्न कॉलेज में शुल्क की सूची देने वाले हैं.

money-paise

1. bsc nursing fees in tamilnadu

Thasiah College of Nursing, KanyakumariINR 61,000
SRM College of Nursing, KanchipuramRs 80,000
Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research (SRIHER), ChennaiINR 1,00,000
Sri Mookambika College of Nursing, KanyakumariRs 30,000
RVS College of Nursing, CoimbatoreRs 30,000
Madurai Medical College, MaduraiRs 31,750
Grace College of Nursing, KanyakumariINR 1,00,000
College namefees
Christian Medical College (CMC), VelloreRs 31,740
Allen College of Nursing, Madukkarai, CoimbatoreRs 50,000

 2. bsc nursing fees in kerala

Collegefees
Government Medical College, KozhikodeRs 21,010
TD Medical College, AlappuzhaINR 53,000
Azeezia Nursing College, KollamRs 70,000
EMS College of Nursing Perinthalmanna, MalappuramRs 80,000
Baby Memorial College of Nursing, KozhikodeRs 80,000
Al Shifa College of Nursing, MalappuramINR 80,500
Ananthapuri Hospital and Research Institute, ThiruvananthapuramINR 80,500
AKG Memorial Co-operative College of Nursing, KannurINR 93,000
Archana College of Engineering, AlappuzhaINR 90,000
Amrita College of Nursing, KochiINR 1,20,805

3. bsc nursing fees in maharashtra

Collegefees
Shivaji University, KolhapurRs 7,500
Pravara Institute of Medical Sciences University, Ahmed NagarRs 80,000
Maharashtra University of Health Sciences, NashikRs 8,000
Krishna Institute of Medical Sciences University, SatraINR 92,000
Government Medical College, NagpurINR 9,800
DY Patil University, Navi MumbaiINR 1,12,000
Datta Meghe Institute of Medical Sciences, WardhaINR 1,55,000
Byramjee Jeejeebhoy Government Medical College, PuneINR 88,000
Bharti Vidyapeeth Deemed UniversityRs 80,000

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए भारत के मशहूर कॉलेज

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए भारत के मशहूर कॉलेज की लिस्ट हम आपके यहां पर देंगे यहां पर लगभग भारत के मशहूर 10 कॉलेज हैं जो की बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए जाने जाते हैं उनकी फीस बहुत कम से कम है.

fashion designer

serial numberUniversity College Name
1.University of Pennsylvania
2.King’s College London
3.John Hopkins University
4.University of Washington
5.university of southampton
6.Yale University
7.The University of Sydney
8.University of Manchester
9.University of Toronto
10.University of North Carolina, Chapel Hill

FAQ : बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए क्या करें?

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीट की परीक्षा देनी होती है NEET या state level entrance exams भी दे सकते हैं।

नर्सिंग करने में कितना पैसा लगता है?

हमारे भारत में बीएससी नर्सिंग की सरकारी कॉलेज फीस लगभग 20000 से लेकर 30000 तक की है और अगर प्राइवेट कॉलेज में फीस की बात की जाए तो वहां पर 5 लाख से लेकर 6 लख रुपए तक ली जाती है.

भारत में सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है?

हमारे भारत में बीएससी नर्सिंग की फीस लगभग सालाना फीस 10000 से लेकर 50000 प्रति वर्ष ली जाती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस के बारे में जानकारी दी अगर आपने हमारे इसलिए को अच्छे से पढ़ा है तो आपको बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस और अलग-अलग स्टेट में कॉलेज की फीस क्या है योग्यता नीट की परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारी तरह दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment