EMT मेडिकल कोर्स- योग्यता ,प्रकार ,फीस और सिलेबस | EMT course in hindi

EMT course in hindi | EMT कोर्स हिंदी में : क्या आपको दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है? या फिर आप डॉक्टर लाइन में जाना चाहते हैं? आपका सपना मरीजों की देखभाल करना और उन्हें स्वस्थ करना है? तो दोस्तों EMT कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन करियर हो सकता है.

इस कोर्स को करके आप नर्स के रूप में डॉक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं यह एंबुलेंस में कार्य करते हैं और दुर्घटना स्थल में सर्वप्रथम पहुंचते हैं तथा मरीजों के घर में रहकर उनकी देखभाल करते हैं इन्हें आपातकालीन चिकित्सा टेक्नीशियन कहा जाता है.

ईएमटी कोर्स हिंदी में, ईएमटी कोर्स, emt course in hindi, EMT course के बाद Salary, emt course fees in hindi, e m t course in hindi, EMT कोर्स क्या है, EMT course का सिलेबस, EMT course के प्रकार, EMT course की योग्यता ,

क्योंकि यह आपातकालीन स्थिति में सर्वप्रथम उपलब्ध हो जाते हैं इन्हें रोगियों की मदद करना तथा इलाज के वक्त डॉक्टर की सहायता करना सिखाया जाता है आज के लेख में हम आपको किसी के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो चलिए लेख को शुरू करते हैं.

EMT course in hindi | EMT कोर्स हिंदी में

EMT आपातकालीन चिकित्सा टेक्नीशियन या वह लोग होते हैं जो आपातकालीन स्थिति में सर्वप्रथम पहुंचकर मरीज को अस्पताल लेकर जाते हैं यह एंबुलेंस में कार्य करते हैं दुर्घटना स्थल पर सर्वप्रथम पहुंचते हैं और घरों तथा अन्य जगहों पर मरीजों की देखभाल करते हैं.

यदि हम course की बात करें तो यह कोर्स आपको बैचलर, सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा स्तर में मिल जाता है जिसकी फीस 35000 रुपए से लेकर ₹200000 के बीच में होती है इसे करके आप आपातकालीन चिकित्सा डिस्पैचर, आपातकालीन कक्ष नर्स के रूप में नौकरी प्राप्त करके आसानी से 2 से ₹3 लाख सालाना की सैलरी प्राप्त कर सकते है.

यदि अवधि की बात करें तो यह कोर्स 6 महीने से लेकर 3 साल तक उपलब्ध है अलग-अलग कोर्स की समय अवधि अलग-अलग होती है नीचे हमने आपको इस कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है.

Doctor

EMT course की योग्यता

यदि आप EMT का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जो नीचे बताई गई है.

  1. इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी का कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है.
  2. यदि आप इस कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कर रहे हैं तो आपको EMT में ग्रेजुएशन पास करना होगा.
  3. यदि आप EMT डिप्लोमा कोर्स या EMT डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आपकी मिनिमम क्वालीफिकेशन कक्षा 12 पास होनी है.

यह भी पढ़े- बीबीए के लिए योग्यता – फायदे ,सिलेबस ,फीस और वेतन | BBA ke liye yogyata

EMT course की अवधि

जैसा कि आपको पता है यह कोर्स कई प्रकार के होते हैं तो यहां पर हमने आपको प्रत्येक कोर्स की समय अवधि के बारे में बताया है.

CourseDuration 
EMT Post-Graduation 2 साल
EMT Graduation3 साल
EMT Diploma1 से 2 साल
EMT Certificate2 से 6 महीने

EMT course के प्रकार

दोस्तों जैसा कि आपको बताया गया है कि यह कोर्स आपको पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के माध्यम से मिलता है इसके अलावा यहां पर हमने आपको नीचे लिस्ट के माध्यम से बताया है कि आप इसमें कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं आप अपनी इच्छा अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं.

medical checkup, doctor

1. EMT बैचलर कोर्स

  • B.Sc. in Trauma, Emergency and Disaster Management
  • B.Sc. in Health Sciences
  • B.Sc. in Emergency Responder
  • B.Sc. in Emergency Medicine Technician
  • B.Sc. in Emeragency Medical Technology
  • B.Sc. in Emergency Medical Services
  • B.Sc. in Allied Health Sciences
  • B.Sc. in Accident and Emergency Care Technology

2. EMT सर्टिफिकेट कोर्स

  • Certificate in Medical Emergency Technology
  • Certificate in Emergency Medical Technician-Paramedic
  • Certificate in Emergency Medical Technician Basic
  • Certificate in Emergency Medical Technician Advanced
  • Certificate in Emergency Medical Technician
  • Certificate in Emergency Medical Services
  • Certificate in Emergency and Trauma Care
  • Certificate in Emergency – Cum – Ambulance Att.

3. EMT पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स

  • MD in Emergency Medicine
  • M.Sc. in Emergency Medical Technology

4. EMT डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Medical Emergency Technology
  • Diploma in First Aid and Emergency Care
  • Diploma in Emergency Medical Technology and Trauma Care
  • Diploma in Emergency Medical Technician
  • Diploma in Emergency Medical Services
  • Diploma in Emergency Medical Assistant
  • Diploma in Emergency and Trauma Care Technician
  • Diploma in Emergency and Trauma Care
  • Diploma in Clinical Nurse Assistant (First Aid and Emergency Care)

EMT course की फीस

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि EMT में अलग-अलग कोर्स होते हैं और प्रत्येक कोर्स की फीस अलग-अलग होती है यहां पर लिस्ट के माध्यम से हमने आपको प्रत्येक कोर्स की फीस के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है.

note

EMT CourseFees
EMT certificate₹20000 to ₹50000
EMT diploma course₹50000 to ₹1.5 lakh
EMT bachelor course₹100000 to ₹3 lakh
EMT post graduate course₹100000 to ₹800000

दोस्तों यहां पर हमने आपको मैक्सिमम फीस के बारे में जानकारी दी है इसके अलावा आप किस कॉलेज और इंस्टिट्यूट में यह कोर्स कर रहे हैं वहां की सुविधा के अनुसार भी फीस ऊपर नीचे हो सकती है जैसे प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है उसी तरह कम सुविधा वाले कॉलेज में अधिक सुविधा वाले कॉलेज की तुलना में फीस कम होगी.

अधिक जानकारी के लिए पढ़े- EMT मेडिकल कोर्स की फीस- योग्यता, Syllabus, Institute, कॉलेज, नौकरी | emt course fees in hindi

EMT course का सिलेबस

EMT फोर्स का संपूर्ण सिलेबस आपको नीचे दिया गया है.

यह भी पढ़े- m.ba course details in hindi- योग्यता ,सिलेबस एवं करियर विकल्प | एम.बी.ए पाठ्यक्रम विवरण हिंदी में

Emergency Medical Technician Undergraduate Course

  • Surgical Emergencies
  • Psychology
  • Psychiatric, Geriatrics
  • Physiology & Anatomy
  • Pharmacology
  • Pathology
  • Paediatric Emergencies
  • Microbiology
  • Medical Ethics
  • Medical Emergencies
  • Introduction to Emergency Services
  • Hospital Management
  • Healthcare
  • Environmental Health and Science
  • English
  • Emergency Department Pharmacology
  • Emergency Department Equipment
  • Computer Application
  • Burns, Trauma & Electrocution
  • Biostatic & Research Methodology
  • Basic Biochemistry

Emergency Medical Technician Certification

  • Trauma care emergency
  • Patient assessment
  • Medical terminology
  • Medical law/ethics
  • Medical emergencies
  • Infection control
  • Human body – Anatomy and physiology
  • First aid care

Emergency Medical Technician Post Graduate Course

  • Trauma care
  • Surgical Emergencies
  • Pulmonary and Cardiac Emergencies
  • Paediatric Emergencies
  • Medical Physiology for Emergency Medicine
  • Medical Microbiology for Emergency Medicine
  • Internal Medicine for Emergency Medicine
  • Imaging for Emergency Medicine
  • Human Anatomy for Emergency Medicine
  • Gynaecological and Obstetric Emergencies
  • Forensic Medicine & Clinical Toxicology for Emergency Medicine
  • Eye and Ear Emergencies
  • Disaster Management
  • Clinical & Chemical Pathology for Emergency Medicine
  • Basic Critical Care for Emergency Medicine
  • Advanced Trauma Management
  • Advanced Surgery for Emergency Medicine
  • Advanced Pulmonary Emergencies
  • Advanced Paediatric Emergencies
  • Advanced Obstetrics & Gynaecology for Emergency Medicine
  • Advanced Neuropsychiatry for Emergency Medicine
  • Advanced Courses for Emergency Medicine
  • Advanced Clinical Toxicology
  • Advanced Cardiac Emergencies
  • Administration/ Planning in the Emergency Department

EMT course के बाद Salary

money

EMT कोर्स करने के बाद विद्यार्थी की शुरुआती सैलरी ₹20,000 से 25,000 रुपए के बीच में होती है और जिस तरह से उनका अनुभव बढ़ता जाता है उनके सैलरी में भी वृद्धि होती है उदाहरण के माध्यम से यदि आप इस कोर्स को करने के बाद इमरजेंसी डिस्पेंसर का कार्य करते हैं.

तब आपको सालाना ढाई लाख रुपए से 3.30 लाख रुपए की फीस और एमरजैंसी डॉक्टर बनते हैं और आपको सालाना 10 लाख रुपए फीस और इमरजेंसी नर्स के कार्य पर 3 से 4 लाख रुपए की सालाना फीस प्राप्त होती है.

यह भी पढ़े- O Level job salary Course in Hindi – सिलेबस, फायदे, योग्यता, नौकरी के अवसर | ओ लेवल जॉब सैलरी

EMT course हेतु बेस्ट इंस्टिट्यूटस

  1. VIVO Healthcare
  2. Tech Mahindra Foundation
  3. Related Categories In Ahmedabad
  4. Pune Healthcare Institute
  5. Msa Dolphin Nursing And Pharmacy College
  6. Impact paramedical and health institute
  7. GD Goenka Healthcare
  8. Cradle of Management Institute
  9. Cradle Institute of Paramedical Sciences
  10. All India Institute Of Medical Sciences

EMT course के बाद करियर

आजकल विद्यार्थी पढ़ाई सिर्फ नौकरी प्राप्त करने के लिए करते हैं इसीलिए EMT कोर्स करने वाले विद्यार्थी सोचते हैं कि इस कोर्स को करने के पश्चात हमें कौन से करियर ऑप्शन मिलते हैं तो यहां पर हमने आपको उन करियर ऑप्शन के बारे में बताया है जिन्हें आप इस कोर्स को करने के पश्चात कर सकते हैं.

  1. शॉर्ट टर्म ट्रांसपोर्ट सेवाओं में EMT
  2. शैक्षणिक संस्थानों में EMT इंस्ट्रक्टर
  3. निजी एंबुलेंस सेवाओं में EMT
  4. इमरजेंसी सेवाओं में EMT
  5. अस्पताल में EMT टेक्नीशियन

FAQ: emt course in hindi

EMT के लिए क्या योग्यता चाहिए?

इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10 या फिर कक्षा 12 फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी से पास होना चाहिए.

ईएमटी कोर्स कितने साल का होता है?

यह कोर्स कई प्रकार का है इसीलिए प्रत्येक कोर्स के समय अवधि अलग है जैसे सर्टिफिकेट कोर्स की समय अवधि 2 से 6 महीने, डिप्लोमा कोर्स की 1 से 2 साल, ग्रेजुएशन कोर्स की 3 साल और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की 2 साल की समय अवधि है.

ईएमटी की सैलरी कितनी होती है?

इस कोर्स को करने के बाद आपको शुरुआती सैलरी 20 से 25000 रुपए मिलते हैं और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है सैलरी भी अनुभव के साथ बढ़ती जाती है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको emt course in hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक चर्चा की है जिसमें हमने आपको कोर्स करने के लिए योग्यता, उसकी अवधि, कोर्स के प्रकार, फीस, सिलेबस और सैलरी के बारे में बताया है. तथा आप इस कोर्स को करके कौन-कौन से क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं इसके बारे में भी चर्चा की है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

Leave a Comment