बैंकिंग कोर्स फीस डिटेल्स – 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स ,नौकरी और वेतन | Banking course fees

क्या आप लोग बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और बैंकिंग कोर्स फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसा की बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं जो बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं.

बैंकिंग कोर्स फीस

लेकिन उन लोगों को उसे क्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से वह लोग अक्सर इंटरनेट पर या फिर अपने दोस्तों से बैंकिंग के क्षेत्र में क्या-क्या होता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। अगर आपने 12वीं की कक्षा पास कर ली है और उसके बाद आप लोग बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद बीकॉम का कोर्स करके आसानी से बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.

बीकॉम करने का सबसे बड़ा या फायदा होता है कि इसमें आपको वे सभी सब्जेक्ट मिलते हैं जो की बैंकिंग के क्षेत्र में होते हैं और बीकॉम का कोर्स करने के बाद आप लोग आसानी से बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बन पाएंगे। अगर आप लोगों को भी इस कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है, तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को बैंकिंग के क्षेत्र में क्या-क्या होता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

बैंकिंग कोर्स फीस

जैसा कि आप सभी लोग को जानते हैं कि प्रत्येक कॉलेज व संस्थान में कोर्स की फीस अलग-अलग होती है साथ ही यह भी निर्भर करता है कि उसे कोर्स की समय सीमा कितनी होती है अगर किसी भी कोर्स की समय सीमा कम होती है तो उसके फीस कम होती है.

money

अगर आप लोग बैंकिंग का कोर्स कर रहे हैं और बैंकिंग के कोर्स की फीस होती है, इसके बारे में बात की जाए तो नीचे मामा लोगों को कुछ कोर्स और उनकी फीस कितनी होती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताएंगे जो कि इस प्रकार है :

CourseCourse Durationcourse fees
MBA Islamic Banking and Finance2 years50,000-1,00,000
MBA in International Banking2 years4,00,000-7,00,000
MBA in Financial Management2 years3,30,000-6,00,000
MBA in Banking and Risk Management2 years3,00,000-5,50,000
M.Com in Banking and Finance2 years80,000-1,00,000
BBA Banking and Finance3 year1,50,000-3,00,000
BA in Banking and Finance3 year20,000-25,000
B.Com Banking and Insurance3 year20,000-30,000
Advanced Certificate in Banking Laws and Loan Management3 monthsINR 40,000
Advanced Certificate in Commercial Banking2 monthsINR 40,000
Certificate Course in Banking Management2 monthsINR 47,000
Certificate in Bank Analysis5 daysINR 20,000
Certificate in Banking1 monthINR 15,000
Certificate in Rural Banking1 monthINR 10,000
PG Certificate in Banking2 yearsINR 50,000
PG Certificate in Banking and Finance2 yearsINR 50,000

12वी के बाद बैंक के कोर्स

क्या आप लोग 12वीं की कक्षा पास करने के बाद बैंक के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो आपका बीकॉम स्नातक कोर्स बताइए बीकॉम में वे सारे विषय होते हैं जोकि आप लोग बैंक में नौकरी करने के लिए एग्जाम के तौर पर तैयार करते हैं जैसा कि फाइनेंस, इनकम टैक्स, स्टॉक मार्केट, बजट आदि जैसे कॉमर्स विषय शामिल होते हैं :

computer

MCom Banking and FinanceM.Com in Taxation
BA in Financial PlanningBCom Honors
BBA Banking and FinanceBBA in Financial Management
BA in Banking and FinanceB.Com in Finance
BSC HonorsB.Com Banking and Insurance

12वीं के बाद बैंकिंग डिप्लोमा कोर्स

क्या आप लोग 12वीं की कक्षा पास करने के बाद बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको बैंकिंग के क्षेत्र में निम्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स करने चाहिए जो कि इस प्रकार है :

1Risk Analyst
2Post Graduate Diploma in Islamic Banking and Finance
3Post Graduate Diploma in Banking and Financial Management
4Post Graduate Diploma in Banking
5Post Graduate Diploma in Bank Management
6Post Graduate Diploma in
7Diploma in Home Loan Advising
8Diploma in Banking, Finance and Insurance
9Diploma in Banking Services
10Diploma in Banking Management
11Diploma in Banking Laws
12Diploma in Banking and Insurance Management
13Diploma in Banking and Insurance
14Diploma in Banking and Finance
15Diploma in Actuarial science
16Development and Investment Banking
17Business Analyst
18Advanced Diploma Urban Co-operative Banking
19Advanced Diploma Course in Banking Services

