airport jobs salary | हवाई अड्डे की नौकरियों का वेतन : अपने सफर तय करने के लिए कभी ना कभी हवाई जहाज का सहारा तो लिया ही होगा और इस सफर को तय करते वक्त अपने एयरपोर्ट में बहुत सारे कर्मचारी को कार्य करते हुए भी देखा होगा लेकिन क्या आपको मालूम है कि एयरपोर्ट में नौकरी किस तरीके से प्राप्त होती है क्या योग्यता ली जाती है सैलरी कितनी होती है यदि नहीं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं.
आज के इस लेख में हम आपको airport jobs salary के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से देंगे और एयरपोर्ट के प्रत्येक पोस्ट की सैलरी कितनी होती है यह भी बताएंगे तथा सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरियां, योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन कैसे करें इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे तो चलिए आज के लिए को शुरू करते हैं.
airport jobs salary | हवाई अड्डे की नौकरियों का वेतन
दोस्तों एयरपोर्ट में नौकरी प्राप्त करने लगभग हर पांच में एक भारतीय का सपना होता है क्योंकि यहां पर अच्छी खासी सैलरी के साथ दुनिया भर में घूमने का मौका भी मिलता है और नए-नए लोगों से मिलने का भी मौका मिलता है अब बहुत से लोगों के मन में यह विचार आता है कि एयरपोर्ट में कौन सी पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलती है तो यहां पर नीचे लिस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है कि एयरपोर्ट में किस पोस्ट पर लगभग कितनी सैलरी मिलती है.
S.No | Post Name | Salary (Rupees/month) |
---|---|---|
1 | Pilot | 48000 |
2 | Flight Dispatcher | 35000 |
3 | Flight Attendant | 35000 |
4 | Baggage Handler | 19000 |
5 | Aviation Meteorologist | 31000 |
6 | Airport Station Attendant | 19000 |
7 | Airport Security Officer | 20000 |
8 | Airport Planner | 24000 |
9 | Airport Manager | 27000 |
10 | Airline Reservation Agent | 20000 |
11 | Airline Food Service Worker | 18000 |
12 | Aircraft Mechanic | 16000 |
13 | Aircraft Cleaner | 17000 |
14 | Air Traffic Controller | 35000 |
एयरपोर्ट में नौकरियां
- Senior Assistant
- Security Assistant
- Pilot and Co-Pilot
- Passenger Service Agents
- Passenger Assistant
- Junior Assistant
- Flight Attendants
- Cleaner
- Catering Staff
- Apprentice Job
- Airport Manager
- Airport Main Cash Counter
- Airport Jobs Loader
- Airport Jobs Cabin Crew
- Airport Job Security
- Airport Job Helper
- Airport Job Ground Staff
- Airport Engineer
- Airport Air Ticketing
- Airline Baggage handler
- Air-traffic controller
एयरपोर्ट पर सबसे अधिक वेतन वाली नौकरी
- Test Engineer
- Terminal Manager
- Propulsion Engineer
- Pilot
- Flight Instructor
- Avionics Engineer
- Airport Executive
- Aircraft Mechanic
- Aerospace Technician
- Aeronautical Engineer
airport ground staff salary
दोस्तों एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ की सैलरी लगभग ₹30000 से लेकर ₹100000 प्रति महीने तक होती है. और जैसे-जैसे ग्राउंड स्टाफ का अनुभव बढ़ता जाता है उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.
एयरपोर्ट की पोस्ट
जैसा कि आपको मालूम है कि एयरपोर्ट में कोई एक कार्य नहीं होता है इसीलिए एयरपोर्ट में सभी कार्यों को करने के लिए अलग-अलग पोस्ट होती है यहां पर हमने कुछ मुख्य पोस्ट की जानकारी दी है.
1. Cleaner
Cleaner का कार्य एयरपोर्ट की साफ सफाई करना तथा एयरपोर्ट की खूबसूरती को बरकरार रखना होता है उनकी योग्यता की बात करें तो कक्षा 10 और कक्षा 12 पास मांगा जाता है तथा यदि इनकी सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी 18000 रुपए से ₹25000 महीने होती है और एक्सपीरियंस के साथ उनकी सैलरी भी बढ़ती है
2. Cash Counter
Cash Counter का कार्य यात्रियों से पैसे की लेनदेन कैसे जुड़े कार्य करने होते हैं इन्हें कैश काउंटर पर बैठना होता है योग्यता की बात करें तो 12वीं कक्षा पास ली जाती है तथा कम्युनिकेशन स्किल की भी मांग की जाती है और उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए उनकी सैलरी ₹20000 से ₹30000 महीने होती है.
3. Junior Assistant
Junior Assistant का कार्य सीनियर की मदद करना और एयरपोर्ट में होने वाले सभी कार्यों में मदद करना होता है इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10 या कक्षा 12 पास होना चाहिए और Automobile, Mechanical एवं Fire में डिप्लोमा कोर्स की भी मांग की जाती है सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी ₹20000 से ₹30000 महीने होती है.
4. Air Ticketing
Air Ticketing का कार्य यात्रियों को टिकट प्रदान करना होता है इस पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए भी कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है यदि इनकी सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी ₹20000 से ₹30000 महीने तक होती है और एक्सपीरियंस के साथ उनकी सैलरी भी बढ़ जाती है इसमें नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को 1 साल का और Air Ticketing & Travel Management का कोर्स करना होता है.
5. Ground Staff
Ground Staff स्टाफ ग्राउंड का कार्य यात्रियों का ध्यान रखना, जहाज के उड़ने से पहले ईंधन की जांच करना, विमान के समय की जानकारी देना और यात्रियों के खाने-पीने की वस्तुओं का ध्यान रखना होता है इनकी जिम्मेदारी मात्रा एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ में ही होती है उसकी योग्यता में 12वीं कक्षा पास के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल और हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में उत्तीर्ण होना भी मांगा जाता है इनकी सैलरी ₹20000 से ₹40000 प्रति महीने होती है.
6. Cabin Crew
एयरपोर्ट की जॉब पोस्ट में Cabin Crew का कार्य आने वाले यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना उनकी जरूरत को पूरा करना तथा उन्हें फ्लाइट के नियमों के बारे में जानकारी देना होता है इन्हें हम फ्लाइट असिस्टेंट के नाम से भी जानते हैं यदि इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं तो उम्मीदवार को कक्षा 12 पास करना होता है इनकी सैलरी ₹30000 से ₹50000 महीने तक होती है और जैसे-जैसे इनका अनुभव बढ़ता जाता है इनकी सैलरी लगभग 70000 से डेढ़ लाख रुपए तक भी चली जाती है.
7. Apprentice Jobs
Apprentice में उम्मीदवार को एयरपोर्ट से जुड़े खास कार्यों को करना होता है और इन कार्यों को करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है इनके सैलरी ₹20000 से ₹25000 तक होती है इस पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10 और कक्षा 12 पास होना होता है.
एयरपोर्ट में जॉब के लिए योग्यता
- एयरपोर्ट में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10 और कक्षा 12 पास होना चाहिए
- एयरपोर्ट में कुछ ऐसी नौकरियां होती हैं जहां पर उम्मीदवार से ग्रेजुएशन की मांग की जाती है जैसे- ticketing counter staff और checking counter staff.
- उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच में होनी चाहिए
एयरपोर्ट जॉब सिलेक्शन प्रोसेस
- एयरपोर्ट में नौकरी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को इंटरमीडिएट पास होकर ग्रेजुएशन करना होता है.
- ग्रेजुएशन करने के बाद आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं यदि उसका कोई कोर्स होता है तो उस कोर्स को करना होता है.
- कोर्स को करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना है और अप्लाई करने के पश्चात होने वाले पेपरो को देना है.
- पेपर क्लियर होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में अलग-अलग राउंड होते हैं जो 2 से 3 दिनों तक चलता है.
- इंटरव्यू के पश्चात आपका पर्सनैलिटी टेस्ट आदि होता है यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं और डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी हो जाता है तो आपको एयरपोर्ट में नौकरी मिल जाती है
एयरपोर्ट जॉब स्किल
- एयरपोर्ट में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.
- उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए अन्यथा नौकरी मिलने में परेशानी होती है
- उम्मीदवार का स्वभाव व्यावहारिक होना चाहिए
- उम्मीदवार के अंदर सवालों के जवाब देने की क्षमता होनी चाहिए
एयरपोर्ट जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें ?
यदि आप एयरपोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि एयरपोर्ट में जॉब कब निकलती है इसके लिए आप एयरलाइंस एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर समय-समय पर जाकर देख सकते हैं क्योंकि वहां पर job के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं आप चाहे तो न्यूज़ पेपर आदि के माध्यम से भी नौकरी की भर्ती के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं
उसके बाद जैसे ही भर्ती निकले आपको आवेदन फॉर्म भर के जमा कर देना है क्योंकि दोस्तों एयरपोर्ट में बहुत ही कम नौकरियां निकलती हैं और आवेदन करने वाले लोगों की संख्या बहुत ही अधिक होती है फॉर्म को अप्लाई करने के बाद जब आपका सिलेक्शन हो जाता है तब आपको वहां पर बुलाया जाता है जहां पर आपकी ट्रेनिंग, मेडिकल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू आदि होता है इन सभी रास्तों से गुजरने के बाद आपको एयरपोर्ट में नौकरी मिल जाती है.
FAQ: airport jobs salary
एयरपोर्ट जॉब की सैलरी कितनी होती है?
एयरपोर्ट की सबसे कम सैलरी कितनी है?
एयरपोर्ट पर नौकरी कैसे मिलती है?
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने airport jobs salary के बारे में चर्चा की है लेख में हमने एयरपोर्ट में नौकरियां, सबसे अधिक वेतन वाली नौकरी, स्टाफ ग्राउंड की सैलरी, योग्यता, सिलेक्शन, स्किल और अप्लाई कैसे करें इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.