एयर होस्टेस कोर्स फीस | Air hostess course fees : यदि आप एयर होस्टेस कोर्स फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे लेख के माध्यम से एयर होस्टेस कोर्स फीस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी . साथ ही आपको एयर होस्टेस कैसे बन जाता है इसके बारे में बताया जाएगा औरएयर होस्टेस का क्या कार्य होता है.
एयर होस्टेस में जाने के लिए लोग क्यों इच्छुक रहते हैं तथा इसमें ऐसी कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं जो एयर होस्टेस में कार्यरत लोगों को प्राप्त होती हैं . एक प्रकार से देखा जाए तो एयर होस्टेस के जब बहुत ही अच्छी जॉब होती है या जब हर किसी को नहीं मिलती है क्योंकि इसके लिए काफी ज्यादा पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है.
जब व्यक्ति को बहुत सारा नॉलेज प्राप्त होता है तभी एयर होस्टेस में नौकरी कर सकता है इसके अलावा एयर होस्टेस में नौकरी करने के लिए उसे अपने बोलचाल की भाषा मेंसुधार लाना होगा और काफी अच्छे से यात्रियों को ट्वीट करने के लिए आना चाहिए .
ताकि विमान में बैठे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधाना महसूस हो औरएयर होस्टेस की बातें यात्रियों को खराब ना लगे इसलिए उन्हें विशेष प्रकार से तैयार किया जाता है . उनकी ट्रेनिंग भी ली जाती है ताकि वह एयर होस्टेस के जॉब करने के लिए पूर्ण रूप से कार्यरत हों एयर होस्टेस कोर्स फीस सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख क अंत तक अवश्य ही पढ़े .
एयर होस्टेस कोर्स फीस | Air hostess course fees
यदि बात करें एयर होस्टेस बनने के लिए या फिर एयर होस्टेस कोर्स में कितनी फीस लगती है तो हम आपको बता दें कि अन्य कोर्सों की तरह इस कोर्स में भी फीस ज्यादा ही होती है ना कि कम होती है. एयर होस्टेस कोर्स की फीस की बात करें तो इसकी फीस लगभग 90000 से 2 लख रुपए के आसपास होती है .
एयर होस्टेस अकादमी दिल्ली में डिप्लोमा एविएशन और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स में 84500 फीस लेता है यह फीस लगभग बढ़कर 150000 के आसपास होती है .
एयर होस्टेस अकादमी दिल्ली में सर्टिफिकेशन कोर्स की फीस के आसपास लेता है इसके अंतर्गत 6 महीने की क्लास रूम ट्रेनिंग और 3 महीने की फील्ड ट्रेनिंग उपलब्ध है . कोर्स की फीस आने वाले समय में बदलती रहती है तथा प्रत्येक यूनिवर्सिटी और कॉलेज में इसकी फीस अलग-अलग निर्धारित होती है.
Name of the Institution | Location | Annual Fees |
---|---|---|
Frankfinn Institute of Air Hostess Training | Delhi, Mumbai | INR 1,50,000 |
Air Hostess Academy | Delhi, Bangalore | INR 80,000 |
Avalon Academy | Dehradun | INR 1,22,000 |
Centre for Civil Aviation Training | Delhi | INR 60,000 |
Indigo Training Centre (on-job training) | Gurgaon | – |
Indira Gandhi Institute of Aeronautics | Chandigarh | INR 1,28,000 |
Kasturi Institute of Management Studies | Chennai | INR 4,00,000 |
Jet Airways Training Academy | Mumbai | INR 1,45,000 |
The Bombay Flying Club’s College of Aviation | Mumbai | INR 1,50,000 |
Universal Airhostess Academy | Chennai | INR 1,18,000 |
Wings Air Hostess and Hospitality Training | Gujarat | INR 1,35,000 |
YMCA | New Delhi | INR 81,190 |
भारत के टॉप कॉलेज और उनकी फीस
आप लोगों को यहां पर भारत के टॉप कॉलेज के बारे में बताया जा रहा है तथा उनकी फीस के बारे में भी बताया जा रहा है जो इस प्रकार हैं-
संस्थान का नाम | स्थान | वार्षिक शुल्क |
फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग | दिल्ली, मुंबई | INR 1,50,000 |
एवलॉन अकेडमी | देहरादून | INR 1,22,000 |
यूनिवर्सल एयरहोस्टेस अकेडमी | चेन्नई | INR 1,18,000 |
जेट एयरवेज ट्रेनिंग अकेडमी | मुंबई | INR 1,45,000 |
बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन | मुंबई | INR 1,50,000 |
विंग्स एयर होस्टेस और हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग | गुजरात | INR 1,35,000 |
सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटर | दिल्ली | INR 60,000 |
इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर (ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग) | गुडगाँव | – |
इंदिरा गांधी एयरोनॉटिकल इंस्टिट्यूट | चंडीगढ़ | INR 1,28,000 |
एयर होस्टेस अकेडमी | बैंगलोर | – |
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज तथा उनकी फीस
यदि दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी तथा साथ में उनके फीस के बारे में बताया गया है तो वह कुछ इस प्रकार है –
संस्थान का नाम | स्थान | वार्षिक शुल्क |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉटरलू | कनाडा | INR 21,63,000 |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ ऑस्ट्रेलिया | ऑस्ट्रेलिया | INR 20,41,000 |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ नार्थ टेक्सास | अमेरिका | INR 15,70,000 |
वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी | लंदन | INR 13,42,000 |
साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी | लंदन | INR 14,97,000 |
न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी | ऑस्ट्रेलिया | INR 27,15,000 |
कोवेंट्री यूनिवर्सिटी | यूके | INR 18,50,000 |
सेंट्रल न्यू मैक्सिको कम्युनिटी कॉलेज | अमेरिका | INR 5,69,343 |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिनसिनाटी | अमेरिका | INR 10,09,000 |
फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी | कनाडा | INR 9,13,000 |
12वीं के बाद एयर होस्टेस कोर्स
कक्षा 12 पास करने के बाद एयर होस्टेस की जॉब करना बहुत ही बेहतर विकल्प होता है एयर होस्टेस कोर्स को करने के बाद आप बिल्कुल फ्री में किसी भी स्थान पर कहीं भी घूम सकते हैं आ जा सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकते हैं.
एयर होस्टेस की जॉब में आपको बेहतर वेतन भी प्रदान किया जाता है अधिकतर देखा जाए तो विभिन्न विश्वविद्यालय हूं तथा कॉलेज में आपको डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रदान करने की अनुमति होती है. आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी कोर्स को कर सकते हैं एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी बात करने का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिए तभी आप एयर होस्टेस के रूप में कार्यरत हो पाएंगे.
1. | एयर होस्टेस मैनेजमेंट |
2. | एयर होस्टेस ट्रेनिंग |
3. | एविएशन मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी |
4. | एयरलाइन्स हॉस्पिटैलिटी |
5. | एविएशन कस्टमर सर्विस |
6. | केबिन क्रू / फ्लाइट अटेंडेंट |
1. सर्टिफिकेशन कोर्स
सर्टिफिकेशन भी एक प्रकार का कोर्स है या कोर्स 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की अवधि के दौरान पूर्ण होता है बहुत सारे ऐसे सर्टिफिकेशन प्रोग्राम है . जो 3 से 4 महीने के दौरान ही पूर्ण हो जाते हैं नीचे कुछ सर्टिफिकेशन कोर्स के के बारे में जानकारी दी जा रही है.
जिसे आप आसानी से देख सकते हैं और कक्षा 12 पास करने के बाद सर्टिफिकेशन कोर्स को आसानी से कर सकते हैं.
1. | एविएशन कस्टमर सर्विस |
2. | एयरलाइन्स हॉस्पिटैलिटी |
3. | एविएशन मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी |
4. | केबिन क्रू / फ्लाइट अटेंडेंट |
5. | एयर होस्टेस ट्रेनिंग |
6. | एयर होस्टेस मैनेजमेंट |
2. डिप्लोमा कोर्स
एयर होस्टेस की नौकरी करने के लिए उम्मीदवार डिप्लोमा कोर्स भी कर सकता है क्योंकि डिप्लोमा कोर्स भी लगभग सर्टिफिकेशन कोर्स की तरह ही होता है नीचे कुछ डिप्लोमा कोर्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कम समय में ही एयर होस्टेस बन सकते हैं.
1. | डिप्लोमा इन केबिन क्रू / फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग |
2. | डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट |
3. | डिप्लोमा इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग |
4. | डिप्लोमा इन एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट |
3. डिग्री कोर्स
जो लोग एयर होस्टेस की नौकरी करने के लिए बैचलर डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक होते हैं वह किसी भी विश्वविद्यालय या फिर कॉलेज से एयर होस्टेस डिग्री को लेने के लिए कोर्स कर सकते हैं. और एडमिशन ले सकते हैं नीचे कुछ महत्वपूर्ण डिग्री बताई गई है जिनकी मदद से आप एयर होस्टेस की तैयारी कर सकते हैं.
1. | बीबीए इन टूरिज्म मैनेजमेंट |
2. | बैचलर ऑफ़ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट |
3. | डिग्री इन इंटरनेशनल एयरलाइन्स एंड ट्रेवल मैनेजमेंट |
4. | बैचलर ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट |
5. | बीएससी इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग |
6. | बीएससी इन एविएशन |
एयर होस्टेस कोर्स के लिए भारत के शीर्ष कॉलेज
यहां पर आप लोगों को एयर होस्टेस कोर्स के लिए भारत के शीर्ष कॉलेजों के बारे में बताया जा रहा है जो नीचे दी गई सारणी में आप विस्तार पूर्वक देख सकते हैं –
एस.नंबर | कॉलेज या अकेडमी का नाम |
1. | फ्रैंकफिनं इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग |
2. | इंडस विश्वविद्यालय, अहमदाबाद |
3. | कस्तूरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कोयम्बटूर |
4. | रेमो इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ़ एविएशन, चेन्नई |
5. | संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय, जलंदर |
6. | कोयम्बटूर मरीन कॉलेज |
7. | जेट एयरवेज ट्रेनिंग अकेडमी |
8. | असेंड एविएशन अकेडमी |
9. | यूनिवर्सल एविएशन अकेडमी |
10. | महर्षि मरकंडेश्वर, अंबाला |
11. | किंगफ़िशर ट्रेनिंग अकेडमी |
12. | एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) |
एक वर्ष की अवधि वाले एयर होस्टेस ट्रेनिंग डिप्लोमा
1. | PGDM in Airport Ground Services |
2. | PGDM in Aviation and Hospitality Services |
3. | Diploma in Hospitality and Travel Management |
4. | PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service |
5. | Diploma in Air Hostess Training |
6. | Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training |
7. | Diploma in Aviation and Hospitality Management |
एयर होस्टेस कैसे बनें ?
एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप आप लोगों को पूरी प्रक्रिया को बताया जाएगा इस प्रक्रिया के प्रयोग से आप एयर होस्टेस बन सकते हैं जो कि इस प्रकार है-
- सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त के बिन गुरु ट्रेनिंग संस्थान से एयर होस्टेस का कोर्स पूर्ण करना होगा.
- आपका जिस एयरलाइन में जाने का सपना है उसे एयरलाइन के लिए जानकारी एकत्रित करें .
- एयरलाइन की जो दी गई वेबसाइट होती है उसमें करियर पेज के बारे में ध्यान पूर्वक अवश्य ही जानकारी ले लें और उनकी योग्यताओं तथा प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक समझे.
- आपको यह जानना आवश्यक है कि आपका पासपोर्ट की अप टू डेट और उसकी अंतिम डेट क्या है.
- आपको यह ध्यान रखने की आवश्यकता होगी कि आपका किसी भी देश में वीजा प्रतिबंध न हो.
- यदि आपके पास ग्राहक सेवा काम के करने से संबंधित कम से कम 2 साल का अनुभव रखते हैं तो आपको एयर होस्टेस में आसानी से लिया जा सकता है.
- आवेदन करने के समय आपको आवेदन करने की प्रक्रिया तथा उससे संबंधित चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आपके बेहतर विकल्प के लिए कोई भी परेशानी ना हो.
- यदि आपको आवेदन पत्र को देखने के पश्चात किसी भी एयरलाइन से बुलाया जाता है तो आपको डिस्कशन तथा इंटरव्यू के लिए उसे स्थान पर जाना होगा.
- विभिन्न प्रक्रियाओं के दौरान आपका बैकग्राउंड तथा ड्रग भी देखा जाएगा.
- जब आपका इंटरव्यू समाप्त हो जाएगा तब आपके मुताबिक आपको ट्रेनिंग संस्थान में दाखिला मिल जाएगा.
एयर होस्टेस का क्या काम होता है ?
एयर होस्टेस का कार्य यात्रियों को खाने पीने की जरूरत से जुड़ी सभी चीजों को प्रदान करना तथा बीमारी यात्रियों की जरूरत पर उनका ख्याल रखना उड़ान में उन्हें आपातकालीन व सुरक्षा प्रबंधन का निरीक्षण करना आदि कार्यभार संभालना होता है.
यात्रा के दौरान जब विमान की ऊंचाई कम हो जाती है तो उसे समय एयर होस्टेस यह बताती है कि विमान में विभिन्न प्रकार के कूड़े कचरे को साफ कर दिया जाए. जिससे यात्रियों को कोई भी दिक्कत ना हो साथ ही उनका यह भी कार्य होता है कि वह यात्रियों की ट्रैवलिंग सेट को व्यवस्थित रखें और सफाई रखें.
एयर होस्टेस बनने के लिए शारीरिक व मेडिकल योग्यता
यदि एयर होस्टेस बनने के लिए शारीरिक मेडिकल योग्यताओं के बारे में बात करें तो वह कुछ इस प्रकार होगी-
- सबसे पहले एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी आयु 18 से 21 वर्ष के आसपास होनी चाहिए
- उम्मीदवार की एयर होस्टेस में नौकरी करने के लिए लंबाई कम से कम 5 फीट या फिर 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए.
- आपकी लंबाई के अनुसार आपका वजन होना चाहिए.
- आपके शरीर में किसी भी प्रकार के निशान या फिर टैटू नहीं होनी चाहिए.
- जो उम्मीदवार एयर होस्टेस में जाना चाहता है वह पेय पदार्थ या खान की ट्राली उठाने जैसे आपातकालीन खिड़की व दरवाजा को तोड़ने में सक्षम होना चाहिए.
- एयर होस्टेस में जब के लिए कभी भी मानसिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर नहीं पढ़ना चाहिए.
- इस जॉब में आंखों की जांच तथा लेंस और चश्मे के साथ अभ्यर्थी की दूर की नजर तथा पास की नजर को देखा जाता है जो की 20 / 40 होनी चाहिए.
- इतनी प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी की सुनने की क्षमता का भी परीक्षण किया जाता है किसी लॉस के सुनने की क्षमता 40 db अच्छी होती है और 500 या 1000 तथा 2000 hz के बीच सुनने की क्षमता सामान्य होती है.
- उसके बाद अभ्यर्थी को फिंगरप्रिंटिंग व ड्रग स्क्रीनिंग टेस्ट में पास होना अनिवार्य होता है.
एयर होस्टेस के लिए शैक्षणिक योग्यता
- एयर होस्टेस की जॉब करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 तथा कक्षा 12 पास करना अनिवार्य रूप से जरूरी है
- जिन उम्मीदवारों ने हाई स्कूल की पढ़ाई पूर्ण नहीं की है उन्हें जनरल एजुकेशन डेवलपमेंट टेस्ट देना होता है.
- हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल में डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एयर होस्टेस की नौकरी आसानी से मिल जाएगी.
- गणित तथा कंप्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है.
- अंग्रेजी भाषा तथा किसी अंतरराष्ट्रीय भाषा यदि आपको पूर्ण रूप से आती है तो आप उसका लाभ अवश्य ही प्राप्त कर सकते हैं.
- एयरलाइन द्वारा निर्धारित किसी भी स्थान पर 3 से 6 सप्ताह के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम पूर्ण किया हो.
- ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत किसी अधिकृत इकाई जो सिविल एविएशन के विभिन्न पहलुओं को निर्धारित करती हो उसे सर्टिफिकेशन आसानी से मिल सकता है.
एयर होस्टेस बनने के फायदे
एयर होस्टेस बनने के फायदे के के बारे में बात करें तो इसके विशेष महत्वपूर्ण फायदे हैं जो आप इस प्रकार देख सकते हैं-
- सबसे पहले तो यदि आप एयर होस्टेस की जॉब करते हैं तो आपको देश तथा विदेश के विभिन्न स्थलों पर घूमने का अवसर प्राप्त होगा.
- किसी भी कंपनी और एयरलाइंस में एयर होस्टेस बनने के लिए आपको एक अच्छा वेतन प्राप्त हो सकता है.
- एयर होस्टेस की नौकरी करने पर एयरलाइंस में विशेष प्रकार की मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
- एयरलाइंस की ओर से कपड़े तथा महत्वपूर्ण समान आपको दिया जाता है.
- एक एयर होस्टेस का कार्य बहुत ही कम दिनों के लिए होता है.
- एयर होस्टेस में कार्यरत परिवार के लोगों को यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाती है.
FAQ: एयर होस्टेस कोर्स फीस
एयर होस्टेस की ड्रेस क्या है?
एयर होस्टेस बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी पड़ती है?
एयर होस्टेस का कोर्स करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से आप लोगों को एयर होस्टेस कोर्स की फीस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है . यदि आपने इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको एयर होस्टेस कोर्स की फीस के बारे में तथा ऐसे कौन-कौन से कॉलेज हैं जो एयर होस्टेस कोर्स को प्रदान करते हैं.
आदि के बारे में बताया गया है और अलग-अलग प्रकार के भारत के तथा विदेश के और दुनिया के विभिन्न कॉलेजों के बारे में बताया गया है जो की टॉप रैंक पर है. यह कॉलेज आपको एयर होस्टेस का कोर्स प्रदान करते हैं आप इनके माध्यम से एयर होस्टेस कोर्स आसानी से कर सकते है.