12वीं के बाद बैंकिंग बैचलर डिग्री का कोर्स

अगर आप लोग 12वीं के बाद बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं, साथ ही 12वीं के बाद आप लोग बैचलर डिग्री का कोर्स करने के बाद आप बहुत ही आसानी से बैंक के क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं कि आखिर बैचलर डिग्री में कौन-कौन से होते हैं, नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

1Ph.D. in Banking & Finance
2MSc in Banking and Finance
3MBA in in Banking & Taxation
4MBA in Banking and Finance
5Master in Banking/Finance/Insurance
6BSc in Banking and Finance
7BCom in Banking & Insurance Management
8BCom (Hons.) in Banking & Insurance
9BBA in Banking
10BBA Hons. In Finance and Banking
11Bachelor of Business and Bachelor of Finance and Banking
12BA in International Banking and Finance
13BA in Banking and Finance
14B.Com in Finance, Banking & Risk Management
15B.Com in Banking Management
16B.Com in Banking and Finance
17B.Com in Banking & Insurance
18B.Com in Bank Management
19B.Com Finance

बैंकिंग एंट्रेस एग्जाम

जैसे कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि अगर हम लोग किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो वहां पर हम लोगों को एंट्रेस एग्जाम देने होते हैं उसके बाद ही हम लोगों को नौकरी मिलती है इस तरह अगर आप लोग बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको बैंक के एंट्रेस एग्जाम देने होंगे बैंक के कई सारे एंट्रेंस एग्जाम होते हैं इसके बारे में नीचे बताया गया हैं :

M.A kya hai

1IBPS Clerk (CWE Clerical)
2IBPS PO (CWE PO/MT)
3IBPS RRB (CWE RRB)
4IBPS SO (CWE SO)
5NABARD
6RBI Office Assistant
7RBI Officer Grade B
8RBI Officer Grade C
9SBI Clerk
10SBI PO
11SBI SO

ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स

कई सारे छात्र ऐसे होते हैं, जो 12वीं की कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करते हैं और उसके बाद बैंकिंग के कोर्स करने के बारे में सोचते हैं लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता होता है कि आखिर ग्रेजुएशन के बाद हम लोग बैंकिंग के कौन से कोर्स कर सकते हैं तो नीचे हम आप लोगों को ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स के बारे में बताए हैं और साथ ही उनकी समय सीमा क्या होती है इसके बारे में भी बताया है :

course nameCourse TypeDuration
Short-Term Post Graduate Diploma in Retail Banking (PGDRB)PG Diploma Course3 months class work 3 months internship
Short Term Post Graduate Diploma in Banking OperationsPG Diploma Course3 months class work 3 months internship
Short Term Post Graduate Diploma in BankingPG Diploma Course3 months class work 3 months internship
Professional Program in Commercial Banking (PPCB)Advanced Certificate Course2 months
PGDM in Banking ManagementPG Diploma Course2 years
PGDM in Banking and Financial ServicesPG Diploma Course2 years
MBA in Banking and Financemaster degree2 years
M.Com in Banking, Stock and Insurancemaster degree2 years
M.Com in Banking and Financemaster degree2 years
Advanced Certificate in Banking Laws and Credit ManagementAdvanced Certificate Course3 months

शार्ट टर्म बैंकिंग कोर्स

अगर आप लोग 12वीं की कक्षा पास कर चुके हैं और उसके बाद कोई अन्य पढ़ाई कर रहे हैं और उसके साथ ही आप लोग शॉर्ट टर्म में बैंकिंग का कोर्स करना चाहते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से उसे कोर्स को कर सकते हैं. लेकिन आपको यह जरूर बताना चाहिए कि आखिर शॉर्ट टर्म में बैंकिंग का कोर्स कौन-कौन से होते हैं, तो नीचे हम आप लोगों को कुछ कोर्स के नाम बताएंगे जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कोर्स को आसानी से कर सकते हैं :

COMPUTER

1Post-Degree Diploma in Global
2PGD in Management in Banking, Insurance and Financial Service
3PG Certificate in Banking and Finance
4PG Certificate in Banking
5Diploma in Banking Courses
6Diploma in Banking And Finance
7Diploma in Banking
8Certificate in Rural Banking
9Certificate in Banking
10Certificate in Bank Analysis
11Certificate Course in Banking Management
12Banking and Economics
13Advanced Certificate in Commercial Banking
14Advanced Certificate in Banking Laws and Loan Management

बैंकिंग कोर्स के बाद नौकरी

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं कि अगर आप लोग बैंक में नौकरी करते हैं तो वहां पर आपको कई सारे पदों के ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें से आपको किसी एक पद पर नियुक्त किया जाता है और उसे पद पर क्या-क्या काम किया जाता है इसके बारे में बताया जाता है.

lawyer

अगर आप लोग बैंकिंग का कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आपको निम्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा और उनके क्या-क्या काम होते हैं इसके बारे में हम आप लोगों को नीचे बताएंगे जोकि इस प्रकार हैं :

जॉब प्रोफ़ाइलविवरणऔसत वार्षिक वेतन
सीईओबैंक में उनकी भूमिका बैंक को चलाने के लिए परिचालन नीतियां, नियम और विनियम तैयार करना और बैंक को कैसे संचालित किया जाए, कैसे प्रबंधित किया जाए, इस पर निर्णय लेना है।INR 20,00,000
बैंक विशेषज्ञबैंक विशेषज्ञ इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग प्रणालियों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं, जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं, एटीएम सेवाएं आदि शामिल हैं।INR 3,50,000
बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारीपरिवीक्षाधीन अधिकारी योजना, बजट, विपणन, ऋण प्रसंस्करण और अनुमोदन और निवेश के लिए जिम्मेदार हैं।INR 5,00,000
बैंक का गणकइनका काम अपने ग्राहकों को बैंक सेवाएं, जैसे खाता खोलना, नकदी का लेनदेन आदि प्रदान करना हैINR 2,70,000
ऋण लिपिकलोन क्लर्क की जिम्मेदारी उन ग्राहकों से वित्तीय जानकारी एकत्र करना है जो ऋण प्राप्त करना चाहते हैं और फिर व्यक्तिगत विवरण सत्यापित करना और फिर बैंक ऋण के लिए कागजी कार्रवाई में उधारकर्ताओं की सहायता करना है।INR 1,98,000
अकाउंट क्लर्कउनका कार्य खातों का प्रबंधन करना और सहायता प्रदान करना, विक्रेता खातों को बनाए रखना इत्यादि हैINR 3,00,000

बैंक के नाम

अगर आप लोग बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आप बैंकिंग की पढ़ाई करके आप आसानी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही अगर आपकी बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी लग जाती है तो आपको बैंकों में काम करने का मौका मिलेगा जोकि इस प्रकार है :

1Union Bank of India
2State Bank of India
3South Indian Bank
4Reserve Bank of India
5Punjab National Bank
6Kotak Mahindra Bank
7Indian Overseas Bank
8Indian Bank
9ICICI Bank
10Hindustan Bank
11Exim Bank of India
12City Union Bank
13Canara Bank
14Bank of Maharashtra
15Bank of India

FAQ : बैंकिंग कोर्स फीस

बैंकिंग का कोर्स कितने साल का होता है ?

बैंकिंग का कोर्स 6 महीने से 2 साल के बीच का होता है.

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ?

अगर आप लोग किसी सरकारी बैंक में मैनेजर के रूप में काम करते हैं तो वहां पर आपको 60,000 से 1,00,000के आस-पास सैलरी मिलती है. लेकिन वहीं पर अगर आप किसी प्राइवेट बैंक में मैनेजर के रूप में नौकरी करते हैं, तो 85,000 से 1,10,000 के आसपास होती है.

बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

अगर आप लोग बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपका 12वीं या स्नातक की डिग्री पास करने के बाद कंप्यूटर की डिग्री के साथ-साथ डिप्लोमा की डिग्री का होना अति आवश्यक है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग बैंकिंग कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग का कोर्स कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप लोग बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप ऊपर बताई गई पढ़ाई को आसानी से पढ़ करके आसानी से बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment