12 के बाद क्या करें? – Courses, Private and Government Jobs, Top Universities | 12 ke baad kya kare

 12 ke baad kya kare ? | 12 के बाद क्या करें ? : आज के समय में प्रत्येक विद्यार्थी पढ़ाई करना चाहता है और प्रत्येक विद्यार्थी के मन में पढ़ाई को लेकर जिज्ञासा जागृत होती रहती है जिसके कारण विद्यार्थी अपना करियर बनाने के बारे में सोच विचार करते हैं.

कुछ ऐसे छात्र होते हैं जो अपना करियर बनाने के लिए उच्च लेवल की पढ़ाई करते हैं क्योंकि वह यह सोचते हैं कि अगर हम अच्छे कोर्स का अध्ययन करेंगे तो हमारा करियर भी बेहतर होगा. लेकिन कुछ ऐसे छात्र हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा बिना कुछ सोचे समझे पास कर लिया है.

12 ke baad kya kare, 12 के बाद क्या करें

लेकिन अब उनके मन में एक सवाल आता है कि 12 के बाद क्या करें या फिर 12वीं के बाद किस फील्ड में अपना करियर बनाएं आदि विद्यार्थियों के मन में सवाल उत्पन्न होते हैं तो आज इस लेख में 12 के बाद किस कौन-कौन से फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे.

अगर आपका सपना अध्यापक, शिक्षक, डॉक्टर, वकील तथा प्रोफेसर बनने का है तो आज इस लेख में ऐसे सभी कोर्सेज के बारे में जानकारी देंगे जिनका अध्ययन करने के बाद आप यह सभी सपना पूरा कर सकते हैं तो चलिए 12 के बाद क्या करें? के बारे में विस्तार से जानते हैं.

12 के बाद क्या करें ? | 12 ke baad kya kare?

अधिकतर 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों के मन में एक सवाल रहता है कि हम क्या करें या कौन सी पढ़ाई करें या फिर किस चीज की तैयारी करें आदि ऐसे कई सारे सवाल होते हैं तो आज यह लेख ऐसे ही विद्यार्थियों के लिए है क्योंकि हमने 12वीं के बाद करने वाले उन सभी कोर्सेज के बारे में जानकारी दी है.

जिन्हें करने के बाद आप किसी भी फील्ड में जा सकते हैं अगर आपका सपना अध्यापक, डॉक्टर, वकील या बैंकर बनने का है तो इस लेख में उन सभी कोर्सों के बारे में बताया गया है जिनकी पढ़ाई करने के बाद आप अपने यह सभी सपने को पूरा कर सकते हैं इसके लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें.

12वीं के बाद स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम 

बहुत से ऐसे छात्र रहते हैं जो पढ़ाई में कमजोर या फिर उन्हें पढ़ने में मन नहीं लगता है तो ऐसे छात्र 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण करते हैं जिसे उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन डिग्री जैसे- B.A, B.Sc, B.Com, B.Tech आदि डिग्री हासिल करते हैं.

books

अगर आप भी पढ़ाई में कमजोर हैं और 12वीं कक्षा आर्ट स्ट्रीम से उत्तीर्ण की है तो इसके बाद आप स्नातक डिग्री कोर्सेज कर सकते हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है आप नीचे दी गई सूची में से ट्वेल्थ परीक्षा पास करने के बाद किसी भी एक कोर्स कर का अध्ययन करके डिग्री हासिल कर सकते हैं.

Course NameCourse Duration
B.Sc3-4 Years
B.Tech4 Years
B.Com3 Years
B.A3 Years
MBBS5 Years
BDS5 Years

1. B.A

अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप 12th के बाद B.A यानी Bachelor of Arts कोर्स कर सकते हैं यह एक स्नातक डिग्री है जो 3 साल की अवधि का कोर्स करता है। इस कोर्स के दौरान निम्लिखित विषय होते हैं.

लेकिन विद्यार्थियों को केवल अपनी रुचि के अनुसार तीन विषयों का चयन करना होता है जिसमें एक विषय minor और दो विषय major होते हैं इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद विद्यार्थी सिविल सेवा में शामिल हो सकते हैं या फिर उच्च गुणवत्ता वाले अध्ययन के लिए M.A कोर्स की पढ़ाई कर सकते है.

2. B.Sc

बीएससी का full form bachelor of science होता है यह 3 से 4 साल का स्नातक डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान जैसे विषयों का व्यापक अध्ययन कराया जाता है.

इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को साइंस स्ट्रीम से 10 + 2 न्यूनतम 50 से 55% मार्क लाना अनिवार्य है बीएससी के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप M.Sc ( Master of science) में दाखिला ले सकते हैं या फिर अपने करियर की ओर आकर्षित हो सकते हैं.

3. B.Tech

12वीं के बाद विद्यार्थी बीटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं यह एक 4 साल का Undergraduate Engineering Degree Course होता है इस कोर्स के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन 12वीं कक्षा पीसीएस के साथ पास होना चाहिए उसके अलावा विद्यार्थियों को JEE Main और JEE Advanced जैसी राष्ट्रीय स्तर द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है जिसके बाद ही इस कोर्स में प्रवेश मिल पाता है.

इंजीनियरिंग फील्ड के अंतर्गत आने वाला बीटेक कोर्स छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय कोर्स माना गया है इस कोर्स में निम्नलिखित विषयों को शामिल किया गया है जैसे- Computer Science, Electronic and Communication Engineering, Civil Engineering आदि.

4. B.Com

12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्र बीकॉम कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसका Full Form Bachelor of Commerce होता है जो 3 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है बीकॉम करने के बाद आप बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंट तथा कई सारी अन्य नौकरियां होती हैं जिन्हें आप बीकॉम करने के पश्चात कर सकते हैं.

5. MBBS

MBBS का पूरा नाम Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery होता है यह एक प्रोफेशनल बैचलर डिग्री  है जो कि 5.5 साल का कोर्स होता है तथा 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल होती है यह कोर्स डॉक्टर लाइन में जाने के लिए एक बेहतरीन कोर्स है.

जिसे पढ़ने के बाद विद्यार्थी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए पहले नीट परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है इसके बाद ही इस कोर्स के लिए एडमिशन मिल पाता है.

12वीं के बाद बैचलर डिग्री कोर्स 

12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों के लिए बहुत सारे विकल्प होते हैं इसके बारे में हमने यहां पर जानकारी दी है अगर कोई छात्र उच्चतम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो वह 12th के बाद बैचलर डिग्री कोर्स का अध्ययन करके उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करके अपने करियर की शुरुआत कर सकता है.

हमने यहां पर 12वीं के बाद करने वाले बैचलर डिग्री कोर्स के बारे में नीचे सूची के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कर दी है आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी फील्ड में जा सकते हैं.

12th ke bad LLB ke liye patrata

Course NameCourse Duration
 BA LLB5 Years
BHM – (Bachelor in Hotel Management) 3 Years
BFA – (Bachelor in Fine Arts) 3 Years
Bachelor of Fashion Designing4Years
B.Tech4 Years

12वीं आर्ट्स से बैचलर्स कोर्सेज के बाद करियर विकल्प

जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा आर्ट स्ट्रीम से पास की है और उसके बाद बैचलर कोर्सेज का अध्ययन किया है तो ऐसे छात्रों के लिए बहुत से विकल्प उपलब्ध है जिनमे आप अपना करियर निश्चित कर सकते हैं इसके बारे में नीचे सूची के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है.

Employment OpportunitiesAnnual Salary In INR
Psychologist2-4 lakhs
Journalist3-5 lakhs
Human resources manager3-6 lakhs
PR Officer2-5 lakhs
Social media manager3-6 lakhs
Museum curator2-5 lakhs
Historian3-5 lakhs
Sociologist2-5 lakhs
Content writer3-6 lakhs
Copywriter3-5 lakhs
Information Officer3-6 lakhs

12वीं के बाद मेडिकल लाइन कोर्स

यदि किसी छात्र का सपना डॉक्टर बनने का है तो उसे 12वीं कक्षा पास करने के बाद मेडिकल से संबंधित कोर्स करना चाहिए इसके बारे में छात्रों को जानकारी होना आवश्यक है यहां पर मेडिकल कोर्स के बारे में नीचे सूची के माध्यम से बताया गया है जिनमे विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद दाखिला ले सकते हैं और समाज में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

doctor

Course NameCourse Duration
MBBS – (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)5 Years
BDS – (Bachelor of Dental Surgery)5 Years
BUMS – (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)5 Years
BTS – (Bachelor Tourism Studies)3 Years
B-Pharma – (Bachelor of Pharmacy)4 Years
D-Pharma – (Diploma in Pharmacy )2 Years
ANM – (Auxiliary Nurse and Midwife)2 Years
GNM – (General Nursing and Midwifery)3 Years
PHD – ( Doctorate of Philosophy)3 Years
B.Sc Nursing – (Bachelor of Science in Nursing)04 Years

12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स

12वीं पास करने वाले छात्र कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित कोर्स आते हैं जिनका अध्ययन करने के पश्चात कहीं पर भी नौकरी कर सकते हैं क्योंकि आज की टेक्नोलॉजी की दुनिया में सभी कार्य अधिकतर कंप्यूटर के माध्यम से ही किए जा रहे हैं इसलिए सभी विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है.

computer

अगर कोई विद्यार्थी कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त कर लेता है तो उसको उच्च सैलरी के साथ नौकरी मिलने के ज्यादा अवसर  उपलब्ध रहते हैं यहां पर 12वीं कक्षा पास करने के बाद करने वाले कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया गया है जिसका अध्ययन करके आप किसी भी फील्ड में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

Course NameCourse Duration
Web designing6 Months
Tally course – (Transactions allowed in a linear line yard)3 Months
 O level – (Ordinary level)1 Years
Graphic Designing Course3-4 Years
English Language Courses2-3 Years
Digital Marketing Course3-6 Months
DCA – (Diploma in Computer Application)6 Months-1 Years
Computer Hard Maintenance5-8 Years
CCC – (Course on Computer Concepts)3 months
VFX and Animation3 Years
BCA – ( Bachelor of Computer Applications)3 Years
ADFA – (Advanced Diploma in Financial Accounting)1 Years
ADCA – (Advanced Diploma in Computer Applications)1 Years

12वीं के बाद शिक्षक से जुड़े कोर्स 

बहुत से ऐसे छात्र होते हैं हैं जो पहले से ही यह तय कर लेते हैं कि हमें आगे क्या बनाना है तो उन्हें में से कुछ छात्र हैं जो शिक्षक बनना चाहते हैं शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले छात्र को 10 + 2 कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा उसके पश्चात शिक्षक से जुड़ा कोर्स करने के लिए प्रवेश लेना होगा यहां पर हमने उन सभी कोर्सों के बारे में बताया है जिनकी पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी एक शिक्षक बन सकते हैं.

teacher

Course NameCourse Duration
M.A – Master of Arts 2 Years
M.Sc – Master of Science 2 Years
MBA – Master of Business Administration 1-2 Years
BA B.Ed – Bachelor of Arts and Bachelor of Education 4 Years
D.El.Ed – Diploma in Elementary Education 2 Years
B.El.Ed – Bachelor of Elementary Education4 Years
B.Sc B.Ed – Bachelor of Science and Bachelor of Education4 Years

यह लेख पढ़ें: टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ? संपूर्ण जानकारी, कोर्स और योग्यता | Teacher banne ke liye 12th ke baad kya kare

12वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज की सूची 

यदि कोई छात्र 12वीं कक्षा पास करने के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज करना चाहता है शॉर्ट टर्म का मतलब कि जो कोर्स 6 महीने या फिर एक वर्ष के होते हैं वह शॉर्ट टर्म कोर्सेज कहलाते हैं अगर कोई छात्र 6 महीने से 1 साल के बीच की अवधि का कोर्स करना चाहता है तो इसके बारे में नीचे सूची के द्वारा जानकारी दी गई है जिन्हें आप अपने मुताबिक कम समय में पूरा करके एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं.

Durationअवधिवेतन
Web Designing6 महीने1.5 लाख – 3 लाख
Tally Computer Course3 महीना2 लाख – 10 लाख
Photography6 महीने2 लाख – 5 लाख
Interior Design1 वर्ष1 लाख – 3 लाख
Graphic Design3 से 12 महीने1 लाख – 6 लाख
Digital Marketing6 महीने2 लाख – 5 लाख
Computer Hardware Course3 से 12 महीने1.5 लाख – 3 लाख
Beauty Parlor Course3 से 12 महीने1.2 लाख – 3 लाख
Air Hostess6 से 12 महीने2 लाख – 5 लाख

12वीं के बाद मानविकी और सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम

यहां पर 12वीं कक्षा पास करने के बाद कुछ मानविकी और सामाजिक विज्ञान कोर्स के बारे में नीचे सूची के माध्यम से बताया गया है.

Course NameCourse Duration
BA – (Bachelor of Arts)3 Years
Bachelor of Sociology3 Years
B.Lib.Sc – ( Bachelor of Library Science )3 Years
BSW – (Bachelor of Social Work)3 Years
BJMC – ( Bachelor of Journalism and Mass Communication)3 Years
Bachelor of Social Sciences in Economics4 Years
BSS – (Bachelor of Social Sciences)3-4 Years
BFA – (Bachelor of Fine Arts )3-4 Years
Bachelor of Psychology3 Years
Bachelor of Political Science3-4 Years

12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा आर्ट्स stream से पास की है उन छात्रों के लिए यहां पर डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बताया गया है तथा डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि और इस कोर्स को पूरा करने के बाद मिलने वाली सैलरी आदि के बारे में नीचे दी गई सूची के माध्यम से जानकारी दी गई है.

CourseDurationStarting Salary
Yoga1 year2 से 6 लाख
Travel And Tourism1 year1.5 से 10 लाख
Photography1 year2 से 10 लाख
Paramedical Course2 साल1.5 से 6 लाख
Nursing Course2 साल2 से 8 लाख
Information Technology1 वर्ष2 से 16 लाख
Event Management1 वर्ष1.5 से 7 लाख
Animation and Multimedia1 वर्ष2 से 10 लाख

12वीं PCM के बाद मुख्य कोर्स 

12वीं कक्षा पीसीएस के साथ पास करने वाले छात्र के लिए बहुत से कोर्स उपलब्ध हैं छात्र अपनी रुचि के अनुसार कोर्स करके अपने करियर की ओर ध्यान आकर्षित कर सकते हैं यहां पर 12 कक्षा Physics, Chemistry, Math के साथ पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए नीचे सूची के माध्यम से उन कोर्सों के बारे में बताया गया है जिन्हें 12वीं PCM के साथ पास करने के बाद कर सकते हैं.

Sr.No.Course Name
1BTech in Information Technology
2Bachelor of Technology (B Tech)
3Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)
4Bachelor of Engineering (BE)
5Bachelor of Computer Application (BCA)
6Bachelor of Architecture
7B Tech in Mechanical Engineering
8B Tech in food technology
9B Tech in Electronics & Communication
10B Tech in Civil Engineering
11B Tech in Chemical Engineering
12B Tech in Biotechnology
13B Tech in Automobile Engineering
14B Tech in Aeronautical Engineering

भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी

यहां पर उन सभी भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के बारे में बताया गया है जो 12वीं के बाद करने वाले कोर्सेज को उपलब्ध करते हैं यह भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटी है जिनमे अध्ययन करने के बाद आपको जल्दी नौकरी मिलने के chances रहते हैं.

college

College NameCollege Place
VIT VelloreVellore
RV College of Engineering (RVCE)Bangalore
PSG College of TechnologyCoimbatore
Manipal Institute of TechnologyManipal
Jadavpur UniversityKolkata
Delhi Technological UniversityDelhi
Dayanand Sagar College of Engineering (DSCE)Bangalore
BMS College of EngineeringBangalore
All NITs—-
All IITs—-
All IIITs—-

12th के बाद करियर विकल्प

यहाँ पर नीचे लिस्ट के माध्यम से 12वीं कक्षा पास करने के बाद मिलने वाली जॉब और वेतन के बारे में बताया गया है.

Job Opportunitiesवार्षिक वेतन INR में
Engineer2-5 लाख
Data Analyst3-6 लाख
Physicist3.5-7 लाख
Mathematician3-6 लाख
Professor2-4 लाख
Accountant3-6 लाख
Architect6-10 लाख
Financial Analyst2-7 लाख

12वीं PCB के बाद मुख्य कोर्स 

जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा Science Stream से पास की है उन छात्रों के लिए बहुत से कोर्सेज उपलब्ध रहते हैं जिनका अध्ययन करने के बाद वह किसी भी फील्ड में जा सकते हैं अधिकतर साइंस स्ट्रीम वाले छात्रों के लिए मेडिकल कोर्स करना ही सही होता है.

लेकिन हमने यहां पर 12वीं कक्षा Physics, Chemistry, Biology के साथ पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए मुख्य कोर्सेज की लिस्ट उपलब्ध की है छात्र अपने रुचि के मुताबिक 12वीं कक्षा पास करने के बाद नीचे दिए गए सूची में से किसी भी कोर्स को करने के लिए कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.

Sr.No.Course Name
1.BSc Zoology
2.BSc Physiology
3.BSc Pharmacology
4.BSc Molecular biology
5.BSc Microbiology
6.BSc Marine biology
7.BSc Food technology
8.BSc Environmental science
9.BSc Chemistry
10BSc Cell biology
11.BSc Botany
12.BSc Biotechnology
13.BSc Biophysics
14.BSc Bioinformatics
15BSc Biochemistry
16.BSc Anatomy
17.BS in Bioinformatics
18.Bachelor of Viticulture
19.Bachelor of Veterinary Science
20.Bachelor of Unani Medicine and Surgery (BUMS)
21.Bachelor of Science in Nursing
22.Bachelor of Naturopathy and Yogic Science (BNYS course)
23.Bachelor of Dental Surgery
24.Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS)
25Bachelor of Architecture
26.Bachelor in Computer Application (IT and Software)

12वीं कॉमर्स के बाद कुछ trading courses की लिस्ट

अगर आपने 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से पास की है तो उसके बाद कुछ ट्रेडिंग कोर्सेज है जिसकी सूची नीचे दी गई है आप अपने मुताबिक किसी भी एक कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं जिसे करने के बाद आपके सामने कई सारे नौकरी करने के विकल्प मौजूद है.

Sr.No.Trading Course
1.BCom Hons
2.BCom – (Bachelors of Commerce)
3.B.E – (Bachelor of Economics)
4.BBA – (Bachelors of Business Administration)
5.BMS – (Bachelors of Management Studies)
6.BJMC – (Bachelor of Journalism and Mass Communication
7.C.A. – (Chartered Accountancy)

FAQ: 12 के बाद क्या करें ?

12वीं कला के बाद कौन कौन सी नौकरी कर सकते है?

12वीं कक्षा arts से पास करने के बाद आपके पास बहुत सी नौकरी मौजूद है तथा आपके पास सरकारी नौकरियों के भी कई सारे विकल्प हैं जैसे-
  • IAS
  • IPS
  • IFS
  • CRPF
  • Indian Army
  • Police
  • Lawyer
  • Teacher
  • Professor
  • Journalist
  • Hotel Restaurant
  • Graphic Designing आदि.

बीए में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा होता है?

अगर आप कक्षा 12 पास करने के बाद B.A कोर्स करते हैं तो इसमें सबसे अच्छे तीन मुख्य सब्जेक्ट होते हैं.
  • Political Science
  • Economics
  • Social science

6 महीने का कंप्यूटर कोर्स कौन सा है?

अगर आप 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए CCC Course सबसे बेहतर विकल्प है जिसका पूरा नाम Course on Computer Concept होता है हालांकि इस कोर्स की अवधि 3-4 महीने की होती है एस्कॉर्ट्स के दौरान छात्रों को Painting, Excel, MS Word, Powerpoint, स्प्रेडशीट तैयार करना, टाइपिंग आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आप लोगों का सवाल था 12 के बाद क्या करें तो इस लेख के माध्यम से 12 के बाद क्या करें तथा इससे संबंधित अन्य जानकारी बता दी हैं जिनमें से 12वीं के बाद बैचलर डिग्री कोर्स, स्नातक डिग्री कोर्स, शिक्षक से जुड़े कोर्स, मेडिकल कोर्स तथा 12वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज, डिप्लोमा कोर्सेज आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर दी हैं.

अगर आप लोगों ने हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको उपयोगी साबित हुई होगी हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा. धन्यवाद !

Leave a Comment