BBA में कितने विषय होते हैं?- डिटेल्स इन हिंदी, टॉप बीबीए कॉलेज | bba me kitne subject hote hai?

bba me kitne subject hote hai? | BBA में कितने विषय होते हैं? : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से bba me kitne subject hote hai इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं बिजनेसमैन बनना हर एक युवा का सपना है क्योंकि इस क्षेत्र में नाम शोहरत और दौलत तीनों चीज पाई जाती हैं.

बिजनेसमैन बनने के लिए बहुत से छात्र 12वीं पास करने के बाद बिजनेसमैन की पढ़ाई करना चाहते हैं यह कोर्स बहुत दिन से लागू है BBA यानी कि बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यह एक प्रकार की उच्च बिजनेसमैन संबंधित कोर्स है जो की बिजनेसमैन बनने वाली छात्रों को प्रशासन के क्षेत्र में जैसे की Economics, Finance, Operations, Accounts आदि विषयों पर ज्ञान प्राप्त करती है.

bba me kitne subject hote hai, bba me kitne subject hote hai english, bba me kitne subject lene hote hai, बा में कितने सब्जेक्ट होते है, bba me kya subject hote hai, bba me kitne semester hote hai, bba में कितने सब्जेक्ट होते हैं, bba me kya kya subject hota hai, ba में कितने विषय होते हैं, बा फर्स्ट ईयर में कितने विषय होते हैं, ba में कुल कितने विषय होते हैं, बीबीए कोर्स क्या है, What is BBA course in Hindi, बीबीए कितने साल का होता है , BBA कोर्स की फीस,

इस कोर्स में छात्रों को Business Economics, Marketing Strategies, Business Ethics आदि जैसी विषयों का ज्ञान भी दिया जाता है अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी इन सभी क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो वह bba कोर्स अवश्य ज्वॉइन करें.

अगर आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं तो आपको bba कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी. हालांकि उससे पहले आपको कोर्स से जुड़ी हुई डिटेल नीचे टेबल में दी गई है उसका भी अवलोकन अवश्य करें.

बीबीए कोर्स क्या है? | What is BBA course in Hindi

बीबीए का पूरा नाम “बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” है। यह कोर्स विज्ञान, वाणिज्य और कला के छात्रों के लिए उपलब्ध है, और 3 वर्षों की अवधि में पूरा होता है, जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। बीबीए कोर्स के दौरान, छात्रों को Business Administration, Marketing, और संबंधित विषयों का अध्ययन करना पड़ता है। आजकल बीबीए की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, क्योंकि यह कोर्स छात्रों को किसी भी व्यवसाय या संगठन को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आवश्यक मैनेजमेंट सीखना है.

Student

बीबीए कोर्स के अंदर छात्रों को व्यवसायिक चीज सिखाई जाती हैं जो की विभिन्न पहलुओं से जुड़ी होती है ताकि वह आगे चलकर मैनेजमेंट नेतृत्व एवं मार्केटिंग जैसी फील्ड में अपना करियर बना सके इस कोर्स के माध्यम से बिजनेस मैनेजमेंट, Finance, Sales, Marketing, and Human Resources आदि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के बारे में बताया जाता है.

इसके अलावा बीबीए के साथ LLB एवं Integrated MBA आदि जैसी डिग्री वाले कोर्स उपलब्ध है जो की 5 वर्ष में पूरे हो जाते हैं अगर आप भी ऐसे कोर्स करना चाहते हैं तो हमारे इस लेखक को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.

BBA में कितने विषय होते हैं ? | bba me kitne subject hote hai ?

Bachelor of Business Administration (BBA) एक लोकप्रिय स्नातक डिग्री है जो की व्यवसाय के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है इस स्नातक डिग्री के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यावसायिक कौशल का ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिलता है.

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात बिजनेस की पढ़ाई करना चाहता है ताकि वह आगे चलकर अपना करियर बिजनेस के क्षेत्र में बनाए और अपनी लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाएं अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी ऐसी सोच रखता है तो उसे BBA करना चाहिए.

bba me kitne subject hote hai इसकी जानकारी आपके पास अवश्य होनी चाहिए ताकि आप अपने करियर हेतु सही विषय का चयन करके अपना करियर बना सके. इस सूची में आपको BBA की सभी विषयों की जानकारी मिल जाएगी इससे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा यह लेख शुरू से अंत तक पढ़े.

क्रम संख्याBBA subjects in HindiBBA subjects in English
1.सामान्य प्रबंधनGeneral Management
2.संचालन प्रबंधनOperations Management
3.व्यापार नैतिकताBusiness Ethics
4.व्यापार गणितBusiness Mathematics
5.व्यापार कानूनBusiness Law
6.व्यापार अर्थशास्त्रBusiness Economics
7.लेखाAccounting
8.मार्केटिंग स्ट्रेटेजीजMarketing Strategies
9.मार्केटिंगMarketing
10.मानव संसाधन प्रबंधनHuman Resource Management
11.ब्रांड प्रबंधनBrand Management
12.प्रबंधन सिद्धांतManagement Theory
13.नागरिकशास्रCivics
14.उद्यमशीलताEntrepreneurship
15.आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधनSupply Chain Management
16.आंकड़ेStatistics
17.अर्थशास्त्रEconomics
18.अंतर्राष्ट्रीय व्यापारInternational Business

12वी में बीबीए के लिए कितने परसेंटेज चाहिए ?

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी इस विषय की जानकारी चाहता है कि 12वीं में BBA के लिए कितने परसेंटेज चाहिए तो हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े इसी में आपको इसकी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी.

M.A kya hai

अपने कुशल जीवन एवं अच्छे खान-पान और बेहतर जिंदगी के लिए इस लिंक पर क्लिक अवश्य करें.

बीबीए कितने साल का होता है ?

हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से छात्र होंगे जो की BBA स्नातक डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं ताकि वह Future में Businessman बन सके ऐसी सोच रखने वाले छात्र बहुत आगे जाते हैं और उनका नाम भी बहुत बड़ा होता है लेकिन उन्हें में से कुछ छात्र ऐसे हैं जो की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सोचते हैं कि मुझे Businessman की पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन वह पढ़ाई कितने साल की होती है.

उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती BBA 3 वर्षीय कोर्स है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं इससे अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अवश्य पढ़े. जिसमे आपको योग्यता ,फायदे, फीस और आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी सही और सुनिश्चित जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक अवश्य करें.

BBA कोर्स की फीस

लोग अपने कुशल जीवन के लिए अनेकों प्रकार की पढ़ाई करते हैं जिसमें से बिजनेसमैन बनने वाले व्यक्ति bba की पढ़ाई करते हैं bba की पढ़ाई करने के लिए कोर्स फीस क्या होती है? इसकी जानकारी आज आपको यहां पर दी जाएगी.

money

हर प्रकार की फीस जैसे कि Part-Time BBA , Online BBA ,Full Time BBA की फीस क्या है इन सब की जानकारी मिल जाएगी.

CoursesAverage Annual Fees (INR)
Part-Time BBA45-60 Thousand
Online BBA27-30 Thousand
Full Time BBA3-6 Lakh

बीबीए कोर्स का सिलेबस

bba स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको उसके सिलेबस के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है इसीलिए आज हमने आप सभी को BBA सब्जेक्ट के साथ-साथ उसका सिलेबस भी दिया है इसका प्रयोग करके आप इस कोर्स को बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं.

क्रम संख्याBBA Syllabus in HindiBBA Syllabus in English
1.ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटHuman Resource Management
2.सप्लाई चैन मैनेजमेंटSupply Chain Management
3.मार्केटिंग के प्रिंसिपलPrinciples of Marketing
4.बिज़नेस स्टेटिस्टिक्सBusiness Statistics
5.बिज़नेस लॉBusiness Law
6.बिज़नेस मैथ्सBusiness Maths
7.बिज़नेस एकाउंटिंगBusiness Accounting
8.फाइनेंशियल मैनेजमेंटFinancial Management
9.ग्रामीण विकास की मूल बातेंBasics of Rural Development
First Year
Semester – 1Semester – 2
Trade OrganizationAdministrative Practice
Management Perspective 1Business Economics
IT FundamentalsIT Applications in Business
Human Communication in BusinessEnvironmental Awareness 1
Business StatisticsManagement Perspective II
Accountancy IAccountancy II
second year
Semester – 3Semester – 4
Management Perspective IIIIT Applications in Business II
Human Factor in BusinessOperations Research
Environmental Awareness IIManagement Perspective IV
EntrepreneurshipOrganizational Effectiveness and Change
Cost Accounting 1Cost Accounting II
Business Law 1Business Law II
Third Year
Semester – 5Semester – 6
Taxation Law 1Management Support System
Management Perspective 2Taxation Laws II
Management AccountingAudit
Institutional Support for BusinessCapital Market II
E-Business and InternetProject
Capital Markets IManagement Perspective VI

बीबीए के लिए योग्यता | BBA ke liye yogyata

BBA कोर्स करने के लिए निम्नलिखित प्रकार की योग्यताएं अनिवार्य होती है. जैसे कि

  1. BBA कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में लगभग 50 से 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
  2. BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूरी करनी होगी.
  3. BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी.
  4. हालांकि कुछ विद्यालयों में प्रवेश के लिए CAT एक्जाम निर्धारित किए गए हैं.
  5. अगर आप विदेश में जाकर BBA एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास अंग्रेजी भाषा में अच्छा स्कोर होना चाहिए.
  6. BBA में एडमिशन लेने के लिए आपके पास GRE स्कोर होना चाहिए क्योंकि यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसके लिए आपके पास यह स्कोर होना अनिवार्य है.

बीबीए के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी BBA  कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहता है तो उसके लिए एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है भारत एवं विदेश में bba कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को समझना होगा.

computer

  1. bba में एडमिशन लेने के लिए आपको उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.
  2. अगर आप कहीं बाहर यानी कि यूके जैसी यूनिवर्सिटी है एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको (UCAS) वेबसाइट पर जाना है.
  3. जब आप उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको वहां पर यूजर ID और पासवर्ड प्राप्त होता है.
  4. यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर वेबसाइट पर साइन इन करें और कोर्स चुने.
  5. साइन इन करने के पश्चात आपको अपनी शैक्षिक जानकारी भरनी है.
  6. योग्यता के साथ-साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर SOP, LOR  आदि जानकारी रजिस्ट्रेशन में भरनी है.
  7. उसके पश्चात पिछले साल की नौकरी की जानकारी डालें.
  8. रजिस्ट्रेशन का भुगतान करने के पश्चात आवेदन पत्र को जमा कर दें.
  9. आवेदन पत्र जमा होने के कुछ दिन में आपको यूनिवर्सिटी की तरफ से कॉल आएगा हालांकि कुछ भी यूनिवर्सिटी सिलेक्शन के लिए वर्चुअल इंटरव्यू रखती है.

Top 10 BBA Colleges in India

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी BBA कोर्स को करने के लिए टॉप 10 कॉलेज खोज रहा है तो आज हम आपको यहां पर इंडिया के टॉप 10 BBA कॉलेज एवं फीस के बारे में बताने वाले हैं जिसका प्रयोग करके आप अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

University NameLocation of the university
Symbiosis Centre for Management Studies,Pune, Symbiosis International University
Shaheed Sukhdev College of Business StudiesUniversity of Delhi
Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)Kakinada Campus
Indian Institute of Management (IIM)Ranchi
Indian Institute of Management (IIM)Indore
Indian Institute of Management (IIM)Rohtak
Institute of Management, Nirma UniversityAhmedabad
Deen Dayal Upadhyaya CollegeUniversity of Delhi
Keshav MahavidyalayaUniversity of Delhi
Anil Surendra Modi School of Commerce, NMIMS UniversityMumbai

भारत में शीर्ष बीबीए कॉलेज और फीस

यहां पर आपको भारत के 10 bba कॉलेज के नाम एवं उनकी फीस क्या है? इसके बारे में जानकारी दी गई है अगर आप चाहे तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहमत होकर bba कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और एक अच्छा बिजनेसमैन बनने का मौका प्राप्त कर सकते हैं.

money

Name of CollegeFees (in Indian Rupees)
Symbiosis Institute of Computer Studies & Research, Pune5.94 lakh
SRM Institute of Science & Technology3.30 lakh
Shaheed Sukhdev College of Business Studies, University of Delhi540
Mount Carmel College3.72 lakh
Maharaja Surajmal Institute2.64 lakh
Madras Christian College (MCC)83.75 thousand
Loyola College2.79 lakh
CMS Bangalore10.50 lakh
Christ University, Bangalore6.15 lakh
Anil Surendra Modi School of Commerce, NMIMS Mumbai9.75 lakh

FAQ : bba me kitne subject hote hai ?

बीबीए में कौन कौन से विषय होते हैं?

bba कोर्स करने के लिए आपको 3 वर्ष की पढ़ाई करनी होती है जिसमें आपको अपनी Success के लिए Accounting, Finance, Marketing, Human Resource Management, Operations Management and Strategic Management जैसे विषय शामिल होते हैं।

BBA के लिए 12 में कौन से विषय चाहिए?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति bba में एडमिशन लेना चाहता है तो उसके लिए आपको 12 में कौन से सब्जेक्ट पढ़नी चाहिए इसकी जानकारी होना अनिवार्य है हालांकि इसकी तैयारी आपको पहले से ही करनी होती है जिसका लक्ष्य बिजनेसमैन बनना है उसे 12वीं कक्षा में सोच समझकर विषय का चयन करना चाहिए.bba में एडमिशन लेने के लिए आपको 10 + 2 शिक्षा किसी भी सिस्टम में अंग्रेजी के साथ एक प्रमुख विषय लेकर पूरी करनी चाहिए.

बीबीए में कुल कितने विषय होते हैं?

BBA लगभग 8 से 10 विषय शामिल होती है जिनको पढ़कर आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं.

बीबीए की 1 साल की फीस कितनी है?

bba कोर्स करने के लिए आपको 1 साल में लगभग 180000 रुपए सालाना फीस देनी होती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से bba me kitne subject hote hai इसके बारे में जानकारी दी bba एक प्रकार की बहुमुखी डिग्री है जिसमें विद्यार्थी को व्यावसायिक ज्ञान प्रदान किया जाता है जिसमें पढ़ाई जाने वाले विषय न केवल व्यावसायिक कौशल विकसित करते हैं बल्कि छात्रों को लोगों से बात करने का अनुभव भी प्रदान करते हैं.

जो उनके भविष्य करियर के लिए मददगार साबित होता है यदि आप आगे चलकर एक अच्छे बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो इस कोर्स को अवश्य ज्वॉइन करें उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए शुभ साबित होगी और आपको भी पसंद आएगी धन्यवाद,

Leave a Comment