आईटी कोर्स फीस | IT course fees: आईटी कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन कोर्स है जिन्हें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अधिक रुचि है और वह टेक्नोलॉजी क्षेत्र के अंदर ही अपना करियर बनाना चाहते हैं आईटी जिसका फुल फॉर्म information technology (सूचना प्रौद्योगिकी) होता है.
आईटी कोर्स इस दुनिया में अधिक तेजी के साथ बढ़ने वाला एक बेहतरीन विकल्प है जिसके कारण विद्यार्थियों को नौकरी मिलने के बहुत से विकल्प मौजूद होते हैं क्योंकि यह एक ऐसा सेक्टर है जहां पर उन विद्यार्थियों की हमेशा आवश्यकता होती है जिन्हें कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्रदान होती है.अगर आप भी टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे ही कुछ विद्यार्थी है जो आईटी कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें आईटी कोर्स फीस के बारे में जानकारी नहीं है तो अगर हम आईटी कोर्स फीस के बारे में बात करे तो आईटी के अंदर अंडरग्रैजुएट कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स जैसे इन सभी कोर्स की अलग-अलग फीस रहती है.
जिसके बारे में इस लेख में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है इसके लिए आप हमारे इस लेख के अंत तक बन रहे तो चलिए आईटी कोर्स फीस के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.
आईटी कोर्स फीस | IT course fees
यदि आप आईटी कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपको आईटी कोर्स फीस के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दे कि आईटी के अंदर कई अलग-अलग प्रकार के कोर्स होते हैं जिनके मुताबिक उनकी अलग-अलग फीस होती है तथा आईटी कोर्स की फीस आपके कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है
वैसे देखा जाए तो अधिकतर प्राइवेट कॉलेज में आईटी की फीस अत्यधिक महंगी होती है और सरकारी कॉलेज में आईटी की फीस प्राइवेट की अपेक्षा सस्ती होती है लेकिन आप लोगों को आईटी कोर्स फीस के बारे में जानकारी चाहिए तो हम आपको यहां पर आईटी कोर्स के अंदर होने वाले कोर्स और उनकी फीस के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.
आप नीचे दिए गए कोर्स और फीस के अनुसार अपने हिसाब से कोई भी कोर्स करने के लिए कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं.
1. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स
आईटी कोर्स के अंदर अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स का चयन करते हैं तो इसकी फीस साल भर में लगभग 10,000 से 1 करोड़ के आसपास होती है यह 1 से 2 साल में पूरा होने वाला कोर्स है. यह कोर्स करने के बाद आपको महीने की 40 से 60,000 सैलरी के साथ आसानी से नौकरी मिल जाएगी.
2. अंडरग्रैजुएट कोर्स
यद्यपि आप आईटी कोर्स के अंदर अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए आवेदन करते हैं जो की लगभग 4 वर्ष का कोर्स होता है और इसकी फीस आपको लगभग 5000 से 50,000 रुपए हर वर्ष देनी पड़ सकती है. यह कोर्स करने के बाद अगर आप कहीं नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी महीने में लगभग 30,000 से 50,000 के बीच हो सकती है.
3. डिप्लोमा कोर्स
आईटी कोर्स के अंदर अगर आप डिप्लोमा कोर्स करने के इच्छुक हैं तो इसकी फीस लगभग 5,000 से 25,000 रुपए प्रति वर्ष होती है यह लगभग 2 से 3 साल में पूरा होने वाला डिप्लोमा कोर्स है. अगर आप डिप्लोमा कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो उसके बाद आप एक अच्छी खासी सैलरी (20 से 35000) के साथ नौकरी कर सकते हैं.
4. सर्टिफिकेट कोर्स
इन तीनों कोर्स के अलावा अगर आप आईटी के अंदर सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो इसकी फीस लगभग दो-तीन हजार रुपए होती है और यह सबसे कम अवधि लगभग 6 महीने वाला कोर्स होता है.
अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें: IT Course Details – आईटी कोर्स कितने साल का होता है? | IT course kitne saal ka hota hai ?
आईटी कोर्स करने के लिए आवश्यक पात्रता
आईटी कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास महत्वपूर्ण पात्रताएं प्राप्त होना आवश्यक है जिनमें से आईटी कोर्स के अंदर सभी अलग-अलग कोर्स की अलग-अलग पात्रता होती है जिनके बारे में हमने नीचे उल्लेख किया है.
1. अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए पात्रता
अगर आप आईटी कोर्स के अंदर अंडरग्रैजुएट कोर्स करते हैं तो इसके लिए आपके पास आवश्यक पात्रता होना जरूरी है जैसे-
- उम्मीदवार विज्ञान विषय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- 12वीं कक्षा में उम्मीदवार के न्यूनतम अंक 50 से 55% होने चाहिए.
2. पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए पात्रता
12वीं कक्षा पास करने के पश्चात अगर आप आईटी फील्ड के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करते हैं तो इसके लिए कुछ पात्रताएं पास करना जरूरी होता है जैसे कि-
- उम्मीदवार 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
3. डिप्लोमा कोर्स के लिए पात्रता
यदि कोई उम्मीदवार आईटी कोर्स के अंदर डिप्लोमा कोर्स करना चाहता है तो इसके लिए आवश्यक पात्रता जैसे-
- उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए.
- इसके अलावा कुछ ऐसे भी कोर्स होते हैं जिनके लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा भी पास करना होता है तो डिप्लोमा कोर्स करने के लिए उम्मीदवार 12वीं कक्षा भी पास होना चाहिए.
- Arts, Commerce और Science विषय वाले विद्यार्थी भी इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं.
आईटी कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेज और फीस
यहां पर आप लोगों को आईटी कोर्स प्रदान करने वाले शीर्ष कॉलेज और उनकी फीस संरचना के बारे में जानकारी दी गई है.
College name | Average fee |
---|---|
NITK, Surathkal | INR 1,52,730 |
JU, Kolkata | INR 2,400 |
IIT, Dhanbad | Rs 2,27,500 |
IIT New Delhi | Rs 2,20,300 |
IIT Mumbai | INR 2,28,000 |
IIT Kharagpur | INR 82,070 |
CEG, Anna University, Chennai | Rs 50,000 |
अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े: 12वीं के बाद आईटी कोर्स फीस – योग्यता, पाठ्यक्रम, जॉब & सैलेरी | IT course fees
बैंगलोर में आईटी कोर्स प्रदान करने वाले संस्थान
बेंगलुरु में आईटी कोर्स प्रदान करने वाले संस्थान तथा फीस के बारे में यहां पर सूची के माध्यम से आप लोगों को जानकारी प्रदान की गई है.
College name | Fees |
---|---|
RVCE | INR 3,00,000 |
Romania Institute of Technology | INR 86,266 |
CMRU | INR 1,75,000 |
BMSCE | INR 2,29,110 |
दिल्ली में आईटी कोर्स प्रदान करने वाले संस्थान
जो उम्मीदवार आईटी कोर्स दिल्ली शहर से करना चाहते हैं उनके लिए हमने यहां पर दिल्ली में आईटी कोर्स प्रदान करने वाले संस्थान तथा उनकी फीस के बारे में नीचे सूची के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कर दी है आप अपने मुताबिक संस्थान का चयन करके आईटी कोर्स करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं.
College name | course fee |
---|---|
JMI | Rs 16,550 |
IIT | Rs 2,20,300 |
IIITD | Rs 3,60,000 |
dtu | INR 1,90,000 |
मुंबई में आईटी कोर्स प्रदान करने वाले संस्थान
यहाँ पर आपको मुंबई में आईटी कोर्स प्रदान करने वाले संस्थानों तथा उनकी फीस के बारे में बताया गया है आप अपने मुताबिक किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं लेकिन आपको प्रवेश लेने से पहले आयोजित प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना प्रमुख रूप से अनिवार्य है.
College name | fees |
---|---|
VJTI | INR 84,500 |
TCET | Rs 1,47,500 |
IIT | INR 2,28,000 |
Atharva College of Engineering | INR 133,824 |
भारत में आईटी कोर्स करने के बाद नौकरियां और वेतन
जो भी उम्मीदवार आईटी कोर्स पूरा कर लेता है चाहे वह डिप्लोमा कोर्स या अंडरग्रैजुएट कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स से किया हो. आईटी के अंदर अगर उम्मीदवार किसी एक कोर्स का अध्ययन कर लेता है तो उसके बाद उसे नौकरी मिलने के कई सारे मौके उपलब्ध रहते हैं.
जिनमें से हमने यहां पर आईटी कोर्स करने के बाद मिलने वाली कुछ बेहतरीन नौकरियां और उसके मुताबिक वेतन के बारे में जानकारी दी है जिसकी सूची नीचे उपलब्ध है.
job profile | average starting salary |
---|---|
team leader | INR 10,00,000 |
software Engineer | INR 4,00,000 |
software developer | INR 4,00,000 |
Senior Software Engineer/Developer/Programmer | INR 7,00,000 |
Senior Software Engineer | INR 7,00,000 |
Project Manager, IT | INR 13,00,000 |
IT consultant | INR 8,00,000 |
आईटी क्षेत्र में सर्वोत्तम कोर्स
यहां पर आपको आईटी के अंदर उन सर्वोत्तम कोर्स के बारे में बताया गया है जो आगे बढ़ने में आपकी मदद करेंगे.
- Business Information
- Cyber security
- Cloud Computing
- Software Documentation
- Digital Marketing
- DevOps
- Project management
- Networking
आईटी कोर्स के लिए आवश्यक कौशल
जो उम्मीदवार IT (information technology) कोर्स करने के इच्छुक हैं उन उम्मीदवारों के पास कुछ मुख्य आवश्यक गुण होने चाहिए ताकि उम्मीदवार को अच्छा ज्ञान प्राप्त हो सके यहां पर उन अनिवार्य कौशल यानी गुण के बारे में नीचे बताया है जो कि एक आईटी करने वाले उम्मीदवार के अंदर होने जरूरी है.
- एक आईटी करने वाले उम्मीदवार के अंदर प्रोग्रामिंग भाषाओं का व्यापक रूप से गहन ज्ञान होना चाहिए.
- उम्मीदवार के अंदर किसी भी प्रकार की बड़ी से बड़ी समस्या का निवारण करने की क्षमता होनी चाहिए.
- इसके अलावा उसके पास कोड का अच्छा तार्किक अध्ययन तथा विश्लेषणात्मक क्षमता होनी चाहिए.
- एक आईटी उम्मीदवार के अंदर दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार और टीम के साथ काम करना तथा रचनात्मक जैसे आवश्यक गुण होने चाहिए.
- आईटी करने के लिए उम्मीदवार के अंदर अच्छा संचार और वह मेहनती होना चाहिए.
IT विशेषज्ञों के लिए Top recruiter
नीचे कुछ सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के नाम बताए गए हैं जो विभिन्न क्षमताओं में एक कुशल आईटी उम्मीदवार का चयन करती हैं:
- IBM
- Infosys
- Ditch
- intel
- Wipro
- accenture
- Himachal Pradesh
- TCS
- CTS
- Tech Mahindra
- Amazon
- Microsoft
- Oracle
- ZS Associates
FAQ: आईटी कोर्स फीस
आईटी क्षेत्र में सबसे अच्छी शाखा कौन सी है?
आईटी का फुल फॉर्म क्या है?
आईटी फील्ड के अंदर सर्टिफिकेट कोर्स की फीस कितनी है?
आईटी करने से क्या फायदा है?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को सवाल था कि आईटी कोर्स फीस कितनी होती है तो हमने इस लेख के माध्यम से आईटी कोर्स फीस तथा अलग-अलग क्षेत्र के कॉलेज में आईटी कोर्स की फीस के बारे में जानकारी दी है तथा आईटी कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी आप लोगों तक शेयर की है.
जो कि आपके लिए लाभदायक होगा यदि आप लोगों ने हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. धन्यवाद!