upsc me kitna paisa lagta hai ? | यूपीएससी में कितना पैसा लगता है : सिविल सेवा परीक्षा जिसे हम संघ लोक सेवा परीक्षा या फिर यूपीएससी के नाम से भी जानते हैं यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित और चुनौती पूर्ण परीक्षाओं में सबसे ऊपर आती है यह परीक्षा आईएएस, आईपीएस या फिर आईएफएस जैसे बड़े सरकारी पदों की नियुक्ति के लिए कराई जाती है.
इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार को 21 बड़े सरकारी पद मिलते हैं और वह अपनी रुचि के अनुसार और पद के अनुसार परीक्षा में भाग ले सकते हैं लेकिन जो लोग यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं उनके मन में यह प्रश्न उठता है कि upsc me kitna paisa lagta hai यानी कि इस परीक्षा की तैयारी में हमें कितना खर्च करना पड़ेगा.
तो आज के इस लेख में हम यूपीएससी परीक्षा की तैयारी से जुड़े और उसके खर्चे से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे ताकि आप अपनी तैयारी के लिए एक सही बजट बना सके और इस परीक्षा की तैयारी कर सकें तो चलिए लेख को शुरू करते हैं।
upsc me kitna paisa lagta hai ? | यूपीएससी में कितना पैसा लगता है ?
यूपीएससी की परीक्षा देने का विचार रखने वाले सभी विद्यार्थियों के जहन में एक विचार आता है कि upsc me kitna paisa lagta hai ? तो यदि हम यूपीएससी की किताबें, कोचिंग और आवेदन की फीस मिलकर लगने वाले पैसे की बात करें तो एक उम्मीदवार को लगभग 2 लाख से 3 लाख रुपए तक की लागत लगानी पड़ सकती है.
यह पैसा कोचिंग, अध्यक्ष सामग्री और आवेदन फीस को मिलाकर बताई गई है इसके अलावा भी यूपीएससी की तैयारी करने में बहुत से खर्च आते हैं जो हमने आपको नीचे लेख के माध्यम से बताया है.
यूपीएससी कोचिंग फीस
यदि आप यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कोचिंग की मदद लेते हैं तो वहां पर आपको कितनी फीस देनी पड़ सकती है यह हमने लिस्ट के माध्यम से भारत के कुछ सबसे पॉपुलर कोचिंग संस्थान की फीस के बारे में बताने का प्रयास किया है जिसकी मदद से आप यूपीएससी की कोचिंग फीस के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं.
Coaching Name | Fees Average |
---|---|
Vajiram and Ravi Institute | 1,80,000 |
Shankar IAS | 1,10,000 |
Plutus IAS | 1,40,000 |
Drishti IAS Institute | 1,45,000 |
इसके अलावा जैसा कि आपको मालूम है कि यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रीलिम्स, मुख्य और इंटरव्यू तो प्रिलिम्स की कोचिंग कर रहे हैं तब आपको पूरा कोर्स के लिए एक लाख से 2 लाख रुपए की फीस और यदि आप वैकल्पिक विषय की कोचिंग करते हैं तो 30,000 से ₹50,000, प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा की टेस्ट सीरीज की फीस 10,000 से ₹20,000 होती है.
यदि आप अंग्रेजी का अनिवार्य पेपर, सीसैट, निबंध, क्षेत्रीय भाषा जैसे कोर्स करते हैं तब आपको उनके लिए 10,000 से ₹20,000 तक की फीस का भुगतान करना पड़ता है यह फीस आपके द्वारा चयनित संस्थान पर निर्भर करती है.
यह भी पढ़े- यूपीएससी की फीस कितनी है? -UPSC बुक्स और कोचिंग फीस, Online फीस | upsc ki fees kitni hai
UPSC की ऑनलाइन कोचिंग फीस
यदि आप यूपीएससी की ऑनलाइन कोचिंग करना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंग जो फ्री में यूपीएससी की ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करती हैं लेकिन यदि हम paid कोचिंग की बात करें तो आपको ₹5,000 से लेकर कोचिंग के स्टार्टिंग मिल जाती है.
जो ज्यादा से ज्यादा 50,000 या ₹1,00,000 तक होती हैं इससे अधिक यूपीएससी की ऑनलाइन कोचिंग फीस नहीं होती है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी अच्छी कोचिंग से पढ़ाई करना चाहते हैं उसी के अनुसार आपको फीस का भुगतान करना पड़ेगा.
UPSC तैयारी में खर्च कहाँ कहाँ आता है ?
यूपीएससी की तैयारी करते वक्त आपको कहां-कहां पैसा खर्च करना पड़ सकता है वह नीचे बताया गया है.
- यदि आप यूपीएससी की तैयारी घर से बाहर रहकर कर रहे हैं तब आपको अपने रहने और खाने पीने का खर्च करना पड़ेगा.
- यदि आप यूपीएससी की तैयारी कोचिंग के माध्यम से कर रहे हैं तो कोचिंग की फीस देनी पड़ेगी
- जाहिर सी बात है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपको किताबों की आवश्यकता पड़ेगी तो किताबों का खर्च भी आपको उठाना पड़ेगा.
दोस्तों ऊपर हमने आपको मुख्य रूप से यूपीएससी की तैयारी करते वक्त कहां-कहां पैसा खर्च करना पड़ सकता है उसके बारे में बताया है इसके अलावा भी अन्य जगह होती हैं जहां पर आपको पैसा लगाना पड़ सकता है लेकिन मुख्य खर्च यही है और इन्ही के लिए आपको पैसे जुटाना की आवश्यकता भी है.
UPSC के फॉर्म की फीस
यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए आपको सर्वप्रथम यूपीएससी का फॉर्म भरना होगा आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं आपको उस पद के लिए आवेदन करना होगा यदि हम यूपीएससी के फॉर्म की फीस की बात करें तो यूपीएससी का प्रत्येक फॉर्म ₹100 का होता है आप आईएएस, आईपीएस किसी भी पद के लिए आवेदन करें.
आपको ₹100 की फीस देनी पड़ेगी लेकिन इसमें भी जो सामान्य वर्ग के उम्मीदवार हैं उन्हीं को पैसे देने की आवश्यकता है बाकी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है यूपीएससी फॉर्म फीस का भुगतान आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं.
यह भी पढ़े- आईएएस की फीस कितनी है? – कोचिंग ,फॉर्म और किताबो का खर्चा | ias ki fees kitni hai ?
UPSC की किताबों में खर्च
जाहिर सी बात है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपको यूपीएससी की किताबों की आवश्यकता पड़ेगी अब यूपीएससी के खर्चे में किताबों का भी खर्च जुड़ता है तो यदि हम किताबों की बात करें तो यूपीएससी की लगभग सभी किताबें आपकी ₹10,000 से लेकर ₹20,000 के बीच में आ जाती हैं.
लेकिन कुछ ऐसी भी किताबें होती हैं जिन्हें आपको हर हफ्ते या फिर हर महीने खरीदना पड़ता है जिन्हें हम करंट अफेयर्स के नाम से जानते हैं इसमें आपको बार-बार पैसे लगाने की आवश्यकता पड़ेगी.
FAQ: upsc me kitna paisa lagta hai ?
UPSC परीक्षा की तैयारी में कितना खर्च आता है?
क्या UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग लेना जरूरी है?
UPSC परीक्षा से जुड़े अन्य खर्च कौन से हैं?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको upsc me kitna paisa lagta hai ? इसमें बारे में जानकारी दी है लेख में यूपीएससी की कोचिंग फीस, यूपीएससी की ऑनलाइन कोचिंग फीस तथा यूपीएससी में कहां-कहां पैसा लगता है? यूपीएससी के फॉर्म फीस किताबें के फीस आदि सभी तरह के लगने वाले खर्च के बारे में चर्चा की है. उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से आप upsc me kitna paisa lagta hai ? इसका अंदाजा लगा सकते हैं धन्यवाद