10 के बाद क्या करें ? – विषय, 5 डिप्लोमा कोर्स, करियर विकल्प एवं सैलरी | 10 ke baad kya kare?

10 ke baad kya kare ? | 10 के बाद क्या करें ? : आज के समय में प्रत्येक छात्र के जीवन में पढ़ाई एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है जिसकी वजह से छात्र अपना करियर बनाने के बारे में बहुत ही ज्यादा प्रयास करते हैं बहुत सारे छात्रों का मानना होता है कि अगर हम लोग अच्छी पढ़ाई करेंगे तो हम लोगों का करियर काफी अच्छा बन जाएगा.

10 ke baad kya kare, 10 के बाद क्या करें

इसके लिए आपको 10th के बाद से ही अच्छे विषयों का चयन करना चाहिए इसके साथ ही बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो 10th क्लास तक मौज-मस्ती के साथ अपनी पढ़ाई करते हैं और उसके बाद क्या करें ? इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं. अगर आप लोग 10वीं की कक्षा पास कर चुके हैं और उसके बाद आप अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.

लेकिन आप लोगों को यह नहीं पता है कि आखिर 10th के बाद कौन-कौन से क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं तो हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से 10वीं के बाद क्या करें और 10th के बाद कौन-कौन से क्षेत्र में आप अपना कैरियर बना सकते हैं इसके बारे में बताएंगे साथ ही उस क्षेत्र में आपको कितनी मेहनत करनी होगी इसके बारे में भी बताएंगे तो आईए 10 ke baad kya kare के विषय में जानते हैं :

10 के बाद क्या करें ? | 10 ke baad kya kare ?

अगर आप लोगों ने 10th की परीक्षा पास कर ली है और उसके बाद किसी अच्छे क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से कैरियर बना सकते हैं. अगर आप लोग मेडिकल के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आप 11वीं व 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से बायोलॉजी ले करके आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं.

english

इसके साथ ही 10th के बाद में बहुत सारे ऐसे क्षेत्र होते हैं जिनमें आप अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं नीचे हम आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण कोर्स बताएंगे जो कि इस प्रकार हैं :

  1. polytechnic course
  2. ITI course
  3. diploma course
  4. paramedical course
  5. short term course

10वीं के बाद किस सब्जेक्ट का चयन करें ?

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद अधिकतम छात्रों के मन में यह कन्फ्यूजन भरा होता है कि आगे की पढ़ाई करने के लिए हम किस सब्जेक्ट का चयन करें क्योंकि सही सब्जेक्ट का चयन ना कर पाने से आगे आने वाले भविष्य में काफी परेशानियां होती हैं.

PhD Kaise Kare

इसलिए अगर आप 10वीं के बाद आगे की कक्षा 11वीं या 12वीं की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप विषयों का चयन करने के लिए कई सारे विकल्प होते हैं जिनमें से कुछ बेहतरीन विकल्प इस प्रकार के होते हैं :

  • Arts
  • Science
  • Commerce

इनके विषयों के बारे में नीचे के लेख में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है.

1. Arts Stream

अधिकतर 10वीं पास करने के बाद चुना जाने वाला सबसे लोकप्रिय विकल्प Arts stream ही होता है जिसमें आपको कई विभिन्न प्रकार के विषयों का अध्ययन कराया जाता है जो कुछ इस प्रकार हैं :

  1. भूगोल
  2. सामाजिक विज्ञान
  3. इतिहास
  4. समाज शास्त्र
  5. अर्थशास्त्र
  6. मनोविज्ञान
  7. अंग्रेज़ी
  8. दर्शन
  9. चित्रकला
  10. संस्कृत

10वीं के बाद Arts stream के फायदे

  1. Arts stream के चुने जाने से छात्रों को यह फायदा होता है कि उन्हें वाणिज्य और विज्ञान वाले छात्रों के मुताबिक कम दबाव रहता है.
  2. इस विषय का चयन करने से छात्रों को किसी भी प्रकार की कोचिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है.
  3. Arts stream विषय का चयन करने से विद्यार्थियों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वह IAS, IPS जैसे सिविल सर्विसेज की परीक्षा की भी तैयारी कर सकते हैं.
  4. इसके अलावा इस विषय को चुने जाने से छात्रों को अन्य विषयों की अपेक्षा कम फीस देनी रहती है.
  5. इस विषय को चयन करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ज्यादा जोर देने की आवश्यकता नहीं होती है.

2. Commerce Stream

आर्ट स्ट्रीम के बाद छात्रों के द्वारा सबसे ज्यादा चुने जाने वाला विषय commerce stream होता है यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्हें बैंकिंग या बिजनेस फील्ड में जाने का इंटरेस्ट होता है अगर आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप 10वीं कक्षा के बाद कॉमर्स स्ट्रीम का चयन करें.

Commerce Stream के अंतर्गत निम्न विषयों का अध्ययन कराया जाता है जैसे :

  1. Accountancy
  2. Business Studies
  3. English
  4. Economics
  5. Mathematics

10वीं करने के बाद कॉमर्स स्ट्रीम के फायदे

  1. कॉमर्स विषय का चयन करने वाले विद्यार्थी बैंकिंग या बिजनेस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं.
  2. दसवीं के बाद कॉमर्स चुनने वाले विद्यार्थियों के पास विभिन्न ग्रेजुएशन के विकल्प होते हैं इसके अलावा CA, CS, MBA तथा HR आदि जैसे कई करियर बनाने के लिए विकल्प मौजूद होते हैं.
  3. कॉमर्स विषय उन विद्यार्थियों के लिए एक फायदेमंद विषय है जिसे संख्याओं और संख्यात्मक डाटा का विश्लेषण करने में अत्यधिक रुचि है.
  4. इस विषय को चुनने से विद्यार्थियों के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर के फाइनेंस जैसे फील्ड में करियर के अपार संभावनाएं रहती हैं.
  5. कॉमर्स विषय की पढ़ाई करने से सबसे बड़ा लाभ इन्वेस्टमेंट का ज्ञान प्राप्त होता है जिससे विद्यार्थियों को यह पता चल जाता है कि उसे मल्टीपल में कहां निवेश करना चाहिए वैसे तो अधिकतर लोग म्युचुअल फंड, FD और शेयर बाजार जैसी चीजों में अधिक रूचि रखते हैं.

3. Science Stream

पढ़ने लिखने में काफी तेज होने वाले विद्यार्थी Science Stream का चयन करते हैं क्योंकि पढ़ाई में कमजोर छात्र को यह विषय कठिन लगती है इसलिए अगर आप पढ़ने लिखने में तेज हैं तो आप साइंस स्ट्रीम का चयन करें. Science Stream दो वर्गों में विभाजित हैं पहला मेडिकल, दूसरा (नॉन मेडिकल टेक्निकल).

मेडिकल यानी अगर आपका सपना Doctor या Scientist बनने का है तो आपको साइंस स्ट्रीम के अंतर्गत मेडिकल के विकल्प को चुनना होगा. जिसके दौरान आपको PCB विषयों का व्यापक रूप से अध्ययन कराया जाएगा.

नॉन मेडिकल यानी यदि आपका सपना इंजीनियर फील्ड में जाना है तो आपको साइंस स्ट्रीम के तहत नान मेडिकल विकल्प का चयन करना है उसके दौरान आपको PCM विषय की पढ़ाई करनी होगी.

दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम के फायदे

  1. साइंस स्ट्रीम का चयन करने से विद्यार्थियों के पास आगे बढ़ने के लिए कई सारे नए-नए रास्ते खुल जाते हैं.
  2. इस विषय को चुने जाने से छात्रों को यह फायदा होता है कि अगर कोई छात्र कॉमर्स या आर्ट्स में कोर्सेज को चुनना चाहे तो वह चुन सकते हैं लेकिन कॉमर्स और आर्ट स्ट्रीम वाले विद्यार्थी साइंस वाले कोर्सेज का चयन नहीं कर सकते हैं.
  3. दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम का चयन करने से विद्यार्थी Engineering, Medical, IT आदि जैसे फील्ड में अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं इसके अलावा रिसर्च में भी कई सारे विकल्पों की खोज कर सकते हैं.
  4. Science विषय का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को Arts की अपेक्षा अधिक मान्यता दी जाती है.

10वीं आर्ट्स और कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

अगर आपने 10वीं कक्षा आर्ट स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है तो उसके बाद अगर आप कोई डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो यहां पर आर्ट और कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है जोकि इस प्रकार हैं :

bsc ka full farm

10th Arts के बाद Diploma Course10th Commerce के बाद Diploma Course
Diploma in Fine ArtsCertificate Course in Tally
Diploma in Commercial ArtCertificate in Animation
Certificate Course in Spoken EnglishAdvanced Diploma in Financial Accounting
Diploma in Hotel ManagementDiploma in e-Accounting Taxation
Diploma in Graphic DesigningDiploma in Computer Application
Certificate in HindiDiploma in Risk and Insurance
Certificate Course in Functional EnglishDiploma in Banking
Diploma in Social Media Management——-

10वीं विज्ञान के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

अगर आपने दसवीं कक्षा विज्ञान विषय से पास किया है और उसके बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो दसवीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में नीचे दी गई सूची के माध्यम से जानकारी दी गई है जो कुछ इस प्रकार है.

SR.No.10th science के बाद Diploma course
1Diploma in Information Technology
2Diploma in Electrical Engineering
3Diploma in Dental Mechanics
4Diploma in Dental Hygienist
5Diploma in Computer Science and Engineering
6Craftsmanship Course in Food Production
7Certificate in Diesel Mechanics

10वीं के बाद सर्टिफिकेट कोर्सेज

दसवीं कक्षा पास करने के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है जो निम्लिखित है.

SR.No.10th के बाद Certificate course
1Certificate in SEO
2Certificate Course in Programming Languages
3Certificate in Web Designing
4Certificate Program in MS Office
5Certificate in Mobile Phone Repairing
6Certificate in Digital Marketing
7Certificate in Graphic Designing
8Certificate in Electrician Course

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

जिन छात्रों ने दसवीं कक्षा पास कर लिया है और वह अपने सही करियर के बारे में सोच रहे हैं कि दसवीं के बाद कौन सी फील्ड अच्छी होती है जिसमें हम अपना बेहतर कैरियर बना सके. ऐसे ही छात्रों के लिए हमने यहां पर कुछ स्पेशल या डिप्लोमा कोर्स लेकर आए हैं जिन्हें छात्र दसवीं के बाद कर सकते हैं.

books

1. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट

अगर आपने 10वीं पास कर लिया है तो अब दसवीं के बाद डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं यह 1 साल का डिप्लोमा लेवल का कोर्स है अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको लगभग 50,000 से 2 लाख के आसपास खर्च लग सकता है चाहे आप प्राइवेट संस्थान से करें या फिर सरकारी संस्थान से.

लेकिन सरकारी संस्थान से पढ़ाई करने में थोड़ा आपका कम खर्चा लगेगा. इसके अलावा बात करें इसके अंतर्गत मिलने वाली जॉब के बारे में तो यह कोर्स करने के बाद जॉब करने वालों की औसत सालाना सैलरी 2 लाख से 4 लाख रुपए होती है.

2. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग 10वीं के बाद 3 साल में पूरा होने वाला इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स है यह कोर्स दसवीं के बाद किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय कोर्स माना गया है जिन छात्रों को विज्ञान और टेक्नोलॉजी जैसे चीजों में अधिक इंटरेस्ट है उन छात्रों के लिए यह कोर्स करना उनके करियर के लिए फायदेमंद है.

इस पूरे देश में इस कोर्स को करने के लिए विभिन्न कॉलेज या संस्थान पेश किए जाते हैं आप किसी भी संस्थान में इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी कर सकते हैं अधिकतर इस कोर्स के बाद केंपस प्लेसमेंट के काफी अवसर रहते हैं जिसमें उम्मीदवार के अनुभव के साथ सैलरी तय की जाती है देखा जाए तो इसमें सैलरी लगभग ₹8 लाख तक होती है.

3. डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग

हाल ही के दिनों में डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में काफी डिमांड बढ़ रही है अगर आप भी इस फील्ड के अंतर्गत कैरियर बनाना चाहते हैं तो दसवीं के बाद डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना आपके लिए लाभदायक है आप इस कोर्स में पे-पेपर क्लिक, विज्ञापन, सोशल मीडिया, मार्केटिंग तथा ईमेल मार्केटिंग जैसी चीजों को सीखकर कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं.

इस कोर्स का अध्ययन करने के लिए आपके पास 50,000 से डेढ़ लाख रुपए होने चाहिए. इस कोर्स के बाद अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो इसमें आपको शुरुआती सैलरी लगभग 3 लाख से 50 लाख रुपए सालाना प्राप्त कर सकते हैं.

4. Diploma in Pharmacy

अगर आप 10वीं कक्षा पास है तो आप दवा खाना खोलकर करियर बना सकते हैं इसके लिए आपको डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स का अध्ययन करना होगा जिसमें आप ड्रग स्ट्रक्चर, फार्मेसी ला आदि के बारे में अध्ययन करने को मिलेगा, यह कोर्स लगभग 2 साल का होता है.

अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं तो अच्छी सैलरी के साथ आप नौकरी कर सकते हैं क्योंकि प्राइवेट फार्मेसी कंपनियां इस डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को एक अच्छी सैलरी पैकेज के साथ नौकरी प्रदान करते हैं.

5. Diploma in Agricultural Science

10वीं पास छात्र डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर साइंस कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जिन्हें कृषि में अधिक इंटरेस्ट है इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं.

इस कोर्स के दौरान आपको कृषि इंजीनियरिंग के मूल सिद्धांत, फसल फिजियोलॉजी, प्लांट ब्रीडिंग के सिद्धांत, ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी आदि जैसी विषयों को पढ़ने को मिलेगा. जो आपके लिए काफी मददगार है.

10वीं के बाद Professional Course

यहां पर आपको दसवीं के बाद करने वाले प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में बताया गया है जिन्हें करने के बाद आप अपने भविष्य में एक बेहतरीन करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

  1. Interior Designing Course (इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स)
  2. Fire and Safety ( अग्नि एवं सुरक्षा)
  3. Cyber Law (साइबर कानून)
  4. Jewelry Designing Course (ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स)
  5. Fashion Designing Course (फैशन डिजाइनिंग कोर्स)

10वीं के बाद करियर विकल्प

अगर आप 10वीं परीक्षा पास करने के बाद job के सिलसिले में है तो यहां पर दसवीं पास करने के बाद कुछ बेहतरीन कोर्स के बारे में बताया गया है जिन्हें पूरा करने के बाद आपको जल्दी नौकरी मिलने के chances रहते हैं.

  1. ITI (6 माह से लेकर 2 वर्ष का कोर्स)
  2. Engineering Diploma (3 वर्ष का कोर्स)
  3. Non Engineering Diploma (3 वर्ष का कोर्स)
  4. Computer Hardware and Networking
  5. Hotel Management
  6. Media

मेडिकल कोर्स के लिए 10वीं के बाद क्या करें ?

अगर कोई छात्र दसवीं कक्षा पास कर चुका है और वह मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाना चाहता है तो इसके लिए दसवीं कक्षा पास करने के तुरंत बाद ही इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए इसके लिए 10वीं के बाद छात्र को 11वीं कक्षा में Science Stream के साथ बायोलॉजी विषय का चयन करना चाहिए.

Doctor

क्योंकि मेडिकल लाइन में जाने के लिए बायोलॉजी विषय का अधिक महत्व है इसके बाद आप 11वीं और 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करें. फिर 12वीं कक्षा पास करने के बाद मेडिकल लाइन में जाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता है.

एंट्रेंस एग्जाम जैसे- NEET,  JIPMER आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं मेडिकल लाइन में जाने के लिए आप ANM, GNM, D-Pharma, B-Pharma, B.Sc Nursing and PhD आदि जैसे कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं.

10वीं के बाद कॉमर्स में करियर विकल्प

जिन छात्रों ने दसवीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से उत्तीर्ण की है उन छात्रों के लिए साइंस स्ट्रीम की अपेक्षा ज्यादा तो नहीं लेकिन करियर की अपार संभावनाएं मौजूद रहती हैं क्योंकि इस विषय से पढ़ाई करने से आप अपना स्वयं का व्यापार शुरू कर सकते हैं जिसमें आप किसी भी कंपनी के लिए मैनेजर का कार्य कर सकते हैं.

आप कॉमर्स विषय का अध्ययन करने के पश्चात बैंकिंग सेक्टर में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ-साथ आपको Financial Advisor जैसी अन्य नौकरियां तथा सरकारी नौकरी भी मिल सकती है इसके लिए आपको रिसर्च और कठिन मेहनत करने की आवश्यकता होगी.

Science Stream में करियर विकल्प

दसवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने वाले विद्यार्थियों के पास करियर की विभिन्न संभावनाएं मौजूद रहती हैं जिनके बारे में नीचे सूची में बताया गया है आप नीचे दी गई सूची में से किसी भी फील्ड में अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं और एक अच्छी खासी लाइफ व्यतीत कर सकते हैं.

चिकित्सा विज्ञानअभियांत्रिकीSecond course
शरीर रचनाअंतरिक्ष इंजिनीयरिंगदवाइयों
विकृति विज्ञानइलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंगजीवाश्म विज्ञान
महामारी विज्ञानमैकेनिकल इंजीनियरिंगएक दिन और हमेशा के लिए
भ्रूणविज्ञानमाल इंजीनियरिंगखगोल
बायोइनफॉरमैटिक्सअसैनिक अभियंत्रणफोरेंसिक विज्ञान
फोटोबायोलॉजीभू – तकनीकी इंजीनियरिंगभू-रसायन शास्त्र
दंत विज्ञानइंटीग्रेटेड इंजीनियरिंगकृषि रसायन
जैव सांख्यिकीविद्युत अभियन्त्रणप्लास्टिक उद्योग
जैव यांत्रिकीकंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंगचीनी मिट्टी उद्योग
जीव रसायनकेमिकल इंजीनियरिंगसॉफ्टवेर डिज़ाइन
जीव पदाथ-विद्यइंजीनियरिंग प्रबंधनकागज उद्योग
कोशिका विज्ञानऔद्योगिक इंजीनियरिंगशिक्षण
कीटाणु-विज्ञानइलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगभूकंप विज्ञान
इम्मुनोलोगिनाभिकीय अभियांत्रिकीफोटोनिक्स
आनुवंशिकीसैन्य इंजीनियरिंगअंतरिक्ष-विज्ञान

आर्ट्स स्ट्रीम के करियर विकल्प

10वीं कक्षा आर्ट स्ट्रीम के साथ पास करने वाले छात्रों के लिए बहुत से करियर विकल्प उपलब्ध है जिनमें से सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों के बारे में बताया गया है जिसकी सूची नीचे प्रदान की गई है.

पुरातत्त्वपुस्तकालय प्रबंधनराजनीति विज्ञानजनसंख्या विज्ञान
विरासत प्रबंधनअनुसंधानयात्रा एवं पर्यटन उद्योग———
मनुष्य जाति का विज्ञानमनोविज्ञानसमाज शास्त्रसामाजिक कार्य
भूगोलिकदर्शनफैशन डिजाइनिंग———
नागरिक सेवाएंशिक्षणअतिथ्य उद्योगइंटीरियर डिजाइनिंग
नक्शानवीसीभाषा विज्ञानललित कला———
इतिहासकारलिखनाकानून————
अर्थशास्त्रीजनसंचार/मीडियाकला प्रदर्शन———

10वीं के बाद सरकारी नौकरी

आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको 11वीं और 12वीं कक्षा को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा. इसके बाद आप सरकारी नौकरी के लिए भारतीय सेवा, रेलवे, BSF आदि के फील्ड में जाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

army

FAQ: 10 ke baad kya kare

10th के बाद कौन से कोर्स अच्छे हैं?

10th के बाद सबसे अच्छे कोर्स जैसें-
  • ITI
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि.

10वीं के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते हैं?

10वीं के बाद आप निम्नलिखित जॉब कर सकते है जैसे-
  • भारतीय सेना
  • नौसेना
  • भारतीय वायु सेना
  • वायु सेना
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)
  • कुक आदि.

ITI कितने साल का होता है?

अगर ITI के बारे में बात करें तो ITI लगभग 6 महीने से लेकर 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता हैं. इसे करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं या 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने अपने इस लेख के माध्यम से 10 ke baad kya kare से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कर दी है तथा दसवीं के बाद कौन-कौन सी सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए, दसवीं के बाद करियर विकल्प, दसवीं के बाद सरकारी नौकरी, दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज, सर्टिफिकेट कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज आदि के बारे मेंजानकारी बता दी  है.

यदि आप लोग हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन करेंगे तो आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी उपयोगी साबित होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment