अधिकतर विद्यार्थी अपना करियर बनाने के लिए सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं जिसके कारण विद्यार्थी कोई ऐसा कोर्स करते हैं जिसके बाद एक अच्छी सरकारी नौकरी मिल सके तो आज उन्हीं में से कुछ ऐसे छात्र हैं जो बीकॉम करके यह जानना चाहते हैं कि बीकॉम करने के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां मिलती हैं.
हालांकि जो विद्यार्थी बीकॉम कंप्लीट कर लेते हैं उनका भविष्य में एक अच्छा करियर बन जाता है क्योंकि बीकॉम के बाद अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी करने के कई सारे अवसर रहते हैं आप जिस चीज में रुचि रखते हैं उस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप भी बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए हमारे इस लेख के अंत तक बन रहे. ताकि आपको बीकॉम से संबंधित अलग-अलग विभाग की नौकरियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
बीकॉम करने के लिए छात्रों को कुछ आवश्यक योग्यताएं एवं राज्य स्तरीय तथा केंद्र स्तरीय परीक्षाएं पास करना होता है जिनके बाद ही छात्रों को नौकरी के लिए रखा जाता है तो चलिए हम आप लोगों को भी काम के बाद सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी देते हैं.
after b.com government jobs
बीकॉम का पूरा नाम Bachelor of Commerce होता है जिसे हिंदी में वाणिज्य स्नातक कहते हैं यह 3 साल के अंडरग्रैजुएट डिग्री वाला कोर्स है जो 6 अलग-अलग सेमेस्टर में विभाजित रहता है अगर किसी विद्यार्थी ने 12th पास करने के बाद बीकॉम कोर्स का अध्ययन किया है उसके लिए यह एक बेहतर विकल्प है.
क्योंकि बीकॉम करने के बाद अलग-अलग क्षेत्र में विद्यार्थी को नौकरी मिलने का मौका प्राप्त रहता हैं जिनमें से विद्यार्थी को जिस भी सेक्टर में रुचि होती है उस सेक्टर में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है बीकॉम के बाद मिलने वाली सर्वश्रेष्ठ नौकरी की सूची नीचे दी गई है.
जिसमें से आप अलग-अलग विभाग में नौकरी कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे विभाग होते हैं जहां पर केंद्र स्तर तथा राज्य स्तरीय की परीक्षा के आधार पर विद्यार्थी को नौकरी दी जाती है.
Sr.No. | B.Com ke bad government jobs |
1. | banking |
2. | Taxation |
3. | accounting |
4. | government services |
5. | Education |
6. | money management |
7. | finance |
8. | Business |
9. | Insurance |
अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े : बीकॉम के बाद कौन सी जॉब मिलती है? – बेस्ट करियर ऑप्शन और सैलरी | b com ke baad konsi job milti hai ?
बी.कॉम के बाद बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरियां
अगर आप बीकॉम कोर्स का अध्ययन करके नौकरी की तलाश में है तो बीकॉम करने के बाद बैंकिंग तथा वित्तीय संस्थान के अंतर्गत क्षेत्र में बहुत सी सरकारी नौकरियां अलग-अलग सेक्टर पर उपलब्ध है अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में रुचि रखते हैं. तो आप बैंक में किसी भी पद पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और भविष्य में एक अच्छा करियर बना सकते हैं.
इसके अलावा बैंक में नौकरी पद हेतु के मुताबिक अच्छी सैलरी भी मिलती है हालांकि हमने यहां पर बीकॉम के बाद मिलने वाली बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरियों के बारे में नीचे जानकारी उपलब्ध कर दी है जिनमें से आप किसी भी एक अधिकारी के रूप में नौकरी कर सकते हैं.
Sr.No. | Government jobs in banking sector | Government jobs in banking sector in hindi |
---|---|---|
4 | loan officer | ऋण अधिकारी |
3 | specialist rights | विशेषज्ञ अधिकार |
2 | Clerk(Bank Clerk) | क्लर्क (बैंक क्लर्क) |
1 | Bank PO(Bank Probationary Officer (PO) | बैंक पीओ (बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) |
5 | ibps clerk | आईबीपीएस क्लर्क (Rs 11,765 – 31,540) |
6 | SBI PO | एसबीआई पीओ (Rs 27,620) |
7 | IBPS PO (Probationary Officer) | आईबीपीएस पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) (Rs 36,570) |
8 | RBI Grade B Officer | आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी (Rs 68,000) |
9 | SBI Clerk | एसबीआई क्लर्क |
बी.कॉम के बाद रेलवे के क्षेत्र में सरकारी नौकरियां
बीकॉम करने के बाद विद्यार्थी ग्रैजुएट्स हो जाते हैं तथा जो भी विद्यार्थी बीकॉम करने के पश्चात सरकारी नौकरी करना चाहते हैं ऐसे विद्यार्थी रेलवे के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं रेलवे सेक्टर के अंदर वाणिज्यिक संचालन, राजस्व प्रबंधन, निवेश निर्णय के लिए इनसाइड प्रदान करना, वित्तीय रिकॉर्ड का प्रबंध करना, आदि कई सारे कार्य होते हैं.
हमने यहां पर बीकॉम के बाद रेलवे क्षेत्र में होने वाली सरकारी नौकरियां की सूची नीचे उपलब्ध कर दी है जिसमें से आप किसी भी सेक्टर पर नौकरी करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Sr.No. | government jobs in railway sector | government jobs in railway sector in hindi |
---|---|---|
1 | Railway Accounts Assistant | रेलवे लेखा सहायक |
2 | Junior Accountant (Typist) | कनिष्ठ लेखाकार (टाइपिस्ट) |
3 | financial Analyst | वित्तीय विश्लेषक |
4 | commercial apprentice | वाणिज्यिक प्रशिक्षु |
बी.कॉम के बाद बीमा क्षेत्र में सरकारी नौकरियां
बीकॉम करने के पश्चात अगर कोई छात्र रेलवे या बैंकिंग क्षेत्र के अंतर्गत नौकरी नहीं करना चाहता है तो वह विद्यार्थी बीमा क्षेत्र में सरकारी नौकरी कर सकते है बीकॉम के बाद बीमा क्षेत्र में अलग-अलग सेक्टर में सरकारी नौकरियां मौजूद हैं जो विद्यार्थी इस सेक्टर से संबंधित सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं.
उन विद्यार्थियों के लिए हमने यहां पर बीकॉम के बाद बीमा क्षेत्र में मिलने वाली सरकारी नौकरियों की सूची नीचे उपलब्ध कर दी है जिसमें से नौकरियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Sr.No. | Government jobs in insurance sector in English | government jobs in insurance sector in hindi | |
---|---|---|---|
1 | insurance inspector | बीमा निरीक्षक | |
2 | Insurance Advisor | बीमा सलाहकार | |
3 | Development Officer | विकास अधिकारी | |
4 | assistant administrative officer | सहायक प्रशासनिक अधिकारी |
बीकॉम के बाद भारतीय रक्षा नौकरियों की सूची
बीकॉम करने के बाद अगर कोई छात्र देश की सेवा करने का मौका प्रदान करना चाहता है तो भारतीय रक्षा क्षेत्र में नौकरी कर सकता है जिसमे अलग-अलग सेक्टर विभाजित है आप इंडियन आर्मी की नौकरी करते लोगों की और देश की सेवा कर सकते हैं.
बीकॉम के बाद भारतीय रक्षा में होने वाले अलग-अलग सेक्टर पर आधारित नौकरियों की सूची उपलब्ध की है यहां से आप भारतीय रक्षा के अंतर्गत आने वाली नौकरी के बारे में जान सकते हैं.
Sr.No. | Indian Defence Jobs List |
---|---|
1 | SSB |
2 | Indian Navy |
3 | Indian Coast Guard |
4 | Indian Army |
5 | Indian Air Force |
6 | CRPF |
7 | CISF |
8 | BSF |
9 | ASSAM RIFLES |
बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए तैयारी कैसे करें ?
यदि आप बीकॉम कोर्स कंप्लीट करके सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं क्योंकि अधिकतर विद्यार्थी कोई बड़े लेवल का कोर्स करने के बाद ऊंचे स्तर की नौकरी हासिल करना चाहते हैं लेकिन ऐसे विद्यार्थियों के लिए हम यहां पर एक बात बता दे कि अगर आप सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं.
तो उसके लिए पहले आपको सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करनी होती है जिसके लिए हम यहां पर आप लोगों को सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें? के बारे में बताया हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है.
1. परीक्षा पैटर्न को समझकर पढ़ें
सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा पैटर्न को समझना होगा क्योंकि जब आप परीक्षा पैटर्न को उसके टॉपिक को समझ के पढ़ेंगे तब आप अच्छी तरीके से अपने पढ़े हुए सिलेबस को कवर पाएंगे. इसलिए आप जब भी पढ़ाई करने बैठे तो सभी टॉपिक को अच्छे तरीके से समझने का प्रयास करें चाहे आप थोड़ी देर ही पढ़ाई करें लेकिन मन लगाकर और समझ कर पढ़ाई करें जिससे आपने जो भी पढ़ा हुआ है वह कभी नहीं भूलेंगे.
2. टाइम टेबल के मुताबिक पढ़ाई करें
पढ़ाई करते समय एक चीज का अवश्य ध्यान रखें आप जब भी पढ़ने बैठ तो उससे पहले टाइम निश्चित करने की हमें इतनी समय से इतनी समय तक कौन सी विषय पढ़ाई करनी है उसी हिसाब से आप टाइम टेबल बना ले और टाइम टेबल के मुताबिक की आप सभी विषयों की पढ़ाई करें.
इससे आपका यह फायदा होगा कि आप सभी विषयों को थोड़ी-थोड़ी देर पढ़ लेंगे और आप समय के हिसाब से ही पढ़ाई भी करेंगे जिससे आपके अन्य सारे काम भी अच्छे से हो जाएंगे.
3. ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें
सरकारी नौकरी पाने के लिए के केंद्र स्तरीय और राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट देकर तैयारी कर सकते हैं क्योंकि वहां पर अलग-अलग तरीके के नए-नए प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका उत्तर आपको देना रहता है जिससे आपको परीक्षा में बहुत ही मदद मिलती है.
इसलिए आप प्रयास करें कि खाली समय में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें मॉक टेस्ट देने से यह पता चलता है कि आपने कितनी पढ़ाई या परीक्षा की कितनी तैयारी की है?.
4. पुराने पेपर को सॉल्व करें
अगर आपके किसी दोस्त या आस पड़ोस वाले व्यक्ति ने सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा दे चुके हैं तो आप उनसे पेपर मांग कर उस पेपर को हल करने की कोशिश करें या फिर युटुब पर जाकर पुराने पेपर को देखकर उसे सॉल्व कर सकते हैं जिससे आपको अधिक अभ्यास होगा और आपकी परीक्षा की तैयारी भी अच्छी हो जाएगी.
5. रिवीजन करें
आप जब भी किसी विषय की पढ़ाई करें तो उसके बाद उसे रिवीजन करते रहें यदि आप रिवीजन नहीं करेंगे तो आप पहले का पढ़ा हुआ भूल जाएंगे इसलिए आपने जितना पहले पढ़ा हुआ है उसे प्रतिदिन रिवीजन करें.
बीकॉम के बाद करियर विकल्प
बीकॉम के बाद नीचे सूची में दी गई सरकारी नौकरी में से आप किसी भी पद पर नौकरी कर सकते हैं.
Sr.No. | BCom ke bad career option |
1. | Charted Accounted |
2. | Company Secretary marketing |
3. | Finance planning and management |
4. | Audit |
5. | Wealth Management |
6. | Risk Management |
7. | Operations |
8. | Business |
9. | Stock Broker |
बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरियां तथा वेतन
बीकॉम के पश्चात करने वाली सरकारी नौकरी और सरकारी नौकरी के मुताबिक सैलरी के बारे में नीचे सूची के माध्यम से बताया गया है आप नीचे दी गई सूची के माध्यम से सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Exam Name | Post Name | Salary |
---|---|---|
UPPCL Accounts Clerk | Accounts Clerk | INR 27,200 |
TANGEDCO Junior Assistant | Junior Assistant | INR 19500 – INR 62000 |
RIICO Assistant Accounts Officer Grade 2 | Assistant Accounts Officer Grade 2 | INR 26,500 |
PGVCL Junior Assistant | Junior Assistant | INR 17,500 – INR 20,500 |
NFL Assistant Accountant | Account Assistant | INR 23,000 – INR 56,500 |
KPSC Group C | Group C (Junior Engineer, Electrician, Operator and Health Inspector) | INR 21400 |
CAGDI | Chief Investment Officer, Investment Manager, Business Representative, Assistant Investment Manager | INR 20,500 – INR 45,000 |
Assam Forest Ranger | Forest Ranger | Rs 22,000 – Rs 97,000 |
FAQ: after b.com government jobs
बीकॉम करने के बाद कौन सी नौकरी लग सकती है?
- accountant
- business analyst
- Auditor
- Economist
- finance officer
- stock broker
- Consultant and Business Planner etc.
बीकॉम के बाद सैलरी कितनी मिलेगी?
बीकॉम में कितने विषय होते हैं?
बीकॉम का फुल फॉर्म और कितने साल का कोर्स होता है ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि हमने आप लोगों को यहां पर बीकॉम के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरियों के बारे में अपने इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी है हमने यहां पर आप लोगों को बीकॉम करने के बाद अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग सेक्टर में मिलने वाली नौकरियों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कर दी है.
जो आप लोगों को समझ आ गया होगा यदि आप लोग हमारे इस आर्टिकल का शुरू से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी.